Lambda Cyhalothrin 5 EC Uses In Hindi | Karate नई पीढ़ी का कीटनाशक

Lambda Cyhalothrin 5 EC Uses In Hindi-Lambda Cyhalothrin 5 EC कीटनाशक जो मार्केट में Karate, Reeva-5, Knock Down Super, Deva Shakti, Leokem Plus, Lamdex Super, Abduco, Bravo 5000, Rudra, Locslay 5, Theron, Sanda, Yodha, Prahar, Fryday, आदि नाम से उपलब्ध है।अपने लेख के माध्‍यम से हम आपको बताने वाले हैं इसका प्रयोग ,प्रति टंकी मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

आसानी से पढ़ें

Lambda Cyhalothrin 5 EC Uses in Hindi
Lambda Cyhalothrin 5 EC के उत्‍पाद

Lambda Cyhalothrin 5 EC क्या है?

Lambda Cyhalothrin 5 EC एक व्यापक स्पेक्ट्रम (Broad spectrum) कीटनाशक है जो कीटोें में संम्‍पर्क और उदर क्रिया (Contact & Stomach Action) द्वारा कार्य करता है। यह कीटनाशक के Pyrethroid रासायनिक समूह से आता है।यह एक नए पीढ़ी का Pyrethroid है जो पुराने पीढ़ी के Pyrethroid की तुलना में प्रकाश में दस से सौ गुना तक अधिक स्‍थायीत्‍व लिए होता है। यह चूसने वाले कीट और कैटरपीलर को एक खुराक में ही नियंत्रित करने की क्षमता रखता है। यह इमल्सन सांद्र (Emulsifiable Concentrate) रूप में होता है जो आसानी से पानी में घुलनशील है।

Quick Knock Down प्रभाव के साथ किस-किस कीट को मारता है? Lambda Cyhalothrin 5 EC Uses In Hindi

इसका प्रयोग धान,मूंगफली, चना ,अर‍हर, बैैैैगन, टमाटर, प्‍याज, भिण्‍डी, मिर्च, कपास, आम में लगने वाले चूसने वाले कीट और काटने-चबाने वाले कीट जैसे- पत्ती लपेटक, तना छेदक, हिस्‍पा, गाल मिज, हरा माहो, थ्रिप्स, लीफ हापर, लीफ माइनर, फली भेदक, फल मक्खी, प्ररोह भेदक, जैसिड, बालवर्म आदि को मारने के लिए किया जाता है। यह Quick Knock Down Action द्वारा इन कीटों को तुरंत मारकर गिराता है ।

Lambda Cyhalothrin 5 EC कैसे कार्य करता है? Lambda Cyhalothrin 5 EC Mode of Action

जब इसे पौधों में स्‍प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों और जड़ाें द्वारा तेजी से अवशोषित कर लिया जाता है और फिर कीटोें में संम्‍पर्क और उदर क्रिया द्वारा कार्य करता है। यह एक Synthetic Pyrethroid (SPs) है और यह Pyrethroid एक Axonic Excitotoxin है जिसके जहरीले प्रभाव से कीट के अक्षीय झिल्‍ली (Axonal membrane) में वोल्‍टेज गेटेेड सोडियम चैनल बंद होने से रूक जाता है अर्थात यह चैनल को खुला रखता है।

सोडियम चैनल एक झिल्‍ली प्रोटीन है जिसमें एक हाइड्रोफिलिक इंंटिरियर होता है। इस इंंटिरियर का आकार ऐसा होता है कि यह अपने माध्‍यम से सोडियम आयनों को झिल्‍ली के माध्‍यम से होकर गुजरने देता है और सोडियम आयन अक्ष (Axon) में पहुॅचता है तो यह Action Potential की शुरूआत करता है।जब यह विष चैैैनल को खुला रखता है तो तंत्रिकाएं दुबारा ध्रुवीकरण नहीं कर पाती जिससे अक्षीय झिल्‍ली (Axonal membrane) स्‍थायी रूप से विध्रुवित (Permanently Depolarized) हो जाती है जिसके प्रभाव से कीट अथवा जीव पक्षाघात (Paralysis) का शिकार हो जाता है या पंंगु हो जाता है। अंतत: कीट मर जाता है।

Lambda Cyhalothrin 5 EC का प्रयोग , फसल , नियंत्रित होने वाले कीट का नाम और डोज –

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Lambda Cyhalothrin 5 EC की मात्रा (मिलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)
1धानपत्ती लपेटक, तना छेदक, हिस्‍पा, गाल मिज, हरा माहो, थ्रिप्स1000.40 – 0.60160-240
2मूंगफलीथ्रिप्स, लीफ हापर, लीफ माइनर80-1200.40 – 0.60160-200
3चनाफली भेदक2001.25 – 1.66120-160
4अरहरफली भेदक, फल मक्खी160-2000.80 – 1.25160-200
5बैगनप्ररोह भेदक व फल भेदक1200.50 – 0.75160-240
6टमाटरफल भेदक1200.50 – 0.75160-240
7प्याजथ्रिप्स1200.75 – 1120-160
8भिण्डीजैसिड, प्ररोह भेदक 1200.75 – 1120-160
9मिर्चथ्रिप्स, फल भेदक1200.50 – 0.75160-240
10कपासजैसिड, थ्रिप्स, बालवर्म120-2000.50-0.75 से लेकर 0.83- 1.25160-240
11आमहापर (माहो)0.5 से 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकरआवश्यक्तानुसार
Lambda Cyhalothrin 5 EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Lambda Cyhalothrin 5 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्‍प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।

Lambda Cyhalothrin 5 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीLambda Cyhalothrin 5 EC ट्रेड नाम
1SyngentaKarate
2TataReeva 5
3Gharda Chemicals LtdRudra
4SumitomoLeokem Plus
5DhanukaDeva Shakti
6HPMKnok Down Super
7UPLAbduco
8AdamaLamdex Super
9ParijatLocslay 5
10BACFSanda
11GodrejTheron
12ParasYodha
13Hifield AGLambrada
14Noble Crop ScienceLamor Pro
15Super Ford Insecticides LtdFryday
16Indofil Industries LtdAgent Plus
17Insecticide (India)Ltd Bravo 5000
18National Pesticides & ChemicalsLamdox
19AnshulLaksh
20Darrick Insecticides LtdRick-raate
21Zivista Crop ProtectionLamidon
22Bharat Insecticides LtdHe-man Super
23Aroxa Crop Science Pvt LtdLoxa
24Swal Corporation LtdLambdastar
25Hil India LtdHillambda
26Ju Agri SciencesLambda 5 EC
27Nova InternationalDara Plus
28Hindustan AgroLambdakill 5
29Anu Product LtdWrestler
30Shelltech Crop ScienceShark
31Rain Biotech IndustriesPrahar
32Paramount AgritechnologiesLambra
33Star ChemicalsLambda Gold
34Krishi Rasayan Export Pvt LtdLOC-5
35Clone Crop ScienceClomda-5
36Indo Crop Solutions (P) LtdSport
37Morpich Agrochem IndustriesLambda
38Greenwell BiotechLamda Super Green
39Kamdhenu OrganicsAnkush
40Fine Pest Sulphur (India) Pvt LtdLam-Fine
41Gujrat Pesticides CompanyTizara
42Ayush Crop ScienceLamdox
43Sterling Agrichem Pvt LtdMascot
44Gujarat PesticidesLambdamol-5
Lambda Cyhalothrin 5 EC उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Lambda Cyhalothrin 5 EC के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात

  1. इसे पर्ण स्‍प्रे (Foliar Spray) करना चाहिए।
  2. खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  3. हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  4. उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  5. स्‍प्रे करते समय धुँआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  6. मुँह, आँख और त्‍वचा को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  7. इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

बाजार में उपलब्‍ध Lambda Cyhalothrin 5 EC का पैकिंग साइज

100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L, 5 L

 Lambda Cyhalothrin 5 EC का प्रयोग कब करना चाहिए?

पहला छिड़काव/स्‍प्रे-

किसान भाइ इसका प्रयोग फसलों फसल बुवाई के 30 से 40 दिन बाद या पहली बार कीट दिखने पर कर सकते हैं जब यह आर्थिक क्षति स्‍तर (Economic Threshold Level) तक पहुॅॅच जाए क्‍योंकि इस समय से पूर्व प्रयोग करने पर फसल क्षति की तुलना में कीटनाशक प्रयोग की लागत अधिक आएगी। अलग-अलग कीट की आर्थिक क्षति स्‍तर भिन्‍न होती है जिसे फसलों में प्रति वर्ग मीटर में कीट की संख्‍या के आधार पर निर्धारित की जाती है।

दूसरा छिड़काव/स्‍प्रे-

दूसरा स्‍प्रे पहले स्‍प्रे के 10 से 15 दिन बाद करनी चाहिए।

Lambda Cyhalothrin 5 EC के प्रयोग से लाभ-

  • यह कीट को तुरंत मारकर गिराता है और पौधों में लंंबे समय तक रहकर कीटों को नियंत्रित करता है।
  • यह चूसने वाले कीट और कैटरपीलर को एक खुराक में ही नियंत्रित करने की क्षमता रखता है।
  • यह पौधों को हरा करने, अधिक शाखा निकलने और फूल लगने में सहायता करता है
  • यह वायरल रोग के वाहक कीटों को नियंत्रित कर रोग को फैलने से रोकता है।
  • यह धूमन प्रभाव (Fumigant) के साथ पौधों में Antifeedant और Repellent गुण पैदा कर देता है जो फसल को कीट से सुरक्षा प्रदान करता है।

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

What is lambda-cyhalothrin 5 EC used for?

Lambda-cyhalothrin 5 EC का प्रयोग धान,मूंगफली, चना ,अर‍हर, बैैैैगन, टमाटर, प्‍याज, भिण्‍डी, मिर्च, कपास, आम में लगने वाले चूसने वाले कीट और काटने-चबाने वाले कीट जैसे- पत्ती लपेटक, तना छेदक, हिस्‍पा, गाल मिज, हरा माहो, थ्रिप्स, लीफ हापर, लीफ माइनर, फली भेदक, फल मक्खी, प्ररोह भेदक, जैसिड, बालवर्म आदि को मारने के लिए किया जाता है। यह Quick Knock Down Action द्वारा इन कीटों को तुरंत मारकर गिराता है ।

What is the mode of action of lambda-cyhalothrin 5 EC?

जब इसे पौधों में स्‍प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों और जड़ाें द्वारा तेजी से अवशोषित कर लिया जाता है और फिर कीटोें में संम्‍पर्क और उदर क्रिया द्वारा कार्य करता है।यह एक Synthetic Pyrethroid (SPs) है और कीट के न्‍यूरॉन्‍स में सोडियम चैनल पर कार्य करके तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है जिससे कीट पक्षाघात (Paralysis) का शिकार हो जाता है या पंंगु हो जाता है। अंतत: कीट मर जाता है।

How long does lambda-cyhalothrin take to work?

जब इसे पौधों पर स्‍प्रे किया जाता है तो यह कीट के संपर्क में आते ही धूमन प्रभाव के साथ Antifeedant और Repellent गुण के कारण कीट को 1 मिनट से 1 घंटा के अंदर खाने से रोक देता है। कीट 1 से 2 दिन के अंदर मर जाता है लेकिन यह अवधि कीट के प्रकार और खुराक के आधार पर 7 दिन भी हो सकती है।

Is neem oil an antifeedant?

नीम एक antifeedant की तरह काम करता हैै। इसमें पाया जाने वाला Triterpenoids Compound कीट के Chemoreceptor पर कार्य करता है जिसके कारण कीट खाना बंंद कर देता है।

Lambda Cyhalothrin 5 EC की प्रति टंकी(15 लीटर पानी) कितनी मात्रा प्रयोग करनी चाहिए?

Lambda Cyhalothrin 5 EC काे
धान और मूंगफली में 6 से 9 ml प्रति टंकी (15 लीटर पानी) ,
चना में 18 से 24 ml प्रति टंकी ,
अरहर में 12 से 18 ml प्रति टंकी,
बैगन, टमाटर और मिर्च में 7.5 से 11.25 ml प्रति टंकी,
प्याज और भिण्‍डी में 11.25 से 15 ml प्रति टंकी,
कपास में 7.5 – 11.25 ml से लेकर 12 से 18 ml प्रति टंकी,
आम में 7.5 से 15 ml प्रति टंकी
मात्रा में प्रयोग करनी चाहिए।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment