Pendimethalin 30 EC Uses in Hindi | दलहनी फसल में घास मारने की बेजोड़ दवा

Pendimethalin 30 EC Uses in Hindi– Pendimethalin 30 EC खरपतवारनाशक जो मार्केट में Dhanutop, Zakiyama, Dost, Panida, Stomp, Plod, Gadar, Pendi Guard, Pendigan, Penda, Napoleon, Swalpendi, Nagastra, Penadril आदि नाम से उपलब्ध है।अपने लेख के माध्‍यम से हम आपको बताने वाले हैं इसका प्रयोग ,प्रति टंकी मात्रा, मरने वाले घास व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Pendimethalin 30 EC Uses in Hindi
Pendimethalin 30 EC के उत्‍पाद

Pendimethalin 30 EC क्या है?

Pendimethalin 30 EC एक चयनात्मक व्यापक स्पेक्ट्रम खरपतवारनाशक (Selective and Broad Spectrum Weedicide) है जो Dinitroaniline रासायनिक समूह से है जिसका प्रयोग घास वाले खरपतवार और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को मारने के लिए विभिन्न फसलों में किया जाता है।यह इमल्सन सांद्र रूप में होता है जो आसानी से पानी में घुलनशील होता है।

यह एक प्री इमरजेंस (Pre Emergence) खरपतवारनाशक है जो प्रणालीगत और अवशिष्ट क्रिया (Systemic & Residual Action) द्वारा इससे प्रभावित खरपतवार को निष्क्रिय कर लंबे समय तक फसलों को खरपतवार से मुक्त रखता है। इसे घास के अंकुरण के पूर्व प्रयोग करते हैं।

Pendimethalin 30 EC किस-किस घास को मारता है?

यह सोयाबीन, गेहूँ, मूंगफली, कपास और सरसों आदि फसलों में लगभग 51 प्रकार के एकवर्षीय घास और चौड़ी पत्ती वाली खरपतवार को मारने का कार्य करता है। इसके अतिरिक्‍त यह धान (केवल रोपा वाले धान में) व गेहूं ,मिर्च, प्‍याज में भी खरपतवार मारने के काम में आता है।

Pendimethalin 30 EC कैसे कार्य करता है? (Mode of Action)

Pendimethalin 30 EC को जब खरपतवार मारने के लिए स्‍प्रे किया जाता है तो यह खरपतवार के पौधों के पत्तियों और जड़ द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और जायलम और फ्लोएम के माध्‍यम से पूरे अंग में पहुॅचा दिया जाता है।यह खरपतवार के जड़ व तने के Meristemic उत्तक की कोशिकाओं में कोशिका विभाजन के समय Microtubule के संश्लेषण को रोक देता है जिससे Microtubule नहीं बन पाता परिणामस्वरूप कोशिका विभाजन रुक जाता है और कोशिका की लंबाई भी नहीं बढ़ती। यह Microtubule एक लंबा फिलामेंट होता है जो सतत रूप से आपस में जुड़ते और अलग होते रहते हैं।

यह Microtubule माइटोसिस कोशिका विभाजन (Mitosis Cell Division) के दौरान पुत्री क्रोमोसोम से नए पुत्री कोशिका निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। माइक्रोट्यूबुल के बिना पुत्री कोशिका निर्माण संभव नहीं है।

इसके स्प्रे से प्रभावित अंकुरण करते हुए खरपतवार का जड़ और प्ररोह तंत्र (Root & Shoot System) दोनों की ही वृद्धि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।खरपतवार की वृद्धि रुक जाती है और मर जाता है।

Pendimethalin 30 EC Uses in Hindi फसल , मरने वाले घास और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Pendimethalin 30 EC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेेेेटिंग पिरियड (दिन में)
1धान (रोपाई वाले धान में)जंंगली धान, सांवा घास,हूरी घास, चौपतिया,मत्‍स्‍याक्षी, जंगली मेंहदी, भृंगराज, धान लौंग, डिल्‍ला या छाता घास1320-2000 (हल्‍की से भारी मिटटी हेतु)4.7-6.6 से 7.1-10 200-280
2गेहूंगुली डंडा या गेहूंंसा, बथुआ, पीली सैंजी, जंगली पालक, कृृृृष्‍णनील, वनसाेेेया गजरी, वार्षिक ब्‍लूूूूूग्रास1320-2000 (हल्‍की से भारी मिटटी हेतु)4.7-6.6 से 7.1-10 200-280
3सोयाबीनसांवा प्रजाति के घास, दुद्धी प्रजाति के घास (बड़ी दुद्धी,छोटी दुद्धी), जंगली चौलाई, जंंगली पालक, पत्‍थरचट्टा्, गूज ग्रास या बलराजा या मालंकुरी1000-13003.57-5 से 4.6-6.5200-280110
4अरहरक्रैब घास, लहसुआ, जंगली चौलाई, पत्‍थरचट्टा् प्रजाति के घास, बड़ी दुद्धी , मोथा प्रजाति के घास , कुश प्रजाति के घास 1000-13005-6.5200133
5मिर्चसांवा प्रजाति के घास,गूज ग्रास या बलराजा या मालंकुरी1000-16703.57-5 से 6-8.35200-28015
6प्‍याजबथुआ,पीली सैंजी, क्रैब घास, कृष्‍णनील, गूज ग्रास या बलराजा या मालंकुरी,सांवा प्रजाति के घास, जंगली पालक1000-13003.57-5 से 4.6-6.5200-28050
7कपाससांवा प्रजाति के घास, बड़ी दुद्धी, जंगली चौलाई, जंगली पालक, पत्‍थरचट्टा् प्रजाति के घास, गूज ग्रास या बलराजा या मालंकुरी1000-1670 (हल्‍की से भारी मिटटी हेतु)3.57-5 से 6-8.35200-280150
Pendimethalin 30 EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Pendimethalin 30 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Pendimethalin 30 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीPendimethalin 30 EC का ट्रेड नाम
1IFFCO-MCZakiayama
2DhanukaDhanutop
3TataPanida
4BASFStomp
5BACFPlod
6HPMGadar
7Gharda Chemicals LtdPendi Guard
8AdamaPendigan
9UPLDost
10Crystal Crop CarePenadril
11IPLPenda
12SwalSwalpendi
13NACL Industries LtdNagastra
14ParijatNapoleon
15Rain Bio TechStrom
16Bharat Insecticides LtdPenda-30
17Godrej Agrovet LtdEvade
18Power GrowPerpendi
19Agastya Agro LtdShoot
20Star ChemicalsPendi Gold
21Skyn Crop Care Pvt LtdPendipen
22IILPendamil
23GPC (Gujrat Pesticides Company)Panda Plus
24ACT Agro Chem Pvt LtdPendolin
Pendimethalin 30 EC उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Pendimethalin 30 EC का प्रयोग कब करना चाहिए?

Pendimethalin 30 EC का प्रयोग खरपतवार मारने के लिए फसल बुवाई के तुरंत बाद 3 दिन के अन्दर करना चाहिए जब फसल के साथ-साथ खरपतवार के बीज भी अंकुरण अवस्था में होते हैं और अंकुरित होकर भूमि के सतह पर आने वाले होते हैं।

Pendimethalin 30 EC के स्प्रे करने पर यह मिट्टी में एक पतली फ़िल्म का स्तर/लेयर बना लेता है जिससे यह उगते हुए अथवा अंकुरण होते हुए खरपतवार द्वारा अवशोषित होकर उन पर तेजी से काम करता है।

बाजार में उपलब्‍ध Pendimethalin 30 EC का पैकिंग साइज-

250 ml, 500 ml, 1 L, 5 L

Pendimethalin 30 EC के उपयोग में ध्यान देने वाली बातें

  1. इसे Pre emergence के रूप में प्रयोग करना चाहिए और यह Systemic व Residual Effect के साथ लंंबे समय तक फसल को खरपतवार से सुरक्षा प्रदान करता है साथ ही बाद में लगने वाले फसलों को भी काफी हद तक खरपतवार से फ्री रखता है।
  2. इसका प्रयोग उस क्षेत्र में नहीं करना चाहिए जिसके नीचे क्षेत्र में मछली उत्पादन किया जा रहा हो क्योंकि इसका अवशेष मछलियों के लिए नुकसानदायक है।
  3. स्प्रे करते समय- स्प्रे करते हुए आगे की ओर नहीं चलना है बल्कि पीछे की ओर जाते हुए स्प्रे करना है (Reverse Walking Spray)। आगे की ओर स्प्रे करते हुए जाने से इसके स्प्रे से बनने वाली फिल्म अथवा लेयर टूट जाती है जहाँ पर खरपतवार उग आते हैं और खरपतवार का प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पाता।
  4. स्‍प्रे के दौरान मिटटी में पर्याप्‍त मात्रा में नमी होना चाहिए। उपरी सतह सूखा होने पर स्‍प्रे नहीं करना चाहिए।
  5. इसका बार-बार प्रयोग करने पर खरपतावार में प्रतिरोध उत्‍पन्‍न हो सकता है।
  6. निर्धारित खुराक से अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो मुख्‍य फसल में भी विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है।
  7. इसे अन्‍य कीटनाशक व फफूँदनाशक में मिलाकर उपयोग बिल्‍कुल नहीं करना चाहिए। इसे एकल स्‍प्रे करना चाहिए।
  8. इसके स्‍प्रे के बाद स्‍प्रे टैंक को अच्‍छी तरह धोकर अन्‍य फसलों में स्‍प्रे हेेेतु प्रयोग करना चाहिए।

FAQ -[Frequently Asked Question]

What is the use of Pendimethalin 30 EC?

Pendimethalin 30% EC is a herbicide of the dinitroaniline class used in pre emergence and post emergence applications to control annual grasses and certain broadleaf weeds. It inhibits cell division and cell elongation.

What is the brand name for Pendimethalin 30 EC?

Pendimethalin 30 EC availabe in different brand name in market like Dhanutop, Zakiyama, Dost, Panida, Stomp, Plod, Gadar, Pendi Guard, Pendigan, Penda, Napoleon, Swalpendi, Nagastra, Penadril etc.

Pendimethalin 30 EC किस-किस घास को मारता है?

Pendimethalin 30 EC एक व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम खरपतवारनाशक है जो विभिन्‍न फसलाें में उगने वाले लगभग 51 प्रकार के एकवर्षीय घास और चौड़ी पत्ती वाली खरपतवार को मारने का कार्य करता है। जैसे-धान के खरपतवार जंंगली धान, सांवा घास,हूरी घास, चौपतिया,मत्‍स्‍याक्षी, जंगली मेंहदी, भृंगराज, धान लौंग, डिल्‍ला या छाता घास ,गेहूं के खरपतवार गुली डंडा या गेहूंंसा, बथुआ, पीली सैंजी, जंगली पालक, कृृृृष्‍णनील, वनसाेेेया गजरी, वार्षिक ब्‍लूूूूूग्रास , सोयाबीन के खरपतवार सांवा प्रजाति के घास, दुद्धी प्रजाति के घास (बड़ी दुद्धी,छोटी दुद्धी), जंगली चौलाई, जंंगली पालक, पत्‍थरचट्टा्, गूज ग्रास या बलराजा या मालंकुरी आदि को मारने का काम करता है।

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment