Oxyfluorfen 23.5 EC Uses in Hindi | प्‍याज में घास मारने की Excellent दवा

Oxyfluorfen 23.5 EC Uses in Hindi – Oxyfluorfen 23.5 EC खरपतवारनाशक जो मार्केट में Furusato, Oxykill, Amigo, Quash, Waada, Galigan, Relief, Oxyclear, Ronaldo, Police, Honcho, Oxysik, Oxyflo, Oxy Plus, Unifen, Omega, Oxy Gold, Oxycell, Anugold आदि नाम से उपलब्ध है।अपने लेख के माध्‍यम से हम आपको बताने वाले हैं इसका प्रयोग ,प्रति टंकी मात्रा, मरने वाले घास व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

आसानी से पढ़ें

Oxyfluorfen 23.5 EC Uses In Hindi
Oxyfluorfen 23.5% EC के उत्पाद

Oxyfluorfen 23.5 EC क्या है?

Oxyfluorfen 23.5 EC एक चयनात्मक व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम प्री प्‍लांट,प्री इमरजेंट व पोस्‍ट इमरजेंट संपर्क शाकनाशक/ खरपतवारनाशक (Selective Broad Spectrum, Pre Plant ,Pre & Post Emergent Contact Herbicide) है ।यह शाकनाशी के डाइफिनाइल इथर (Diphenyl ether) समूह से है जिसका प्रयोग चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार और कुछ घास प्रजाति के खरपतवार को मारने के लिए किया जाता है।यह इमल्सन सांद्र रूप में होता है जो आसानी से पानी में घुलनशील है और इसमें 23.5 प्रतशित सक्रिय घटक होता है।

Oxyfluorfen 23.5 EC किस-किस घास को मारता है?

यह सीधी बुवाई किए जाने वाले धान में बुवाई के बाद लेकिन अंकूरण के पूर्व और रोपण वाले धान में रोपाई के 3-4 दिन के अंदर प्रयोग किया जाता है इसके अतिरिक्‍त प्‍याज, आलू, मूंगफली, चाय, पुदीना (मेंथा) फसलों में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार और कुछ घास प्रजाति के खरपतवार को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है। इन फसलों में उगने वाले खरपतवार जैसे सांवा प्रजाति के घास, मोथा प्रजाति के घास, मकोय, जंगली चाैलाई, हंस खरपतवार(Goose weed), कृष्‍णनील, बथुआ, कनकउआ(केना), क्रैब घास, भृंगराज, दुध्‍दी प्रजाति के घास, धान लौंग, जंगली पालक, पत्‍थरचट्टा, हस्तिशुण्‍डी (इंडियन हेलियोट्रोप), कोरोनोपस, कपास घास (दर्भ), कोदो, मदनघंटी आदि को मारने अथवा अ‍ंंकूरण न होने देने के काम आता है।

Oxyfluorfen 23.5 EC कैसे कार्य करता है?

Oxyfluorfen 23.5 EC को जब खरपतवार मारने के लिए स्‍प्रे किया जाता है तो यह खरपतवार के पौधों के पत्तियों व जड़ों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है। जब यह अंदर पहुँचता है तो पत्तियों में Protoporphyrinogen oxidase (PPO) को रोकने का काम करता है। Protoporphyrinogen oxidase एक एंजाइम है और पर्णहरिम के जैवसंंश्‍लेषण (Chlorophyll Biosynthesis) की प्रक्रिया के दौरान श्रृंखला में आवश्‍यक एंजाइम है। इस प्रकार पर्णहरिम का जैवसंंश्‍लेषण रूक जाता है जिससे पौधे में भोजन का निर्माण नहीं हो पाता और पौधे मुरझा कर मर जाते हैं।

इसके प्रयोग में यह पाया गया है कि जड़ की तुलना में पौधे के उपरी भाग पत्तियों विशेष तौर पर प्ररोह द्वारा यह तेजी से अवशोषित किया जाता है।पौधों की नई कोशिका इसके प्रति अति संवेदनशील हाेेेती है जिससे ये ज्‍यादा प्रभावित होती हैं। खरपतवार जो अंकुरण या 2 से 3 पत्‍ती की अवस्‍था में होती हैं नई कोशिका होने के कारण प्रभावी रूप से नियंत्रित हो जाती हैं। हालांकि यह चयनात्‍मक गुण रखता है जिसके कारण मुख्‍य फसल जिसमें प्रयोग करने हेेेतु अनुशंसा की जाती है उसमें नकारात्‍मक प्रभाव नहीं पड़ता, केवल खरपतवार मरता है।

Oxyfluorfen के सक्रिय होने के लिए सूूूर्यप्रकाश अतिआवश्‍यक है।मिट्टी की उपरी सतह में स्‍प्रे होने पर य‍ह रसायन का एक स्‍तर/लेयर बना लेता है जो अंकुरित होने वाले खरपतवार के संपर्क में सबसे पहले आता है और इनको मारने का काम करता है। यह वर्षा जल अथवा सिंचाई जल के माध्‍यम से बहुत कम लिचिंंग होता है और मिट्टी में लंबे समय तक बने रहकर लंबे समय तक खरपतवार नियंत्रण करता है।

Oxyfluorfen 23.5 EC Uses In Hindi फसल , मरने वाले घास और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Oxyfluorfen 23.5 EC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेेेेटिंग पिरियड (दिन में)
1धान (सीधी बुवाई वाले धान में) प्री इमर्जेंस के रूप में और रोपाई वाले धान मेंसांवा प्रजाति के घास, मोथा, भृंगराज260-4001.30 – 220015
2मूंगफलीसांवा ,क्रैब घास 170-3400.85 – 1.70200-300
3आलूबथुआ, मोथा, पत्‍थरचट्टा, हस्तिशुण्‍डी (इंडियन हेलियोट्रोप), कोरोनोपस170-3400.85 – 1.70200-300
4प्‍याज बथुआ, जंगली चौलाई,170-3400.85 – 1.70200-300
5पुदीना (मेंथा)सांवा प्रजाति के घास, मोथा प्रजाति के घास, मकोय, जंगली चाैलाई, हंस खरपतवार(Goose weed), कृष्‍णनील, बथुआ, कनकउआ(केना), क्रैब घास, भृंगराज, दुध्‍दी प्रजाति के घास, धान लौंग, जंगली पालक3611.8020010
6चायक्रैब घास, कपास घास (दर्भ), कोदो, मदनघंटी260-4001.30 – 2200-30015
Oxyfluorfen 23.5 EC EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Oxyfluorfen 23.5 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में शा‍कनाशी अपवाह (Herbicide Drift) से बचने के लिए हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Oxyfluorfen 23.5 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीOxyfluorfen 23.5 EC का ट्रेड नाम
1IFFCO-MCFurusato
2DhanukaOxykill
3UPLAmigo
4BACFQuash
5HPMWaada
6AdamaGaligan
7Gharda Chemicals LtdRelief
8ParijatOxyclear
9 Crystal Crop CareRonaldo
10Super Ford Insecticide LtdPolice
11TataHoncho
12Sikko Industries LtdOxysik
13Shivalik Crop Science Pvt LtdOxyflo
14KatyayaniOxyfen , Oxyrich
15Ju Agri SciencesOxy Plus
16United PesticidesUnifen
17United InsecticidesOmega
18Indofil Industries LtdOxy Gold
19Indocell Crop ScienceOxycel
20Anu Products LtdAnugold
21WillwoodOxyguard
22Power GrowOxivia
23Dow Agri ScienceGoal
24Krishi Rasayan Exports Pvt LtdKroll
25Nova Agri Sciences Pvt LtdAnmol
26Raja Sulphur UdyogOxyfit
27IPL Safer
28Suiphur Mills LtdGun
29Bharat Insecticides LtdBiloxy
30Crop Life Science LtdOxyflour
31Tropical Agro System India LtdTag Globe
32Skyn Crop Care Pvt LtdRoll
33Silver Crop Science Pvt LtdOxsil
34Rain Bio Tech Industries Flourfen
Oxyfluorfen 23.5 EC उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयोग कैैैसे करना चाहिए?

इस खरपतवारनाशक को प्री प्‍लांट, प्री इमर्जेन्स और पोस्ट इमर्जेन्स की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

धान में Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयोग

Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयोग धान में दो तरह से कर सकते हैं-

1. सीधी बुवाई वाले धान में-

जिस खेेत में धान का रोपाई न करके सीधी बुवाई की जाती हाे वहॉ धान की बुवाई करने के बाद 3 दिन के अंदर 1.30 से 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयोग करना चाहिए और 200 लीटर पानी का प्रयोग प्रति एकड़ में करना चाहिए।प्रयोग करते समय मिट्टी में पर्याप्‍त नमी होना आवश्‍यक है लेकिन पानी भरा नहीं होना चाहिए क्‍योंकि इसकी सक्रियता के लिए प्रकाश की भी आवश्‍य‍कता होती है तभी यह सक्रिय होता है और अच्छे से काम करता है। यह मिट्टी में रसायन का एक लेयर बना लेता है जो चयनात्‍मक रूप से केवल अंकुरण करते हुए खरपतवार को संपर्क में आने पर मारता है।

2. रोपाई वाले धान में-

रोपाई वाले धान खेत में Oxyfluorfen 23.5 EC को प्रयोग करने के लिए रोपाई से 4 से 7 दिन पूर्व रोपाई के लिए खेेत तैयार करने के बाद 1.30 से 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि मिट्टी की लेयर कम से कम प्रभावित हो ताकि Oxyfluorfen 23.5 EC द्वारा बनने वाली रसायन की लेयर/स्‍तर कम प्रभावित हो।

प्‍याज में Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयाेेग-

1. प्‍याज के नर्सरी में-

प्‍याज के नर्सरी में जब बीज बुवाई किए हुए 15 से 25 दिन हो जाएं तो 0.85 से 1.70 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए।

2. प्‍याज के मुख्‍य खेत/फील्‍ड में-

प्‍याज जब रोपाई करने योग्‍य हो जाए तो खेत तैयार करने के बाद रोपाई से ठीक पूर्व में प्रयोग कर सकते हैं और यदि रोपाई के बाद प्रयोग करना हो ताे रोपाई करने के बाद 15 दिन के अन्‍दर नर्सरी में प्रयोग वाली दर से ही प्रयोग करना चाहिए।

अन्‍य फसल में Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयाेेग-

अन्‍य फसलों में Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयोग तब करना चाहिए जब खरपतवार 2-3 पत्‍ती अवस्‍था में हो। इसके लिए अलग-अलग फसलों में इसे 0.85 से लेकर 2 मिलीलीटर तक प्रति लीटर पानी में मिलाकर 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए।खरपतवार में 2-3 पत्‍ती अवस्‍था 15 से 25 दिन में आती है।

बाजार में उपलब्‍ध Oxyfluorfen 23.5 EC का पैकिंग साइज-

50ml, 100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L, 5 L

Oxyfluorfen 23.5 EC के उपयोग में ध्यान देने वाली बातें

  1. इसका प्रयोग मछली उत्पादन क्षेत्र में नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका अवशेष मछलियों के लिए हानिकारक है।
  2. स्प्रे करते समय- स्प्रे करते हुए आगे की ओर नहीं चलना है बल्कि पीछे की ओर जाते हुए स्प्रे करना है (Reverse Walking Spray)। आगे की ओर स्प्रे करते हुए जाने से इसके स्प्रे से बनने वाली फिल्म अथवा लेयर टूट जाती है जहाँ पर खरपतवार उग आते हैं और खरपतवार का प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पाता।
  3. स्‍प्रे के दौरान मिटटी में पर्याप्‍त मात्रा में नमी होना चाहिए। उपरी सतह सूखा होने पर स्‍प्रे नहीं करना चाहिए। लेकिन खेत में पानी भरा हुआ भी नहीं होना चाहिए क्‍योंकि इसकी सक्रियता के लिए प्रकाश भी अति आवश्‍यक है।
  4. फसल चक्र पर ध्‍यान देना चाहिए क्‍योंकि लिचिंग से बहुत कम हानि होने के कारण यह लंंबे समय तक मिट्टी में बने रहकर बाद में लगने वाले मुख्‍य फसल को हानि पहुंचा सकता है।इसलिए उस फसल को लगाना चाहिए जिसमें यह खरपतवारनाशक अनुशंसित हो अथवा Oxyfluorfen के प्रयोग के बाद पर्याप्‍त समय का अन्‍तराल रखना चाहिए।
  5. निर्धारित खुराक से अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो मुख्‍य फसल में भी विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है।
  6. इसे बिना फसल वाले क्षेत्र में जहॉ सभी वनस्‍पति को मारना हो अन्‍य खरपतवारनाशक जो चयनात्‍मक नहीं (Non-selective) होते हैं जैसे ग्‍लाइफोसेट (Glyphosate) और पैराक्‍वाट (Paraquat) आदि के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं।ऐसा करने से इसकी प्रभावशीलता बढ़ जाती है।
  7. इसके स्‍प्रे के बाद स्‍प्रे टैंक को अच्‍छी तरह धोकर अन्‍य फसलों में स्‍प्रे हेेेतु प्रयोग करना चाहिए।

FAQ -[Frequently Asked Question]

What is the use of oxyfluorfen 23.5 EC?

Oxyfluorfen 23.5 EC सीधी बुवाई किए जाने वाले धान में बुवाई के बाद लेकिन अंकुरण के पूर्व और रोपण वाले धान में रोपाई के 3-4 दिन के अंदर प्रयोग किया जाता है इसके अतिरिक्‍त प्‍याज, आलू, मूंगफली, चाय, पुदीना (मेंथा) फसलों में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार और कुछ घास प्रजाति के खरपतवार को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह इन फसलों में उगने वाले खरपतवार जैसे सांवा प्रजाति के घास, मोथा प्रजाति के घास, मकोय, जंगली चाैलाई, हंस खरपतवार(Goose weed), कृष्‍णनील, बथुआ, कनकउआ(केना), क्रैब घास, भृंगराज, दुध्‍दी प्रजाति के घास, धान लौंग, जंगली पालक, पत्‍थरचट्टा, हस्तिशुण्‍डी (इंडियन हेलियोट्रोप), कोरोनोपस, कपास घास (दर्भ), कोदो, मदनघंटी आदि को मारने अथवा अ‍ंंकूरण न होने देने के काम आता है।

ऑक्सीफ्लोरफेन हर्बिसाइड का उपयोग कैसे करते हैं?

इस खरपतवारनाशक को प्री प्‍लांट, प्री इमर्जेन्स और पोस्ट इमर्जेन्स की तरह प्रयोग कर सकते हैं।इसे विभिन्‍न फसलों में निम्‍न तरह से प्रयोग करते हैं-
धान में Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयोग –
1. सीधी बुवाई वाले धान में-
जिस खेेत में धान का रोपाई न करके सीधी बुवाई की जाती हाे वहॉ धान की बुवाई करने के बाद 3 दिन के अंदर 1.30 से 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयोग करना चाहिए और 200 लीटर पानी का प्रयोग प्रति एकड़ में करना चाहिए।प्रयोग करते समय मिट्टी में पर्याप्‍त नमी होना आवश्‍यक है लेकिन पानी भरा नहीं होना चाहिए क्‍योंकि इसकी सक्रियता के लिए प्रकाश की भी आवश्‍य‍कता होती है तभी यह सक्रिय होता है। यह मिट्टी में रसायन का एक लेयर बना लेता है जो चयनात्‍मक रूप से केवल अंकुरण होते हुए खरपतवार को संपर्क में आने पर मारता है।
2. रोपाई वाले धान में-
रोपाई वाले धान खेत में Oxyfluorfen 23.5 EC को प्रयोग करने के लिए रोपाई से 4 से 7 दिन पूर्व रोपाई के लिए खेेत तैयार करने के बाद 1.30 से 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि मिट्टी की लेयर कम से कम प्रभावित हो ताकि Oxyfluorfen 23.5 EC द्वारा बनने वाली रसायन की लेयर/स्‍तर कम प्रभावित हो।

प्‍याज में Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयाेेग-
1. प्‍याज के नर्सरी में-
प्‍याज के नर्सरी में जब बीज बुवाई किए हुए 15 से 25 दिन हो जाएं तो 0.85 से 1.70 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए।
2. प्‍याज के मुख्‍य खेत/फील्‍ड में-
प्‍याज जब रोपाई करने योग्‍य हो जाए तो खेत तैयार करने के बाद रोपाई से ठीक पूर्व में प्रयोग कर सकते हैं और यदि रोपाई के बाद प्रयोग करना हो ताे रोपाई करने के बाद 15 दिन के अन्‍दर नर्सरी में प्रयोग वाली दर से ही प्रयोग करना चाहिए।

अन्‍य फसल में Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयाेेग-
अन्‍य फसलों में Oxyfluorfen 23.5 EC का प्रयोग तब करना चाहिए जब खरपतवार 2-3 पत्‍ती अवस्‍था में हो। इसके लिए अलग-अलग फसलों में इसे 0.85 से लेकर 2 मिलीलीटर तक प्रति लीटर पानी में मिलाकर 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए।खरपतवार में 2-3 पत्‍ती अवस्‍था 15 से 25 दिन में आती है।

What is oxyfluorfen herbicide for onion?

Oxyfluorfen खरपतवारनाशक प्‍याज में सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है। इसका प्रयोग प्‍याज के नर्सरी के साथ-साथ मूुख्‍य खेत में भी करते हैं जहां प्याज की रापाई की जाती है।
नर्सरी में प्रयोग करने के लिए नर्सरी में जब बीज बुवाई किए हुए 15 से 25 दिन हो जाएं तो 0.85 से 1.70 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए। और यदि मुख्‍य खेत में प्रयोग करना हो तो इसे दो तरह से प्रयोग कर सकते हैं। पहला खेत तैयार करने के बाद रोपाई से ठीक पूर्व में प्रयोग कर सकते हैं और दूसरा यदि रोपाई के बाद प्रयोग करना हो ताे रोपाई करने के बाद 15 दिन के अन्‍दर नर्सरी में प्रयोग वाली दर से ही प्रयोग करना चाहिए।

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment