Coragen Uses in Hindi | Chlorantraniliprole 18.5 SC Uses in Hindi

Coragen Uses in Hindi – Coragen, Cover, Pevota, Shenz, Vesticor, Kinsta, Cosko, Fornax आदि व्यापारिक नाम से विभिन्न कंपनियों द्वारा Chlorantraniliprole 18.5% SC को विक्रय किया जाता है।इससे नियंत्रित होने वाले कीट, प्रति टंकी मात्रा ,Unique Mode of Action आदि।

coragen uses in hindi
बाजार में उपलब्‍ध Chlorantraniliprole 18.5 SC के उत्‍पाद

आइए हम अपने लेख Coragen Uses in Hindi के माध्‍यम से Chlorantraniliprole 18.5 SC के बारे में बताएं कि कैसे यह कीटनाशक एक दशक से अधिक समय से किसानों के बीच खासकर गन्‍ना उत्‍पादक किसानों में लोक‍प्रिय बना हुआ है। आइए सबसे पहले जानते हैं-

कोराजन क्या है?

कोराजन एक Anthranilic diamide ग्रुप का बहुआयामी (Broad Spectrum) कीटनाशक है जो Stomach और Contact क्रिया द्वारा कीटों को मारता है। य‍ह एफ एम सी (FMC) नाम के कंपनी द्वारा उत्पादित कर इस ट्रेड नाम से विक्रय किया जाता है। यह एक दशक से भी अधिक समय से लाखों किसानों का विश्‍वसनीय उत्‍पाद बना हुआ है। इसमें Chlorantraniliprole रासायनिक तत्व 18.5% सक्रिय मात्रा में Suspension concentrate form (SC Form में) होता है जो इसे पानी में अच्‍छे से घुुुुलने में मदद करता है।

कोराजन कैसे काम करता है? (Unique Mode of Action)

  • कोराजन (Chlorantraniliprole 18.5% SC ) एक Stomach और Contact प्रकृृति का कीटनाशक है और जब कीट इसको खाता है या उसके संपर्क में आता है तो इसमें उपस्थित “Rynaxypyr” सक्रिय घटक कीट की मांसपेशियों पर कार्य करता है। यह मांसपेशियों के रिसेप्टर्स(Ryanodine receptors) को बांध देता है। इसके परिणामस्वरूप मांसपेशियाँ संकुचित होने लगती हैं और पक्षाघात(लकवा) या पैरालिसिस का कारण बनती है। जिसके कारण अंततः कीट की मृत्यु हो जाती है।
  • इसको निगलने अथवा संपर्क में आने पर कीट एक मिनट के अंदर खाना बंद कर देता है। फसलों में इसके प्रभाव की अवधि लगभग तीन सप्‍ताह [21 दिन] तक रहती है।
  • यह लार्वीसाइड (कीट के लार्वा को मारने वाला) की तरह कार्य करता है और मुख्य रुप से लेपिडोप्टेरा गण के कीट को नियंत्रित करता है और कुछ अन्य गण जैसे कोलियोप्टेरा और डिप्टेरा के कीटों को भी नियंत्रित करता है।

Coragen Uses in Hindi (Chlorantraniliprole 18.5% SC )- फसल ,कीट, डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Chlorantraniliprole 18.5% SC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानतना छेदक,पत्‍ती मोड़क600.3020047
2मक्‍काधब्‍बेेेेदार और गुुुुुलाबी तना छेदक, फॉल आर्मी वर्म600.3020010
3गन्‍नादीमक200-2500.50-0.63400208
गन्‍नाअर्ली शूट बाेेेरर और टाॅॅप बाेेेरर1500.38400208
4चनाफली छेदक500.2520011
5अरहरफली छेदक, फल मक्‍खी600.24-0.30200-25022
6उड़दफली छेद400.2020020
7सोयाबीनटोबैको कैैैैैैटरपिलर, गर्डल बिटल, ग्रीन सेमीलूपर600.24-0.30200-25029
8मूंंगफलीटोबैको कैैैैैैटरपिलर600.3020028
9टमाटरफल छेदक600.302003
10मिर्च फल छेदक, टोबैको कैैैैैैटरपिलर600.302003
11बैैैगनफल व तना छेदक800.32-0.40200-2503
12करेलाफल छेदक, लीफ कैैैैैैटरपिलर40-500.20-0.252007
13भिंडीफल छेदक500.252005
14पत्‍तागोभीडायमंंड बैैक मॉथ200.102003
15कपासअमेरिकन बाॅॅल वर्म, स्‍पाॅॅटेेड बाॅॅल वर्म, टोबैको कैैैैैैटरपिलर600.302009
Chlorantraniliprole 18.5% SC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Chlorantraniliprole 18.5% SC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

कोराजन (Chlorantraniliprole 18.5% SC ) उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीChlorantraniliprole 18.5% SC का ट्रेड नाम
1FMCCoragen
2DhanukaCover
3BASFVesticor
4ChambalPevota
5UPLShenzi
6Kishan Agro MallKinsta
7CoromandelFornax
Chlorantraniliprole 18.5% SC के उत्‍पादक कंपनी व ट्रेड नाम

बाजार में उपलब्‍ध कोराजन (Chlorantraniliprole 18.5% SC ) का पैक साइज-

10 ml ,30 ml, 60 ml, 150 ml

कोराजन (Chlorantraniliprole 18.5% SC ) की प्रति टंकी मात्रा –

कोराजन (Chlorantraniliprole 18.5% SC ) को विभिन्न फसलों में 4.5 ml से लेकर 6 ml प्रति टंकी या स्प्रेयर (15 लीटर पानी में) प्रयोग करना चाहिए। प्रति लीटर पानी में 0.30 ml से लेकर 0.40 ml प्रयाेेेग करना चाहिए।अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल के टेबल को देखें।

कोराजन (Chlorantraniliprole 18.5% SC ) के गुण जो इसे विशेष बनाती है Coragen Uses in Hindi

1. Active Ingredient “Rynaxypyr”

इस कीटनाशक में “Rynaxypyr” की उपस्थिति ही इसे खास बनाती है।इसके कारण यह कीटनाशक Unique Mode of Action दिखाता है और अन्‍य कीटनाशकों के प्र‍तिराेधी हो चुके कीट को भी नियंत्रित करता है।

2.Selective and Safe

यह लक्ष्‍य न किये गए आर्थोपोडा ,प्राकृतिक परजीवी,शिकारी कीट जो फसलों के लिए लाभदायक होते हैं व परागकणों के लिए सुर‍क्षित है।यह कीटनाशक इन्‍हें हानि नहीं पहुॅंचाता है।

3.Excellent Tool for IPM

यह समन्वित कीट प्रबंधन के लिए उपयुक्‍त कीटनाशक है और किसानों को कीट प्रबंधन के लिए विकल्‍प देता है ताकि किसान अधिक व गुणवत्‍तायुक्‍त फसल उत्‍पादन कर सकें।

4.Green Label Product

उपयोग में इतनी Flexibility होने के बावजूद यह एक Green Label Product है जो अन्‍य कीटनाशक से इसे आगे ले जाता है।

कोराजन की खतरनाक चेतावनी-

जलीय जीवों के लिए यह बहुत जहरीला है और इसका प्रभाव लंबे समय तक बने रहता इसलिए इसे जल क्षेत्र में प्रयोग करने से बचना चाहिए।

FAQ (आइए इन्हें भी जानें)

कोराजन दवा क्या काम करती है?

कोराजन एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो फसलों को अपने प्रभाव से लंबे समय तक कीटों और कीट की इल्लियों से सुरक्षा प्रदान करता है।यह FMC कंपनी द्वारा उत्पादित Chlorantraniliprole 18.5% SC केमिकल का कीटनाशक है।आजकल इसका प्रयोग विभिन्न फसलों में जैसे फलों और सब्जी फसल में देखने को मिलता है।जब यह दवा सबसे पहले मार्केट में आई थी तो यह गन्ने में तहलका मचा दी थी। इसका प्रयोग गन्ना में इतनी तेजी से होने लगा कि सभी गन्ना उत्पादक किसान इसको प्रयोग करने से अपने आप को नहीं रोक पाए।

कोराजन का प्रयोग कब करें?

कोराजन एक टीके की तरह काम करता है जैसे एक छोटे बच्चे को विभिन्न रोग से बचाने के लिए छोटे अवस्था में ही टीका लगाया जाता है उसी प्रकार कोराजन के छिड़काव से यह कीट प्रतिरोधक की तरह काम करता है और इसे गन्ना बुवाई के तीन माह बाद (90 DAS) प्रयोग करना चाहिए।प्रयोग मात्रा 375 ml/1000 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए।

कोराजन systemic है या contact है?

कोराजन प्राथमिक रूप से Stomach Poison है जो कीट द्वारा निगले जाने पर कार्य करता है और द्वितियक रूप से contact है जो कीट के क्‍यूटिकल द्वारा संपर्क में आने पर कार्य करता है।इस तरह से कोराजन Stomach और contact poison है।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Fipronil 5 SC Uses in Hindi | बायर रिजेंट जिसमें फिप्रोनिल 5 SC पाया जाता है इसकी सम्पूर्ण जानकारी व GABA का Chloride Channel पर Unique action के बारे में जानने के लिए इसे पढ़ें।

Leave a Comment