Difenconazole 25 EC Uses in Hindi | सिंजेंटा स्‍कोर का उपयोग कैसे करें और Better रिजल्‍ट पाएं?

Difenconazole 25 EC Uses in Hindi – Difenconazole 25 EC जो मार्केट में Score, Dimension, Redeem, Indream, Superstar, Saver, Concor, Scotch, Crease, Difen, Casper, Score Card आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है। इस फफूँदनाशक का परिचय, नियंत्रित होने वाले रोग के नाम, किन-किन फसलों में उपयोग कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी।

Difenconazole 25 EC Uses in Hindi
Difenconazole 25 EC के उत्‍पााद

Difenconazole 25 EC क्या है?

Difenconazole 25 EC भी Hexaconazole, Propiconazole, Tebuconazole की तरह ट्राइजोल समूह का फफूँदनाशक है और इसी के समान रासायनिक गुण लिए रहता है। यह बहुआयामी और प्रणालीगत फफूँदनाशक (Broad Spectrum & Systemic Fungicide) है। यह Protective, Curative व Eradicative प्रकृति का फफूँदनाशक है जिससे यह फसलों में फफूँद को लगने से रोकता है और लग जाने के बाद स्प्रे किए जाने पर फफूँद को नष्ट भी करता है।

Difenconazole 25 EC कैसे कार्य करता है? (Mode of Action)

Difenconazole 25 EC को जब पौधों पर स्प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों द्वारा तेजी से अवशोषित कर Translaminar action द्वारा पूरे अंग में फैला दिया जाता है। इसकी गति आगे की ओर (Acropetally) होती है जिससे यह निकलने वाली नई शाखाओं को भी फफूँद से सुरक्षा प्रदान करती है। Difenconazole 25 EC में पाया जाने वाला Sterol Biosynthesis Inhibitor(SBI) फफूँद के कोशिका भित्ति के निर्माण को रोकता है।यह फफूँद के कोशिका भित्ति में एर्गोस्टेरॉल के संश्लेषण को बाधित कर देता है जो फफूँद के कोशिका भित्ति का एक अति आवश्यक घटक है।

एर्गोस्टेरॉल का संश्लेषण नहीं हो पाने से फफूँद की कोशिका भित्ति कमजोर पड़ जाती है और यह पौधों की कोशिका में प्रवेश करने की क्षमता को खो देती है और दूसरी ओर यदि यह पौधे को पूर्व से संक्रमित कर चुकी होती है तो कोशिका के अंदर वृद्धि नहीं कर पाती है।इस प्रकार फफूँद की वृद्धि रुक जाती है और धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है।

Difenconazole 25 EC Uses in Hindiफसल, नियंत्रित रोग और डोज

क्र फसल रोग का नामडोज प्रति एकड़ (मीली लीटर)प्रति लीटर पानी में Difenconazole 25 EC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानशीथ ब्‍लाइट300.1520025
2मूंगफलीलीफ स्‍पॉट (टिक्‍का रोग), रस्‍ट200120034
3जीरा ब्‍लाइट, पावडरी मील्‍डयू1000.5020015
4मिर्चडाई बैक, फल सड़न1000.5020015
5प्‍याजपर्पल ब्‍लाॅॅच200120020
6सेवस्‍कैैब(Scab)300.1520014
7अनारफल सड़न20012007
8अंगूरएन्‍थ्रैैकनोज, पावडरी मील्‍डयू600.3020042
Difenconazole 25 EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Difenconazole 25 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और फफूँदनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया फफूँदनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। फफूँदनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Difenconazole 25 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीDifenconazole 25 EC का ट्रेड नाम
1SyngentaScore
2SumitomoDimension
3BiostadtRedeem, Indream
4Paras Crops LtdSuperstar
5HPMSaver
6KatyayaniConcor
7Silver Sine BiotechScotch
8Bharat Rasayan LtdCrease
9Agri VentureDifen
10Godrej Agrovet LtdCasper
11CistronicsScore Card
Difenconazole 25 EC उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद के ट्रेड नाम

बाजार में उपलब्‍ध Difenconazole 25 EC का पैक साइज-

50ml, 100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L

Difenconazole 25 EC का प्रयोग कब करना चाहिए

किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि Difenconazole 25 EC का प्रयोग फसलों में तभी कर लेना चाहिए जब यह प्रारंभिक अवस्था में हो और फफूँद लगने के लक्षण दिखाई देने लगें।क्योंकि यह Curative के साथ Preventive भी है जिसके कारण यह पौधे के अंदर लंबे समय तक बने रहता है और फफूँद को पौधों में लगने से रोकता है। फफूँद का अत्यधिक प्रकोप होने पर वैसे भी इसका स्प्रे करना पड़ेगा और किसान ऐसे में उत्पादन की हानि से भी बच सकते हैं।

Difenconazole 25 EC के उपयोग में ध्यान देने वाली बातें

  1. इसका प्रयोग एक ऋतु में 6 बार से अधिक नहीं करना चाहिए।
  2. प्रभावशाली परिणाम के लिए पौधों को पूरी तरह से भिगोना आवश्यक होता है।
  3. यह Rainfastness है लेकिन 2 घंटे के अंदर वर्षा आने पर इसका प्रभाव कम हो जाता है। दुबारा स्प्रे करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

What is Difenoconazole used for?

Difenoconazole is a broad-spectrum and systemic fungicide used for disease control in many fruits, vegetables, cereals and spice crops. It has preventive and curative action. Difenoconazole acts by inhibition of demethylation during ergosterol synthesis in fungi.

What is the price of Difenoconazole 25% EC?

Difenoconazole 25% EC at Rs 260-279 per 50ml Pack

Is Difenoconazole systemic?

Difenoconazole is a DMI Triazole systemic fungicide. It Provides prevention and cure. It is absorbed by the leaves with acropetally and shows strong translaminar translocation. It stops the development of fungi by interfering with the biosynthesis of sterols in cell membranes.

Is difenoconazole toxic to humans?

Difenoconazole possesses low acute toxicity by the oral, dermal and inhalation routes of exposure. It is considered to be a mild eye irritant and a slight skin irritant and is not a dermal skin sensitizer.

डिफेनोकोनाज़ोल किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Difenconazole का प्रयोग विभिन्न फसलों में फफूंदजनक रोग जैसे धान में झुलसा, शीथ ब्लाइट, उड़द में लीफ स्पॉट, एंथ्रेकनोज, मूंगफली में टिक्का रोग व रस्ट, सोयाबीन में एंथ्रेकनोज, मिर्च में पाउडरी मिल्ड्यू व फल सड़न और प्याज में पर्पल ब्लॉच को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम कवकनाशी या फफूंदनाशक है। इसमें निवारक और उपचारात्मक Action होता है। डाईफेनोकोनाजोल एर्गोस्टेरॉल संश्लेषण के दौरान डीमिथाइलेशन को रोककर काम करता है जिसके कारण फफूंद की काेशिका भित्ति कमजोर पड़ जाती है और फफूंद नष्‍ट हो जाता है।

ऐसे ही अन्‍य फफूंदनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस फफूंदनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Carbendazim 50 WP Uses In Hindi | बेहतर रिजल्‍ट पाने के लिए बाविस्टिन नाम से फेमस फफूंंदनाशक प्रयोग कैसे करें । जानना चाहते हैं तो इसे पढ़ें।

Leave a Comment