Flubendiamide 480 SC 39.35% w/w क्यों है स्‍पेशल | Bayer Fame Flubendiamide 480 SC कीटनाशक का प्रयोग व Unique Mode of Action

Flubendiamide 480 SC (39.35% w/w) जो FAME , Superzite, Voter, Bandhu, Fluben, JU-Fluben,Flubensik आदि व्‍यापारिक नाम/ट्रेड नाम से बाजार में उपलब्‍ध है इस कीटनाशक का परिचय, फसल में नियंत्रित कीट, प्रति टंकी मात्रा, प्रयोग व Unique Mode of Action

Flubendiamide 480 SC
Flubendiamide 480 SC के उत्‍पाद

Flubendiamide 480 SC क्‍या है-

Flubendiamide नये रासायनिक कीटनाशक वर्ग Di-amide का प्रतिनिधित्वकर्ता कीटनाशक है। यह कीट के तंत्रिका तंत्र को लक्षित (Target) करने वाले अनेक कीटनाशक समूह से बिल्‍कुल अलग है यह Flubendiamide 480 SC कीट की तंत्रिका तंत्र को लक्षित न करके मांसपेशियों (Muscles) में रिसेप्टर्स पर कार्य करता है जिससे कीट की मांसपेशियॉ काम करना बंद कर देती हैं और कीट भोजन करना बंद कर देेेता है जिससे भोजन की तत्काल समाप्ति हो जाती है और इस प्रकार इसके प्रयोग से फसल क्षति से तत्काल बचा जा सकता है।

यह लेपिडोप्टेरा (Lepidoptera) कीटों को जो मुख्‍यत: काटने वाले होते हैं और फसलों में इनकी विशाल श्रृंखला पाई जाती है इनको नियंत्रित करने के लिए यह एक उपयुक्त कीटनाशक है।

Flubendiamide 480 SC (39.35% w/w) कैसे कार्य करता है ?

व्यावसायिक रूप से सफल अधिकांश कीटनाशकों के विपरीत जो तंत्रिका तंत्र पर कार्य करते हैं , फ्लुबेंडियामाईड (Flubendiamide) कीट की तंत्रिका तंत्र को लक्षित न करके मांसपेशियों (Muscles) में रिसेप्टर्स पर कार्य करता है।यह मांसपेशी के उचित क्रिया को बाधित कर देता है, जो इसे अद्वितीय (Unique) बनाता है। ऐसा करने से कीट भोजन करना बंद कर देती हैं।

ऐसा करने के लिए Flubendiamide द्वारा ryanodinesensitive intracellular calcium release channels (ryanodine receptors, RyR) को सक्रिय कर उत्तेजित किया जाता है।

Flubendiamide 480 SC (39.35% w/w) Uses in Hindi- फसल , कीट , डोज –

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Flubendiamide 480 SC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानतना छेदक,पत्‍ती मोड़क200.10200
2चनाफली छेदक40-500.20-0.25200
3अरहरफली छेदक40-500.20-0.25200
4उड़दफली छेद40-500.20-0.25200
5टमाटरफल छेदक40-500.20-0.25200
6मिर्च फल छेदक40-500.20-0.25200
7बैैैगनफल व तना छेदक40-500.20-0.25200
8पत्‍तागोभीडायमंंड बैैक मॉथ15-200.08-0.10200
9कपासबाॅॅल वर्म40-500.20-0.25200
Flubendiamide 480 SC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Flubendiamide 480 SC (39.35% w/w) की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Flubendiamide 480 SC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीFlubendiamide 480 SC का ट्रेड नाम
1BayerFame
2HPMSuperzite
3ANU (Anu Products Limited)Bandhu
4BiostadtVoter
5KatyayaniFluben
6JU Agri SciencesJU-Fluben
7Sikko Industries LimitedFlubensik
Flubendiamide 480 SC के उत्‍पाद व ट्रेड नाम

बाजार में उपलब्‍ध Flubendiamide 480 SC का पैक साइज-

10 ml ,  25ml, 50 ml, 100 ml, 250 ml, 500 ml ,1 Litre

Flubendiamide 480 SC की प्रति टंकी मात्रा –

Flubendiamide 480 SC को विभिन्न फसलों में 1.5 ml से लेकर 4 ml प्रति टंकी या स्प्रेयर (15 लीटर पानी में) प्रयोग करना चाहिए। जैसे-पत्तागोभी, धान में 1.5 ml प्रति टंकी और चना,अरहर,उड़द, टमाटर, मिर्च, बैगन ,कपास आदि में 3 से 4 ml प्रयोग करना चाहिए।अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल के टेबल को देखें।

Flubendiamide 480 SC की विशेषता जो इसे अन्य कीटनाशक से अद्वितीय बनाती है –

  • यह लेपिडोप्टेरा कीट वर्ग की विस्तृत श्रृंखला को नियंत्रित करता है। यह स्पष्ट रूप से कीट के लार्वा को मारने वाला है (Pronounced Larvicidal)। इसमें किसी भी प्रकार की अंडों को मारने की क्षमता नहीं होती है (No Ovicidal)।अर्थात केवल लार्वा को मारता है ,अंडों को नहीं मारता।
  • कीट द्वारा इस यौगिक को खाए जाने के तुरंत बाद यह कार्य करना प्रारम्भ कर देता है और कीट को खाने से रोक देता है।
  • यह पत्ती के दोनों तरफ फैल जाता है जिससे यह छिड़काव का समय ,किसान की ऊर्जा और पैसा तीनों बचाता है।
  • यह वयस्क मधुमक्खी के लिए हानिकारक नहीं होता है ( इसके लिए तीव्र मौखिक व संपर्क एक्सपोजर 200 माइक्रो ग्राम प्रति मधुमक्खी से अधिक LD50 की आवश्यकता होती है)। इसी तरह से यह अन्य लाभकारी कीट के लिए जैसे पैरासीटोयाड , प्रिडेटर माइट व पत्तियों में रहने वाले कीटों के लिए जोखिम पैदा कर हानि नहीं करता है।
  • Flubendiamide 480 SC (39.35% w/w) अधिकांश प्रचलित कीटनाशक अथवा फसल सुरक्षा उत्पाद के साथ मिलाकर प्रयोग किया जा सकता है। विशेष मामलों में प्रयोग से पूर्व मिश्रण का परीक्षण कर लेना चाहिए और साथ ही उत्पाद के साथ दिए गए लीफलेट को पढ़ लेना चाहिए।
  • इसकी कार्यक्षमता और कीटों में उत्पन्न हो रहे प्रतिरोध को रोकने के लिए उपयुक्तता तथा इसकी विषाक्तता प्रोफाइल के कारण यह समन्वित कीट प्रबंधन के लिए उपयुक्त उत्पाद है।
  • यह पौधों , मानवों और पर्यावरण के लिए सुरक्षित उत्पाद है।

FAQ (आइए इन्हें भी जानें)-

What is flubendiamide 39.35 SC used for?

Flubendiamide 39.35 SC का प्रयोग कपास के अमेरिकन बॉलवर्म और चित्तीदार बॉलवर्म, चावल में स्टेम बोरर और लीफ फोल्डर, टमाटर में फ्रूट बोरर और पत्तागोभी के डायमंड बैक मोथ, अरहर, उड़द और चना में पॉड बोरर्स के नियंत्रण के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका प्रयाेेग मिर्च में फल छेदक, सोयाबीन में सेमिलूपर, स्पोडोप्टेरा और बैंगन और भिंडी में तना और फल छेदक के नियंत्रण के लिए भी किया जाता है।यह लेपिडोप्टेरा (Lepidoptera) कीटों को जो मुख्‍यत: काटने वाले होते हैं और फसलों में इनकी विशाल श्रृंखला पाई जाती है इनको नियंत्रित करने के लिए एक उपयुक्त कीटनाशक है।

Which type of insecticide is flubendiamide?

Flubendiamide is an organofluorine insecticide.

What is the use of flubendiamide 480 SC?

Same as Flubendiamide 39.35 SC .

What is the mode of action of flubendiamide 39.35 SC?

फ्लुबेंडियामाईड (Flubendiamide) कीट की तंत्रिका तंत्र को लक्षित न करके मांसपेशियों (Muscles) में रिसेप्टर्स पर कार्य करता है।यह मांसपेशी के उचित क्रिया को बाधित कर देता है, जो इसे अद्वितीय (Unique) बनाता है। ऐसा करने से कीट तत्‍काल भोजन करना बंद कर देता है और अंत में मर जाता है।
ऐसा करने के लिए Flubendiamide द्वारा ryanodinesensitive intracellular calcium release channels (ryanodine receptors, RyR) को सक्रिय कर उत्तेजित किया जाता है। यह कीट के लार्वा को मारने वाला है (Pronounced Larvicidal)। इसमें किसी भी प्रकार की अंडों को मारने की क्षमता नहीं होती है (No Ovicidal) अर्थात केवल लार्वा को मारता है ,अंडों को नहीं मारता।

Flubendiamide Dose per acre

15-50 ml / acre of Flubendiamide 39.35 SC @ 200 litre water.

Flubendiamide dose per Litre

0.10 to 0.25 ml / litre of water

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Coragen Uses in Hindi | Chlorantraniliprole 18.5 SC Uses in Hindi कोराजन कीटनाशक जो FMC कंपनी द्वारा बनाया जाता है जिसमें Chlorantraniliprole 18.5% SC केमीकल होता है और गन्‍ना फसल में सर्वाधिक प्रयोग हाेेे होने के साथ काफी महंगा प्रोडक्‍ट है।

Leave a Comment