Chlorpyriphos 10 GR Uses in Hindi | फोरेट का बेस्‍ट विकल्‍प

Chlorpyriphos 10 GR Uses in Hindi Chlorpyriphos 10% GR जो मार्केट में Hitatox 10 G, Commissioner, Viraaj, Starban 10 G, Bansik-GR, Banest 10 G, Eagaban GR, Ayuban -10, Capban -10, Clozen GR, Altima GR, Cox GR, Triban-10, Chloro-GR, Killer, Smash-10 GR, Green 10 G, Chlorban, Move आदि नाम से उपलब्ध है। इस लेख के माध्‍यम से आपको जानकारी मिलने वाली है इसका प्रयोग, प्रति लीटर पानी में दवा की मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Chlorpyriphos 10 GR Uses in Hindi
Chlorpyriphos 10% GR के उत्पाद

Chlorpyriphos 10% GR क्या है?

Chlorpyriphos 10% GR एक Organophosphate समूह का कीटनाशक है जो नॉन सिस्‍टेमिक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है। यह सम्‍पर्क , उदर व श्‍वसन तंत्र पर क्रिया द्वारा कीट को मारता है (Contact , Stomach & Respiratory Action).

Quick Knock Down प्रभाव के साथ किस-किस कीट को मारता है?

इसका प्रयोग बहुतायत में धान फसल के कीट मारने के लिए किया जाता है जैसे- तना छेदक, पत्ती लपेटक या लीफ रोलर, गाल मिज आदि।

Chlorpyriphos 10% GR कैसे कार्य करता है?

यह कीट पर संपर्क, उदर और धूमन (Fumigant के रूप में) द्वारा तीहरा काम करता है । Chloropyriphos एक एन्जाइम जिसे Acetylcholinesterase (एसिटाइलकोलाइनस्टरेज) कहते हैं का शक्तिशाली अवरोधक होता है जो कीट के तंत्रिका तंत्र के तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य सूचना जो इम्पल्स के रूप में स्थानांतरित होता है उसको रोकने का काम करता है। इम्पल्स (Impulse) के टूटने से तंत्रिका तंत्र में अत्‍यधिक उत्‍तेजना उत्‍पन्‍न होती है और य‍ह कीट में बेहोशी,ऐंंठन और पक्षाघात अथवा पैरालिसिस का कारण बनती है जो अंत में कीट के मरने का कारण बनती है। यह कीटनाशक को अपने तीहरे प्रभाव से मारकर गिराता है।

Chlorpyriphos 10 GR Uses in Hindi फसल, कीट, डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Chlorpyriphos 10% GR की मात्रा (ग्रााम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानतना छेदक, पत्‍ती मोड़क, गाल मिज400016 – 20 200-24030
2गार्डन/बाग में33
Chlorpyriphos 10% GR Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Chlorpyriphos 10% GR की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्‍प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।

Chlorpyriphos 10% GR उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्रकंपनीChlorpyriphos 10% GR का ट्रेड नाम
1HPMHitatox 10 G
2Super Ford Insecticides LtdCommissioner
3IPLMove
4Shree Ram Fertilizers & Krishi Udyog Viraaj
5SwalStarban 10 G
6Sikko Industries LtdBansik-GR
7UPLBanest 10 G
8Eagle Plant Protect Pvt LtdEagaban GR
9Ayushi Crop Science Pvt LtdAyuban -10
10Chemicals & Allied ProductsCapban -10
11Zivista Crop ProtectionClozen GR
12Agastya Agro LtdAltima GR
13Gujarat PesticidesCox GR
14Sai Ram Agritech Pvt LtdTriban-10
15Sterling Agrichem Pvt LtdChloro-GR
16Fine Pest Sulphur (India) Pvt LtdKiller
17Lubin Crop CareSmash-10 GR
18Greenwell BiotechGreen 10 G
19Lotus BiotechChlorban
20Rushabh Crop ScienceC-Tox
21Ryzochem Crop ScienceRyban-10 GR
22Royal Crop Science India LtdFusion GR
23Wizard CorporationBaron-G
24Chemet Chemicals LtdChemban GR
25Crop ChemicalsGoldban GR
26Sydney Formulation & ChemicalsPratap
27Sun Pesticides Pvt LtdUttam Plus
28Ram Shree ChemicalsPhoratops
Chlorpyriphos 10% GR उत्‍पादक कंपनी व उनके ट्रेड नाम

Chlorpyriphos 10% GR के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात

  1. प्रयोग करते समय-
    • धान फसल में प्रयोग करते समय 2-3 cm पानी खेत में बने रहना चाहिए और ऐसी स्थिति 2 से 3 दिन तक बनाए रखना चाहिए।
    • इसे alkaline वस्तुओं के साथ मिलाकर प्रयोग नहीं करना चाहिए।
    • खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
    • हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना है।
    • उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
    • स्‍प्रे करते समय धुँआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
    • मुँह,आँख और त्‍वचा को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
    • इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।
  2. पर्यावरण में विषाक्तता की स्थिति-
    • जलीय क्षेत्र में जहॉ मछली पालन होता हो उस क्षेत्र में प्रयोग नहीं करना है।मछली के लिए अत्‍यंत हानिकारक है।
    • यह कौआ प्रजाति के पक्षी और कबूतर के लिए अत्यंत जहरीला/विषाक्त है जबकि जंगली बतक आदि के लिए मध्यम जहरीला है।इसके प्रभाव से जंगली बतक कम अण्डे देती हैं जिसमें से बच्चे निकलने की दर कम होती हैं। अंडे की दीवार सामान्य अण्डे की तुलना में पतली हो जाती हैं और नए युवा बच्चे मर जाते हैं।
    • यह मधुमक्खी के लिए अत्यंत हानिकारक है।

बाजार में उपलब्‍ध Chlorpyriphos 10% GR का पैकिंग साइज

1 Kg, 5 Kg , 50 Kg

Chlorpyriphos 10% GR के प्रयोग से लाभ-

  • यह अन्‍य कीटनाशक की तुुुुलना में सस्‍ता मिलता है।
  • इसका Non-Systemic Quick Knock Down Action कीटों को तुरंत मारकर गिराता है और काटने व चबाने वाले कीट जैसे Coleoptera, Diptera, Homoptera और Lepidoptera के प्रति अत्‍यंंत प्रभावशाली है चाहे ये कीट मिट्टी में हों या फसल के पर्ण क्षेत्र में ।
  • इसे फसलों में पर्ण स्‍प्रे (Foliar Spray) के साथ-साथ मिट्टी में प्रयोग कर सकते हैं।
  • फसल के पत्तियोें में लंबे समय तक रहकर फसलों को कीट से बचाता है।
  • यह प्रयोग किए जाने वाले सामान्‍य कीटनाशकों, फफूंदनाशक,उर्वरक के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैंं।

Chlorpyriphos 10% GR के प्रयोग में सावधानी-

  • इसे Alkaline पदार्थ (जिनका पी एच मान 7 से उपर हो) जैसे-
    • अमोनिया
    • अमोनियम हाइड्रॉक्‍साइड
    • कैल्श्यिम हाइड्रॉक्‍साइड
    • कैल्श्यिम ऑक्‍साइड
    • पोटैशियम
    • पोटैशियम हाइड्रॉक्‍साइड
    • पोटैशियम कार्बोनेट
    • सोडियम
    • सोडियम कार्बोनेट
    • सोडियम परऑक्‍साइड
    • सोडियम सिलिकेट

इनके साथ मिलाकर प्रयोग नहीं करना है। यदि पानी जिसका पी एच मान 7 से उपर हो उसे भी घोल तैयार करने के लिए प्रयोग नहीं करना है। ऐसा करने से इसकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

आप क्लोरपाइरीफोस 10% का उपयोग कैसे करते हैं?

यह एक Contact, Stomach और Respiratory क्रिया के साथ एक गैर-प्रणालीगत कीटनाशक है और धान फसल में प्रयोग किया जाता है । धान फसल में प्रयोग करने के लिए खेत में 2 से 3 सेंटीमीटर पानी होना चाहिए और यह स्थिति स्‍प्रे करने के बाद 2 से 3 दिनों तक बना रहना चाहिए। इसका प्रयोग कोलियोप्टेरा, डिप्टेरा, होमोप्टेरा और लेपिडोप्टेरा गण के कीटों को मारने के लिए किसानों द्वारा बहुधा में किया जाता है। ये कीट मिट्टी में हो या पौधों की पत्तियों या पर्ण क्षेत्र में हो सभी को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

आप दीमक नियंत्रण के लिए chlorpyrifos का उपयोग कैसे करते हैं?

पेड़ों के लिए दीमक को नियंत्रित करने की प्रक्रिया –
– पेड़ के चारों ओर 2 फीट की चौड़ाई के साथ 10 इंच की खुदाई करें। 
– इसके बाद दो बाल्टी (20 लीटर बाल्टी में) सामान्य पानी डालें। 
– सामान्य पानी डालने के बाद एक घंटे तक प्रतीक्षा करें। 
– इस 1 घंटे के दौरान 200 मिलीलीटर 50% EC का घोल 20 लीटर पानी में तैैैैयार करते है। 
– अब एक घंटे के बाद पेड़ के चारों ओर 19 लीटर क्लोरपाइरीफॉस 50% EC के तैयार घोल को डालते हैं । 
– बचे हुए 1 लीटर घोल को जमीन से 4 फीट ऊपर पेड़ के तने पर ब्रश द्वारा तने पर लगाते हैंं।

कौन सा रसायन दीमक को मारता है?

दीमक को मारने के लिए दो मुख्य रसायनों का उपयोग किया जाता है- फिप्रोनिल और हेक्साफ्लुमुरॉन । फिप्रोनिल एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया रसायन है जिसका उपयोग कई अलग-अलग तरल दीमकनाशकों में एक सक्रिय संघटक के रूप में किया जाता है। उच्च पर्याप्त सांद्रता में, यह संपर्क में आने पर दीमक को मार सकता है। इसके अलावा क्लोरपाइरीफॉस का प्रयाेेग भी दीमक मारने के लिए किया जाता है।

chlorpyriphos 10 gr dose per acre

4000 gm or 4 Kg per acre in field crop.

Chlorpyriphos 10 GR how to use

Chlorpyriphos 10 GR used to control for Rice insects. It is a non-systemic insecticide with contact, stomach and respiratory action.It works as a cholinesterase inhibitor. For application in Rice 2-3 cm standing water should be available in the field and remaining same situation for 2 to 3 days.

Chlorpyriphos 10% GR Price

Chlorpyriphos 10% GR Insecticide, Packet, 1 kg at Rs 40/kg in Hapur and vary from 18 to 40 Rs. in different company and brand.

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Imidacloprid 17.8 SL Uses in Hindi किसानों द्वारा सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला सिस्टेमिक कीटनाशक

Leave a Comment