Spinetoram 11.7 SC Uses in Hindi| Delegate Insecticide Uses in Hindi

Spinetoram 11.7 SC Uses in Hindi- Spinetoram 11.7% SC जो मार्केट में  Delegate, Konatsu, Largo, Summit, Syndicate आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है।यहाँ मिलेगी आपको इसकी पूरी जानकारी जैसे कीटनाशक का परिचय, नियंत्रित होने वाले कीट के नाम, किन-किन फसलों में उपयोग कर सकते हैं ,प्रति टंकी प्रयोग मात्रा आदि।

Spinetoram 11.7 SC Uses in Hindi
Spinetoram 11.7 SC के उत्पाद

Spinetoram 11.7% SC क्या है?

Spinetoram 11.7% SC Spinosyn (स्‍पाइनोसीन) वर्ग का कीटनाशक है जिसे मिट्टी में पाए जाने वाले Saccharoplyspora spinosa नाम के सामान्य जीवाणु या बैक्टीरिया (Bacteria) के किण्वन से प्राप्त कर उसकी स्थिरता को बनाए रखने के लिए रासायनिक रूप से रूपांतरित करके प्राप्त किया जाता है।

इस प्रकार Spinetoram 11.7% SC कीटनाशक एक ग्रीन लेवल उत्पाद की श्रेणी के अंतर्गत आता है जिसके कारण इसके प्रयोग करने पर पर्यावरण के साथ ही मित्र कीट को भी कोई नुकसान नहीं होता और यह व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम के तौर पर रस चूसक कीट थ्रिप्स, लीफ माइनर और लेपिडोप्टेरा गण के कीटों को  बेहतर ढंग से अपने अवशिष्ट क्रिया द्वारा नियंत्रित करता है।

Spinetoram 11.7% SC कैसे कार्य करता है? (Spinetoram 11.7% SC Mode of Action)

Spinetoram 11.7% SC को जब कीट से प्रभावति पौधों में स्प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और ट्रांसलैमीनार क्रिया द्वारा पत्तियों की ऊपरी सतह से निचली सतह में पहुँच जाता है। दवा से पौधे के पूरे अंग के प्रभावित होने से जब कीट द्वारा इसे खाया जाता है अथवा चूसा जाता है तो अंतर्ग्रहण के बाद पेट के जहर (Stomach Poison) के रूप में यह कीट पर कार्य करना प्रारम्भ कर देता है इसके अलावा संपर्क जहर (Contact Poison) के रूप में संपर्क क्रिया द्वारा भी कीट को मारने का कार्य करता है।

यह कीट को तेजी से मारने के लिए अद्वितीय तरीका अपनाता है। यह कीट के निकोटीनिक एसीटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स (nAChR) को लक्षित करके कीट के तंत्रिका तंत्र (Nervous System) को बाधित कर देता है जिसके प्रभाव से कीट भोजन करना बंद कर देता है और अंतत: मर जाता है।

Corteva Agriscience का “Delegate” उत्‍पाद स्‍पेशल क्‍यों है?

Spinetoram 11.7% SC फॉर्मुलेशन वाला ही Corteva Agriscience का “Delegate” उत्‍पाद “The Presidential Green Chemistry Challenge Award” का विजेता रहा है। यह कंपनी के उत्‍पाद प्रोफाइल में भी स्‍पष्‍ट अंकित है।यह अवार्ड US Government द्वारा प्रदाय किया जाता है। Spinetoram 11.7% SC के कम मात्रा में डोज की आवश्यकता व कीटों का प्रभावी नियंत्रण के साथ पर्यावरण और फसल उत्पादन में सहयोगी कीट के लिए भी कोई नुकसानदायक न होना इसे स्पेशल बनाता है।

Spinetoram 11.7 SC Uses in Hindi – फसल , कीट , डोज

क्र.फसलकीट का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Spinetoram 11.7% SC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेेेेटिंग पीरियड (दिन में)
1मिर्चथ्रिप्‍स, फल भेेेदक, तम्‍बाकू कैटरपीलर188-2001 – 1.17160-2007
2सोयाबीनतम्‍बाकू कैटरपीलर1800.75 – 0.90200-24030
3कपासथ्रिप्‍स1680.42-0.84200-40030
कपासस्‍पॉटेड बॉलवर्म, तम्‍बाकू कैटरपीलर168-1880.47-0.84200-40030
Spinetoram 11.7% SC डोज

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Spinetoram 11.7% SC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की  मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है  कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति  लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते  हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके  से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Spinetoram 11.7% SC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीSpinetoram 11.7% SC का ट्रेड नाम
1Corteva AgriscienceDelegate
2Dhanuka Agritech LtdLargo
3IFFCO-MCKonatsu
4TataSummit
5NACL Industries LtdSyndicate
Spinetoram 11.7% SC उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पााद

बाजार में उपलब्‍ध Spinetoram 11.7% SC का पैक साइज-

20 ml, 100 ml,  180 ml

Spinetoram 11.7% SC का प्रयोग कब करना चाहिए?

इसका प्रयोग कीट से पौधों के संक्रमित होने के शुरुआती अवस्था में ही करना चाहिए। शुरुआती अवस्था में प्रयोग करने से लगे हुए कीट तो मरते ही है और बाद में भी लगने वाले कीट इसके अवशिष्ट प्रभाव से नहीं लग पाते और पूरा पौधा स्वस्थता के साथ वृद्धि करता है। वैसे इस कीटनाशक का प्रयोग फूल खिलने से पहले या फूल खिलते और फल लगते समय करना चाहिए क्योंकि जब इल्लियां फलों के अंदर घुस जाती हैं तो फसल उपज का भी नुकसान होता है और गुणवत्‍ता भी प्रभावित हो‍ती है।

Spinetoram 11.7% SC का गुण जो इसे बेहतरीन कीटनाशक बनाता है –

  • यह कीट को तेजी से मारता है चाहे वह थ्रिप्स हो , लीफ माइनर हो या टोबैको कैटरपिलर ,अवशिष्ट क्रिया (Residual Action) के साथ यह उनका लंबे समय तक प्रभावी नियंत्रण करता है।
  • यह व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है इसे कपास, सोयाबीन, मिर्च के अतिरिक्त अन्य फसल में भी कीड़ों को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • यह पेट के जहर (Stomach Poison) के साथ संपर्क कीटनाशक (Contact Poison) के रूप में कार्य करता है।
  • इसका ट्रांसलेमीनार एक्शन इसे पत्तियों में और पौधे के अन्य भाग में इसे तेजी से फैलाने का काम करता है और इसके कारण मिर्च आदि में लगने वाले लीफ माइनर , थ्रिप्स आदि का सर्वश्रेष्ठ नियंत्रण होता है।इसे “World’s Best Thripicide” माना गया है।
  • यह बाजार में आया हुआ एक नया उत्पाद है और समन्वित कीट/पीड़क प्रबंधन (IPM) में प्रभावी टूल के रूप में कार्य करता है।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

Spinetoram 11.7% SC कैसे कार्य करता है?

Spinetoram 11.7% SC को जब कीट से प्रभावति पौधों में स्प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और ट्रांसलैमीनार क्रिया द्वारा पत्तियों की ऊपरी सतह से निचली सतह में पहुँच जाता है। दवा से पौधे के पूरे अंग के प्रभावित होने से जब कीट द्वारा इसे खाया जाता है अथवा चूसा जाता है तो अंतर्ग्रहण के बाद पेट के जहर (Stomach Poison) के रूप में यह कीट पर कार्य करना प्रारम्भ कर देता है इसके अलावा संपर्क जहर (Contact Poison) के रूप में संपर्क क्रिया द्वारा भी कीट को मारने का कार्य करता है। यह कीट को तेजी से मारने के लिए अद्वितीय तरीका अपनाता है। यह कीट के निकोटीनिक एसीटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स (nAChR) को लक्षित करके कीट के तंत्रिका तंत्र (Nervous System) को बाधित कर देता है जिसके प्रभाव से कीट भोजन करना बंद कर देता है और अंतत: मर जाता है।

Spinetoram 11.7% SC क्या है?

Spinetoram 11.7% SC Spinosyn (स्‍पाइनोसीन) वर्ग का कीटनाशक है जिसे मिट्टी में पाए जाने वाले Saccharoplyspora spinosa नाम के सामान्य जीवाणु या बैक्टीरिया (Bacteria) के किण्वन से प्राप्त कर उसकी स्थिरता को बनाए रखने के लिए रासायनिक रूप से रूपांतरित करके प्राप्त किया जाता है।यह एक ग्रीन लेवल उत्पाद की श्रेणी के अंतर्गत आता है जिसके कारण इसके प्रयोग करने पर पर्यावरण के साथ ही मित्र कीट को भी कोई नुकसान नहीं होता और यह व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम के तौर पर रस चूसक कीट थ्रिप्स, लीफ माइनर और लेपिडोप्टेरा गण के कीटों को  बेहतर ढंग से अपने अवशिष्ट क्रिया द्वारा नियंत्रित करता है।

Spinetoram 11.7% SC के क्‍या-क्‍या ट्रेड नाम है?

Spinetoram 11.7% SC बाजार में विभिन्‍न ट्रेड नाम से उपलब्‍ध है। जैसे Corteva Agriscience का डेलिगेट नाम से, धानुका का लार्गो नाम से, IFFCO-MC का कोनात्‍सु नाम से, टाटा का Summit नाम से और नागार्जुन (NACL Industries Ltd) का सिंडिकेट नाम से ये उत्‍पाद उपलब्‍ध है।


डेलीगेट क्या काम करता है?

डेलीगेट कीटनाशक मिर्च,कपास,साेेेेेयाबीन फसल में लगने वाले थ्रिप्‍स , लीफ माइनर, टोबैको कैटरपीलर, फल भेदक कीट जो रस चूसने वाले और काटने वाले होते हैं इन सभी कीटों को तेजी से मारने का काम करता हैै।यह कीटनाशक प्रभावी अंतर्ग्रहण और संपर्क गतिविधि से कीटों को मारने का काम करता है।डेलिगेट कीटनाशक से सभी तना छेदक और फल छेदक सुंडी का सफाया हो जाता है।

Spinetoram 11.7% SC को प्रति टंकी कितनी मात्रा में प्रयोग करना चाहिए?

Spinetoram 11.7% SC को विभिन्‍न फसलों में 16 लीटर के स्‍प्रेयर में 15 लीटर पानी अनुसार कपास फसल में 6.30 मीलीलीटर से 12.6 मीलीलीटर, मिर्च में 15 मीलीलीटर से 17.55 मीलीलीटर व सोयाबीन में 11.25 मीलीलीटर से 13.50 मीलीलीटर प्रति टंकी डालकर प्रयोग करना चाहिए।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment