Fenvalerate 0.4 DP Uses in Hindi | पौधे लगाने या रोपण में उपयोग हाेेेने वाला कीटनाशक

Fenvalerate 0.4 DP Uses in Hindi- Fenvalerate 0.4 DP जो मार्केट में Letafen 0.4 DP, Profit Super, Sikkofen-DP, Anufen, Fan Gold, Nufen 0.4 DP, Fenoxx, Trifen DP, Fenveer DP, Fantom, Kill-Out, Gramacin-50, Kingfen-0.4%, Starlight ,Ghatak,Fuladol, Fenval 0.4% DP, Feni Dust, Fendust, Haifen-0.4, Nagfen-D, Molfen-0.4, Hi-Power Fielder, Fenrus-4, Fenwell, Capfen-0.4, Raxa Fen, Calpafen, Growfen, Holdol Dust, Maxidol, Carvafen Dust, Rafael, Fendoll आदि नाम से उपलब्ध है।अपने लेख के माध्‍यम से हम आपको बताने वाले हैं इसका प्रयोग ,प्रति एकड़ मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Fenvalerate 0.4 DP Uses in Hindi
Fenvalerate 0.4 DP उत्‍पाद

Fenvalerate 0.4 DP क्या है?

Fenvalerate 0.4 DP एक Synthetic Pyrethroid कीटनाशक है जो संपर्क एवं उदर क्रिया (Contact & Stomach Action) द्वारा कीटों को मारता है। यह डस्टिंग पावडर (Dusting Powder) रूप में होता है जिसे फसलों में भुरकाव किया जाता है और कीटों काे मारा जाता है।

Fenvalerate 0.4 DP किस-किस कीट को मारता है?Fenvalerate 0.4 DP Uses in Hindi

इसका प्रयोग मुुुुुख्यत: कपास में पिंक बाॅॅॅॅॅलवर्म , स्‍पॉटेड बॉलवर्म, बाॅलवर्म को मारने के लिए किया जाता है लेकिन विभिन्‍न फसलों में लगने वाले चबाने वाले कीट, बोरर , एफिड, लार्वा, गाल मिज, प्‍लांट हॉपर, ग्रास हॉपर को मारने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।

Fenvalerate 0.4 DP कैसे कार्य करता है? (Fenvalerate 0.4 DP Mode of Action)

Fenvalerate 0.4 DP जो एक Synthetic Pyrethroid (SPs) है और यही Pyrethroid प्राकृतिक रूप से गुलदाउदी के फूल में पाया जाता है जो एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में कार्य करता है और कीटों को गुलदाउदी फूल से दूर रखता है । Synthetic Pyrethroid भी इसी तरह काम करता है। Pyrethroid एक Axonic Excitotoxin है जिसके जहरीले प्रभाव से कीट के अक्षीय झिल्‍ली (Axonal membrane) में वोल्‍टेज गेटेेड सोडियम चैनल बंद होने से रूक जाता है अर्थात यह चैनल खुला ही रह जाता है।

सोडियम चैनल एक झिल्‍ली प्रोटीन है जिसमें एक हाइड्रोफिलिक इंंटिरियर होता है। इस इंंटिरियर का आकार ऐसा होता है कि यह अपने माध्‍यम से सोडियम आयनों को झिल्‍ली के माध्‍यम से होकर गुजरने देता है और सोडियम आयन अक्ष (Axon) में पहुॅचता है तो यह Action Potential की शुरूआत करता है।जब यह विष चैैैनल को खुला रखता है तो तंत्रिकाएं दुबारा ध्रुवीकरण नहीं कर पाती जिससे अक्षीय झिल्‍ली (Axonal membrane) स्‍थायी रूप से विध्रुवित (Permanently Depolarized) हो जाती है जिसके प्रभाव से कीट अथवा जीव पक्षाघात (Paralyzed) का शिकार हो जाता है या पंंगु हो जाता है। य‍ह न्‍योरॉनल सूचना प्रवाह को रोकने का काम करता है।

इस कीटनाशक के डस्टिंग करने पर संपर्क में आने वाला कीट सम्‍पर्क क्रिया के साथ उदर क्रिया द्वारा मरता है।

Fenvalerate 0.4 DP Uses in Hindiफसल ,कीट और डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (किलोग्राम)प्रति लीटर पानी में Fenvalerate 0.4 DP की मात्रा (ग्राम) पानी की मात्रा (किलोग्रााम/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1कपासपिंक बाॅॅॅॅॅलवर्म, स्‍पाॅॅॅॅटेड बाॅॅॅॅॅलवर्म8-107
Fenvalerate 0.4 DP Dose

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Fenvalerate 0.4 DP उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीFenvalerate 0.4 DP का ट्रेड नाम
1UPLLetafen 0.4 DP
2Insecticides India LtdProfit Super
3Sikko Industries LtdSikkofen-DP
4Anu Products LtdAnufen
5CistronicsFan Gold
6Sterling Agrichem Pvt LtdNufen 0.4 DP
7Volkschem Crop Science Pvt LtdFenoxx
8Sai Ram Agritech Pvt LtdTrifen DP
9Chambal Fertilizers & Chemicals LtdFenveer DP
10Chemet Chemicals Pvt LtdFantom
11Aarya Crop ScienceKill-Out
12Anmol Agrotech IndustriesGramacin-50
13Krushi Crop ScienceKingfen-0.4%
14Fine Pest Sulphur (India) Pvt LtdStarlight
15Global EnterpriseGhatak
16Shree Kalyan Pesticides Pvt LtdFuladol
17Isagro Asia Agrochemicals Pvt LtdFenval 0.4% DP
18Green India CareFeni Dust
19Agro Chemicals Of IndiaFendust
20Hindustan Agrotech IndustriesHaifen-0.4
21Multiplex Trading InternationalNagfen-D
22Gujarat PesticidesMolfen-0.4
23Saga Pesticides Pvt LtdHi-Power Fielder
24Jai Shree Rasayan Udyog LtdFenrus-4
25Rivera Agrical IndustriesFenwell
26Chemicals & Allied ProductsCapfen-0.4
27Molraxa Agro ChemicalsRaxa Fen
28Kalptharu AgritechCalpafen
29Krishi Vikas Sahkari Samiti LtdFen Dust
30Grow Safe Chemicals Pvt LtdGrowfen
31Crop Growth (India) Pvt LtdHoldol Dust
32Maxiva Crop Care LLPMaxidol
33Aum Bio Chem IndustryCarvafen Dust
34Wilshire Pesticides & Fertilizers Pvt LtdRafael
35Rushabh Cro[p ScienceFendoll
Fenvalerate 0.4 DP उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Fenvalerate 0.4 DP के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात

  1. इसे फसलों पर भुरकाव/Dusting करना चाहिए।
  2. हवा के विपरित दिशा में भुरकाव नहीं करना है।
  3. उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  4. मुॅह, ऑख और त्‍वचा को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  5. इसके भुरकाव के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

बाजार में उपलब्‍ध Fenvalerate 0.4 DP का पैकिंग साइज

500 g, 1 kg, 5 kg, 25 kg

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

What is fenvalerate 0.4 DP?

Fenvalerate 0.4 DP एक सिंथेटिक पायरेथ्रॉयड कीटनाशक है जो संपर्क और उदर क्रिया द्वारा कीटों को मारने का काम करता है। यह डस्टिंग पावडर (Dusting Powder) रूप में होता है जिसे फसलों में भुरकाव किया जाता है और कीटों काे मारा जाता है।

What is fenvalerate used for?

इसका प्रयोग मुुुुुख्यत: कपास में पिंक बाॅॅॅॅॅलवर्म , स्‍पॉटेड बॉलवर्म, बाॅलवर्म को मारने के लिए किया जाता है और इसके उत्‍पादन का लगभग 90 प्रतिशत प्रयोग केवल कपास में ही होता है लेकिन विभिन्‍न फसलों में लगने वाले चबाने वाले कीट, बोरर , एफिड, लार्वा, गाल मिज, प्‍लांट हॉपर, ग्रास हॉपर को मारने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। यह वहॉ भी काफी प्रभावी साबित हुआ है जहॉ organochlorine, organophosphorus और carbamate कीटनाशक के प्रति कीट प्रतिरोधी हो चुके हैं। यह एक अत्‍यन्‍त प्रभावी संपर्क कीटनाशक है।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment