Glyphosate 41 SL Uses in Hindi | Roundup Best Herbicide सभी घास का काम करे तमाम

Glyphosate 41 SL Uses in Hindi – Glyphosate 41% SL खरपतवारनाशक जो मार्केट में Roundup, Genki, Noweed , Garud, Hijack, Clean-Up, Glydon, Glyfos-41, Clinton, Touchdown, Glyclear, Brake, Duster, Green Out, Jogger, Glytaf, Gusto, Elmminator, Glyclean, Run-up आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है। यहाँ आपको मिलेगी इसकी पूरी जानकरी कि यह क्‍या है? यह कैसे कार्य करता है? विभिन्‍न कंंपनियों के ट्रेड नाम, इसका प्रयोग कैैैसे करना है, प्रति टंकी मात्रा, मरने वाले घास व फसल जिनमें प्रयोग करना है आदि।

आसानी से पढ़ें

Glyphosate 41% SL Uses in Hindi
Glyphosate 41% SL के उत्पाद

Glyphosate 41% SL क्या है?

Glyphosate 41% SL एक गैर-चयनात्मक,व्यापक स्पेक्ट्रम, प्रणालीगत और खरपतवार के अंकुरण पश्चात प्रयोग किया जाने वाला (Non Selective, Broad Spectrum, Systemic & Post Emergent) खरपतवारनाशक या शाकनाशी है जो खरपतवारनाशक के सबसे लोकप्रिय समूह ऑर्गेनोफॉस्फोरस (Organophosphorus Group) के अंतर्गत आता है।

Glyphosate 41% SL का प्रयोग एकबीजपत्री और द्विबीजपत्री वाले सँकरी व चौड़ी पत्ती वाले एकवर्षीय के साथ ही बहुवर्षीय घास और सेज को मारने के लिए किया जाता है।यह पानी में घुलनशील और तरल रूप में होता है।

Glyphosate 41% SL किस-किस घास को मारता है?

Glyphosate 41% SL चाय बगान में चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार और एकवर्षीय घास , दूब घास, कॉर्पेट घास या सवाना घास, कपास घास, नॉट ग्रास, कोदो, रीवर ग्रास, Kalm grass को मारने का काम करता है इसके अलावा यह सामान्य रूप से उगने वाले जंगली ज्‍वार और अन्‍य एकबीजपत्री व द्विबीजपत्री खरपतवार को मारने के साथ सामान्‍य खरपतवारों का नियंंत्रण भी करता है। इसीलिए इसका प्रयोग बिना फसल वाले क्षेत्र, खाली पड़े हुए स्थान और पानी की नालियों , मेढ़ों में घास मारने के लिए किया जाता है।

Glyphosate 41% SL कैसे कार्य करता है?

Glyphosate 41% SL एक Non-Selective (गैर चयनात्मक) खरपतवारनाशक है और जब इसे अंकुरण कर चुके व अच्छी तरह से पत्तियाँ निकल चुके खरपतवार पर स्प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों द्वारा आसानी से अवशोषित कर लिया जाता है फिर फ्लोयम के माध्यम से जड़ तक और जायलम के माध्यम से पूरे खरपतवार के अंग में पहुँचा दिया जाता है ।यहाँ पहुँचकर यह पौधों में पाए जाने वाले आवश्यक एंजाइम जिसे EPSPS (5-enolpyruvyl-shikimate-3-phosphate synthase) कहते हैं को बाधित कर देता है।

इस एंजाइम के बाधित होने से प्रोटीन संश्लेषण के लिए आवश्यक एरोमैटिक अमीनो एसिड(Aromatic amino acid) का उत्पादन रुक जाता है। इस प्रकार प्रोटीन संश्लेषण नहीं हो पाता और स्प्रे किया हुआ पौधा इसके प्रभाव से मर जाता है।

Glyphosate 41 SL Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित घास और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Glyphosate 41% SL की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1चायचौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार और एकवर्षीय घास , दूब घास, कॉर्पेट घास या सवाना घास, कपास घास, नॉट ग्रास, कोदो, रीवर ग्रास, Kalm grass800-12004.44 – 6.6618021
2गैैर फसली क्षेेत्र या जहॉ फसल न लगी होजंगली ज्‍वार और अन्‍य एकबीजपत्री व द्विबीजपत्री खरपतवार के साथ सामान्‍य खरपतवारों का नियंंत्रण800-12004-6200
Glyphosate 41% SL Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Glyphosate 41% SL की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Glyphosate 41% SL उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्रकंपनीGlyphosate 41% SL का ट्रेड नाम
1IFFCO-MCGenki
2HPMGarud
3DhanukaNoweed
4Bayer Crop Science LtdRoundup
5Insecticides India LtdHijack
6Indofil Industries LtdClean-Up
7Sumitomo Chemical India LtdGlydon
8Rain BiotechGlyfos-41
9Crystal Crop CareClinton
10SyngentaTouchdown
11ParijatGlyclear
12BiostadtBrake
13Ram Shree ChemicalsDuster
14ParasGreen Out
15Agfarm India Pvt LtdJogger
16TataGlytaf
17Best Agrolife ltdGusto
18Noble crop scienceGlynob
19India Pesticide ltdelmminator
20Maharashtra Bio fertilizers indiaglycocin
21sinochempopular
22hindustan biotechrun-up
23growill agrotechgrowcil
24indoramafosate
25skyn crop care pvt ltdreslar
26aroxa crop care pvt ltdglyrun
27aristoacta-up
28agastya agro ltdaalsate
29ishan agro techglyfel
30national pesticides & chemicalsglypho
31agrostarglyclean
32agrisum crop scienceglysun
33meghmani industries ltdmilsate
34oryzen crop careglytech
35willwood crop science pvt ltdwillosate
36arcon crop science india pvt ltdglycon
37agrico organics ltdlagaam
38divyansh organics pvt ltdroll-up
39lavanya agritech industriesrootless
Glyphosate 41% SL के उत्‍पाद

Glyphosate 41% SL का प्रयोग कब और कैैैसे करना चाहिए?

Glyphosate 41 SL Uses in Hindi – Glyphosate 41% SL का प्रयोग खरपतवार के अंकुरण के पश्चात जब पौधों में पर्याप्त मात्रा में 4 से 8 पत्तियाँ कम से कम निकल आए तब पानी में घोलकर स्‍प्रे के रूप में प्रयोग करना चाहिए।

चूँकि यह एक नॉन सेलेक्टिव खरपतवारनाशक है जिसके कारण यह अवांछित पौधे या खरपतवार के साथ ही मुख्य फसल जिसे किसान उत्पादित करते हैं उसे भी मार देता है जिसके कारण इसको फसल के बीच में अंकुरित खरपतवार को मारने के लिए प्रयोग करते समय ऐसे साधन का प्रयोग करना चाहिए जिससे इसका स्प्रे करने पर ड्रॉपलेट अथवा फुहार मुख्य फसल की पत्तियों पर ना पड़े अन्यथा यह मुख्य फसल को भी मार देगा।यदि आप अपने घर के आस पास उगे हुए सभी घास को मारना चाहते हैं तो इसका प्रयोग बेहिचक कर सकते हैं।

बाजार में उपलब्‍ध Glyphosate 41% SL का पैकिंग साइज-

500 ml, 1 L, 5 L, 20 L

Glyphosate 41% SL Price & Online Purchasing

यदि आप ऑनलाइन इस प्रोडक्‍ट को खरीदना चाह रहे हों तो ऑफलाइन मार्केट रेट से अच्‍छे प्राइस में आपको उपलब्‍ध हो जाएगी तो देरी क्‍यों नीचे चेक करें

Check Price & Buy From Amazon ->>

कंपनीप्रोडक्‍ट खरीेदें
Bayer Crop Science LtdRoundup
Insecticides India Ltd (Glyphosate 54% SL) Dose 1400 ml / AcreHijack Super

Glyphosate 41% SL के उपयोग में ध्यान देने वाली बातें

  1. इसे हमेशा Post emergence के रूप में प्रयोग करना चाहिए जब खरपतवार की पत्तियाँ 4 से 8 पत्ती की अवस्था में हो क्योंकि पर्याप्त पर्ण नहीं होने पर इसके अवशोषित होने के लिए पर्याप्त पृष्ठ या सरफेस नहीं मिल पाता और जड़ सहित खरपतवार को मारने में विफल हो जाता है।
  2. यह Non-selective व Systemic होने के कारण सभी प्रकार के खरपतवार को प्रभावी ढंग से मारने के साथ ही यह मुख्य फसल को भी मारता है अतः फसल में स्प्रे करते समय फसल के पौधे को ढकते हुए या बचाते हुए स्प्रे करने का साधन अपनाना चाहिए। इसके लिए मुख्य फसल क्षेत्र में खरपतवार मारने के लिए प्रयोग करते समय स्प्रेयर में हुड (Hood) का प्रयोग करना चाहिए।
  3. स्प्रे करते समय खरपतवार की पत्तियां धूल से ढकी हुई नहीं होनी चाहिए। हो सके तो वर्षा के तुरंत बाद जब पत्तियां धुली हुई हो तब प्रयोग करना चाहिए।
  4. स्प्रे करते समय भूमि या मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में नमी होनी चाहिए।
  5. यह उन खरपतवारों को भी नियंत्रित करता है जो अन्य खरपतवारनाशक से नियंत्रित नहीं होते लेकिन इसके लिए उन्हें स्प्रे द्वारा अच्छे से नहला देना चाहिए ताकि उसके सभी भाग में यह अवशोषित हो जाए।
  6. इसके स्‍प्रे के बाद स्‍प्रे टैंक को अच्‍छी तरह धोकर अन्‍य फसलों में स्‍प्रे हेेेतु प्रयोग करना चाहिए।

Glyphosate 41% SL के उपयोग से लाभ

  1. यह सभी प्रकार के खरपतवारों को मारता है चाहे वह एकवर्षीय हो, बहुवर्षीय हो, चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार हो या सँकरी पत्ती वाले, यह सभी को मारने का काम करता है।
  2. Glyphosate 41% SL नॉन-सेलेक्टिव होने के कारण खाली पड़े भूमि, पानी की नालियों और मेढ़ों आदि में घास मारने के लिए सर्वोत्तम खरपतवार नाशक है। यहां तक कि यह जलीय खरपतवार को भी मारने में सक्षम है।
  3. यह वाष्पशील नहीं है (Non-volatile in nature) जिससे उपयोग के समय वाष्पित होकर व्यर्थ नहीं जाता और आसानी से जैवनिम्नन (Biodegradation) के द्वारा अपघटित कर लिया जाता है जिससे पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं है।
  4. यह पत्तियों द्वारा अवशोषित होकर तेजी से जड़ तंत्र में भी पहुँच जाता है जिसके कारण पूरे पौधे को मारने में सक्षम होता है।
  5. यह मिट्टी में रेसिडुअल प्रभाव नहीं छोड़ता (Non Residual Effect) जिससे बाद में लगने वाले मुख्य फसल को भी अंकुरित होने में बाधा नहीं पहुँचाता।
  6. यह कम विषाक्त होता है जिसके कारण लाभकारी सूक्ष्मजीवों के लिए सुरक्षित होता है।

Glyphosate 41% SL को कहाँ-कहाँ उपयोग कर सकते हैं?

फसलीय क्षेत्र में-

(A) Plantation Crops –

जैसे- चाय, कॉफी, कोकोआ, रबर, अंगूर, इलायची, आदि में।

(B) Field Crops-

जैसे- अनाज फसल, मूंगफली, गन्ना, चना, सब्जी फसल, फलोद्यान आदि में।

उपरोक्त सभी प्लांटेशन फसल या प्रक्षेत्र फसलों में Glyphosate 41% SL का उपयोग कर सकते हैं लेकिन विशेष ध्यान रहे कि स्प्रे करते समय मुख्य फसल पर स्प्रे का फुहार या ड्रॉपलेट ना पड़े अन्यथा यह खरपतवारनाशक मुख्य फसल को भी मार देता है।

अफसलीय क्षेत्र में-

Glyphosate 41% SL को फसल क्षेत्र के अतिरिक्त इसके नॉन-सलेक्टिव प्रकृति के कारण वैसे क्षेत्र में भी प्रयोग कर सकते हैं जहाँ कोई फसल न लगा हो और साफ-सफाई हेतु घास-फूँस को मारना हो जैसे-

  1. औद्योगिक क्षेत्र में
  2. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में
  3. पॉवर स्टेशन में
  4. स्टेडियम, रेस कोर्स, गोल्फ कोर्स, टर्फ क्लब, आदि में
  5. सिंचाई हेतु पानी ले जाने वाले नालियों में
  6. फसल उगाने वाले खेत के मेढ़ की सफाई हेतु मेढ़ में
  7. चारागाह क्षेत्र में
  8. फॉरेस्ट नर्सरी में
  9. वानिकीकरण क्षेत्र में
  10. लॉन में जहाँ आवश्यक हो
  11. सामाजिक वानिकी में

Glyphosate 41% SL के उपयोग में Best Result कैसे प्राप्त करें?

यदि Glyphosate 41% SL के उपयोग के बाद अच्छा रिजल्ट प्राप्त न हो रहा हो तो निम्न बात पर ध्यान देना चाहिए-

  1. खरपतवार का पौधा सक्रिय रूप से वृद्धि कर रहा हो और 4 से 8 पत्ती की अवस्था में हो।
  2. Glyphosate 41% SL रसायन के पर्याप्त मात्रा में अवशोषण के लिए पर्ण क्षेत्र पर्याप्त उपलब्ध हो।
  3. खरपतवार की पत्तियां धूल व गंदगी से न ढका हो इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में ओस की बूंदे या पाला से भी ढका हुआ नहीं होना चाहिए।
  4. पौधों निम्न तनाव अवस्था में भी स्प्रे नहीं करना चाहिए- सूखे के कारण तनाव होने पर, अत्यधिक पानी लग जाने की अवस्था में, अत्यधिक तापमान लगभग 25℃ से ऊपर होने पर या कम तापमान लगभग 12℃ से कम होने पर।
  5. Glyphosate 41% SL को घोलने के लिए जो पानी प्रयोग किया जा रहा हो वह साफ़ और धूल रहित होना चाहिए। वर्षा का पानी इसके लिए सर्वोत्तम माना गया है।
  6. स्प्रे करने के बाद 6 घंटा तक वर्षा आने की संभावना न हो।
  7. इसे कार्य करने हेतु पर्याप्त समय देना चाहिए। स्प्रे करने के बाद 1 सप्ताह तक काटना या उखाड़ना नहीं चाहिए।
ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

FAQ -[Frequently Asked Question]


ग्लाइफोसेट को काम करने में कितना समय लगता है?

ग्लाइफोसेट को काम करने में लगभग 1 सप्‍ताह अथवा 7 दिन लगते हैं। यह स्‍प्रे के बाद खरपतवारस्प्रे करने के बाद यह पत्तियों द्वारा अवशोषित किया जाता है और जड़ तक पहुँचाया जाता है इसके बाद पौधे में तनाव उत्पन्न होना शुरू हो जाता है । पौधा धीरे-धीरे मुरझाना और पीला पड़ना शुरू हो जाता है। 1 सप्ताह में स्पष्ट लक्षण दिखाई देने लगते हैं और 3 सप्ताह में इसका पूर्ण प्रभाव खरपतवार पर हो जाता है। पूरा खरपतवार जड़ सहित मर जाता है। ग्लाइफोसेट का सबसे अच्छा रिजल्ट कैसे मिले इसके लिए हमारे पूरे लेख को पढ़ें।

राउंडअप स्प्रे करने के लिए दिन का सबसे अच्छा समय क्या है?

राउंडअप स्प्रे करते समय यह प्रश्न उठता है कि इसका स्प्रे भोर (प्रातः काल) में करें या दोपहर में करें या आधी रात को स्प्रे करें। इसके लिए कुछ तथ्यों पर बारीकी से ध्यान देना होगा। आमतौर पर दिन में दोपहर को काफी शुष्क स्थिति होती है और तापमान भी बढ़ गया रहता है इस स्थिति में आर्द्रता कम होती है जबकि रात में तापमान कम और आर्द्रता अधिक होती है, शुष्कता भी समाप्त हो जाती है । यही रात वाली स्थिति प्रातः काल में होती है । दिन में दोपहर के समय बहुत अधिक शुष्कता खरपतवारनाशक की प्रभावकारिता को कम कर देता है क्योंकि इस समय पौधे के तनाव की स्थिति में खरपतवारनाशक ट्रांसलोकेट नहीं हो पाता या पौधेके अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान में नहीं जा पाता। तनाव की स्थिति में पत्तियों के मुरझाए होने से पत्तियों पर पड़ने वाले ड्रॉपलेट बड़े होकर अवशोषित होने से पहले ही जमीन में लुढ़क जाते हैं। इसके अलावा तापमान अधिक होने पर स्प्रे की बुंदे तेजी से वाष्पित हो जाती है और इसकी प्रभावकारिता कम हो जाती है।

इसके दूसरी ओर भोर या प्रातः काल में स्प्रे करने पर पौधे में सुबह होने के साथ तापमान बढ़ने लगता है और इसके साथ-साथ पौधे में चयापचय की क्रिया भी तेज होने लगती है। पौधे के द्वारा अवशोषित खरपतवारनाशक तेजी से ट्रांसलोकेट होता है। इससे यह साबित होता है कि दोपहर की तुलना में सुबह अथवा प्रातः काल का स्प्रे बेहतर है।

What is the brand name for Glyphosate 41% SL?

Glyphostae 41% SL available in different brand name like Roundup, Genki, Noweed , Garud, Hijack, Clean-Up, Glydon, Glyfos-41, Clinton, Touchdown, Glyclear, Brake, Duster, Green Out, Jogger, Glytaf, Gusto, Elmminator, Glyclean, Run-up etc.

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment