Imidacloprid 70 WG Uses in Hindi | सबसे अधिक बिकने वाले कीटनाशक में से एक

Imidacloprid 70 WG Uses in Hindi – Admire, Ad-fire, Cohigan WG, Ghajini आदि नाम से मार्केट में मिलने वाले इमिडाक्लोप्रिड के 70% घुलनशील दानेदार रूप के बारे में हम यहाँ जानेंगे। इसके अलावा यह Looper, Mida G, Victor Plus, Impact, Dzire, Tatkal, IMD-70, Admit, Revenge-G, Mento, Crust, Bomba Pro, Intice, Betel आदि नाम से भी मिलता है। तो आइए जानते हैं-

Imidacloprid 70 WG Uses in Hindi
Imidacloprid 70 ℅ WG के उत्पाद

Imidacloprid 70% WG क्‍या है?

एक आंकड़े के अनुसार केवल इमिडाक्लोप्रिड की बात करें तो यह कीटनाशक विश्व में सबसे अधिक बिकने वाले कीटनाशकों में से एक है । चाहे यह 17.8% SL फॉर्म में बिके या 30.5% SC फॉर्म में या 70% WG फॉर्म में यह किसान भाइयों द्वारा सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला सिस्टेमिक कीटनाशक (Systemic Insecticide) है, जो कीटनाशकों में ग्रुप 4 के नियोनिकोटिनॉयड रसायन (Neonicotinoid Chemical) के अंतर्गत आता है। यही निकोटीन प्राकृृृतिक रूप से तम्‍बाकू में पाया जाता है और कीट को तम्बाकू के पौधे से दूर रखता है।

Imidacloprid 70% WG किन-किन कीटों को नियंत्रित करता है?

इमिडाक्लोप्रिड 70% WG एक सिस्टेमिक कीटनाशक है जिसके कारण यह धान, भिंडी, कद्दूवर्गीय फसल जैसे खीरा, कुम्हड़ा, लौकी आदि और कपास में चूसने वाले कीटों जैसे भूरा माहो, सफेद पीठ वाला माहो (White Backed Plant Hopper), जैसिड, एफिड, थ्रिप्स इसके अलावा कुछ काटने वाले कीटों जैसे दीमक आदि को बहुत प्रभावी तरीके से नियंत्रित करता है।

Imidacloprid 70% WG कैसे कार्य करता है? (Mode of Action)

किसान भाई जब इमिडाक्लोप्रिड 70% WG को पौधों पर स्प्रे करते हैं तो यह पत्तियों के ऊपरी सतह में पड़ने के बाद पत्तियों के रंध्र के माध्यम से ट्रांसलैमिनार संक्रिया (Translaminar Action) द्वारा निचली सतह में पहुँचकर पूरे पौधे में फैल जाता है और कीटों द्वारा चूसने पर कीट के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System) में Nicotinic Acetyl Choline Receptor पर हमला कर क्रिया करता है जिसके प्रभाव से सूचना का प्रवाह उचित ढंग से नहीं हो पाता और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं में अत्यधिक उत्तेजना के कारण विकार या Disorder उत्पन्न हो जाता है जो अंत में कीट के पंगु या लकवाग्रस्त (Paralysed) होने का कारण बनता है और अंततः कीट मर जाता है।

Imidacloprid 70 WG Uses in Hindi – फसल , नियंत्रित होने वाले कीट का नाम और डोज –

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Imidacloprid 70 WG की मात्रा (ग्राम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानभूरा माहो, हरा मा‍हो, व्‍हाइट बैक्‍ड प्‍लाण्‍ट हाॅॅॅपर (सफेद फुदका)12-140.08 – 0.11120-1507
6खीराएफिड , जैसिड140.072003
7भिण्डीएफिड , जैसिड, थ्रिप्‍स12-140.06 – 0.08150-2003
8कपासएफिड , जैसिड, थ्रिप्‍स12-140.06 – 0.08150-2007
Imidacloprid 70 WG Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Imidacloprid 70% WG की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Imidacloprid 70% WG उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीट्रेड नाम 70% WG
1DhanukaAd-fyre
2BayerAdmire
3HPMGhajini
4KatyayaniIMD-70
5AdamaCohigan WG
6Crystal Crop CareLooper
7NACLMida-G
8IILVictor Plus
9IPLImpact
10GodrejTatkal
11SumitomoDzire
12SafexAdmit
13AgrosisRevenge-G
14Power GrowMento
15VimaxCrust
16NCSBomba Pro
17BiostadtIntice
18Sulphur Mills LimitedPronto
19Bharat Certis Agriscience LtdBetel
20Nichino India Pvt LtdBolt
21Paras Crops LtdImida Gold
22Anu Products LtdAnumida Gold
23Star ChemicalsMida Gold Super
24Ichiban Crop Science LtdJandaar
25Nova Agri Science Pvt LtdMidore G
26Raj Pesticides Pvt LtdControl
27Anmol Biotech Pvt LtdConsider 70
Imidacloprid 70% WG उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Imidacloprid 70% WG के बाजार में उपलब्‍ध पैकिंग साइज

2 gm, 16 gm, 30 gm, 75 gm, 150 gm, 300 gm

Imidacloprid 70% WG फॉर्म की विशेषता

  1. यह Imidacloprid 70% WG फॉर्म अत्याधुनिक जर्मन तकनीक से निर्मित है जिसे Fluidised Bed Granulation Process से तैयार किया जाता है जिससे यह पानी में तेजी से घुलता है और पानी में एकसमान और स्थायित्व वाला घोल तैयार करता है जो पौधों में प्रभावी तरीके से अवशोषित होकर फैलता है और पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।
  2. यह पौधों में स्प्रे किये जाने पर Phytotonic Effect पैदा करता है जिससे यह पौधों में ओजपूर्ण वृद्धि में सहायक होता है।

Imidacloprid 70% WG फॉर्म के अतिरिक्‍त अन्‍य फाॅर्मुुलेशन

Imidacloprid बाजा में 70% WG फॉर्म के अतिरिक्त एकल फॉर्मुुलेेशन में अन्‍य दो रूप में और उपलब्‍ध है। आइये जानते हैं इनके बारे में संक्षिप्त में-

  1. Imidacloprid 17.8% SL – घुलनशील तरल के रूप में इमिडाक्लोप्रिड का यह रूप मार्केट में ज्यादा फेमस है। यह बाजार में Bayer के Confidor, Tata के Tatamida, Dhanuka के Media और IFFCO-MC के Isogashi नाम से उपलब्ध है। इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे लेख Imidacloprid 17.8 SL Uses in Hindi को पढ़ सकते हैं जो काफी सरल भाषा में उपलब्ध है। यह भी चूसने वाले कीट के साथ कुछ चबाने वाले कीट जैसे दीमक को मारने का कार्य करता है।
  2. Imidacloprid 30.5% SC इमिडाक्लोप्रिड का यह रूप 17.8% SL की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली है और घुलनशील सांद्र (Soluble Concentrate) रूप में होता है। इसका प्रयोग मिट्टी में करने के साथ ही बीज उपचार व पत्तियों में स्प्रे कर किया जाता है। यह चूसने वाले कीड़ों के साथ-साथ कुछ काटने वाले कीड़ों जैसे दीमक को मारता है। यह रूप non-repellent प्रकृति का है जिससे यह गंध से दीमक को दूर नहीं भगाता और पास आने देता है जिससे दीमक के पूरे कॉलोनी को इसके माध्यम से नष्ट किया जा सकता है या किया जाता है। इसे वृहद स्तर पर बिल्डिंग या मकान बनाते समय नींव में उपयोग किया जाता है और यह दीमक नियंत्रण में बहुत अधिक कारगर साबित हुआ है इसलिए यह भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा अनुमोदित अथवा स्वीकृत दीमक नाशक है। यह स्प्रे करने के बाद 10 से 14 दिन तक प्रभाव रखता है और दीमक नियंत्रण के लिए इसे 2.1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करना चाहिए ।

FAQ -[इसे भी जानें]

Q. इमिडाक्लोप्रिड क्या काम करता है?

इमिडाक्लोप्रिड चूसने वाले कीटों जैसे भूरा माहो, सफेद पीठ वाला माहो (White Backed Plant Hopper), जैसिड, एफिड, थ्रिप्स इसके अलावा कुछ काटने वाले कीटों जैसे दीमक को मारने के काम आता हैै।

Q. इमिडाक्लोप्रिड के किस रूप का प्रयोग दीमक को मारने के लिए करना चाहिए?

इमिडाक्लोप्रिड 30.5% SC दीमक के लिए सबसे उपयुक्त होता है। इसका उपयोग व्यापक रूप से बिल्डिंग निर्माण में नीव के समय दीमक नियंत्रण के लिए किया जाता है। इमिडाक्लोप्रिड 30.5% SC Non-repellent कीटनाशक है जिससे दीमक के पूरे कॉलोनी को समाप्‍त करने में यह बेजोड़ हैै।

Q. What is imidacloprid 70 WG used for?

इमिडाक्लोप्रिड 70% WG एक सिस्टेमिक कीटनाशक है जिसके कारण यह धान, भिंडी, कद्दूवर्गीय फसल जैसे खीरा, कुम्हड़ा, लौकी आदि और कपास में चूसने वाले कीटों जैसे भूरा माहो, सफेद पीठ वाला माहो (White Backed Plant Hopper), जैसिड, एफिड, थ्रिप्स इसके अलावा कुछ काटने वाले कीटों जैसे दीमक आदि को बहुत प्रभावी तरीके से नियंत्रित करता है।

Q. What is the price of imidacloprid 70% wg?

Imidacloprid 70% WG Systemic Insecticide used in Agriculture, Packaging Type- Pouch at Rs 1340/kg in Rajkot.

Q. How much imidacloprid per Litre of water?

Imidacloprid 70% WG का 0.06 – 0.11 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से प्रयोग करना चाहिए जबकि Imidacloprid 30.5% SC का 2.1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करना चाहिए इसी प्रकार Imidacloprid 17.8% SL की 0.18-0.40 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से घोलकर प्रयोग करना चाहिए।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment