Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG Uses in Hindi | Council Active Herbicide Uses in Hindi

Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG Uses in Hindi- Triafamone 20% + Ethoxysulfuron 10% WG जो मार्केट में बायर कंपनी का Council Active नाम से उपलब्ध है। यहाँ आप जानेंगे इस खरपतवारनाशक के बारे में , यह किस-किस घास को मारता है और किस फसल में कितनी मात्रा में प्रयोग होता है , इन सबकी पूरी जानकारी।

Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG Uses in Hindi
Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG का उत्पाद Council Active

Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG क्या है?

Council Active में पाया जाने वाला Triafamone 20% + Ethoxysulfuron 10% WG धान फसल में अंकुरण पश्‍चात् (Post Emergent) जाने वाला लोकप्रिय खरपतवारनाशक है। इसे राेपाई वाले धान (Transplanted Rice) में और गीली व सीधी बुवाई वाले धान (Wet- Direct Seeded Rice) दोनों में प्रयोग किया जाता है।

Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG कैसे कार्य करता है?

Triafamone 20% + Ethoxysulfuron 10% WG को जब धान रोपाई के 10 से 15 दिन बाद या खरपतवार के 2 से 4 पत्‍ती की अवस्‍था में प्रयोग किया जाता है तो यह पत्तियों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और Translaminar action द्वारा अन्‍य अंगों में फैैैला दिया जाता है और खरपतवार को मारने का काम करता है। यह एक Acetolactate Synthase (ALS) Inhibiting खरपतवारनाशक है।

Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG की मात्रा (ग्राम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धान (रोपण वाले धान में)1.साँवा घास
2.जंगली धान
3.छाता घास
4.मोथा
5.हुरह घास
6.चौपतिया या सुनसुुुुनिया
900.75120
2धान (सीधी बुवाई वाले धान में)1.साँवा घास
2.जंगली धान
3.छाता घास
4.मोथा
5.हुरह घास
6.चौपतिया या सुनसुुुुनिया
7.लहसुआ
8.कनकउआ या केना घास
900.75120
Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीTriafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG का ट्रेड नाम
1BayerCouncil Active
Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद

बाजार में उपलब्‍ध Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG का पैक साइज-

45 gm, 90 gm

Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG का प्रयोग कैसे और कब करना चाहिए?

Triafamone 20% + Ethoxysulfuron 10% WG का प्रयोग धान रोपाई के 10 से 15 दिन बाद या सीधी बुवाई वाले धान में खरपतवार के 2 से 4 पत्‍ती की अवस्‍था में पानी में घोलकर स्‍प्रे के रूप में करनी चाहिए। काउंंसिल एक्टिव को 90 ग्राम प्रति एकड़ व 120 लीटर पानी की दर से प्रयोग करना चाहिए।

काउंंसिल एक्टिव घोल बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक एकड़ में प्रयोग किए जाने वाले काउंंसिल एक्टिव की 90 ग्राम मात्रा को 8 लीटर पानी में घोलकर (8 नैपसेक स्‍प्रेयर के आधार पर जिसमें 15 लीटर पानी भरते हैं) गाढ़ा घोल तैयार करते हैं।
  • घोल तैैयार होने के बाद नैपसेक स्‍प्रेयर में 9 लीटर पानी लेकर काउंंसिल एक्टिव युक्‍त गाढ़े घोल में से 1 लीटर घोल लेकर नैपसेक स्‍प्रेयर में डालते हैं। अब स्‍प्रेयर में 10 लीटर घोल तैयार हो जाता है।
  • अब नैपसेक स्‍प्रेयर में 15 लीटर होते तक पानी उपर से डाल देते हैं। अब यह स्‍प्रे करने के लिए तैयार है। इसी प्रकार पूरे 8 बार यह प्रक्रिया अपनाते हैं और 120 लीटर पानी प्रति एकड़ प्रयोग करते हैं।

Note :- गाढ़ा घोल या स्‍टॉक सॉल्‍यूशन बनाते समय नापने के लिए लीटर न हो तो किसी जग या अन्‍य बर्तन या गिलास में 8 स्‍प्रेयर छिड़काव अनुसार 8 बार या 8 के गुणांक में पानी लेते हैं इसके बाद घोल तैयार कर उसी अनुसार स्‍प्रेयर में भरते हुए स्‍प्रे करते हैं।

Council Active प्रयोग करने का तरीका

Check Price & Buy From Amazon ->> लिंक पर क्लिक करके खरीदें

कंपनीप्रोडक्‍ट खरीेदें
Bayer Crop ScienceCouncil Active

Triafamone 20 Ethoxysulfuron 10 WG के उपयोग में ध्‍यान देने वाली मुख्‍य बातें

  1. इसके प्रयोग से पूर्व खेत से पूरी तरह से पानी निकाल देना चाहिए उसके बाद ही प्रयोग करना चाहिए लेकिन यह अवश्‍य सुनिश्चित कर लें कि खेत में पर्याप्‍त मा्त्रा में नमी हो।
  2. स्‍प्रे करने के 2 दिन बाद सिंचाई की जा सकती है।
  3. इसके प्रयोग में बेहतर रिजल्‍ट पाने के लिए कम से कम 10 दिन तक मिट्टी में नमी बनाए रखना चाहिए।
  4. इसका एक स्‍प्रे (One Shot) पूरे सीजन के खरपतवार नियंत्रण के लिए पर्याप्‍त होता है।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

What is the brand name for Triafamone 20% + Ethoxysulfuron 10% WG?

Triafamone 20% + Ethoxysulfuron 10% WG available in the brand name of Council Active.

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment