Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP Uses In Hindi | Saathi खरपतवारनाशक का प्रयोग कैसे करें

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP Uses In Hindi- Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP जो मार्केट में Ojika, Saathi, Al-Vida, Property, Farmaan, Sanam, Audi, Roka, Tibia, Irio, Laathi, Vypyr आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है।यहॉ आपको मिलेगी इस खरपतवारनाशक का परिचय, नियंत्रित होने वाले घास के नाम, किन-किन फसलों में उपयोग कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी।

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP Uses in Hindi
Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP के उत्‍पाद

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP क्या है?

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP एक व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम प्रणालीगत व अंकुरण पूर्व के साथ अंकुरण पश्‍चात् (Broad Spectrum Systemic & Pre Emergent as well early Post Emergent) धान फसल में Bispyribac Sodium 10% SC (जैसे-नॉमिनी गोल्‍ड) के बाद सबसे अधि‍क प्रयोग किया जाने वाला लोकप्रिय खरपतवारनाशक है। यह Sulfonyl Urea वर्ग का खरपतवारनाशक है इसे भी Bispyribac Sodium 10% SC की तरह धान फसल लगाने के सभी प्रकार में चाहे वह सीधी बुवाई हो, राेपाई वाला धान हो या धान की नर्सरी (थरहा) में प्रयोग करना हो घास मारने के लिए प्रयाेेग किया जाता है।

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP कैसे कार्य करता है? (Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP Mode of Action)

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP को जब धान फसल में खरपतवार के अंकुरण के पूर्व अथवा अंकुरण के तत्‍काल पश्‍चात् (2 से 3 पत्‍ती की अवस्‍था) में स्‍प्रे या ब्राॅडकास्ट किया जाता है तो यह उगते हुए खरपतवार या उग चुके खरपतवार के पौधों के पत्तियों और जड़ द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और Translaminar action द्वारा मेरीस्‍टेम (Meristem) में स्‍थानांतरित कर दिया जाता है, यही मेरीस्‍टेम का भाग पौधों में कोशिका विभाजन कर वृृद्धि‍ व विकास का कार्य करता है।

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP एक Acetolactate Synthase (ALS) Inhibiting खरपतवारनाशक है जो Acetohydroxyacid Synthase (AHAS) एंजाइम को रोकने का काम करता है जिसे पूर्व में Acetolactate Synthase (ALS) एंजाइम बोला जाता था। यह Acetohydroxyacid Synthase (AHAS) Enzyme पौधों में और कई सूक्ष्‍मजीवाें में शाखायुक्‍त श्रृंखलावाले अमिनो अम्‍ल (Branched Chain Amino Acids-BCAAs) के जैवसंश्‍लेषण में भाग लेता है।

पत्तियों व जड़ों द्वारा अवशोषित और मेरीस्‍टेम (Meristem) में स्‍थानांतरित Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP के कारण उपरोक्‍त एसिटोलैक्‍टेट सिंथेज (ALS) एंजाइम की गतिविधि पूरी तरह से बाधित हो जाती है जिसके फलस्‍वरूप चयनात्‍मक रूप से केवल खरपतवार या लक्षित पौधोें में अमिनो अम्‍ल का निर्माण नहीं हो पाता इसके साथ ही प्रकाश संश्‍लेषण, श्‍वसन तंत्र और परिवहन तंत्र को भी यह बाधित कर देता है। पौधे की वृृद्धि‍ व विकास पूर्ण रूप से रूक जाती है।

इस दौरान खरपतवार धान के साथ प्रतिस्पर्धा करना बंद कर देता है और उपरोक्त चीजें बाधित हो जाने से खरपतवार में भोजन का निर्माण नहीं हो पाता जिसके परिणामस्‍वरूप अंतत: खरपतवार के पौधे की मृत्‍यु लगभग एक सप्ताह के अंदर हो जाती है या अंकुरण नहीं हुए रहने पर खरपतवार का पौधा अंकुरित ही नहीं हो पाता।

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP की मात्रा (ग्राम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धान (नर्सरी/थरहा में)साँवा घास, छाता घास, हुरह घास, धान लौंग, पानपत्‍ता 800.33-0.40200-24095
2धान (रोपण वाले धान में)साँवा घास, छाता घास, हुरह घास, धान लौंग, पानपत्‍ता 800.33-0.40200-24095
3धान (सीधी बुवाई वाले धान में)साँवा घास, छाता घास, हुरह घास, धान लौंग, पानपत्‍ता 800.33-0.40200-24095
Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीPyrazosulfuron Ethyl 10 WP का ट्रेड नाम
1IFFCO-MCOjika
2UPLSaathi
3HPMAl-Vida
4BiostadtProperty
5Bharat Insecticides LtdFarmaan
6Super Ford Insecticides LtdSanam
7SwalAudi
8Safex ChemicalsRoka
9Anu Products LtdTibia
10Atul Pvt LtdIrio
11Ju Agri SciencesLaathi
12Best Agrolife LtdVypyr
Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद

बाजार में उपलब्‍ध Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP का पैक साइज-

20 gm, 40 gm, 80 gm

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP का प्रयोग धान बुवाई के बाद खरपतवार के अंकुरण पूर्व कर सकते हैं या अंंकुरण के बाद प्रयोग करना हो तो धान बुवाई के तुरंंत बाद जब खरपतवार 2 से 3 पत्‍ती अवस्‍था में हो तभी प्रयोग करना चाहिए। किसान भाई अपने धान फसल लेने के आधार पर इसे तीन तरह से प्रयोग कर स‍कते हैं-

1.धान (नर्सरी/थरहा में)

धान की नर्सरी में प्रयोग करने के लिए नर्सरी मे धान बीज को नर्सरी बेड में डालने के बाद 1 से 3 दिन के अंदर प्रयोग कर सकते हैं। खरपतवार इस समय अंकुरित नहीं हुआ रहता है और इसके प्रयोग से खेत खरपतवार मुक्‍त हो जाता है।

2.रोपण या रोपा वाले धान में

नर्सरी से उखाड़ने के बाद धान की रोपाई किए हुए 10 से 14 दिन हो जाए , जब खरपतवार अंकुरित नहीं हुआ रहता है या अंकुरित हुआ भी हो तो 2-3 पत्‍ती अवस्‍था में अपने जीवन की शुरूआती अवस्‍था में हो तब प्रयोग करना चाहिए। इसे पानी में मिलाकर स्‍प्रे कर सकते हैं या बालू/रेत (Sand) में प्रति एकड़ की आवश्‍यक मात्रा के आधार पर मिलाकर ब्रॉडकास्‍ट कर सकते हैं ।

प्रयोग के समय खेेत में पानी भरा होना चाहिए या पूर्व से पानी भरा न हो तो स्‍प्रे या ब्राॅॅॅॅॅॅडकास्‍ट के तुरंत बाद पानी भर देना चाहिए। इसकी क्रियाशीलता के लिए पानी होना अति आवश्‍यक है इसके बिना Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP अच्‍छे से काम नहीं कर पाता।

3.सीधी बुवाई वाले धान में

सीधे बुवाई किए हुए धान की उम्र जब 14 से 21 दिन हो जाए और खरपतवार 2-3 पत्‍ती अवस्‍था में अपने जीवन की शुरूआती अवस्‍था में हो तब प्रयोग करना चाहिए। इसमें भी प्रयोग के पूर्व खेत/क्षेत्र में पानी भरा होना आवश्‍यक है। इसमें भी रेत या बालू का प्रयोग ब्रॉडकास्‍ट करने के लिए कर सकते हैं।

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP के उपयोग में ध्‍यान देने वाली मुख्‍य बातें

  1. खरपतवार अंकुरण पूर्व प्रयोग करना चाहिए या अंकुरण के बाद शुरूआती अवस्‍था में प्रयोग करना चाहिए।
  2. स्‍प्रे करते समय भूूमि में नमी अवश्‍य होना चाहिए, सुखे में बिल्‍कुल प्रयोग नहीं करना चाहिए
  3. Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP के अधिक प्रभावी होने के लिए- प्रयोग से पूर्व या प्रयोग के तुरंत बाद खेत में पानी भर देना चाहिए।
  4. Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP को किसके साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं – इसे पानी में घोलकर स्प्रे के रूप में प्रयोग करने के साथ बालू/रेत (Sand) में मिलाकर ब्रॉडकास्‍ट कर सकते हैंं। रेत के साथ मिलाने के लिए 80-100 ग्राम Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP की मात्रा को एक एकड़ में छिड़कने लायक या आवश्‍यक रेत को इस मात्रा के साथ मिलाकर ब्रॉडकास्‍ट हेेतु प्रयोग कर सकते हैं।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP dose

Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP dose
1.धान नर्सरी/थरहा में (Rice Nursery)- 5-6 gm दवा प्रति टंकी या 15 लीटर पानी में मिलाकर 200-240 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए।नर्सरी में धान बीज बुवाई के 1 से 3 दिन के अंदर इसे प्रयोग करना चाहिए।

2.रोपण या रोपा वाले धान में (Transplanted Rice)- 5-6 gm दवा प्रति टंकी या 15 लीटर पानी में मिलाकर 200-240 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए।जब खरपतवार अंकुरित नहीं हुआ रहता है या अंकुरित हुआ भी हो तो 2-3 पत्‍ती अवस्‍था में अपने जीवन की शुरूआती अवस्‍था में हो तब प्रयोग करना चाहिए।
रोपा वाले धान में स्प्रे के रूप में प्रयोग करने के साथ बालू/रेत (Sand) में मिलाकर ब्रॉडकास्‍ट कर सकते हैंं। रेत के साथ मिलाने के लिए 80-100 ग्राम Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP की मात्रा को एक एकड़ में छिड़कने लायक या आवश्‍यक रेत को इस मात्रा के साथ मिलाकर ब्रॉडकास्‍ट हेेतु प्रयोग कर सकते हैं। प्रयोग से पूर्व या प्रयोग के तुरंत बाद खेत में पानी भर देना चाहिए।

3.सीधी बुवाई वाले धान में (Direct Sowing Rice)- 5-6 gm दवा प्रति टंकी या 15 लीटर पानी में मिलाकर 200-240 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए।
सीधी बुवाई वाले धान में भी इसे रेत में मिलाकर ब्रॉडकास्‍ट कर सकते हैंं। रेत के साथ मिलाने के लिए 80-100 ग्राम Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP की मात्रा को एक एकड़ में छिड़कने लायक या आवश्‍यक रेत को इस मात्रा के साथ मिलाकर ब्रॉडकास्‍ट हेेतु प्रयोग कर सकते हैं। प्रयोग से पूर्व या प्रयोग के तुरंत बाद खेत में पानी भर देना चाहिए।

What is Pyrazosulfuron ethyl 10 WP used for?

Pyrazosulfuron ethyl 10 WP का प्रयोग धान में उगने वाले खरपतवार जैसे-साँवा घास, छाता घास, हुरह घास, धान लौंग, पानपत्‍ता आदि को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह इन घासों को Acetohydroxyacid Synthase (AHAS) एंजाइम को रोककर मारता है। इसकी गतिविधि रूकने से अमिनो एसिड का निर्माण नहीं हो पाता और मेरीस्‍टेम में कोशिका विभाजन रूक जाता है जिससे पूरे पौधे का वृृद्धि‍ व विकास पूर्ण रूप से रूक जाता है और अंतत: खरपतवार का पौधा मर जाता है या अंकुरण ही नहीं हो पाता।

Which herbicide kills all types of weeds?

Glyphosate नामक खरपतवारनाशक का प्रयोग सभी प्रकार के खरपतवार को मारने के लिए किया जाता है।यह एक नॉन सलेक्टिव (Non-selective) खरपतवारनाशक है जिससे यह संकरी पत्‍ती वाले घास के साथ चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार को भी मारता है। इसमें पाया जाने वाला तत्‍व खरपतवार में बनने वाले आवश्‍यक प्रोटीन को बनने से रोक देता है जो पौधे के वृृद्धि‍ के लिए आवश्‍यक होता है।प्रोटीन के नहीं बनने से पौधे की मृत्‍यु हो जाती है।

What is the price of Pyrazosulfuron ethyl 10% WP?

Pyrazosulfuron Ethyl 10% WP, For Agriculture, Bag at Rs 3500/kilogram in Mumbai.

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment