Tynzer Herbicide Uses in Hindi | Topramezone 33.6 SC Uses in Hindi

Tynzer Herbicide Uses in Hindi Topramezone 33.6% SC खरपतवारनाशक जो मार्केट BASF कंपनी द्वारा Tynzer नाम से इसके अलावा PI Industries द्वारा Elite नाम से और FMC द्वारा Gilardo ट्रेड नाम से उत्पादन किया जाता है। यहाँ जानेंगे आप इस खरपतवारनाशक की पूरी जानकारी।

Tynzer Herbicide Uses in Hindi
Topramezone 33.6% SC के उत्पाद

तो आइए जानते हैं कि

Topramezone 33.6% SC क्या है?

Topramezone 33.6% SC Hydroxyphenylpyruvate Dioxygenase (HPPD) अवरोधक खरपतवारनाशक (Inhibiting Herbicide) के Pyrazolone उपवर्ग का खरपतवारनाशक है जो एक चयनात्‍मक ,व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम ,प्रणालीगत व अंकुरण पश्‍चात् (Selective, Broad Spectrum Systemic & Post Emergent) प्रयोग किया जाने वाले खरपतवारनाशक के रूप में मक्‍का फसल में चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार और सँकरी पत्ती वाले घास को मारने के काम आता है।

Topramezone 33.6% SC कैसे कार्य करता है?

Topramezone 33.6% SC को जब मक्का फसल में खरपतवारों पर स्प्रे किया जाता है तो यह खरपतवार की जड़ों व पत्तों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और जायलम और फ्लोएम के माध्‍यम से पूरे अंग में फैला दिया जाता है।यह तुरंत कार्य करना प्रारम्भ कर देता है। Topramezone 33.6% SC एक बहुत ही शक्तिशाली HPPD एंजाइम अवरोधक होता है जिसके कारण क्‍लाेेेेरोफिल का ऑक्सिडेटिव क्षरण होना प्रारंभ हो जाता है जिसके परिणामस्‍वरूप खरपतवार विरंजित होकर सफेद हो जाते हैं।

यह सफेद रंंग स्‍प्रे करने के 5 दिन के अंदर दिखाई देने लगते हैं और ऐसा होने से खरपतवार मिट्टी से पोषक तत्व लेना बंद कर देते हैं जिसके परिणामस्‍वरूप खरपतवार 10 से 12 दिनों में नष्ट हो जाते हैं (और कहीं-कहीं आपको 7 से 14 दिन के अंदर नष्‍ट होने की जानकारी मिलती है)। खरपतवारों पर इसके बेहतर असर के लिए इसे हमेशा PSII Inhibitor जैसे Triazines (Atrazine) और Adjuvant के साथ मिलाकर प्रयोग करना चाहिए

Topramezone 33.6% SC मक्‍का फसल में घास मारने का अंतिम विकल्‍प क्‍यों है?

इसे मक्‍का फसल में घास मारने के अंतिम विकल्‍प के रूप में किसान भाई प्रयोग कर सकते हैं क्‍योंकि जब अन्‍य समूह के खरपतवारनाशक जैसे ग्‍लाइफोसेट, ट्राइजिन, PPO और ALS-inhibitor जैैैसे अन्य खरपतवारनाशक कठोर घास को मारने में असफल हो जाते हैं तब यह उन कठोर और नियंत्रित न होने वाले चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवारों और संकरी पत्‍ती वाले घासों को भी मारने का काम करता है। इस प्रकार Topramezone 33.6% SC खरपतवारनाशक उन घासों के लिए भी कारगर साबित होता है जिनमें अन्‍य खरपतवारनाशक के प्रति प्रतिरोधकता उत्‍पन्‍न हो जाने के कारण कोई असर नहीं होता।

Topramezone 33.6% SC किस-किस घास को मारता है?

Topramezone 33.6 SC चौड़ी पत्‍ती वाले घास और संकरी पत्‍ती वाले घास जैसे-
1.गुज ग्रास या मालंकुरी
2.क्रैब घास,
3.मकरा या मकड़ा घास,
4.सांवा प्रजाति के घास
5.सूजी हुई फ़िंगरग्रास या पर्पलटॉप क्लोरीस घास
6.रसभरी या चिरपटी,
7.गाजर घास या कांग्रेस घास,
8.लहसुआ या लटमहुरिया
9.जंगली चौलाई,
10.मत्‍स्‍याक्षी या गुडरीसाग,
11.हिरन खुरी,
12.सिलमिली या सिलवारी आदि को मारने का काम करता है।

Topramezone 33.6% SC Uses In Hindi/Tynzer Herbicide Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (मिलीलीटर में)प्रति लीटर पानी में Topramezone 33.6% SC की मात्रा (मिलीलीटर में)प्रति लीटर पानी में Adjuvant की मात्रा (मिलीलीटर में)प्रति लीटर पानी में PS II Inhibitor की मात्रा (ग्राम में) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1मक्‍का1.गुज ग्रास या मालंकुरी
2.क्रैब घास,
3.मकरा या मकड़ा घास,
4.सांवा प्रजाति के घास
5.सूजी हुई फ़िंगरग्रास या पर्पलटॉप क्लोरीस घास
6.रसभरी या चिरपटी,
7.गाजर घास या कांग्रेस घास,
8.लहसुआ या लटमहुरिया
9.जंगली चौलाई,
10.मत्‍स्‍याक्षी या गुडरीसाग,
11.हिरन खुरी,
12.सिलमिली या सिलवारी
30 – 40 मिलीलीटर Topramezone 33.6% SC

+

2 मिलीलीटर Adjuvant प्रति लीटर पानी के अनुसार

+

500 ग्राम PS II Inhibitor
0.20 – 0.2723.3315083
Topramezone 33.6% SC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Topramezone 33.6% SC की मात्रा (मिलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Topramezone 33.6% SC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

PS II InhibitorAdjuvant
1BASFTynzerFluxOutright
2PI IndustriesEliteSolaro
3FMCGilardoEtre
Topramezone 33.6% SC

बाजार में उपलब्‍ध Topramezone 33.6% SC का पैकिंग साइज-

15 ml , 30 ml , 75 ml

Topramezone 33.6% SC का प्रयोग कब करना चाहिए?

खरपतवार के प्रकार के आधार पर इसे दो तरह से प्रयोग करना बताया गया है-

  • चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार में – 2 से 3 पत्‍ती अवस्‍था में
  • सँकरी पत्ती वाले घास में -2 से 3 इंच उंचाई होने पर

सामान्‍यत: मक्‍का फसल में चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार और सँकरी पत्ती वाले घास एक साथ वृद्धि करते हैं और इनकी उपरोक्‍त अवस्‍था भी साथ में आती है इसलिए स्‍प्रे करने पर ये प्रभावी ढंग से इन्‍हें मारने का काम करता है और इस खरपतवारनाशक की सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह मक्‍का में स्‍प्रे करने की Wide Window प्रदान करती है जिससे मक्‍का फसल के अंकुरण के बाद इसे लंबे अवधि तक प्रयाेेग कर सकते हैंं।

Topramezone 33.6% SC के घोल बनाने का सही तरीका क्‍या है?

यहां पर हम आपको चरणों में (Step by Step) बताने वाले हैं BASF के Tynzer का घोल तैयार करने का सही तरीका जिसमें Topramezone 33.6% SC होता है-(1 एकड़ में स्‍प्रे हेतु)

  • Step 1 –सबसे पहले स्‍टाॅॅक घोल तैयार करने के लिए 9.5 लीटर साफ पानी में 30 मिलीलीटर Tynzer (Topramezone 33.6 % ) और 500 ग्राम Flux (PSII Inhibitor) मिलाते हैं जिससे यह कुल 10 लीटर का घोल हो जाता है फिर
  • Step 2 – 16 लीटर क्षमता के नैपसेक स्‍प्रेयर में 14 लीटर साफ पानी भरते हैं
  • Step 3 – अब नैपसेक स्‍प्रेयर के उपरोक्‍त 14 लीटर पानी में स्‍टॉक घोल में से 1 लीटर मिलाते हैं जिससे अब कुल 15 लीटर घोल हो जाता है। 16 लीटर नैपसेक स्‍प्रेयर में से 1 लीटर का क्षेत्रफल वायु के लिए खाली रखते हैंं।
  • Step 4 –अंंत में 30 मिलीलीटर Outright (Adjuvant) मिलाते हैं और तैयार घोल को खरपतवार पर स्‍प्रे करते हैं।

ए‍क एकड़ में स्‍प्रे हेतु 10 नैैैैैपसेक स्‍प्रेयर टंकी की अनुशंसा की गई है जिसमें कुल 150 लीटर घोल का उपयोग होता है।आप BASF के विडियो देखकर इसे आसानी से समझ सकते हैं-

BASF द्वारा मूल घोल बनाने का तरीका

Topramezone 33.6% SC के उपयोग में ध्‍यान देने वाली मुख्‍य बातें

  1. Topramezone 33.6% SC का Rainfastness अवधि 2 घंंटा है जिससे यदि संभावना हो कि स्‍प्रे के 2 घंंटे के अंदर वर्षा न हो तभी स्‍प्रे करना चाहिए। 2 घंटे के बाद वर्षा होने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। 2 घंंटे के अंदर वर्षा होने पर इसका प्रभाव कम हो जाता है और दुबारा स्‍प्रे करना पड़ सकता है। यदि संभावना हो कि स्‍प्रे के 2 से 3 घंटे के अंदर वर्षा हो सकती है तो स्‍प्रे ही नहीं करना चाहिए।
  2. सभी तरफ बराबर स्‍प्रे करना चाहिए और खरपतवार के पौधे पर अवश्‍य पड़ना चाहिए।
  3. स्‍प्रे करते समय भूूमि में नमी अवश्‍य होनी चाहिए।
  4. यदि इसे अधिक प्रभावशाली बनाना हो तो इसे PSII Inhibitor जैसे Triazines (Atrazine) और Adjuvant के साथ मिलाकर प्रयोग करना चाहिए। उदाहरणस्‍वरूप- Tynzer में Flux एक PS II Inhibitor है जबकि Outright ए‍क Adjuvant है।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

What is the use of Topramezone 33.6 SC?

Topramezone 33.6 SC का प्रयोग मक्‍का फसल में सभी प्रकार के खरपतवार चाहे कितना भी कठोर हो और अन्‍य ग्रुप के खरपतवारनाशक जैसे एट्राजिन या यहाँ तक कि जिसे ग्‍लाइफाेेेेसेट नहीं मार पाता उसे यह मारने का काम करता है। यह खरपतवारनाशक चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार के साथ संकरी पत्‍ती वाले घास को मारने का काम करता है।इनखरपतवारों को मारने में इसे 10 से 12 दिन लगते हैंं।

Topramezone 33.6 SC किस घास को मारता है?

Topramezone 33.6 SC चौड़ी पत्‍ती वाले घास और संकरी पत्‍ती वाले घास जैसे-
1.गुज ग्रास या मालंकुरी
2.क्रैब घास,
3.मकरा या मकड़ा घास,
4.सांवा प्रजाति के घास
5.सूजी हुई फ़िंगरग्रास या पर्पलटॉप क्लोरीस घास
6.रसभरी या चिरपटी,
7.गाजर घास या कांग्रेस घास,
8.लहसुआ या लटमहुरिया
9.जंगली चौलाई,
10.मत्‍स्‍याक्षी या गुडरीसाग,
11.हिरन खुरी,
12.सिलमिली या सिलवारी आदि को मारने का काम करता है।

topramezone 33.6 % sc dose

Topramezone 33.6% का प्रयोग 30 – 40 ml प्रति एकड़ की दर से करनी चाहिए और साथ में Adjuvant की मात्रा 300 ml प्रति एकड़ की दर से इसमें मिलाकर प्रयोग करना चाहिए। यदि प्रति लीटर पानी में इसके दर की बात करें तो Topramezone 33.6% को 0.20-0.26 ml प्रति लीटर पानी में मिलाकर इसके साथ Adjuvant की मात्रा 2 ml प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए।

Elite herbicide uses in hindi

PI Industries के Elite खरपतवारनाशक में टोप्रामेजोन नाम का केमिकल होता है जिसका प्रयोग केवल मक्‍का फसल में चयनात्‍मक रूप से व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम ,प्रणालीगत व अंकुरण पश्‍चात् (Selectively used as Broad Spectrum Systemic & Post Emergent) प्रयोग किया जाता है। यह खरपतवारनाशक मक्‍का फसल में उगने वाले चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार और सँकरी पत्ती वाले घास को मारने के काम आता है।

What class of chemical is Topramezone?

Topramezone belongs to the Phenyl Pyrazolyl Ketone family of herbicides.

What is the rate/price of Topramezone?

Topramezone 33.6% SC Herbicide, Box, 30 ml at Rs 1580/litre in Mundagod.

What is the price of Tynzer herbicide 30ML?

BASF TYNZER-30ML, Topramezone 33.6 % Sc at Rs 1600/piece in Hyderabad.

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment