Acephate 50 + Imidacloprid 1.8 SP Uses in Hindi | Lancer Gold Uses in Hindi Insecticide with Acephate Imidacloprid

Acephate 50 + Imidacloprid 1.8 SP Uses in Hindi Acephate 50 + Imidacloprid 1.8 SP जो मार्केट में Lancergold, Starthene Power, Panther Gold, Laser Life, Fighter Gold, AC-Phate Gold, Crop Tiger, Agri Loncer, Agetate Gold, Mantra Gold, Panzer, Super Gold आदि नाम से उपलब्ध है। यहॉ आपको इस प्रोडक्‍ट की पूरी जानकारी मिलने वाली है इसका प्रयोग, प्रति लीटर पानी में दवा की मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Acephate 50 + Imidacloprid 1.8 SP Uses in Hindi
Acephate 50 + Imidacloprid 1.8 SP के उत्पाद

Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP क्या है?

Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP पावडर फॉर्म में दो रसायनों के मिश्रण वाला कीटनाशक है जिसमें एसिफेट ऑर्गेनोफॉस्फेट (Organophosphate) समूह का कीटनाशक है और इमिडाक्लोप्रिड नियोनिकोटिनॉयड (Nionicotinoid) समूह का कीटनाशक है। ये दोनों मिलकर काटने और चूसने वाले कीट का प्रभावी नियंत्रण करते हैं।

यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है और प्रणालीगत और संपर्क क्रिया के साथ कीट को मारने का कार्य करता है।(Systemic & Contact Action).

Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP किस-किस कीट को मारता है?

Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP धान, मक्का, कपास, फल और सब्जीवर्गीय फसल में चबाने और चूसने वाले कीट (Chewing & Sucking Insect) जैसे – एफिड, जैसिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी, लीफ माइनर, बॉल वर्म, सैनिक कीट, तना छेदक, मिली बग, भूरा माहो (BPH) को मारने का कार्य करता है।

Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP कैसे कार्य करता है?

इमिडाक्लोप्रिड का नियोनिकोटिनॉयड यौगिक कीट के मस्तिष्क में उपस्थित एक विशिष्ट प्रोटीन जिसे निकोटिनिक एसिटाइलकोलाइन कहते हैं पर कार्य करके केन्‍द्रीय तंत्रिका तंत्र के तंत्रिका कोशिकाओं के बीच सूूूूचना स्‍थानांतरण में अवरोध उत्‍पन्‍न कर कीट की मांसपेशियों को लकवाग्रस्‍त बनाने का कार्य करती है वहीं दूसरी ओर एसिफेट का ऑर्गेनोफॉस्फेट एक एंजाइम जिसे एसिटाइलकोलाइनस्‍टरेज कहते हैं कीट के तंत्रिका तंंत्र के कोशिकाओं के मध्‍य सूचना जो इम्‍पल्‍स के रूप में होता है उसे रोककर कीट में अत्‍यधिक उत्‍तेजना उत्‍पन्‍न कर कीट में ऐंंठन, बेेहोशी, और लकवा या पैरालिसिस का कारण बनकर कीट को मारने का कार्य करती है।

Acephate 50 + Imidacloprid 1.8 SP Uses in Hindi फसल, कीट, डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP की मात्रा (ग्रााम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानतना छेदक, पत्‍ती मोड़क, प्लांट हॉपर (माहू या माहो), पत्ती में लगने वाला हरा माहो या ग्रीन लीफ हॉपर 5002.5020040
2सब्‍जी फसलजैसिड, एफिड, थ्रिप्‍स, लीफ माइनर, सफेद मक्‍खी5002.5020040
3कपासबाॅॅल वर्म, जैसिड, एफिड, थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी5002.5020040
Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्‍प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।

Acephate 50 + Imidacloprid 1.8 SP उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कंपनी Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP का ट्रेड नाम
1UPLLancergold
2SwalStarthene Power
3National Pesticides & ChemicalsPanther Gold
4LifeagroLaser Life
5Dalsons Crop Science Pvt LtdFighter Gold
6SterlingAC-Phate Gold
7Greenovate AgrotechShalaka Gold
8Agri ScienceAgri Loncer
9AgrostarAgetate Gold
10HeranbaMantra Gold
11MizushiPanzer
12Samridhdhi Agritech LtdSuper Gold
13CistronicsSawaj Gold
Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP उत्‍पादक कंपनी व उनके ट्रेड नाम

Acephate 50 + Imidacloprid 1.8 SP के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात-

  • यह कीट को तुरंत मारकर गिराने का कार्य करता है।(It has quick knockdown action)
  • यह Ovicidal Action के द्वारा कीट के अंडों को भी मारने का काम करता है।
  • यह काफ़ी किफायती है और इसे किसी अन्य कीटनाशक के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं।
  • खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  • हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना है।
  • उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  • स्‍प्रे करते समय धुँआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  • मुँह,आँख और त्‍वचा को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  • इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

पर्यावरण में विषाक्तता की स्थिति-

  • मछलियों के लिए विषाक्त है।
  • यह मधुमक्खी व अन्य लाभकारी कीटों के लिए अत्यंत हानिकारक है।

बाजार में उपलब्‍ध Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP का पैकिंग साइज

100 gm, 250 gm, 500 gm, 1 Kg

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

Q. Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP 1 kg price?

Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP के 1 Kg पैकेट मार्केट में आप 679 रूपया से 1180 रूपया में उपलब्‍ध हो जायेगाा।

Q. Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP dose per litre?

Acephate 75 SP को 2.50 ग्राम प्र‍ति लीटर पानी में मिलाकर विभिन्‍न फसलों में कीट मारने हेतु स्‍प्रे करना चाहिए।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इन कीटनाशकों के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment