Tembotrione 34.4 SC Uses in Hindi | Laudis Herbicide Uses in Hindi & Best Herbicide For Post Emergent Application in Maize or Corn

Tembotrione 34.4 SC Uses in Hindi Laudis Herbicide जिसमें Tembotrione 34.4 SC पाया जाता है मार्केट में Laudis, Yutori, Hastar, Trimbo, Tambola, Torry, Temone,RowLock, Tombo, Veteran, Nimble, Durable, Lockdown आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है।यहाँ आपको मिलेगी इस खरपतवारनाशक का परिचय, नियंत्रित होने वाले घास के नाम, किस फसल में उपयोग कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी।

Tembotrione 34.4 SC Uses in Hindi
Tembotrione 34.4 SC के उत्पाद

Laudis Herbicide या Tembotrione 34.4 SC क्या है?

Laudis Herbicide जिसमें Tembotrione 42% SC (34.4 w/w) पाया जाता है, घुलनशील सांद्र के रूप में पाया जाने वाला एक व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम व अंकुरण पश्‍चात् (Broad Spectrum & Post Emergent) मक्‍का फसल में प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है जो पृृृष्‍ठ सक्रियकारक (Surfactant) के साथ मिलाकर प्रयोग किया जाता है और पानी में अच्‍छे से घुल जाता है। यह मक्‍का फसल में घास प्रजाति और चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है। लॉडिस Bayer Crop Science का एक नवाचार है जिसमें अच्‍छी तरह से प्रमाणित अथवा सिद्ध किया हुआ ब्‍लीचर तकनीक (Bleacher Technology) का प्रयोग किया गया है।

पृृृष्‍ठ सक्रियकारक (Surfactant) एक प्रकार का रासायनिक यौगिक होता है जो दो तरल पदार्थ या गैस और तरल के बीच या तरल और ठोस के बीच सतह तनाव को कम करता है। इस प्रकार Laudis Herbicide या Tembotrione 42% SC (34.4 w/w) को Surfactant के साथ मिलाकर प्रयोग करने पर यह पौधों में अच्‍छे से अवशोषित हो जाता है और कार्य करता है।

Surfactant शब्‍द की उत्‍पत्ति Surface Active Agent शब्‍द से हुई है और सन् 1950 में इसे गढ़ा गया था। सरफेक्‍टैण्‍ट सामान्‍य जीवन में दैनिक उपयोग में आने वाले अनेक पदार्थों में पाया जाता है जैसे- डिटर्जेंट, वेटिंग एजेंट, फोमिंग एजेंट, इमल्सिफायर, और डिस्‍पर्सेंट (detergent, wetting agent, foaming agent, emulsifier, dispersant etc.) इसीलिए किसान भाइयों को कई दूकानदार या कृषि उत्‍पाद विक्रेता कीटनाशक अथवा खरपतवारनाशक के साथ डिटर्जेंट अथवा सैम्‍पू मिलाकर प्रयोग करने की सलाह देते हैं।

Tembotrione 34.4 SC किस-किस घास को मारता है?

Laudis Herbicide या Tembotrione 42% SC (34.4 w/w) को Surfactant के साथ मिलाकर मक्‍का फसल में उगने वाले संकरी और चौड़ी पत्‍ती वाले घास जैसे – 1.सॉवा प्रजाति के घास 2.पत्‍थरचट्टा प्रजाति के घास और 3.पैरा प्रजाति के घास आद‍ि को मारने का कार्य करता है।

Tembotrione 34.4 SC कैसे कार्य करता है?

Laudis Herbicide या Tembotrione 42% SC (34.4 w/w) को जब Surfactant या पृृृष्‍ठ सक्रियकारक के साथ मिलाकर मक्‍का फसल में मक्का बुवाई के 20-30 दिन के मध्‍य खरपतवार में प्रयोग करने पर यह पृृृष्‍ठ सक्रियकारक के प्रभाव से तेजी से अवशोषित हो जाता है। अवशोषित होने के बाद इसमें पाया जाने वाला सक्रिय घटक Tembotrione 42% SC (34.4 w/w) एक एंजाइम जिसे 4 हाइड्रॉक्‍सी-फेनिल-पाइरूवेट-डेक्‍सीजनेज या 4 HPPD (4 hydroxy-phenyl-pyruvate-dexygenase) कहते हैं के क्रियाविधि को रोक देता है।

4 HPPD एंजाइम की क्रियाविधि रूकने से कैरोटिनॉयड (Carotenoid) जो एक तरह का पाैधों में पाया जाने वाला रंजक अथवा रंग होता है जिसके कारण पत्तियों ,फलोें व अन्‍य भाग का रंग प्राकृतिक रूप से हरा,नारंगी, लाल,पीला आदि बना रहता है, यह पूरी तरह से बाधित हो जाता है और कैरोटिनॉयड की मात्रा कम हो जाती है। कैरोटिनॉयड कम होने से क्‍लोरोफिल पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है, इसकी संख्या कम हो जाती है। इसी क्‍लोरोफिल के कारण भोजन का निर्माण होता है और पौधा हरा बना रहता है। क्‍लोरोफिल कम होने से भोजन नहीं बन पाता और पत्तियॉ हरे रंग से बदलकर पीली हो जाती हैं।

Tembotrione 42% SC (34.4 w/w) तेजी से कार्य करता है और पूरी तरह से खरपतवार नियंत्रण का प्रभाव दिखने में लगभग 5-6 दिनों का समय लगता है।

Tembotrione 34.4 SC Uses in Hindiफसल का नाम , नियंत्रित घास और डोज-

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (मिलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Tembotrione 34.4 SC की मात्रा (मिलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1मक्‍का
1.सॉवा प्रजाति के घास
2.पत्‍थरचट्टा प्रजाति के घास
3.पैरा प्रजाति के घास
114.40.5720055
Tembotrione 34.4 SC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Tembotrione 34.4 SC की मात्रा (मिलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Tembotrione 34.4 SC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीTembotrione 34.4 SC का ट्रेड नाम
1IFFFCO-MCYutori
2BayerLaudis
3AdamaHastar
4TataTrimbo
5Crystal Crop CareTambola
6IIL (Insecticide India Ltd)Torry
7Chambal Fertilizers & Chemical LtdTemone
8ParijatRowLock
9Best Agrolife LtdTombo
10Godrej AgrovetVeteran
11Nichino India Pvt LtdNimble
12AgFarm India Pvt LtdDurable
13Ichiban Crop Science LtdLockdown
Tembotrione 34.4 SC के उत्‍पाद

बाजार में उपलब्‍ध Tembotrione 34.4 SC का पैक साइज

57.5 ml , 115 ml , 230 ml

Tembotrione 34.4 SC का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए

Tembotrione 34.4 SC का प्रयोग मक्‍का फसल में मक्‍का बुवाई के 20 से 30 दिन के मध्‍य या खरपतवार के 3 से 4 पत्‍ती की अवस्‍था में पानी में घोलकर स्‍प्रे के रूप में प्रयोग करना चाहिए। इसे खरपतवार के अंकुरण के तत्‍काल पश्‍चात् भी प्रयोग कर सकते हैं। प्रयोग करने के बाद इसका प्रभाव लंबे समय तक बने रहता है और बाद में उगने वाले खरपतवार का भी प्रभावी नियंत्रण करता है।Tembotrione 34.4 SC के साथ सरफेक्‍टैण्‍ट का प्रयोग अवश्‍य करना चाहिए जो इसे अत्‍यधिक प्रभावशाली बनाता है।


Laudis का उपयोग कैसे करें?

Tembotrione 34.4 SC Price & Online Purchasing

यदि आप ऑनलाइन इस प्रोडक्‍ट को खरीदना चाह रहे हों तो ऑफलाइन मार्केट रेट से अच्‍छे प्राइस में आपको उपलब्‍ध हो जाएगी तो देरी क्‍यों नीचे चेक करें

Check Price & Buy From Amazon ->>

कंपनीप्रोडक्‍ट खरीेदें
Bayer Crop Science LtdLaudis

Tembotrione 34.4 SC के उपयोग में ध्‍यान देने वाली मुख्‍य बातें

  1. Tembotrione 34.4 SC को किसके साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं – इसे पानी में घोलकर सरफेक्‍टैण्‍ट के साथ मिलाकर स्‍प्रे के रूप में प्रयोग करते हैंं। यदि मक्‍का फसल के साथ खेत में चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार की मात्रा अधिक हो तो केवल Tembotrione 34.4 SC का प्रयोग करना है ले‍किन संकरी पत्‍ती वाले खरपतवार की अधिकता हो तो इसके साथ एट्राजीन 50% WP को मिलाकर प्रयोग करना चाहिए। अन्‍य खरपतवारनाशक या कीटनाशक के साथ मिलाकर प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  2. इसे खरपतवार के अंकुरण पश्‍चात् प्रयोग करना चाहिए जब खरपतवार 3 से 4 पत्‍ती अवस्‍था में हो।
  3. स्प्रे करते समय भूमि में पर्याप्त मात्रा में नमी होना चाहिए।

Tembotrione 34.4 SC के प्रयोग में सावधानी

  1. इसे पर्ण स्‍प्रे (Foliar Spray) करना चाहिए।
  2. खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  3. हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  4. उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  5. स्‍प्रे करते समय धुॅआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  6. मुँह,आँख और त्‍वचा को इस खरपतवारनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  7. इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

Tembotrione 34.4 SC Dose

Tembotrione 34.4 SC dose
मक्‍का फसल में- 8.55 ml दवा प्रति टंकी या 15 लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए और ध्‍यान रहे यह मात्रा 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर के आधार पर है। इसे मक्‍का बुवाई के बाद 20 से 30 दिन के मध्‍य खरपतवार मारने के लिए स्‍प्रे करना चाहिए।

What is the use of Tembotrione 34.4 SC?

Tembotrione 34.4 SC का प्रयोग मक्‍का फसल में उगने वाले संकरी और चौड़ी पत्‍ती वाले निम्‍न घास को मारने के लिए स्‍प्रे के रूप में किया जाता है –
1.सॉवा प्रजाति के घास
2.पत्‍थरचट्टा प्रजाति के घास
3.पैरा प्रजाति के घास

Tembotrione 34.4 SC क्या है?

Tembotrione 42% SC (34.4 w/w) एक व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम व अंकुरण पश्‍चात् (Broad Spectrum & Post Emergent) मक्‍का फसल में प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है जो पृृृष्‍ठ सक्रियकारक (Surfactant) के साथ मिलाकर प्रयोग किया जाता है और पानी में अच्‍छे से घुल जाता है। यह मक्‍का फसल में घास प्रजाति और चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतावार को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है। Bayer Crop Science का प्रसिद्ध उत्‍पाद लाॅॅॅडिस जिसमें Tembotrione 42% SC (34.4 w/w) रसायन होता है एक नवाचार है जिसमें अच्‍छी तरह से प्रमाणित अथवा सिद्ध किया हुआ ब्‍लीचर तकनीक (Bleacher Technology) का प्रयोग किया गया है।

Tembotrione 34.4 SC का उपयोग कैसे करें?

Tembotrione 34.4 SC का उपयोग मक्‍का फसल में फसल बुवाई के बाद 20 से 30 दिन के मध्‍य करना चाहिए। इसे खरपतवार के 3 से 4 पत्‍ती की अवस्‍था में प्रयोग करते हैं और प्रयोग करते समय घोल बनाने के लिए सरफेक्‍टैण्‍ट अवश्‍य मिलाते हैं। और डोज की बात करें तो इसे 8.55 ml दवा प्रति टंकी या 15 लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए और ध्‍यान रहे यह मात्रा 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर के आधार पर है।

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment