Luna Experience Uses in Hindi | Fluopyram 17.7 Tebuconazole 17.7 w/w SC Uses in Hindi. A Better Fungicide Product of Bayer Crop Science

Luna Experience Uses in Hindi – Luna Experience बायर कंपनी द्वारा उत्पादित एक बेहतरीन सिस्‍टेमिक फफूंदनाशक दवा है जो दो उत्पाद पहला Fluopyram 17.7% और Tebuconazole 17.7% से निर्मित है और यह Suspension Concentrate फॉर्म में होता है।

Luna Experience Uses in Hindi
Luna Experience Uses in Hindi

Luna Experience क्या है?

Luna Experience दो फफूंदनाशक का कंबाइन फार्मुलेशन वाला बायर कंपनी का एक उत्पाद है। बायर कंपनी पेस्टीसाइड कंपनी के बीच टॉप कंपनियों में से एक है। Luna Experience उत्पाद में कॉम्बिनेशन का पहला उत्पाद Fluopyram एक नए रसायन वर्ग से सम्बंधित है जो बायर कंपनी द्वारा ही खोजा गया एक फफूंदनाशक रसायन है।

के यह की तरह ट्राइजोल समूह का फफूँदनाशक है और इसी के समान रासायनिक गुण लिए रहता है।यह बहुआयामी और प्रणालीगत फफूँदनाशक (Broad Spectrum & Systemic Fungicide) है। यह Protective, Curative व Eradicative प्रकृति का फफूँदनाशक है जिससे यह फसलों में फफूँद को लगने से रोकता है और लग जाने के बाद स्प्रे किए जाने पर फफूँद को नष्ट भी करता है।

Luna Experience कैसे कार्य करता है?

Luna Experience को जब पौधों पर स्प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों द्वारा अवशोषित कर Translaminar action से पूरे अंग में फैला दिया जाता है। यह जायलम के माध्यम से आगे की ओर गति करता (Acropetally) है और नए निकलने वाले शाखाओं को भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके Fluopyram का Succinate Dehydrogenase Inhibitor (SDHI) संक्रिया फफूंद के कोशिका के माइटोकांड्रिया में ऊर्जा के उत्पादन को रोककर श्वसन श्रृंखला को तोड़ देता है।

वहीं दूसरी ओर Tebuconazole (टेबुकोनाजोल) की प्रकृति अनुसार इसमें पाया जाने वाला Demethylase Inhibitor (DMI) फफूँद के कोशिका भित्ति को बनने से रोकता है।यह फफूँद के कोशिका भित्ति में एर्गोस्टेरॉल के संश्लेषण को बाधित कर देता है जो फफूँद के कोशिका भित्ति का एक अति आवश्यक घटक है।

एर्गोस्टेरॉल का संश्लेषण नहीं हो पाने के कारण फफूँद की कोशिका भित्ति कमजोर पड़ जाती है और यह पौधों की कोशिका में प्रवेश करने की क्षमता को खो देता है या पौधों की कोशिका भित्ति में प्रवेश करने में असमर्थ हो जाता है और न ही पहले से प्रवेश हो चुके होने पर कोशिका के अंदर वृद्धि कर पाता है।परिणामस्वरूप दोनों के प्रभाव से Luna Experience उत्पाद फफूँद के वृद्धि और प्रजनन दोनों को रोक देता है।

Luna Experience Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित रोग व डोज

क्र फसल रोग का नामडोज प्रति एकड़ (मीली लीटर)प्रति लीटर पानी में Luna Experience की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1मिर्चपाउडरी मिल्‍डयू , एन्‍थ्रेकनाेेज20012005
2अंगूरपाउडरी मिल्‍डयू , एन्‍थ्रेकनाेेज120 -1500.60 – 0.7520010
Luna Experience Uses in Hindi

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Luna Experience की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और फफूँदनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया फफूँदनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। फफूँदनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूषण को रोका जा सके।

बाजार में उपलब्‍ध Luna Experience का पैक साइज-

100 ml, 250 ml, 1 L

Luna Experience क्यों उपयोग करना चाहिए?

  1. इस उत्पाद को बायर द्वारा खोजा गया है और उत्पाद को बाजार में लाने से पूर्व इसे बहुत अधिक जगहों पर फील्ड ट्रायल या परीक्षण से गुजारा गया है जिसमें यह असाधारण रूप से सफल साबित हुआ है।
  2. यदि आपने कई फफूंदनाशकों का प्रयोग फसल पर कर लिया है और फिर भी फफूँद नियंत्रित नहीं हो रहा तो आपको इसे उस प्रतिरोधकता के विरुद्ध प्रयोग करना चाहिए जो अब फफूँद में उत्पन्न हो गया है। इसके प्रयोग से ऐसे फफूँद भी नियंत्रित हो जाते हैं।
  3. यह पौधों के रोगों के प्रभावी नियंत्रण करने के साथ-साथ उसके गुणवत्ता में भी सुधार कर उत्पादन को बढ़ाने का कार्य करता है।
  4. Phytotonic effect- यह फफूँदनाशक विभिन्‍न फसलों में फायटोटोनिक प्रभाव दिखाता है जिसके कारण यह रोग को दूर तो करता ही है लेकिन साथ में पौधों के ओजपूर्ण विकास में सहायक होता है।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

What is the price of Luna Experience?

Luna Experience आपको बाजार में 100 ml का 688 रूपया में और 250 ML का 1620 रूपया में मिल जाएगा।

What is the use of Luna experience?

Luna experience का प्रयोग सिस्‍टेमिक फफूंंदनाशक के रूप में मिर्च और अंगूर आदि फसलों में पाउडरी मिल्‍डयू व एन्‍थ्रेकनाेेज बिमारी को दूर करने के लिए किया जाता है।

ऐसे ही अन्‍य फफूंदनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस फफूंदनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Difenconazole 25 EC Uses in Hindi | सिंजेंटा स्‍कोर का उपयोग कैसे करें और Better रिजल्‍ट पाएं।
  • Carbendazim 12 Mancozeb 63 WP Uses In Hindi | UPL का SAAF नाम का Fungicide जो सर्वाधिक प्रयोग होता है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़ें।

Leave a Comment