Fipronil 5 SC Uses in Hindi | बायर रिजेंट की सम्पूर्ण जानकारी व GABA का Chloride Channel पर Unique action

Fipronil 5 SC Uses In Hindi- Fipronil 5 SC जो विभिन्न कंपनियों में Regent, Shinzen Plus, Sonic Flo, Aashirwaad, Accothion, Fenel, Shrigent SC, Star Gazette, Fax SC, Faster SC, Regard, Fipro-C5, Fipro SC, Race 500SC, Officer, Zoom, Ferrari-SC, Fantasy, Refree, Agent SC, Fronteer, FipGold Plus, Sergeant, Result 500, Ambagen, Super Censor, Spider Plus आदि व्यापारिक नाम से उत्पादित किए जाते हैं। Fipronil 5% SC के कार्य करने का तरीका, विभिन्न कंपनी के ट्रेड नाम , डोज , प्रति टंकी मात्रा की जानकारी ।

आसानी से पढ़ें

Fipronil 5 SC Uses In Hindi
Fipronil 5 SC के उपलब्ध उत्पाद

Fipronil 5 SC क्या है?

Fipronil 5 SC फिनाइलपाइराजोल समूह (Phenylpyrazole Group) का एक कीटनाशक है जिसमें 5% सक्रिय घटक Soluble Concentrate रूप में होता है, जो पानी में आसानी से घुुुलनशील है। यह एक प्रणालीगत (Systemic) कीटनाशक है जो साथ में संपर्क (Contact) और उदर(Stomach) संक्रिया भी रखता है।

Fipronil 5 SC के कार्य करने का तरीका (Mode of Action)

Fipronil 5 SC को जब पौधों पर छिड़काव किया जाता है तो यह पत्तियों और जड़ों द्वारा तेजी से अवशोषित होता है और चूसने और चबाने वाले कीट इसके संपर्क में आकर पत्तियों को चूसते और चबाते हैं तब यह कीट के तंत्रिका तंत्र में गाबा क्लोराइड चैनल [GABA Chloride Channel]पर क्रिया करता है जिससे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (CNS-Central Nervous System) बाधित होती है और उपयुक्त खुराक देने पर कीट की मृत्यु हो जाती है। आइए आपको बताते हैं ये GABA क्या होता है –

ये GABA (गाबा) क्या है व GABA का Chloride Channel में क्या भूमिका है और इसके क्या कार्य हैं?

1. GABA क्या है?

इसका पूर्ण रूप Gama-Amino Butyric Acid (एक प्रकार का एमिनो एसिड) होता है जो कीट अथवा स्तनधारी के मस्तिष्क के तंत्रिका तंत्र (nervous system) में पाया जाता है। यह मुख्य Inhibitory Neurotransmitter (निरोधात्मक न्यूरो ट्रांसमीटर) है जो सूचना के आदान-प्रदान को नियंत्रित करता है कि कितनी मात्रा में सूचना को जाने देना है अथवा रोककर रखना है।

मस्तिष्क से अन्य अंगों में अथवा अन्य अंगों से मस्तिष्क की ओर सूचना का सम्प्रेषण तंत्रिका तंत्र के माध्यम से न्यूरॉन्स (neurons) द्वारा होता है। यह मस्तिष्क से अन्य अंग जैसे–हाथ, पैर आदि को सूचना देता है कि हाथ या पैर को हटाना है या नहीं।

एक निरोधात्मक न्यूरोट्रांसमीटर के रूप में GABA एक निश्चित सूचना को तंत्रिका तंत्र में प्रवाहित होने से रोकता है या ब्लॉक कर देता है।यह न्यूरॉन्स को उत्तेजित होने से रोकता है जिससे एक न्यूरॉन से दूसरे न्यूरॉन में संदेश नहीं पहुँच पाता। दूसरे शब्दों में यह तंत्रिका तंत्र में सूचना को अवरुद्ध कर इसको शांत रखता है। GABA जो निरोधात्मक न्यूरोट्रांसमीटर है के विपरीत कुछ उत्तेजक न्यूरोट्रांसमीटर भी होते हैं जो मस्तिष्क में कुछ संकेतों को बढ़ावा देते हैं और तंत्रिका तंत्र की गतिविधि को बढ़ा देते हैं।

2. GABA का Chloride Channel में क्या भूमिका है?

GABA binding site सीधे तौर पर Chloride Channel के खुुुुलने के लिए जिम्‍मेदार होता है।यह क्‍लोराइड एनायन को गुजरने देेेता है जो Hyperpolarization को बढ़ावा देता है।इस प्रकार Chloride Channel के खुुुुलने से तंत्रिका की टर्मीनल झिल्‍ली कमजोर रूप से विध्रुवित हो जाती है और क्रिया करने की क्षमता को अवरूद्ध कर देती है। इस तरह से GABA टर्मिनल आर्बराइजेशन में उत्‍तेजना के फैलाव को कम करके स्‍त्राव काे सीमित करता है।

Fipronil 5 SC Uses In Hindiफसल ,कीट, डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (मीली लीटर)प्रति लीटर पानी में Fipronil 5 SC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानतना छेदक,पत्‍ती मोड़क, गाल मिज,गोभ गिडार, व्‍हाइट बैक्‍ड प्‍लाण्‍ट हाॅॅॅपर, भूरा माहो, हरा पत्‍ती फुुुुदका400-6002-320032
2गन्‍नाअर्ली शूट बाेेेरर और जड़ छेदक600-8003-44009 माह [270 दिन]
3मिर्चफल छेदक, थ्रिप्‍स, एफिड320-4001.60-22007
4पत्‍तागोभीडायमंंड बैैक मॉथ320-4001.6-22007
5कपासबाॅॅल वर्म80042006
कपासथ्रिप्‍स, एफिड, जैसिड, सफेद मक्‍खी600-8003-42006
Fipronil 5% SC डोज

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Fipronil 5 SC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Fipronil 5 SC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीFipronil 5 SC का ट्रेड नाम
1BayerRegent
2IFFCO-MCShinzen Plus
3DhanukaFax SC
4TataSonic Flo
5BASFAccothion
6BACFFenel
7HPMAashirwaad
8Shri Ram Agro ChemicalsShrigent SC
9SwalStar Gazette
10AgrosisFaster SC
11Afield Crop CareFerrari SC
12United InsectisidesRegard
13Kingtech Bio Chem Pvt LtdFipro-C5
14Safex Chemicals India LtdFipro SC
15Chemet Chemicals Pvt LtdRace 500SC
16Aroxa Crop Science Pvt LtdZoom
17Karma Bio FuelsOfficer
18KatyayaniFantasy
19National Pesticides and ChemicalsResult
20Dharti Agro ChemicalFiprofit
21GSP Crop Science Pvt LtdRefree
22Shivalik Crop Science Pvt LtdAgent SC
23CistronicsFronteer
24Star ChemicalsFipGold Plus
25Hifield Ag ChemSergeant
26Insecticides India LimitedSargent
27Ambachem IndustriesAmbagen
28Super Ford InsecticidesSuper Censor
29Hindustan BiotechSpider Plus
30Advance Nath Agri Chemicals Pvt LtdBheem SC
Fipronil 5 SC उत्‍पादक कम्‍पनी व ट्रेड नाम

बाजार में उपलब्‍ध Fipronil 5 SC का पैक साइज-

100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L

Fipronil 5 SC की प्रति टंकी मात्रा –

Fipronil 5 SC को विभिन्न फसलों में 24 ml से लेकर 60 ml प्रति टंकी या स्प्रेयर (15 लीटर पानी में) प्रयोग करना चाहिए। प्रति लीटर पानी में 1.60 ml से लेकर 4 ml प्रयाेेेग करना चाहिए।अधिक जानकारी के लिए कि किस फसल में कितनी मात्रा में प्रयोग करना है इसके लिए इस आर्टिकल के टेबल को देखें।

Fipronil 5 SC की विशेषता जो इसे अन्य कीटनाशक से अलग करता है –

1. Residual Control –

Fipronil 5 SC में संपर्क और स्टमक दोनों संक्रिया होती है लेकिन इसका स्टमक क्रिया ज्यादा प्रभावशाली होता है। यह दूसरे कीटनाशकों के समान कीट को तुरंत मारकर नहीं गिराता और इसके प्रयोग में मृत्यु दर भी कम दिखाई देता है लेकिन इसके प्रयोग से कीट खाना बंद कर देता है और पौधे के भाग में  रहकर लंबे समय तक “अवशिष्ट नियंत्रण”(Residual Control) के माध्यम से कीटों को नियंत्रित करता है।

2. Selective Action on GABA Chloride Channel –

कीट और स्तनधारियों दोनों के तंत्रिका तंत्र में गाबा क्लोराइड चैनल होता है लेकिन Fipronil 5 SC स्तनधारियों की तुलना में कीट के गाबा क्लोराइड चैनल में अधिक सख्त बंधन दिखाता है जो इसे अधिक चयनात्मक बनाकर प्रभावशाली कीटनाशक बनाता है।

3. New Generation Insecticide –

Fipronil 5 SC फिनाइल पाइराजोल समूह (Phenyl Pyrazole) का कीटनाशक है जो एक नए पीढ़ी का कीटनाशक है और इसके कार्य करने का तरीका इसे अन्य कीटनाशक से अलग करता है।

4. As a Plant Growth Enhancer –

Fipronil 5 SC को कई फसलों में पौधों के वृद्धि में भी सहायक देखा गया है। इसके प्रयोग से फसल में लगने वाले हानिकारक कीट नियंत्रित हो जाते हैं और कीट की अनुपस्थिति से पौधे के ओज और गुणवत्ता में वृद्धि होकर अंततः उत्पादन में वृद्धि हो जाती है। इस प्रकार यह “पौधों की वृद्धि को बढ़ाने वाला” साबित हुआ है।

5. Ideal for IPM –

Fipronil 5 SC समन्वित कीट प्रबंधन के लिए एक आवश्यक कीटनाशक साबित हुआ है। जब दूसरे कीटनाशक के प्रति कीट में प्रतिरोध विकसित होने लगे तब इसका प्रयोग अत्यंत लाभकारी होता है।

6. Excellent Insecticide for Thrips Control –

Fipronil 5 SC फसलों में लगने वाले थ्रिप्स कीट को अन्य कीटनाशक की तुलना में बहुत अधिक प्रभावशाली ढंग से नियंत्रित करता है।

Fipronil 5 SC का धान, मक्‍का और गन्‍ना में “Plant Growth Enhancer” वाला प्रभाव –

इस कीटनाशक को जब धान, मक्‍का और गन्‍ना फसल में प्रयोग किया गया तो अवलोकन करने पर निम्न तथ्य निकलकर सामने आया –

  1. जड़ अधिक विकसित होती हैं और कंसे/कल्ला/tiller की संख्या तो बढ़ती ही है साथ में उत्पादन देने वाले कंसे भी बढ़ते हैं।
  2. पौधे हरे-भरे हो जाते हैं और पत्तियों का क्षेत्रफल बढ़ जाता है जिससे अधिक प्रकाश संश्लेषण होता है और पौधे की ऊँचाई भी बढ़ती है।
  3. पौधों में पुष्पन (Flowering) जल्दी होता है और परिपक्वता भी जल्दी आती है जो अंततः उत्पादन को बढ़ा देता है।

Fipronil 5 SC के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात व सावधानी –

किसी भी फसल में पुष्पन अवस्था (Flowering Stage)मे जब फूल आने लगते हैं तो इसका स्प्रे नहीं करना चाहिए क्योंकि इस समय मधुमक्खी परागण के लिए आती हैं और इस समय मधुमक्खियों का क्रियाकलाप बढ़ जाता है। यह मधुमक्खी के लिए हानिकारक होता है।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

रीजेंट के उपयोग क्या है?

रीजेंट जिसमें Fipronil 5% SC होता है जिसका उपयोग धान फसल में तना छेदक,पत्‍ती मोड़क, गाल मिज,गोभ गिडार, व्‍हाइट बैक्‍ड प्‍लाण्‍ट हाॅॅॅपर, भूरा माहो, हरा पत्‍ती फुुुुदका को नियंत्रित करने के लिए, गन्‍ना फसल में अर्ली शूट बाेेेरर और जड़ छेदक कीट को नियंत्रित करने के लिए और पत्‍तागोभी में डायमंंड बैैक मॉथ व मिर्च में फल छेदक, थ्रिप्‍स, एफिड कीट को नियंत्रित करने के लिए इसी प्रकार कपास में थ्रिप्‍स, एफिड, जैसिड, सफेद मक्‍खी, बाल वर्म कीट को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
रीजेंट को एक अच्‍छा थ्रिप्‍स नियंत्रक कीटनाशक माना गया है।

Fipronil कैसे काम करता है?

Fipronil को जब पौधों पर स्‍प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों और जड़ों द्वारा तेजी से अवशो‍षित कर लिया जाता है फिर जब चूसने और चबाने वाले कीट इसके संपर्क में आकर पत्तियों को चूसते और चबाते हैं तब यह कीट के तंत्रिका तंत्र में गाबा क्लोराइड चैनल [GABA Chloride Channel]पर क्रिया करता है जिससे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (CNS-Central Nervous System) बाधित होती है और उपयुक्त खुराक देने पर कीट की मृत्यु हो जाती है।

रीजेंंट का डोज कितना है?

रीजेंंट को विभिन्न फसलों में 24 ml से लेकर 60 ml प्रति टंकी या स्प्रेयर (15 लीटर पानी में) प्रयोग करना चाहिए। प्रति लीटर पानी में 1.60 ml से लेकर 4 ml प्रयाेेेग करना चाहिए।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment