Pretilachlor 50 EC Uses in Hindi | रोपा वाले धान में घास मारने की बेेेहतरीन दवा

Pretilachlor 50 EC Uses in Hindi Pretilachlor 50 EC जो मार्केट में Sokusai, Craze, Rifit, Hifit, Shift, Erase, Errant, Pretigan, Preet, Thor, Fiesta, Agni, Rimove, Racer आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है। यहाँ आप जानेंगे इस खरपतवारनाशक के बारे में , य‍ह किस-किस घास को मारता है और किस फसल में कितनी मात्रा में प्रयोग होता है , इन सबकी पूरी जानकारी।

Pretilachlor 50 EC क्या है?

Pretilachlor 50% EC रोपा वाले धान फसल में प्रयोग किया जाने वाला एक खरपतवारनाशक है जो धान रोपण के बाद खरपतवार या घास के अंकुरण पूर्व (Pre Emergent) प्रयोग किया जाता है। यह Chloroacetamite समूह का और व्यापक स्पेक्ट्रम, चयनात्मक व प्रणालीगत (Broad Spectrum, Selective & Systemic) खरपतवारनाशक है।

Pretilachlor 50 EC कैसे कार्य करता है?

Pretilachlor 50% EC को जब धान रोपण के बाद 5 दिन के अंदर प्रयोग किया जाता है तो यह अंकुरित या उगते हुए खरपतवार पर क्रिया करके उनके कोशिका विभाजन (Cell Division) को रोक देता है जिससे खरपतवार की वृद्धि रुक जाती है। प्राथमिक रूप से यह अंकुरित होते हुए प्ररोह तंत्र (Shoot System) द्वारा अवशोषित किया जाता है और बाद में जड़ (Root System) द्वारा अवशोषित होकर स्थानांतरण के माध्यम से पूरे पौधे में फैलकर कोशिका विभाजन को रोककर घास को मारने का काम करता है।

Pretilachlor 50 EC Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Pretilachlor 50 EC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धान (रोपण वाले धान में)1.साँवा घास,
2.जंगली धान,
3.छाता घास या छाता मोथा मोथा या Umbrella Sedge,
4.धान्‍यमुस्‍तक या Rice Flat Sedge,
5.हुरह घास ,
6.धान लौंग
7.लाल स्‍प्रैंग्‍लेटॉप (Red Sprangletop)
8.टॉरपिडो घास (Torpedo Grass) आदि
400 – 6002 – 2.14200 – 28075 – 90
2धान (रोपण वाले धान में)1.साँवा घास,
2.जंगली धान,
3.छाता घास या छाता मोथा मोथा या Umbrella Sedge,
4.धान्‍यमुस्‍तक या Rice Flat Sedge,
5.हुरह घास ,
6.धान लौंग
7.लाल स्‍प्रैंग्‍लेटॉप (Red Sprangletop)
8.टॉरपिडो घास (Torpedo Grass) आदि
500 मीलीलीटर (यह मात्रा 20-25 किलोग्राम सूखी हुई रेत रेत अथवा बालू में मिलाकर प्रयोग करने के लिए है )75 – 90
Pretilachlor 50 EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Pretilachlor 50 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Pretilachlor 50 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीPretilachlor 50 EC का ट्रेड नाम
1IFFCO-MCSokusai
2Gharda Chemicals LtdBlaid
3DhanukaCraze
4NACLEraze
5ParijatThor
6Crystal Crop CareShift
7FMCFiesta
8 HPMHifit
9IPLAgni
10TataPreet
11SyngentaRifit
12AdamaPretigan
13ParasPretila
14Ram Shree ChemicalsPerfect
15Bharat Certis Agriscience LtdErrant
16GodrejDelete
17AgrosisPhentom
18Ag FarmUdayan
19Super FordWipe
20IILRacer
21BiostadtRimove
22AlfaPretila Gold
23AgastyaAalprit
24Ju Agri SciencesUdayan
Pretilachlor 50 EC उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद

बाजार में उपलब्‍ध Pretilachlor 50 EC का पैक साइज-

100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L , 5 L

Pretilachlor 50 EC का प्रयोग कब करना चाहिए?

Pretilachlor 50 EC का प्रयोग धान रोपाई के बाद 5 दिन के अंदर खेत में 2 से 3 सेंटीमीटर पानी की स्थिति में करनी चाहिए और पानी की यह स्थिति कम से कम 2 से 3 दिन तक बनाए रखनी चाहिए। ऐसा करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होता है।

Pretilachlor 50 EC के उपयोग में ध्‍यान देने वाली मुख्‍य बातें

  1. पानी की स्थिति की बात करें तो धान में इसका प्रयोग Bispyribac Sodium 10 SC से बिल्कुल अलग है इसके प्रयोग में केवल नमी का होना आवश्यक नहीं है बल्कि 2 से 3 सेंटीमीटर पानी की अवस्था को स्‍प्रे के बाद 2 से 3 दिन तक बनाए रखना चाहिए जिससे बेहतर रिजल्ट प्राप्त हो।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

Pretilachlor 50 EC का उपयोग कैसे करें?

Pretilachlor 50 EC का प्रयोग केवल Transplanted Rice (रोपाई वाले धान) में धान रोपाई के बाद 5 दिन के अंदर खेत में 2 से 3 सेंटीमीटर पानी की स्थिति में करनी चाहिए और पानी की यह स्थिति कम से कम 2 से 3 दिन तक बनाए रखनी चाहिए। ऐसा करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होता है। कहीं कहीं आपको पानी की यह स्थिति 5 दिन तक बनाए रखने के लिए बोला जाता है।आप इसे स्प्रे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं या 500 ml प्रेटिलाक्लोर को 20-25 किलोग्राम सूखी हुई रेत (बालू) में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

Pretilachlor 50 EC को कितनी मात्रा में प्रयोग करना चाहिए? / Pretilachlor 50 EC Dose

Pretilachlor 50 EC को 400-600 ml प्रति एकड़ की दर से 200 से 280 लीटर पानी में घोलकर या 20 से 25 किलोग्राम सूखी हुई रेत में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए। 15 लीटर वाले नैपसेक स्प्रेयर में आप इसे 30 ml प्रति टंकी प्रयोग कर सकते हैं।

What is the brand name for pretilachlor 50 EC?

Pretilachlor 50 EC available in different brand name like Sokusai, Craze, Rifit, Hifit, Shift, Erase, Errant, Pretigan, Preet, Thor, Fiesta, Agni, Rimove, Racer etc.

What is pretilachlor 50% EC used for?

Pretilachlor 50% EC is a pre-emergence herbicide for transplanted rice. It is applied before emergence of weeds, within 0-5days of transplanting. It controls almost all the weeds (annual grasses, Sedges and broad-leaved weeds) in transplanted rice.

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment