Emamectin Benzoate 5 SG Uses in Hindi | इमामेक्टिन बेंजोएट 5 SG लार्वा की Best दवा

Emamectin Benzoate 5 SG Uses in Hindi – इमामेक्टिन बेंजोएट 5 SG जो मार्केट में Proclaim, EM-1 , EMA5 ,Jupiter, EGAO, Commander, Perform, SPOLIT ,X-pert, RILON आदि व्‍यापारिक या ट्रेड नाम से उपलब्‍ध है ।यह कीटों पर कैसे कार्य करता है ,प्रति टंकी मात्रा , नियंत्रित होने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है व लाभ आदि ।

Emamectin Benzoate 5 SG Uses in Hindi
Emamectin Benzoate 5 SG के उत्‍पाद

Emamectin Benzoate 5 SG क्या है ?

इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG एवरमेक्टिन ग्रुप का कीटनाशक है (Avermectin Group of Insecticide) जो पानी में घुलनशील दानेदार रूप में होता है और स्टमक (Stomach Poison) व संपर्क कीटनाशक (Contact Insecticide) के रूप में कार्य करता है। यह Non-systemic कीटनाशक है जो ट्रांसलैमिनार क्रिया द्वारा पौधों में प्रवेश करता है।

इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG कैसे कार्य करता है ?

इमामेक्टिन बेंजोएट प्राथमिक रूप से एक पेट का जहर (Stomach Poison) है और संपर्क कीटनाशक का व्यवहार भी करता है। जब इसे पौधों पर स्प्रे किया जाता है तो इसकी ट्रांसलैमीनार गति (Translaminar movement) के कारण पत्ती के ऊपरी सतह के साथ ही नीचले सतह में भी पहुँच जाता है। कीट जब इसे खाता है अथवा इसके संपर्क में आता है तो एंटीफिडेंट इफेक्ट (Antifeedant effect) के साथ कीट 2 घंटे के अंदर भोजन करना बंद कर देता है और लकवाग्रस्त (Paralysed) होकर 2 से 4 दिन में मर जाता है।

Emamectin Benzoate 5 SG Uses in Hindi फसल, कीट, डोज

क्र
फसलकीट का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Emamectin Benzoate 5 SG की मात्रा (ग्रााम)पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1अरहरफली भेदक /फली छेदक880.29-0.44200-30014
2चनाफली भेदक /फली छेदक880.4420014
3मिर्चफल भेदक, थ्रिप्‍स, माइट800.402003
4बैैैगनफल व तना छेदक800.402003
5भिण्‍डीफल व तना छेदक54-680.27-342005
6पत्‍तागोभीडायमण्‍ड बैैक मॉथ60-800.30-0.402003
7अंगूरथ्रिप्‍स880.22-0.44200-4005
8कपासबॉलवर्म76-880.38-0.4420010
9चायटी लूूूपर800.402001
Emamectin Benzoate 5 SG Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Emamectin Benzoate 5 SG की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Emamectin Benzoate 5 SG उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीट्रेड नाम Emamectin Benzoate 5 SG
1DhanukaEM-1
2AgrosisJupiter
3SyngentaProclaim
4IFFCO-MCEGAO
5Hifield-AGCommandaer
6KatyayaniEMA5
7ParijatPerform
8UPLSPOLIT
9HPMX-pert
10TataRILON
11OswalStarclaim
12United PesticidesU-Claim
13Super Ford Insecticides LtdPrison
Emamectin Benzoate5 SG के उत्‍पाद एवं ट्रेड नाम

इमामेक्टिन बेंजोएट 5 SG का उपयोग फसल में कब करना चाहिए?

फसल बढ़वार के समय जब कीट के लार्वा दिखाई देने लगे तब इमामेक्टिन बेंजोएट का प्रयोग करना चाहिए। शुरुआत में ही जब इनकी संख्या कम होती है तब छिड़काव करने से संख्या वृद्धि को रोका जा सकता है या नष्ट किया जा सकता है।

Emamectin Benzoate 5 SG की उपयोग विधि , लाभ व मुख्य बिंदु-

  • चूँकि इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG पेट के जहर (Stomach Poison) के रूप में अत्यधिक प्रभावशाली होता है इसलिए इसका स्प्रे फसल में अच्छी तरह से करना आवश्यक होता है। यह कीट के सभी लार्वा अवस्था को नियंत्रित करता है और प्रतिरोधी कीट प्रजातियों पर भी नियंत्रण करता है।
  • यह पानी में घुलनशील दानेदार रूप में होता है जो अत्यंत कम मात्रा के खुराक/डोज के साथ लगभग अन्य सभी कीटनाशक के साथ प्रयोग किया जा सकता है।
  • पर्यावरण के लिए यह एक सुरक्षित उत्पाद है तथा कीट के अंडों को मारने की क्षमता रखने के कारण समन्वित कीट प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम है।
  • इमामेक्टिन बेंजोएट में ट्रांसलैमीनार क्रिया (Translaminar Action) बहुत अधिक मजबूत होता है जिससे पत्तियों के ऊपरी सतह में पड़ने पर भी यह निचली सतह में छिपे कीड़ो व अंडों को नष्ट कर देती है।

FAQ -[इसे भी जानें]

इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG को कितनी बार छिड़कना चाहिए?

इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG को 2 बार छिड़कना चाहिए। पहली बार जब फसल में कीट का लार्वा दिखाई दे तब और दूसरी बार 15 दिन अंतराल में छिड़काव करना चाहिए।कीटों के गंभीर हमला होने पर ही तीसरे छिड़काव की आवश्‍यकता होती है नहीं तो दाे छिड़काव ही पर्याप्‍त है।

इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG को कितनी मात्रा में प्रयोग करनी चाहिए?

इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG को 8-10 ग्राम/15 लीटर पानी (सामान्य नैपसेक स्प्रेयर की क्षमता) में या 100 ग्राम प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए

इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG का Rainfast Time कितना है?

इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG का रैनफ़ास्ट टाइम 4 घंटा है। 4 घंटे के बाद वर्षा होने पर कोई समस्या नहीं होती है। 4 घंटे के अंदर वर्षा आने पर इसका प्रभाव कम हो जाता है।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi | थियामेथोक्जॉम 25 WG एक ऐसा दवाई जो कई फसलों में प्रयोग किया जाता है और इमिडाक्‍लोप्रिड का बेहतरीन विकल्‍प है।

1 thought on “Emamectin Benzoate 5 SG Uses in Hindi | इमामेक्टिन बेंजोएट 5 SG लार्वा की Best दवा”

  1. बहुत ही अच्छी तरह से जानकारी दी। धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment