Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG Uses In Hindi | Chempa Herbicide Uses in Hindi धान में घास मारने की दवा

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG Uses In Hindi Pyrazosulfuron Ethyl 70% WDG जो मार्केट में Chempa, Sirius, Pyzo King आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है। यहाँ आप जानेंगे इस खरपतवारनाशक के बारे में , य‍ह किस-किस घास को मारता है और किस फसल में कितनी मात्रा में प्रयोग होता है , इन सबकी पूरी जानकारी।

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG Uses In Hindi
Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG Uses In Hindi

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG क्या है?

Pyrazosulfuron Ethyl 70% WDG Sulfonyl Urea वर्ग का एक व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम, प्रणालीगत, चयनात्‍मक और धान फसल में अंकुरण पूर्व व अंकुरण के तत्‍काल पश्‍चात (Broad Spectrum, Systemic, Selective , Pre and Early Post Emergent) प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है।

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG कैसे कार्य करता है?

 Pyrazosulfuron Ethyl 70% WDG एक ALS (Acetolactate Synthase) Inhibiting खतपतवारनाशक है और जब इसे खरपतवार के अंकुरण पूर्व या अंकुरण पश्‍चात स्‍प्रे अथवा ब्रॉडकास्‍ट (छिड़काव) किया जाता है तो यह मुख्‍य रूप से अंकुरण करते हुए या अंकुरित हो चुके खरपतवार के जड़ तंंत्र द्वारा अवशोषित कर पूरे पौधे में फैलाया जाता है। यह मुख्‍यत: 3 अमिनो अम्‍ल Valine, Leucine और lsoleucine के जैव संश्‍लेषण (Bio-Synthesis) को राेेेेककर कोशिका विभाजन (Cell Division) की प्रक्रिया को पूरी तरह रोक देेेता है जिससे खरपतवार की वृद्धि रूक जाती है और अंतत: खरपतवार मर जाता है।

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG किस-किस घास को मारता है?

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG Uses In Hindi – Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG धान फसल में उगने वाले साँवा प्रजाति के घास, माेथा, धान लौंग, पानपत्‍ता या ननका, चौपतिया या सुनसुनिया को मारता है इसके अलावा यह अन्‍य चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार , सेज व अन्‍य घास को भी मारने का काम करता है।

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG Uses In Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम में)प्रति लीटर पानी में  Pyrazosulfuron Ethyl 70% WDG की मात्रा (ग्राम में) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
2धान (रोपण वाले धान में)1.साँवा प्रजाति के घास
2.माेथा
3.धान लौंग
4.पानपत्‍ता या ननका
5.चौपतिया या सुनसुनिया
इनके अतिरिक्‍त अन्‍य चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार , सेज व घास
120.06200
Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीPyrazosulfuron Ethyl 70 WDG का ट्रेड नाम
1DhanukaChempa
2NACL Industries LtdSirius
3Krushi Crop SciencePyzo King
Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद

बाजार में उपलब्‍ध Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG का पैक साइज-

3 gm, 6 gm, 12 gm, 30 gm

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG का प्रयोग कब और कैैैसे करना चाहिए?

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG का प्रयोग धान फसल में रोपाई के लिए तैयार पडलिंग किए खेत में खरपतवार उगने से पूर्व कर सकते हैं या रोपाई के बाद 10 से 14 दिन के अन्‍दर जब खरपतवार अंकुरित हुए तो रहते हैं लेकिन अपने जीवन के शुरूआती अवस्‍था में हों तब पानी में घोलकर स्‍प्रेे के रूप में या 20-25 किलोग्राम बालू या रेत में मिलाकर ब्रॉडकास्ट (छिड़काव) कर सकते हैं। इसके प्रयोग के समय पानी का होना अति आवश्‍यक है।

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG के उपयोग में ध्‍यान देने वाली मुख्‍य बातें

  1. Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG का Advanced Innovative WDG formulation कम मात्रा में डोज के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए इसका 12 ग्राम प्रति एकड़ दर से अधिक या कम प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  2. Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG प्रयाेेग के समय खेत में पानी होना आवश्‍यक है।सूखे की स्थिति में कभी भी प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG Uses In Hindi

FAQ (Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG Uses In Hindi से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न)

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG का उपयोग कैसे करें?

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG का प्रयोग धान फसल में रोपाई के लिए तैयार पडलिंग किए खेत में खरपतवार उगने से पूर्व कर सकते हैं या रोपाई के बाद 10 से 14 दिन के अन्‍दर जब खरपतवार अंकुरित हुए तो रहते हैं लेकिन अपने जीवन के शुरूआती अवस्‍था में हों तब पानी में घोलकर स्‍प्रेे के रूप में या 20-25 किलोग्राम बालू या रेत में मिलाकर ब्रॉडकास्ट (छिड़काव) कर सकते हैं। इसके प्रयोग के समय पानी का होना अति आवश्‍यक है।

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG को कितनी मात्रा में प्रयोग करना चाहिए?

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG को 12 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोलकर या 20 से 25 किलोग्राम सूखी हुई रेत में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए। 15 लीटर वाले नैपसेक स्प्रेयर में आप इसे 0.9 से 1 ग्राम प्रति टंकी प्रयोग कर सकते हैं।

What is the brand name for Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG?

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG available in different brand name like Chempa, Sirius, Pyzo King etc.

What is Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG used for?

Pyrazosulfuron Ethyl 70 WDG is a pre-emergence and early post emergence herbicide for paddy or rice. It is applied before emergence of weeds or eraly stage after weed emergence. It controls grasses, sedges and broad-leaved weeds in rice field.

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment