PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 | स्टेप बाई स्टेप जानें कि wwwpmkisangovin से हितग्राही किस्त की जानकारी Easily कैसे चेक करें?

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 :- कई किसान या हितग्राही अपनी आने वाली क़िस्त को लेकर परेशान रहते हैं कि मेरी किस्त आ रही है या नहीं या आई है तो कब आई है? यहाँ पर हम आपके इसी समस्या का समाधान करने वाले हैं और स्टेटस चेक करने का आसान तरीका बताने वाले हैं।

आसानी से पढ़ें

फिलहाल अभी PM Kisan Yojana के 14 वीं क़िस्त को लेकर किसानों के मन में जिज्ञासा है कि यह कब आने वाली है। यह इंतजार जल्‍दी ही समाप्‍त होने वाला है। PM Kisan की 14 वीं क़िस्त जुलाई के अंतिम सप्ताह में 27 जुलाई 2023 को आने वाली है और इसे लेकर राजस्‍थान के सीकर में 27 जुलाई को कार्यक्रम भी होने वाला है। तो आइए बिना देरी किए PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप जानते हैं-

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने के लिए मुख्य आवश्यकता क्या है?

पीएम किसान स्टेटस चेक करने से पहले आपको यह जाननी होगी कि PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने के लिए वर्तमान में किस चीज की आवश्यकता होती है। पूर्व में स्टेटस 3 चीजों से आसानी से चेक किया जा सकता था पहला आधार कार्ड नंबर या आधार नंबर इसके बाद दूसरा मोबाइल नंबर और तीसरा बैंक खाता नंबर के माध्यम से जिसे आम किसान के लिए अब केवल रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चेक करने की सुविधा प्रदान की गई है हालांकि सम्बंधित विभागीय ऑफिसियल के लिए इसे आधार नम्बर की सहायता से भी चेक करने की सुविधा प्रदान की गई है।

PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें?

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने से पहले जब आपको यह पता चल ही गया है कि स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य है तो आइए बताते हैं आप PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने से पहले रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीयन नंबर पता करने के तीन तरीके हैं जिसमें से पहले दो के माध्यम से आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते है इसके लिए सिर्फ आपको थोड़ा मोबाईल और इंटरनेट चलाने का ज्ञान होना चाहिए। तीसरा तरीका है इस लेख में है जिसे आगे पढ़ें।

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने के लिए सबसे पहले किसी भी वेब ब्राउजर जैसे गुगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स, सफारी, ओपेरा या एंड्राइड मोबाइल में डिफ़ॉल्ट रूप से दिए गए वेब ब्राउजर में से किसी एक इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्राउजर में जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में www.pmkisan.gov.in टाइप करके सीधे पीएम किसान पोर्टल में पहुँच सकते हैं या pm kisan टाइप करके सर्च करने पर सबसे ऊपर आने वाले वेबसाइट में क्लिक करके पहुँच सकते हैं।

PM KISAN Beneficiary Status Check 1
PM Kisan लिखकर सर्च करने पर प्राप्‍त रिजल्‍ट

यहाँ पहुँचने के बाद स्क्रॉल करते हुए जब आप नीचे आएंगे तो “Farmers Corner” या “किसानों का कोना” में आपको Know Your Status या अपनी स्थिति जानें पर क्लिक करना है। यहाँ क्लिक करने पर आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होता है। रजिस्ट्रेशन नंबर डालने और कैप्चा कोड डालने के बाद आप सीधे अपना स्टेटस जान सकते हैं। यदि रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम न हो तो रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के तीन तरीके हैं जिसे हम आपको नीचे बताने वाले हैं-

पहला तरीका- मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर जानें

रजिस्ट्रेशन नंबर पता न हो तो Enter Registration No. के ऊपर ही एक अंडर लाइन किया हुआ Know your registration no. का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर Search By करके दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें पहला विकल्प मोबाइल नंबर का दिखेगा। इस विकल्प को चुनने पर अब मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी जो मोबाइल नंबर आपने पीएम किसान योजना में पंजीयन करने के समय दिया होगा। उस मोबाइल नंबर को डालने के बाद ही प्रोसेस के बाद आपके रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चलेगा।

PM KISAN Beneficiary Status Check 2
PM KIsan सर्च करने पर सर्च पेज में डायरेक्‍ट लिंक

मोबाइल नंबर को डालने के बाद कैप्चा कोड डालना होगा जिसके बाद Get Mobile OTP पर क्लिक करने पर एक ओटीपी (One Time Password) जाएगा उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जिसे आपने बॉक्स में इंटर किया था। ओटीपी को डालकर सबमिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा साथ ही आपका नाम भी प्रदर्शित होगा।

विशेष टिप :-आप चाहें तो PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करते समय pm kisan या pmkisan लिखकर सर्च करने पर पहले पहले पेज में प्राप्‍त रिजल्‍ट के साथ दिए गए डायरेक्‍ट लिंक Beneficiary Status और Know Your Registration Number से भी सीधे उस पेज में पहुॅॅच सकते हैंं।

दूसरा तरीका – आधार नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर जानें

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने के क्रम में आप आधार नंबर का विकल्प चुनकर आधार नंबर बॉक्स में डालकर रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकते हैं। आधार नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड डालना होगा जिसके बाद गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी प्राप्त करना होगा । इसमें ओटीपी उस मोबाइल नंबर पर जाएगा जिस मोबाइल नंबर को आपने आधार बनवाते समय दिया था या आधार के साथ लिंक करवाया था। ओटीपी को सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम आपको मिल जाएगा।

तीसरा तरीका – अधिकृत विभाग से (कृषि विभाग से) रजिस्ट्रेशन नंबर जानें

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने के लिए यह तीसरा तरीका है इसका प्रयोग आप तब कर सकते हैं जब आपको मोबाइल वेब ब्राउजर चलाना न आता हो या फिर मोबाइल नंबर गुम गया हो जो रजिस्टर्ड था और जिसमें ओटीपी प्राप्त होता या फिर आपने मोबाइल नंबर बदल दिया हो जो रजिस्टर्ड था और उस नंबर का प्रयोग अब आप नहीं करते किसी दूसरे को दे दिए हैं या बहुत दिनों से रिचार्ज नहीं करने के कारण नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी ने वह नंबर किसी अन्य को अलॉट कर दी है।इन सभी स्थिति में आपके पास इस विकल्प के अलावा कोई रास्ता नहीं है जिससे अपना स्टेटस जान सके।

इसके लिए आप आधार नंबर लेकर अधिकृत विभाग (कृषि विभाग) के नजदीकी कार्यालय (जिला या ब्लॉक स्तरीय) में जाएं और संबंधित अधिकारी/कर्मचारी से संपर्क करके किस्त का स्टेटस जानें और साथ में रजिस्ट्रेशन नंबर भी नोट करते आएं ताकि अगली बार आप घर पर ही स्टेटस चेक कर पाएं और PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में यह आपके लिए चुटकियों का काम लगे।

रजिस्ट्रेशन नंबर से स्टेटस चेक करें / PM KISAN Beneficiary Status Check 2023

रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के बाद PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करना बिल्‍कुल आसान हो जाता है अब बारी है रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से pm kisan स्टेटस चेक करने की। इसके लिए पीएम किसान योजना के लिए अधिकृत, भारत सरकार की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in में जाकर फार्मर कॉर्नर के Know Your Status या अपनी स्थिति जानें पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर क्लिक करने के बाद Enter Registration No. वाले बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Captcha Code/ कैप्चा कोड डालकर गेट डेटा में क्लिक करके स्टेटस देख सकते हैं।

PM Kisan स्टेटस में क्या-क्या जान सकते हैं?

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने पर आपको मुख्‍य चार चीजों का पता चलता है जिसे आप इमेज में भी देख सकते हैं।

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023
PM KISAN Beneficiary Status Check 2023

1. Personal Information-

इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नंबर,किसान का नाम,पता, पंजीयन दिनाँक, पिता/ पति या अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर की जानकारी मिलती है। इसमें वही मोबाइल नंबर होता है जो पंजीयन के समय दर्ज किया हुआ होता है और बाद में रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए ओटीपी प्राप्त करने के लिए प्रयोग होता है।

2. Eligibility Status-

ये हिस्सा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में इसे देखना आपके लिए सबसे जरूरी है। इसमें तीन चीज का पता चलता है पहला लैंड सीडिंग, दूसरा आधार बैंक खाता सीडिंग स्टेटस और तीसरा e-KYC स्टेटस (इ-केवाईसी) और पिछला दिनाँक जिसमें आपने e-KYC पूर्ण की थी। इन तीनों में से यदि कोई एक भी पूर्ण नहीं है या हरे रंग के सही निशान की जगह लाल रंग का क्रॉस लगा हो तो उसे ठीक करने की आवश्यकता है।

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में इन तीनों Eligibility Status में से किसी एक में भी लाल क्रॉस होने पर 2023 में आगे कोई भी क़िस्त नहीं आएगी और इसे कैसे ठीक करना है यदि इसे जानना चाह रहे हों तो हमारे लेख पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त नहीं आने का कारण 2023 को पढ़कर जानकारी ले सकते हैं। इस कमी को पूरा करने पर ही आपकी आगे की क़िस्त आएगी जब कभी अगली किस्त जारी होती है।

3. Reason of Ineligibility (If Any)-

यदि किसी कारणवश जैसे आयकर दाता हो जाने के कारण आदि से आपको अपात्र कर दिया जाता है तो इस सेक्‍शन में आपको इसके बारे में पता चलता है।चूकि आयकर फाइल करते समय आधार नंंबर की जानकारी दर्ज की जाती है जो इस योजना में भी लिंक होता है जिससे यह ऑनलाइन डिटेक्‍ट हो जाता है और बाद आयकर फाइल करने के बाद आप अपात्र कर दिये जाते हैं।

4. Latest Installments Details-

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करते समय किसान भाइयों का मुख्‍य उद्देश्य यह भी होता है कि वे इसके माध्‍यम से इसमें लैटेस्ट क़िस्त की जानकारी प्राप्‍त करें कि उनकी किस्‍त किस स्थिति में है। इसमें से आप पिछले किस्तों की जानकारी भी देख सकते हैं। इसमें किसान भाई FTO (Fund Transfer Order) की स्थिति, किस बैंक के खाते में गया है, UTR (Unique Transaction Reference) नम्बर का पता चलता है और पेमेंट मोड, क्रेडिट खाता जिसमें क़िस्त का पैसा गया है, क़िस्त क्रेडिट होने का दिनाँक आपको सब पता चलेगा।

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने पर आपको पिछली किस्‍त की जानकारी के लिए किस्‍त के नम्‍बर अनुसार 1 , 2 , 3 या कोई भी नंबर चुनना पड़ता है जो PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 से पहले एक बार में ही पूरी किस्‍त की जानकारी दिखाई देती थी।

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने के बाद इसके सटीक जानकारी से आप अपनी स्थिति के बारे में आश्‍वस्‍त हो सकते हैं ।यह केंद्र सरकार की किसानों के हित के लिए चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण योजना है जिससे हर पात्र किसान को लाभ लेना चाहिए। PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 में करने जैसे ही पीएम किसान योजना संबंधित अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें-

FAQ (Frequently Asked Question)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी क्यों जरूरी है?

ईकेवाईसी (Aadhaar) को पहचानकर्ता के रूप में योजना में शामिल किया गया है क्योंकि यह योजना के लिए किसानों की पहचान और पंजीकरण के लिए एक आधिकारिक और विश्वसनीय तरीका प्रदान करता है। आधार नंबर के माध्यम से सरकार किसानों की पहचान को सुनिश्चित करती है और सार्वजनिक सदस्यता की भ्रष्टाचार और दुर्भाग्यवश सहायक किसानों को योजना के लाभ से बाहर रखने से बचती है। इसके साथ ही, आधार बेस्ड प्रयोग से सरकार को किसानों को सीधे नकद राशि के लिए सही खाते में धनराशि भेजने में मदद मिलती है जिससे गलत लेनदेन से बचा जा सकता है।
अतः, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ईकेवाईसी (Aadhaar) का प्रयोग करना योजना के लाभ को पहुंचाने और वितरण को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। इकेवाईसी किए बिना आपके खाते में पैसा नहीं जाएगी आपकी क़िस्त रोक दी जाती है।

पीएम किसान की बेनिफिशियरी लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?

पीएम किसान योजना की बेनिफिशियरी / हितग्राही सूची में आपका नाम है या नहीं यह देखने के लिए 1.सबसे पहले इसकी अधिकृत वेबसाइट www.pmkisaan.gov.in पर जाना होगा।
2.यहां फार्मर कार्नर सेक्शन में जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट में क्लिक करना होगा।
3.यहां पर किसान को अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक और गांव का नाम सूची में से दर्ज करना होगा।
4.इसके बाद Get Report पर क्लिक करने पर उस ग्राम की पूरी लिस्ट आ जाएगी जिसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।

क्या फेस ऑथेंटिकेशन से भी ईकेवाईसी कर सकते है?

किसानों को अभी तक ईकेवाईसी करने के लिए ओटीपी आधारित या फिंगरप्रिंट आधारित ईकेवाईसी की आवश्यकता पढ़ती थी। लेकिन अब सरकार इसे अत्याधुनिक बना दी है अब फिंगरप्रिंट या ओटीपी के बिना भी मोबाइल में चेहरा स्कैन करके ईकेवाईसी पूरा कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया है जिसकी सुविधा से Face Authentication की जा सकती है । इस तरह से ईकेवाईसी पूरा हो जाता है।

पीएम किसान योजना से जुड़ी जानकारी के लिए किसान अपनी शिकायत कहां दर्ज कर सकते हैं?

पीएम किसान योजना से संबंधित किसान अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए इस योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 (Toll Free Number) पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment