Acephate 75 SP Uses in Hindi | Acephate 75 SP Insecticide Use With Quick Knock Down Action

Acephate 75 SP Uses in Hindi Acephate 75 SP जो मार्केट में Asataf, Sritaf, Acetox, Acemain, Lancer, Oval, Strong, Shiro, Tamaron Gold, Miltaf, Tremor, Starthene, Warrant, Sikthen, Paraphate, Anthony, Agetate, Acetaff आदि नाम से उपलब्ध है। यहॉ आपको इस प्रोडक्‍ट की पूरी जानकारी मिलने वाली है इसका प्रयोग, प्रति लीटर पानी में दवा की मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Acephate 75 SP Uses in Hindi
Acephate 75 SP के उत्पाद

Acephate 75 SP क्या है?

Acephate 75 SP एक Organophosphate समूह का कीटनाशक है जो व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है और प्रणालीगत, सम्‍पर्क व उदर विषाक्तता के साथ त्वरित कार्यवाही से कीट को मारने का कार्य करता है।(Acephate 75 SP as a broad spectrum insecticide kills insect with systemic , contact and stomach toxicity).

Quick Knock Down प्रभाव के साथ किस-किस कीट को मारता है?

Acephate 75 SP फल और सब्जीवर्गीय फसल जैसे आलू, चुकंदर, लता वाली फसल, मिर्च, खीरा, सजावटी पौधों, ग्रीनहाउस में उगाए जाने वाले फसलों में चबाने और चूसने वाले कीट (Chewing & Sucking Insect) जैसे – एफिड, लीफ माइनर, लेपिडोप्टेरा वर्ग के लार्वा ,सॉ फ्लाई, थ्रिप्स के साथ धान फसल में तना छेदक, पत्ती लपेटक कीट, प्लांट हॉपर (माहू या माहो) , पत्ती में लगने वाले हरा माहो या लीफ हॉपर को मारने का कार्य करता है।

Acephate 75 SP Uses in Hindi कैसे कार्य करता है?

Acephate 75 SP कीट में प्रणालीगत क्रिया(Systemic Activity) के माध्‍यम से कार्य करता है।इसके अतिरिक्‍त यह संपर्क व उदर क्रिया (Contact & Stomach Action) द्वारा भी कीट को मारने का कार्य करता है। यह मुख्‍य रूप से कीट के तंत्रिका तंत्र में अत्‍यधिक उत्‍तेजना उत्‍पन्‍न करता है और कीट में बेहोशी, ऐंंठन और पक्षाघात अथवा पैरालिसिस का कारण बनता है जो अंत में कीट के तुरंत मरने का कारण बनती है।

Acephate 75 SP Uses in Hindi फसल, कीट, डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Acephate 75 SP की मात्रा (ग्रााम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानतना छेदक, पत्‍ती मोड़क, प्लांट हॉपर (माहू या माहो), पत्ती में लगने वाला हरा माहो या ग्रीन लीफ हॉपर 266-4000.67-1.33 से लेकर 1.00-2.00 ग्राम120-20015
2कुसुम (Safflower)एफिड3120.78-1.56200-40015
3कपासबाॅॅल वर्म3120.78-1.56200-40015
कपासजैसिड1560.39-0.78200-40015
Acephate 75 SP Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Acephate 75 SP की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्‍प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।

Acephate 75 SP उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कंपनी Acephate 75 SP का ट्रेड नाम
1TataAsataf
2Crystal Crop CareSritaf
3HPMAcetox
4AdamaAcemain
5UPLLancer
6PI IndustriesOval
7Rain BiotechStrong
8ParijatShiro
9BayerTamaron Gold
10IILMiltaf
11BiostadtTremor
12SwalStarthene
13IPLWarrant
14Sikko Industries LtdSikthen
15Paras Pesticides IndustriesParaphate
16Ram Shree ChemicalsAnthony
17Power GrowAgetate
18United Insecticides Pvt LtdAcetaff
19Super Ford Insecticides LtdStarwin
20Agastya Agro LtdDestrol
Acephate 75 SP उत्‍पादक कंपनी व उनके ट्रेड नाम

Acephate 75 SP के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात-

  • यह कीट को तुरंत मारकर गिराने का कार्य करता है।(It has quick knockdown action)
  • यह Ovicidal Action के द्वारा कीट के अंडों को भी मारने का काम करता है।
  • यह काफ़ी किफायती है और इसे किसी अन्य कीटनाशक के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं।
  • यदि इसे अनुशंसित मात्रा में प्रयोग करते हैं तो किसी भी फसल के लिए फाइटोटॉक्सिक (Phytotoxic) नहीं होता है।
  • खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  • हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना है।
  • उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  • स्‍प्रे करते समय धुँआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  • मुँह,आँख और त्‍वचा को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  • इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

पर्यावरण में विषाक्तता की स्थिति-

  • मछलियों के लिए विषाक्त है।
  • यह मधुमक्खी व अन्य लाभकारी कीटों के लिए अत्यंत हानिकारक है।

बाजार में उपलब्‍ध Acephate 75 SP का पैकिंग साइज

100 gm, 250 gm, 500 gm, 1 Kg

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

Q. Acephate 75 sp 1 kg price?

Acephate 75 SP के 1 Kg पैकेट मार्केट में आपको 430 रूपया से 800 रूपया में उपलब्‍ध हो जायेगाा।

Q. Acephate 75 sp dose per litre?

Acephate 75 SP को 0.39 ग्राम से लेकर 2.00 ग्राम प्र‍ति लीटर पानी में मिलाकर विभिन्‍न फसलों में कीट अनुसार उन्‍हें मारने हेतु स्‍प्रे करना चाहिए।

Q. Acephate 75 sp uses in telugu?

Acephate 75 SP तेलुगु भाषा में जानने के लिए आप इसे Youtube के My Wild Life Agriculture चैनल के विडियो acephate 75 sp uses telugu | starthene insecticide telugu | tata asataf 75 sp | acemain adama telugu को देख सकते हैं।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इन कीटनाशकों के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment