Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Mein Registration Kaise Kare – 2023 में Pm Kisan Samman Nidhi Yojana/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना में registration/रजिस्ट्रेशन/पंजीयन करना बिल्कुल आसान है। इसके लिए आइए जानते हैं आप किन-किन तरीकों से इस योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले ये देखना होगा कि आप इसके लिए पात्र हैं या नहीं। यदि आपको अपनी पात्रता के मापदंड जाननी हो तो हमारे इस वेबसाइट के दूसरे लेख जो PM Kisan Full Information के बारे में है उसमें देख सकते हैं और यदि आप पात्र हैं तो इसमें पंजीयन कराने के निम्न तरीके हैं जिनसे आप आसानी से पंजीयन करा सकते हैं-
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Mein Registration Kaise Kare
आप मुख्यतः निम्न दो तरीकों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन करा सकते हैं और वर्ष में ₹6000 जिसे 3 किस्तों में बाँटकर दिया जाता है, इसका लाभ ले सकते हैं –
1. मोबाइल से घर बैठे पीएम किसान योजना में पंजीयन करें –
आप चाहे तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में घर बैठे मोबाइल के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं।इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें-
- मोबाइल से पंजीयन करने से पहले आपको आवश्यकता होगी कि आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो। यदि मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर से लिंक न हो तो पंजीयन के दौरान आधार नंबर डालने और मोबाइल नंबर डालने पर आगे की कार्यवाही संपन्न नहीं होगी या मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होने पर आपका पंजीयन वेरीफाई होने में परेशानी हो सकती है। आधार नंबर से मोबाइल नंबर को लिंक कराने के लिए अपने नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र जहाँ नए आधार कार्ड बनाए जाते हैं, सुधारे जाते हैं वहाँ जाकर पहले आधार नंबर से मोबाइल नंबर को लिंक करा लें।
- इसके बाद पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in जिसे भारत सरकार द्वारा इस योजना के संचालन हेतु डिजाइन किया गया है, इसमें जाकर ऊपर से नीचे की ओर स्क्रॉल करते हुए Farmer Corner / किसानों का कोना या फॉर्मर कॉर्नर में जाएँ (स्क्रीनशॉट इमेज 1 में) यहाँ आपको अलग-अलग बॉक्स दिखाई देंगे जिसमें आपको अपने आवश्यकता की चीज New Farmer Registration या नवीन किसान पंजीकरण में क्लिक करना है।
- जब आप नवीन किसान पंजीकरण (New Farmer Registration) में जाएंगे तो वहां पर आपको नए किसानों के पंजीयन हेतु एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ऑनलाइन ही भरना होगा। इसमें सबसे पहले आपको दिए गए 9 भाषा में से अपने सुविधा के हिसाब से किसी एक भाषा का चयन करना होगा।(स्क्रीनशॉट इमेज 2 में)
- भाषा का चयन करने के बाद इसमें दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से किसी एक का चयन करना होगा। (1) Rural Farmer Registration- यदि आपकी जमीन/भूमि ग्रामीण क्षेत्र में हो (2) Urban Farmer Registration- यदि आपकी जमीन/भूमि शहरी क्षेत्र में हो।
- उपरोक्त के चयन में आप यह देख ले की आपकी भूमि कहां पर है इसका आपके निवास से कोई लेना-देना नहीं है। यदि आप की भूमि ग्रामीण क्षेत्र जैसे ग्राम पंचायत अंतर्गत हो तो ग्रामीण क्षेत्र का चयन करें और यदि आपकी भूमि शहरी क्षेत्र जैसे नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के अंतर्गत हो तो शहरी क्षेत्र का चयन करें। आप निवासी ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र कहीं पर भी हो सकते हैं।
- इसका चयन करने के बाद आधार नंबर वाले बॉक्स में 12 अंक का आधार नंबर डालें और मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर डालें।
- आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको राज्य अथवा स्टेट/state जहाँ आप रहते हैं उसका चयन करना होगा।
- राज्य का चुनाव करने के बाद बॉक्स में कैप्चा कोड डालना होगा जो एक बॉक्स में इमेज टेक्स्ट के रूप में दिखाई देता है।
- सही कैप्चा कोड कैसे डालें? यह कैप्चा कोड/ Captcha Code बहुत सेंसिटिव होता है इसे Same to same या हूबहू डालना होता है। यदि कैप्चा कोड समझ में न आए तो रिफ्रेश कर लें और दूसरा कैप्चा कोड आने दें और जब तक समझ में न आए तब तक रिफ्रेश करें । जैसे यदि कैप्चा कोड RSrC8K दिया हो तो इसे RSrC8K ही लिखना होता है, इसे rsrc8k या RSRC8K या किसी अन्य तरह से नहीं लिख सकते। यदि लिख भी देते हैं तो उसे ऑटोमेटेड सिस्टम स्वीकार नहीं करता है, रिजेक्ट कर देता है।
- कैप्चा कोड डालने के बाद ओटीपी प्राप्त करें या Get OTP के बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी प्राप्त करें बटन को दबाने के बाद आपके मोबाइल में ओटीपी प्राप्त होगा।(OTP-One Time Password) जैसा इसके नाम से ही विदित है यह केवल एक बार ही मान्य होता है।किसी कारणवश यदि आप बाहर चले जाते हैं तो आपको दुबारा पूरी प्रक्रिया को अपनाना पड़ेगा और दूसरा ओटीपी प्राप्त करने के बाद ही आप आगे बढ़ पाएंगे।
- ओटीपी प्राप्त नहीं होने पर क्या करें? यदि किसी कारणवश आपके मोबाइल में ओटीपी नहीं आता है तो रिसेंड ओटीपी पर क्लिक करें आपके मोबाइल में दोबारा ओटीपी भेज दिया जाता है और उसे डालकर आप आगे बढ़ सकते हैं। यदि फिर भी ओटीपी प्राप्त नहीं होता है तो आप अपने मोबाइल नंबर जो दर्ज किए हैं उसे चेक करें या फिर मोबाइल में नेटवर्क चेक करें।
- ओटीपी डालने के बाद एक विंडो खुलेगा जिसमें पूरी जानकारी भरकर और सबमिट में क्लिक करके पंजीयन की कार्यवाही आगे वेरिफिकेशन हेतु भेज सकते हैं। इसमें आपको कुछ जानकारी टाइप करके भरनी होती है और कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना पड़ सकता है । कुछ दिनों में आपकी पंजीयन वेरीफाई हो जाती है और 2000 रुपए की किस्त आनी शुरू हो जाती है।
- पूर्व में ही पंजीकृत हो चुके हों तब – यदि आप इस योजना में पूर्व में ही पंजीकृत हो चुके हो तब यह मैसेज कैप्चा कोड डालने और Get OTP वाले स्टेप के बाद तत्काल प्रदर्शित होता है- ” This Aadhaar number ******123456 is already registered with PM-Kisan portal. ” ऐसा दिखाई देने पर आप नया पंजीयन नहीं कर सकते , आपका पंजीयन पूर्व में हो चुका है। (स्क्रीनशॉट इमेज 3 में) किस्त नहीं आ रही हो तो अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर उस कारण को जानकर उसे दूर करें और किस्त पाना पुनः शुरू करें।
2.शासकीय कार्यालय के माध्यम से पीएम किसान में पंजीयन –
इसके लिए आपको नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करके फॉर्म भरना होगा जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं-
- आधार नंबर हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति
- बैंक खाता नंबर हेतु बैंक पास बुक की छायाप्रति
- जमीन/भूमि के प्रमाण और खसरा नंबर हेतु ऑनलाइन प्राप्त भूमि दस्तावेज जैसे – खसरा, बी वन (B1) खतौनी आदि जिसमें खसरा नंबर और रकबा स्पष्ट दर्ज हो।
- फॉर्म– जिसे आप कार्यालय या पास के फोटो कॉपी /जेरॉक्स /Xerox शॉप से प्राप्त कर सकते हैं।
- मोबाइल नंबर– मोबाइल नंबर जो आधार नंबर से लिंक हो जिसमें पंजीयन के दौरान ओटीपी जाता है जिसे डालकर पंजीयन की कार्यवाही प्रारम्भ की जाती है।
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो– पासपोर्ट साइज फोटो फॉर्म में चिपकाने हेतु यदि स्थान दिया गया हो तो अथवा कार्यालय द्वारा चाही गई हो तब।
कार्यालय द्वारा आपका पंजीयन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कर दी जाती है और कुछ दिनों में वेरीफाई होने पर आप की किस्त आनी प्रारंभ हो जाती है। आप पंजीयन स्वयं से करें अथवा कार्यालय से कराएं वेरीफाई होने में कुछ दिनों का समय लगता है और वेरीफाई होने के बाद ही किस्त आनी प्रारंभ होती है।
पीएम किसान किस्त आना बंद हो गया हो तो क्या करें?
पीएम किसान की किस्त आनी बंद हो गई हो और आपको लग रहा हो की मेरी पंजीयन पूर्व में हो गई थी और 1 क़िस्त या 2 किस्त अथवा कुछ किस्त आने के बाद बंद हुई है तो 2023 में आपके खाते में क़िस्त नहीं आने के निम्न कारण हो सकते हैं-
- लैंड सीडिंग न होना
- ईकेवाईसी न होना
- आधार बैंक खाता सीडिंग न होना
उपरोक्त तीन कारण मुख्य है जिसके कारण वास्तविक रुप से आपके खाते में पैसे नहीं आते हैं। यदि आप इसे विस्तार से जानना चाह रहे हों कि 2023 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त नहीं आने का कारण क्या है तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या “पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त नहीं आने का कारण 2023” लिखकर “Farming Ki Duniya” वेबसाइट के 🔎 सर्च बॉक्स या गूगल में सर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा ईकेवाईसी होने के बाद पीएम किसान का पेमेंट मोड आधार कर दिया जाता है जिससे पूर्व में दर्ज बैंक खाता में न आकर आपकी क़िस्त आपके किसी अन्य बैंक के खाते में भी आ सकती है जो आपके आधार से लिंक हो । इसलिए आप एक बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना स्टेटस चेक करें जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आपकी क़िस्त किस खाते में जा रही है अथवा पंजीयन में सुधार की आवश्यकता है और यदि सुधार की आवश्यकता है तो किस चीज में सुधार की आवश्यकता है।
इसी तरह पीएम किसान योजना के अन्य लेख के बारे में पढ़ें –
- 2023 में जिनकी क़िस्त नहीं आ रही है उनके पंजीयन में 14 वीं किश्त आने से पहले क्या-क्या सुधार की आवश्यकता है।
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की A to Z पूरी जानकारी प्राप्त करें
यदि यह लेख उपयोगी लगा हो तो शेयर करें (व्हाट्सएप या अन्य सोशल प्लेटफार्म पर) और कमेंट करें। – आपका दिन मंगलमय हो