Profenofos 50 EC Uses in Hindi | प्रोफेनोफाॅॅस 50 इ सी का प्रयोग कैसे करें?As a Quick Knock Down Insecticide

Profenofos 50 EC Uses in Hindi- Profenofos 50 EC कीटनाशक जो मार्केट में Profex, Curacron, Celcron, Prahar, Jashn, Capture, Rana, Profigan, Carina 50 EC, Prefer, Banjo, Propen, Paracron, Growfex, Ceracron आदि नाम से उपलब्ध है।अपने लेख के माध्‍यम से हम आपको बताने वाले हैं इसका प्रयोग ,प्रति टंकी मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Profenofos 50 EC Uses In Hindi
Profenofos 50 EC उत्‍पााद

Profenofos 50 EC क्या है?

Profenofos 50 EC एक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक और एकैरिसनाशी (Broad Spectrum Insecticide and Acaricide) है जो कीटनाशक के Organophosphate/ऑर्गेनोफॉस्फेट समूह से है जिसका प्रयोग चूसने वाले कीट (मुख्यतः लेपिडोप्टेरा समूह के कीट) और Mites (घुन) व Ticks (किलनी/कुटकी/चिचड़ी) को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।यह इमल्सन सांद्र (Emulsifiable Concentrate) रूप में होता है जो आसानी से पानी में घुलनशील होता है।

Profenofos 50 EC Uses in Hindi As a Quick Knock Down Insecticide किस-किस कीट को मारता है?

यह फसलों में लगने वाले लेपिडोप्टेरा गण के कीट जो चूसने वाले होते हैं जैसे- बॉलवर्म, जैसिड, एफिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी और माइट (घुन) व टिक(किलनी/कुटकी/चिचड़ी) को मारने के लिए किया जाता है। यह इन कीटों को तुरंत मारकर गिराता है।

Profenofos 50 EC कैसे कार्य करता है?

यह एक एन्जाइम जिसे Acetylcholinesterase (एसिटाइलकोलाइनस्टरेज) कहते हैं का शक्तिशाली अवरोधक होता है जो कीट के तंत्रिका तंत्र के तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य सूचना जो इम्पल्स के रूप में स्थानांतरित होता है उसको रोकने का काम करता है। इम्पल्स (Impulse) के टूटने से तंत्रिका तंत्र में अत्‍यधिक उत्‍तेजना उत्‍पन्‍न होती है और कीट में बेहोशी,ऐंंठन और पक्षाघात अथवा पैरालिसिस का कारण बनती है जो अंत में कीट के मरने का कारण बनती है।

यह कीट में सम्‍पर्क क्रिया के साथ उदर क्रिया (Contact & Stomach Poison) के द्वारा कीट नियंत्रण करता है और Profenofos 50 EC का उपरोक्‍त गुण इसे किसानों के लिए आकर्षक बनाता है।

Profenofos 50 EC का प्रयोग , फसल , नियंत्रित होने वाले कीट का नाम और डोज –

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Profenofos 50 EC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1कपासबाॅॅॅॅॅलवर्म1500-20001.5-2 से लेकर 3-4 ml500-100015
कपासजैसिड, एफिड, थ्रिप्‍स , सफेद मक्‍खी10001-2 ml500-100015
2सोयाबीनगर्डल बिटल, सेमीलूपर500150040
Profenofos 50 EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Profenofos 50 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्‍प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।

Profenofos 50 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीProfenofos 50 EC का ट्रेड नाम
1SyngentaCuracron
2Sumitomo Chemical India LtdCelcron , Kemcron
3NACL Industries LtdProfex
4BiostadtPrahar
5TataJashn
6HPMCapture
7ParijatRana
8AdamaProfigan
9PI Industries LtdCarina 50 EC
10IPLPrefer
11IILBanjo
12Rain Bio TechPropen
13National Pesticides & ChemicalsParacron
14GrowillGrowfex
15Tusova Agro Pvt LtdCeracron
16Ram Shree ChemicalsProfesar
17Icon Crop ScienceProcon
18Bhumiraj Agro WorldProbhumi
19Alpha Crop Science Pvt LtdPro Gold
20Super Ford Insecticides LtdSplod
21Aroxa Crop SciencePastor
22Godrej Agrovet LtdAnnova
23Krishi Rasayan Exports Pvt LtdKrifos
24Glorial Bio ScienceProtec Plus
25Bhoomi Beej NigamPro Guard
26SP Agrochemical IndustriesBallphos
27Hilton Pesticides & Seeds Pvt LtdHelphos Super
28Growfield Crop CareProphos
29Crystal Crop CareKilcron Plus
30Anmol Agro IndustriesProfeno
Profenofos 50 EC उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Profenofos 50 EC के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात

  1. इसे पर्ण स्‍प्रे (Foliar Spray) करना चाहिए।
  2. खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  3. हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना है।
  4. उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  5. स्‍प्रे करते समय धुॅआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  6. मुॅह, ऑख और त्‍वचा को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  7. इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

बाजार में उपलब्‍ध Profenofos 50 EC का पैकिंग साइज

250 ml, 500 ml, 1 L, 5 L

 Profenofos 50 EC का प्रयोग कब करना चाहिए?

पहला छिड़काव/स्‍प्रे-

किसान भाइयों को इसका प्रयोग फसलों में सर्वप्रथम उस समय करना चाहिए जब कीट का प्रकोप तो हो जाए लेकिन वह आर्थिक क्षति स्‍तर (Economic Threshold Level) तक पहुॅॅच जाए क्‍योंकि इस समय से पूर्व प्रयोग करने पर फसल क्षति की तुलना में कीटनाशक प्रयोग की लागत अधिक आएगी। अलग-अलग कीट की आर्थिक क्षति स्‍तर भिन्‍न होती है जिसे फसलों में प्रति वर्ग मीटर में कीट की संख्‍या के आधार पर निर्धारित की जाती है।

दूसरा छिड़काव/स्‍प्रे-

दूसरा स्‍प्रे पहले स्‍प्रे के 10 से 15 दिन बाद करनी चाहिए। इसके बाद स्‍प्रे करने की आवश्‍यकता सामान्‍यत: नहीं पड़ती और अधिक कीट प्रकोप होने पर तीसरा स्‍प्रे दूसरे स्‍प्रे के 10 से 15 दिन बाद करनी चाहिए।

Profenofos 50 EC के प्रयोग से लाभ-

  1. यह मूलत: एक एकैैैैरिसाइड के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसमें माइट्स का नियंत्रण विभिन्‍न फसलों में प्रभावी रूप से होता है।
  2. यह कीट के अंडों को मारने के साथ-साथ वयस्‍क कीट को भी मारने का काम करता है। (Ovicide and Adulticide)
  3. Profenofos 50 EC is a Quick Knock Down Insecticide– सबसे बड़ी विशेषता जिससे किसान सबसे अधिक प्रभावित होते हैं वो है इसका Quick knock down action के साथ लंबे समय तक बने रहने वाला Residual Activity का गुण मतलब य‍ह स्‍प्रे किये जाने पर कीट को तुरंत मारकर गिराता है साथ ही पौधे के भाग में बने रहकर बाद में भी सुरक्षा प्रदान करता है।
  4. यह Translaminar Action दिखाता है जिससे यह पत्‍ती की उपरी सतह द्वारा तेजी से अवशोषित होकर निचली सतह के साथ अन्‍य भाग में भी पहुॅॅंंच जाता है और निचली सतह के कीट को भी नियंत्रित करता है।
  5. अन्‍य कीटनाशक की तुलना में इसका अंतिम स्‍प्रे और कटाई के मध्‍य प्रतिक्षा अवधि कम होता है।
  6. यह अंडे से तुरंत निकले लार्वा और कपास में लगने वाले बॉलवर्म के नियंत्रण लिए अत्‍यंत प्रभावशाली है।
  7. यह कम खुराक या डोज में भी बेहतर Bio-efficacy दिखाता है।

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

profenofos 50% ec dosage

1.5-2 से लेकर 3-4 ml प्रति लीटर पानी में प्रयोग करना चाहिए। यह मात्रा कीट प्रकाेेप और कीट की प्रजाति पर निर्भर करती है। प्रति एकड़ 500 लीटर से लेकर 1000 लीटर पानी का प्रयोग करना है। पानी की मात्रा भी फसल अवस्‍था ,फसल को कितना क्‍वहर करना है और स्‍प्रेयर के प्रकार पर निर्भर करती है।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Profenofos 40 + Cypermethrin 4 EC Uses in Hindi | एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड जो पूर्व में नागार्जुना के नाम से जाना जाता था इसका प्रोडक्‍ट Profex Super कीटनाशक जिसमें Profenofos 40 + Cypermethrin 4 EC होता है और प्रोफेनोफॉस 50 इ सी की तुलना में बेहतर Combination के साथ इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें।

Leave a Comment