Halosulfuron Methyl 5 Atrazine 48 WG Uses in Hindi – Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG जो मार्केट में Cornex ट्रेड नाम से उपलब्ध है।यहाँ आपको मिलेगी इस खरपतवारनाशक का परिचय, नियंत्रित होने वाले घास के नाम, किस फसल में उपयोग कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी।
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG क्या है?
Halosulfuron Methyl 5%+ Atrazine 48%WG घुलनशील दानेदार रूप में पाया जाने वाला एक चयनात्मक, प्रणालीगत व अंकुरण पश्चात् और व्यापक स्पेक्ट्रम (Selective, Systemic, Post Emergent & Broad Spectrum) मक्का फसल में प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है।
यह दो रसायनों के मिश्रण वाला खरपतवारनाशक है जिसमें पहला रसायन Halosulfuron Methyl है जो केवल 5% होता है और यह Sulfonyl Urea वर्ग के अंतर्गत आता है जबकि दूसरा रसायन Atrazine है जो 48% होता है और Trazine समूह के अंतर्गत आता है।
Dhanuka का Cornex क्यों खास है –
Cornex में पाया जाने वाला Atrazine मक्के के खरपतवार को मारता है लेकिन मोथा के नट को नहीं मार पाता जिससे पत्तियाँ सूखने और पौधे के मरने के बाद भी कुछ दिनों बाद मोथा फिर से उगकर बाहर आ जाता है। लेकिन इसमें पाया जाने वाला Halosulfuron Methyl मक्के के मुख्य खरपतवार जो मोथा है उसको नट सहित मारता है (नट=मोथा घास के जड़ में पाया जाने वाला एक तरह का गाँठ जो बीज का कार्य करता है)।
Halosulfuron Methyl में मजबूत प्रणालीगत क्रिया पाया जाता है जिससे यह जड़ से अवशोषित होने पर जायलम के माध्यम से उपर की ओर पत्ती तक और यदि पत्ती से अवशोषित होता है तो फ्लोएम के माध्यम से जड़ तक पहुँचता है।इस प्रकार मोथा का प्रभावी नियंत्रण होता है जो इसे दूसरे खरपतवार से अलग बनाता है।
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG कैसे कार्य करता है?
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG को मक्का फसल में मक्का बुवाई के बाद 3 दिन के अंदर स्प्रे किया जाता है तो यह उगते हुए खरपतवार के पौधों के पत्तियों और जड़ द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और मजबूूत प्रणालीगत क्रिया द्वारा जायलम और फ्लोएम दोनों के माध्यम से गति करते हुए जड़ और पत्ती के अंतिम छोर तक पहुँच जाता है।
अवशोषित होने के बाद अब यह दो प्रकार से काम करता है । पहला तो Halosulfuron Methyl जो Sulfonyl Urea के अंतर्गत आता है Acetohydroxyacid Synthase (AHAS) एंजाइम को रोकने का काम करता है जिसे पूर्व में Acetolactate Synthase (ALS) एंजाइम बोला जाता था। यह Acetohydroxyacid Synthase (AHAS) Enzyme पौधों में और कई सूक्ष्मजीवाें में शाखायुक्त श्रृंखलावाले अमिनो अम्ल (Branched Chain Amino Acids-BCAAs) के जैवसंश्लेषण में भाग लेता है।
Halosulfuron Methyl इसी BCAAs एमिनो अम्ल (Valin, Isoleucine, Lucine) के निर्माण को रोक देता है जिससे चयापचय (Metabolism) पूरी तरह से रूक जाता है और दूसरा Atrazine जो Triazine समूह से आता है यह क्लोरोप्लास्ट में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया को रोक देता है जिसके कारण भोजन का निर्माण नहीं हो पाता।
दोनों ही क्रियाओं चयापचय और प्रकाश-संश्लेषण के रुकने से पौधे में भुखमरी उत्पन्न हो जाती है फलस्वरूप पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और मोथा घास के नट गहरे रंग के होकर सुख जाते हैं।
Halosulfuron Methyl 5 Atrazine 48 WG Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज
क्र | फसल | खरपतवार/घास का नाम | डोज प्रति एकड़ (ग्राम) | प्रति लीटर पानी में Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG की मात्रा (ग्राम) | पानी की मात्रा (लीटर/एकड़) | वेटिंग पीरियड (दिन में) |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | मक्का | मोथा इसके अतिरिक्त मक्का फसल में पाए जाने वाले मुख्य चौड़ी व संकरी पत्ती वाले खरपतवाार | 450 | 3 | 150 |
टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।
नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG उत्पादित करने वाले कम्पनी व उनके ट्रेड नाम-
क्र. | कम्पनी | Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG का ट्रेड नाम |
---|---|---|
1 | Dhanuka | Cornex |
बाजार में उपलब्ध Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG का पैक साइज–
225 gm, 450 gm
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG का प्रयोग पानी मे घोलकर स्प्रे के रूप में मक्का बुवाई के बाद 3 दिन के अंदर करना चाहिए।
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG के उपयोग में ध्यान देने वाली मुख्य बातें
- Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG को किसके साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं – इसे पानी में घोलकर स्प्रे के रूप में प्रयोग करना है। अधिक प्रभावी बनाने के लिए Adhesive जिसे किसान “चिपको” कहते हैं , मिला सकते है।
- इसका Rain fastness समय 1-4 घण्टा है इसलिए स्प्रे करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि स्प्रे करने के बाद 1 घंटे के अंदर वर्षा तो नहीं हो जाएगी। यदि 1 घण्टे के अंदर वर्षा की संभावना हो तो स्प्रे नहीं करना चाहिए। संभव हो तो स्प्रे करने के 4 घण्टे के अंदर वर्षा की संभावना न हो तभी स्प्रे करें।
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG प्रयोग करने के लाभ-
- इसका रेसीडुअल इफेक्ट मिट्टी में लंबे समय तक रहता है जिसके कारण नए उगने वाले मोथा के साथ अन्य घास को भी नहीं उगने देता और खेत को घास से मुक्त रखता है।
- मक्का फसल के शरुआती समय में खेत खरपतवार मुक्त हो जाता है जिससे फसल की बढ़वार अच्छी होती है और उपज भी अधिक प्राप्त होता है। मोथा घास नष्ट करने के लिए लेबर पर होने वाले खर्च को बचाता है।
- इसका एक स्प्रे ही खेत में मोथा और मक्का में उगने वाले अन्य घास या खरपतवार के नियंत्रण के लिए पर्याप्त होता है।
- इसमें दो तरह के रसायन, दो अलग अलग तरह से कार्य करते हैं जो इसे मक्का फसल में घास मारने वाले अन्य दवा से अद्वितीय बनाता है।
FAQ (Frequently Asked Question)
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG dose
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG dose
मक्का फसल में- 45 gm दवा प्रति टंकी या 15 लीटर पानी में मिलाकर 150 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए।
What is the use of Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG?
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG का प्रयोग मक्का फसल में मोथा घास को मारने के साथ-साथ मक्का फसल में मुख्य रूप से उगने वाले चौड़ी व संकरी पत्ती वाले खरपतवारों को मारने के लिए किया जाता है।
What is the brand name for Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG?
Halosulfuron Methyl 5 + Atrazine 48 WG available in market in the brand name of Cornex which is manufactured by Dhanuka Agritech Ltd.
ऐसे ही अन्य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –
- Atrazine 50 WP Uses in Hindi | एट्राजिन मक्का का ऐसा Famous और Powerful खरपतवारनाशक है जिसका विकल्प है बाजार में उपलब्ध
- Tynzer Herbicide Uses in Hindi | Topramezone 33.6 SC Uses in Hindi । आप इस खरपतवारनाशक को मक्का फसल में घास मारने के अंतिम विकल्प के रूप में प्रयोग कर सकते हैं जब आप अन्य घास मारने की दवा को प्रयोग करते-करते थक गए हैं।यह उस घास को भी मारता है जो अन्य दवा से नहीं मरता।
- Pretilachlor 50 EC Uses in Hindi | रोपा वाले धान में घास मारने की बेेेहतरीन दवा। इसके बारे में जानने के लिए क्लिक करके पढ़ें।
- Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP Uses In Hindi | Saathi खरपतवारनाशक का प्रयोग कैसे करें । नाॅॅमिनी गोल्ड (Bispyribac Sodium 10 SC) के समान थरहा/नर्सरी में , रोपा धान और सीधी बुवाई वाले धान में घास मारने की दवा।
- Bispyribac Sodium 10 SC Uses in Hindi | नाॅॅॅमिनी गोल्ड के समान अन्य कंपनी के Best खरपतवारनाशक । धान में घास मारने की सबसे अधिक प्रचलित दवा।