Vayego Bayer Uses In Hindi – Tetraniliprole 200 SC जो मार्केट में बायर कंपनी का Vayego नाम से उपलब्ध है। यहॉ आपको इस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी मिलने वाली है इसका प्रयोग, प्रति लीटर पानी में दवा की मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है। आइए अब जानते हैं-
Bayer का Vayego अथवा Tetraniliprole 200 SC क्या है?
Bayer का Vayego अथवा Tetraniliprole 200 SC या Tetraniliprole 200 g/l , Suspension concentrate (SC) रूप में पाया जाने वाला कीटनाशक है। यह एक Anthranilic Diamide या Ryanodine Receptor Modulator कीटनाशक है जिसे Lepidoptera, Coleoptera, Diptera जिनके अंतर्गत कैटरपिलर, फल मक्खी, लीफ माइनर और कुछ चूसने वाले कीट जैसे थ्रिप्स, एफिड, सफेद मक्खी आते हैं इन सबको नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है और प्रणालीगत और संपर्क क्रिया के साथ कीट को मारने का कार्य करता है।(Systemic & Contact Action). मुख्य रूप से यह कीट द्वारा निगलने पर कार्य करता है लेकिन केवल कीट के संपर्क मात्र से ही खाना (Feeding) अथवा पौधों को हानि पहुँचाना छोड़ देता है।
Bayer का Vayego या Tetraniliprole 200 SC किस-किस कीट को मारता है?
Tetraniliprole 200 SC धान, मक्का, कपास, फल और सब्जीवर्गीय फसल में चबाने और चूसने वाले कीट (Chewing & Sucking Insect) जैसे – एफिड, जैसिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी, लीफ माइनर, बॉल वर्म, सैनिक कीट (Army Worm) , तना छेदक, मिली बग, भूरा माहो (BPH) को मारने का कार्य करता है।
Bayer का Vayego या Tetraniliprole 200 SC कैसे कार्य करता है?
Bayer का Vayego या Tetraniliprole 200 SC Anthranilic Diamide या Ryanodine Receptor Modulator कीटनाशक है और यह कीट में Ryanodine Receptors (RyRs) से जुड़कर और उसे क्रियाशील करके कैल्शियम चैनल को आंशिक रूप से खुला होने देने का कारण बनता है जिसके परिणामस्वरूप यह अंतत: कीट की मांसपेशियों में संग्रहित या स्टोर कैल्शियम आयन के अधिक मात्रा में अथवा अनियंत्रित मात्रा में मुक्त होने या रिसाव का कारण बनता है जिससे कीट पहले खाना (Feeding) छोड़ता है उसके बाद लकवाग्रस्त होकर कीट की मृृृृत्यु हो जाती है। यह कीट के जीवन के प्रत्येक अवस्था अंडे से लेकर वयस्क तक में सक्रिय रूप से उसे मारने अथवा नियंत्रित करने का कार्य करता है।
Vayego Bayer Uses In Hindi / Use of Tetraniliprole 200 SC – फसल, कीट, डोज
क्र | फसल | कीट का नाम | डोज प्रति एकड़ (मिलीलीटर में) | प्रति लीटर पानी में Tetraniliprole 200 SC की मात्रा (मिलीलीटर में) | पानी की मात्रा (लीटर/एकड़) | वेटिंग पीरियड (दिन में) |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | धान, मक्का, कपास, फल और सब्जीवर्गीय फसल | एफिड, जैसिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी, लीफ माइनर, बॉल वर्म, सैनिक कीट (Army Worm) , तना छेदक, मिली बग, भूरा माहो (BPH) | 80-100 | 0.40 – 0.50 | 200 | 1-14 |
टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Tetraniliprole 200 SC की मात्रा (मिलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।
नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।
Tetraniliprole 200 SC उत्पादित करने वाले कम्पनी व उनके ट्रेड नाम-
क्र. | कंपनी | Tetraniliprole 200 SC का ट्रेड नाम |
---|---|---|
1 | Bayer | Vayego |
Tetraniliprole 200 SC का प्रयोग कब नहीं करना चाहिए?
- प्रयोग करने के 3 दिन के अंदर अत्यधिक वर्षा की संभावना हो तब प्रयोग नहीं करना चाहिए।
Tetraniliprole 200 SC प्रयोग के कितने दिन बाद फसल कटाई या Harvest करना चाहिए?
- Sweet Corn – 1 दिन बाद
- Mango – 3 दिन बाद
- Pome Fruit / Table Grapes – 7 दिन बाद
- Almonds – 10 दिन बाद
- Maize – 14 दिन बाद
बाजार में उपलब्ध Tetraniliprole 200 SC का पैकिंग साइज
50 ml, 100 ml, 250 ml, 500 ml
FAQ [Frequently Asked Questions]
Q. What is Tetraniliprole used for?
Tetraniliprole controls/suppresses important pests including aphids, Colorado potato beetle and grape berry moth. The product provides a new mode of action for mullein bug on pome fruit, aphids on tree nuts, and aphids and flea beetles on corn.
Q. What is the mode of action of Tetraniliprole?
Tetraniliprole is an anthranilic diamide insecticide with efficacy against lepidoptera, coleoptera, diptera (fruit flies and leafminers) and some sucking insects (thrips, aphids, and white flies). The mode of action of tetraniliprole is as a ryanodine receptor modulator (IRAC group28).
ऐसे ही अन्य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
इन कीटनाशकों के बारे में पढ़ें –
- Acephate 75 SP Uses in Hindi | Acephate 75 SP Insecticide Use With Quick Knock Down Action
- Imidacloprid 17.8 SL Uses in Hindi किसानों द्वारा सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला सिस्टेमिक कीटनाशक
- Lambda Cyhalothrin 5 EC Uses In Hindi | Karate नई पीढ़ी का कीटनाश
- Profenofos 40 + Cypermethrin 4 EC Uses in Hindi | Profex Super Very Effective As a Quick Knock Down Insecticide
- Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC Uses in Hindi | तुरंत मारकर गिराने वाला कीटनाशक
- Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi |थियामेथोक्जॉम 25 WG इमिडाक्लोप्रिड का Best विकल्प