Nano Urea Full Information | नैनो यूरिया प्रयोग से पूर्व 3 बातें अवश्‍य जानें

Nano Urea Full Information के माध्यम से आप जानेंगे इसके प्रयोग की मुख्‍य 3 बातें पहला उपयोग की मात्रा, दूसरा उपयोग का समय और तीसरा सावधानी के बारे में ।

आसानी से पढ़ें

Nano urea full information
Nano Urea

Nano Urea Full Information

तो आइए सबसे पहले जानते हैं ये –

नैनो यूरिया क्‍या है?

नैनो यूरिया या अंग्रेजी में Nano Urea एक अधूरा शब्‍द है और इसका परिचय भी अधूरा है जब तक इसके साथ लिक्विड (Liquid/तरल) शब्‍द न जुुुड़े। इस तरह नैनो यूरिया (तरल) एक नैनोउर्वरक है जो पोषक तत्‍व नाइट्रोजन को तरल रूप में ही नहीं बल्कि ये क‍हें कि नैनो पार्टिकल में पौधों को प्रदान करता है जिसमें पार्टिकल का आकार 20 से 50 नैनोमीटर (20-5- nm) तक होती है। ये पानी में समान रूप से घुुल जाते हैं और इसकी उपयोग दक्षता भी 80% से अधिक होती है (>80%) जो पौधों के ग्रोथ के समय महत्‍वपूर्ण साबित होता है।

नैनो यूरिया और बोरी वाले यूरिया में क्या अंतर है?

नैनो यूरिया की बोतल में नाइट्रोजन की मात्रा 40000 मिलीग्राम/लीटर के हिसाब से होती है। एक बोतल नैनो यूरिया द्वारा पौधों को नाइट्रोजन देने की मात्रा बोरी वाले सामान्य यूरिया के एक बोरी के बराबर होती है, जिसे किसान भाई अब तक प्रयोग करते आ रहे हैं। बदलाव यहीं से प्रारंभ होता है क्योंकि एक बोतल नैनो तरल यूरिया एक बोरी यूरिया के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्व पौधों को प्रदाय करने की क्षमता रख रहा है।

नैनो यूरिया की खोज क्रांतिकारी क्यो साबित होगी?

नैनो यूरिया की खोज क्रांतिकारी साबित होगी इसके कारण हैं –

  • ट्रांसपोर्ट – जहाँ बोरी वाले यूरिया को किसानों तक पहुँचाने में ट्रांसपोर्टेशन में भारी खर्च होता है वहीं नैनो तरल यूरिया को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर कम खर्चे में ले जाया जाता है।
  • उपयोग मात्रा – उपयोग मात्रा को आप इस तरह समझ सकते हैं कि जहाँ किसान को एक बोरी यूरिया की आवश्यकता होगी वहाँ केवल 500 मिलीलीटर की एक बोतल तरल यूरिया ही पूरे एक बोरी यूरिया के बराबर काम करेगी।

नैनो यूरिया का उपयोग कब करना चाहिए?

इसे फसल के सक्रिय विकास के चरणों में दो बार उपयोग करना चाहिए। पहला छिडक़ाव फसल के अंकुरण के 30 दिन बाद (कल्ले निकलते समय/ शाखाएं बनते समय) करना चाहिए और दूसरा छिडक़ाव पहले छिड़काव के 20 से 25 दिन बाद या फसल में फूल आने से पहले करना चाहिए।

नैनो तरल यूरिया की उपयोग मात्रा कितनी है? | Dose of Nano Urea

नैनो तरल यूरिया को 2 से 4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर खड़ी फसल में स्प्रे करना चाहिए। यदि फसल छोटी हो या कम उम्र की हो और पत्तियां नरम हो तो 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए और अधिक उम्र हो जाने पर 4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए।

इस तरह से 16 लीटर वाले नैपसेक स्प्रेयर में 15 लीटर पानी भरकर और 1 लीटर का स्थान वायु के लिए छोड़कर 15 लीटर पानी अनुसार 30 से 60 मिलीलीटर नैनो तरल यूरिया प्रति टंकी प्रयोग कर सकते हैं।

ऐसे ही आप नैनो डीएपी के बारे में जान सकते हैं- Nano DAP Uses in Hindi | नैनो डीएपी का प्रयोग कैसे करें? | 3 Best Way to Choose How to use Nano DAP

नैनो यूरिया लिक्विड के क्या फायदे हैं?

नैनो यूरिया लागत प्रभावी (Cost Effective) है और कम मात्रा में आवश्यक है। कृषि के लिए नैनो यूरिया का उपयोग करने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ पर्यावरण पर इसका न्यूनतम प्रभाव है। इसके परिणामस्वरूप ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन कम होगा और हवा और पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा।

नैनो यूरिया लिक्विड के उपयोग में सावधानी

  • इसे केवल टॉप ड्रेसिंग के रूप में उपयोग करना चाहिए अर्थात खड़ी फसल में प्रयोग करना चाहिए। नाइट्रोजन के बेसल डोज को जिसे फसल लगाने के पूर्व या लगाते समय , यूरिया या अन्‍य कॉम्‍प्‍लेक्‍स उर्वरक जैसे डीएपी के माध्‍यम से देना चाहिए।
  • इसे स्‍प्रे करते समय फेस मास्‍क और हाथ का दास्‍ताना लगाकर स्‍प्रे करना चाहिए। इसके अतिरिक्‍त अन्‍य सामान्‍य सावधानियों का ख्‍याल रखना चाहिए।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

1 एकड़ में कितना नैनो यूरिया डालें?

एक एकड़ खेती को नाइट्रोजन प्रदान करने के लिए 500 मिलीलीटर नैनो यूरिया की एक बोतल जिसमें 40,000 मिलीग्राम/लीटर नाइट्रोजन होती है , पर्याप्त है

15 लीटर पानी में नैनो यूरिया कितना डालें?

एक लीटर पानी में 2 से 4 एमएल नैनाे यूूूूरिया मिलाने की अनुशंसा की गई है। इस कैलकुलेशन के हिसाब से 15 लीटर पानी में 30 से 60 एमएल नैनाे यूूूूरिया मिलाकर स्‍प्रे करना चाहिए। किसान भाई 4 एमएल नैनो तरल यूरिया को एक लीटर में मिला रहे हैं।15 लीटर की टंकी में 30-60 मिली. नैनो यूरिया डालें । इस प्रकार प्रति एकड़ 125 लीटर पानी पत्तियों पर छिड़काव करें।

नैनो यूरिया कितना काम करता है?

नैनो यूरिया को पारंपरिक यूरिया के स्थान पर विकसित किया गया है और यह पारंपरिक यूरिया की आवश्यकता को न्यूनतम 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है। इसकी 500 मिली. की एक बोतल में 40,000 मिलीग्राम/लीटर नाइट्रोजन होता है, जो सामान्य यूरिया के एक बैग/बोरी के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्त्व प्रदान करेगा।

नैनो यूरिया की पैकिंग साइज क्‍या है?

इफको के नैनो यूरिया की पैकिंग साइज 500 ml है जो HDPE के बाॅॅॅटल में आती है।
इसे कार्टून में पैक करके सप्‍लाई किया जाता है जिस कार्टूून में 12 से लेकर 24 बाॅॅॅटल हो सकते हैंं।

क्‍या नैनो यूरिया को मिट्टी या ड्रिप में प्रयोग कर सकते हैं?

नैनो यूरिया को केवल फोलियर स्‍प्रे के रूप में खड़ी फसल में प्रयोग करनी चाहिए। हालाकि यह टॉप ड्रेेेेसिंग के रूप में प्रयोग होने वाले बोरी वाले यूरिया के समस्‍त मात्रा को अपने माध्‍यम से रिप्‍लेस करता है अर्थात आप केेेवल इसके प्रयोग से नाइट्रोजन की पूर्ति खड़ी फसल में स्‍प्रे के रूप में कर सकते हैं।

नैनो यूरिया को कहॉ-कहॉ से खरीद सकते हैं?

आप नैनो यूरिया को नजदीकी सहकारी समिति से, प्रधानमंत्री जन उर्वरक केंद्र से, इफको बाजार के खुदरा विक्रय केंद्र से और इफको बाजार के आनलाइन वेबसाइट या यू कहें कि आनलाइन स्‍टोर www.iffcobazar.in से खरीद सकते हैंं।

नैनो यूरिया के बोतल की क्‍या कीमत है?

एक बोतल नैनो तरल यूरिया की कीमत लगभग 225 रूपया प्रति 500 ml बोतल की पड़ेेेेगी।।


Nano DAP Uses in Hindi | नैनो डीएपी का प्रयोग कैसे करें? | 3 Best Way to Choose How to use Nano DAP

इफको नैनो यूूूूरिया के बारे में अन्‍य जानकारी के लिए आप इसके वेबसाइट में जा सकते हैं ।

ऐसे ही अन्‍य पोषक तत्‍व की जानकारी हेतुयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment