Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi |थियामेथोक्जॉम 25 WG इमिडाक्‍लोप्रिड का Best विकल्‍प

Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi – Actara,Areva,Suckgan,Taiyo,7 Star,Renova,Evident, Cruzer,Anant,O-tara,Etios,Maxima,Boxam,Montara,Optra,Sectara,Shera आदि व्‍यापारिक नाम से बिकने वाले Thiamethoxam 25% WG का परिचय, फसल में नियंत्रित कीट, प्रति टंकी मात्रा, सावधानी आदि की विस्‍तृृत जानकारी।

Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi
Thiamethoxam 25 WG के उत्‍पाद

Thiamethoxam 25 WG क्‍या है?

Thiamethoxam 25% WG एक घुलनशील दानेदार कीटनाशक है जो कीटनाशक के नियॉनिकोटिनाइड समूह (Neonicotinoid Group) से है और एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम (Broad-spectrum) प्रणालीगत (Systemic) कीटनाशक है जो स्टमक व संपर्क क्रिया (Stomach and Contact action) रखता है। यह अन्य कीटनाशक की तुलना में लंबे समय तक पौधों को कीटों से सुरक्षा प्रदान करता है।इमिडाक्लोप्रिड नामक कीटनाशक भी इसी कीटनाशक समूह से आता है।

Thiamethoxam 25 WG कैसे कार्य करता है? (Mode of Action)

Thiamethoxam 25% WG को जब पौधों पर छिड़काव किया जाता है तब यह पत्तियों द्वारा तेजी से अवशोषित किया जाता है और पौधों के अन्य सभी अंगों में फैला दिया जाता है। यहाँ तक कि यह पराग (Pollen) तक में पहुँच जाता है और कीट को खाने से रोकता है।

कीट द्वारा जब पौधों के अंग जैसे तना व पत्तियों से रस चूसा जाता है अथवा काटकर खाया जाता है तो इसे खाने के बाद अपने पेट द्वारा अवशोषित करता है या अपने श्वास प्रणाली (Tracheal System) द्वारा सीधे संपर्क में आता है तब Thiamethoxam 25% WG में उपस्थित Neonicotinoid यौगिक कीट के मस्तिष्क में उपस्थित एक विशिष्ट प्रोटीन जिसका नाम निकोटीनिक ऐसीटाइलकोलाइन (Nicotinic Acetylcholine) है जो एक रिसेप्टर्स का कार्य करता है, के साथ हस्तक्षेप करके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के तंत्रिका कोशिकाओं (Nerve Cells) के बीच सूचना स्थानांतरण में अवरोध उत्पन्न कर देता है जिससे अंततः कीट की मांसपेशियाँ(Muscles) पंगु अथवा लकवाग्रस्त हो जाती हैं और अंत में मर जाती हैं।

खाने के दौरान कीट जैसे एफिड आदि चूसने वाले कीट पत्तियों पर स्थिर रहते हैं और रस चूसते रहते हैं। जब Thiamethoxam 25% WG का कुछ भाग कीट के शरीर में पहुँचता है तो चूसने या खाने वाला कीट तत्काल प्रभाव से भोजन करना बंद कर देता है और कीट की मृत्यु 24 घंटे में हो जाती है।इस प्रकार यह अन्य कीटनाशक जो कीड़ों को तत्काल मारकर गिराते हैं के समान फसल में क्षति को रोकता है भले ही कीट की मृत्यु तत्काल नहीं हो पाती।

Thiamethoxam 25 WG Uses in Hindi फसल ,कीट, डोज

फसलों में-

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Thiamethoxam 25 WG की मात्रा (ग्राम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानतना छेदक, गाल मीज, पत्‍ती मोड़क , भूरा माहो, व्‍हाइट बैक्‍ड प्‍लाण्‍ट हाॅॅॅपर,थ्रिप्‍स400.2020014
2गेहूॅंएफिड500.2520021
3सरसोंएफिड50-1000.25200-40021
4टमाटरसफेद मक्‍खी160 ग्राम (Soil Drenching)0.802005
5बैगनसफेद मक्‍खी800.802003
6भिण्डीएफिड , जैसिड, सफेद मक्‍खी, थ्रिप्‍स400.202005
7कपासएफिड , जैसिड, थ्रिप्‍स , सफेद मक्‍खी40 , 80 ग्राम [सफेद मक्‍खी में]0.20-0.4020021
8आलूएफिड 40 ग्राम [पत्‍ती में],
80 ग्राम [मिट़टी में]
0.20-0.4020077
9चाय
मॉस्क्विटो बग
400.202007
10जीराएफिड400.2020015
Thiamethoxam 25 WG का Dose

पेड़ में-

क्र. फसल कीट का नाम डोज (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Thiamethoxam 25 WG की मात्रा (ग्राम) पानी की मात्रा (लीटर)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1आमहाॅपर4 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी30
2निबूवर्गीय फसलसाइला40 ग्राम प्रति एकड़0.041000 लीटर/एकड़20
Thiamethoxam 25 WG का Dose

Thiamethoxam 25 WG उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके व्‍यापारिक [ट्रेड]नाम-

क्र.कम्‍पनीThiamethoxam 25 WG का ट्रेड नाम
1SyngentaActara
2KatyayaniThioxam / Montara
3DhanukaAreva
4AdamaSuckgan
5AgrosisEtios
6Tata (Rallis)Anant
7IFFCO-MCTaiyo
8HPM7 Star
9Power GrowCruzer
10UPLRenova
11BiostadtEvident
12OswalO-tara
13BACFBOXAM
14PI IndustriesMaxima
15CoromandelOptra
16ShivalikSactara
17ShriramShera
18Safex ChemicalsShine Star
19PBL (Peptech Bioscience Limited)Triomethoxam
20Rain Biotech IndustriesThaiorin
21Alpha Crop Science Pvt LtdVolt
22NCS (Noble Crop Science)Texan
23Star ChemicalsThiagold
24R K ChemicalsThi Silver
25ParijatJonga
26Anmol Agrotech IndustriesA-Star
27United PesticidesU-Star
Thiamethoxam 25 WG के उत्‍पाद व ट्रेड नाम

Thiamethoxam 25% WG का गुण जो इसे खास बनाता है ―

  • Foliar स्प्रे करने पर Thiamethoxam 25% WG को जब पौधों की पत्तियों पर स्प्रे किया जाता है तो यह उत्तकों पर उच्च स्तर का Trans-stemic गति (Translaminar और systemic movement) दिखाता है जिससे यह तेजी से पत्तियों में प्रवेश करता है और Reservoir जिसे सामान्य भाषा में जलाशय कहते हैं जैसा ही “सक्रिय घटक का जलाशय” (Reservoir of active ingredient) का निर्माण करता है जिसके परिणामस्वरूप पौधों को लंबे समय तक कीटों से नियंत्रण मिलता है।
  • Soil Drenching करने पर ― Thiamethoxam 25% WG को जब मिट्टी में प्रयोग करते हैं तो यह बोये गए बीज के अंकुरित पौधों की जड़ों या रोपित किये गए पौधों की जड़ों व कोमल तनों के माध्यम से पूरे पौधे में तेजी से फैल जाता है। एक बार जब यह पौधे में प्रवेश कर जाता है तो इसका धीरे-धीरे चयापचय (metabolized) होते रहता है जिसके कारण मिट्टी में प्रयोग करने पर भी यह लंबे समय तक पौधों को कीट से सुरक्षित रखता है।

Thiamethoxam 25% WG प्रयोग करने के लाभ ―

  • Thiamethoxam 25% WG की प्रति एकड़ कम खुराक/डोज के कारण यह अन्य कीटनाशक की तुलना में पर्यावरण के लिए सुरक्षित है।
  • यह उच्च प्रणालीगत है और पत्तियों में छिड़काव हेतु, मिट्टी में डालकर प्रयोग करने हेतु व ड्रिप सिंचाई के माध्यम से प्रयोग करने हेतु उपयुक्त है।
  • इसका तेजी से पौधों द्वारा अवशोषण करने के कारण गीले और सूखे दोनों स्थिति के लिए बेहतर कीटनाशक है।

Thiamethoxam 25% WG की कितनी मात्रा प्रयोग करनी चाहिए ?

  • Thiamethoxam 25% WG को पत्तियों में स्प्रे करने हेतु 80 ग्राम प्रति एकड़ या 8 -10 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करना चाहिए।
  • मिट्टी में ड्रेचिंग हेतु 160 ग्राम प्रति एकड़ प्रयोग करना चाहिए।

Thiamethoxam 25% WG के प्रयोग में क्‍या सावधानी बरतनी चाहिए?

  1. लंबे समय तक प्रयोग की सावधानी- कीटों में प्रतिरोध विकसित होने से बचने के लिए इसे लगातार लंबे समय तक प्रयोग करने से बचना चाहिए और कीटनाशक के अन्य समूह को विकल्प के रूप में प्रयोग करना चाहिए।
  2. खाने के सामान, खाने के बर्तन और जानवरों के चारों से दूर रखना चाहिए।
  3. आँख, मुँह और त्वचा को संपर्क से बचाना चाहिए।
  4. हमेशा हवा की दिशा में ही छिड़काव करना चाहिए, विपरीत दिशा में छिड़काव नहीं करना चाहिए और स्प्रे से निकले फुहारे या कुहासे को सूँघने से बचना चाहिए।
  5. स्प्रे करने के दौरान कोई भी चीज खाना,पीना अथवा धुँआ नहीं उड़ाना चाहिए।
  6. Thiamethoxam 25% WG स्प्रे करने के बाद स्प्रे करते समय पहने गए कपड़ों और शरीर को अच्छी तरह से धोना चाहिए।
  7. Thiamethoxam 25% WG को मिक्स करते समय या छिड़काव के समय पूरी शरीर को ढकने वाले कपड़े का प्रयोग करना चाहिए।

FAQ (इसे भी जानें) –

What is the use of thiamethoxam 25 WG?

Thiamethoxam 25 % एक कीटनाशक है जो पानी में घुलनशील दानेदार रूप में होता है। यह नियोनिकोटिनॉयड ग्रुप का कीटनाशक है और प्रकृति में प्रणालीगत (Systemic) है लेकिन Contact व Stomach Action के कारण यह ज्यादा प्रभावशाली हो जाता है और Broad Spectrum Insecticide के रुप में कार्य करता है। यह दूसरे कीटनाशक की तुलना में पौधों को लंबे समय तक कीटों से सुरक्षा प्रदान करता है और इसका डोज कम मात्रा में होने के कारण पर्यावरण को भी कम क्षति पहुँचाता है।

Thiamethoxam 25 WG को प्रति टंकी कितना प्रयोग करना चाहिए?

Thiamethoxam 25% WG को 8-10 ग्राम प्रति टंकी (15 लीटर पानी) में प्रयोग करना चाहिए।

Thiamethoxam 25 WG को मिट्टी में कितना प्रयोग करना चाहिए?

thiamethoxam 25 WG को मिट्टी में (soil drenching) 160 ग्राम प्रति एकड़ प्रयोग करना चाहिए।

Thiamethoxam कैसे कार्य करता है?

थियामेथाक्साम को जब पौधों पर स्प्रे किया जाता है तो यह पौधों की पत्तियों की ऊपरी सतह द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और इसमें ट्रांसलैमिनार क्रिया होने के कारण निचली सतह में भी पहुंच जाता है और पौधों के अन्य अंगों में पहुंचा दिया जाता है। कीट जब पौधों के रस को चूसता है तो कीट के पेट में पहुँच जाता है अथवा शरीर के सीधे संपर्क में आने पर कीट के ट्रेकीयल सिस्टम के माध्यम से कांटेक्ट क्रिया के कारण शरीर में पहुंच जाता है। दोनों ही तरीकों में यह कीट के शरीर में पहुंचकर कीट के तंत्रिका कोशिकाओं के बीच सूचना स्थानांतरण में बाधा डालकर कीट को लकवाग्रस्त या पंगु बना देता है और अंततः कीट मर जाता है।

Thiamethoxam 25 WG किन-किन कीटों को नियंत्रित करता है?

Thiamethoxam 25 WG विभिन्‍न फसलों में लगने वाले चूसने,काटने वाले कीटों जैसे तना छेदक, गाल मीज, पत्‍ती मोड़क , भूरा माहो, व्‍हाइट बैक्‍ड प्‍लाण्‍ट हाॅॅॅपर,थ्रिप्‍स ,एफिड , जैसिड, सफेद मक्‍खी,मॉस्क्विटो बग ,साइला आदि को नियंत्रित करता है

Thiamethoxam 25% WG dose per litre?

0.20 – 0.80 gm / Liter of water farmer can use.

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment