Clodinafop Propargyl 15 Metsulfuron Methyl 1 WP Uses in Hindi- Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% WP खरपतवारनाशक मार्केट में Vesta, Sandesh, Featured, Fogger, Rubah Plus, Otiz आदि नाम से मिलता है और यह गेहूँ फसल में प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है जिसे कृष्णनील, जंगली जई, गुल्ली-डंडा, बथुआ, चटरी , हिरनखुरी ,जंगली पालक, बथुआ जैसे गेहूँ के साथ उगने वाले खरपतवार या घास को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% WP क्या है?
Clodinafop Propargyl 15%+Metsulfuron Methyl 1% WP गेहूँ फसल में प्रयोग किया जाने वाला दो खरपतवारनाशक रसायन के मिश्रण से बना अंकुरण पश्चात प्रयोग किया जाने वाला (Post-emergence) खरपतवारनाशक है जिसमें Clodinafop Propargyl 15% aryloxy phenoxy propionate समूह से आता है और Metsulfuron Methyl 1% सल्फोनिल यूरिया समूह का खरपतवारनाशक (Sulfonyl Urea Group Herbicide) है और एकल रूप में रोपा वाले धान (Transplanted Rice) , गेहूं (Wheat) और गन्ना (Sugarcane) फसल में अंकुरण पश्चात् (Post Emergent) चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है। Metsulfuron Methyl चयनात्मक और प्रणालीगत (Selective and Systemic) खरपतवारनाशक है ।
इन दोनों का काॅम्बिनेशन संकरी पत्ती और चौडी पत्ती वाले खरपतवार को तेजी से मारने का काम करता है।
Metuslfuron Methyl 20 WP Uses in Hindi | धान गेहूं गन्ना में घास मारने की Common दवा
Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% WP कैसे कार्य करता है?
इस खरपतवारनाशक दवा को जब गेहूं फसल में 2 से 6 पत्ती की अवस्था में प्रयोग किया जाता है तो यह तेजी से खरपतवार के पर्ण भाग/पत्तियों से और जड़ के माध्यम से अवशोषित होकर मेरीस्टेमिक कोशिकाओं तक पहुॅच जाता है और वहॉ पहुॅचकर कोशिका विभाजन को रोक देता है जिसके परिणामस्वरूप 48 घंंटे के अंदर खरपतवार की वृद्धि रूक जाती है और 7 से 10 दिन के अंदर मर जाती हैंं। यह काॅम्बिनेशन वाला खरपतवारनाशक दवा जड़ और पत्ती दोनों पर कार्य करके दोनों को मारने का काम करता है।
Clodinafop Propargyl 15 Metsulfuron Methyl 1 WP Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज
क्र | फसल | खरपतवार/घास का नाम | डोज प्रति एकड़ (ग्राम में) | प्रति लीटर पानी में Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% WP की मात्रा (ग्राम में) | पानी की मात्रा (लीटर/एकड़) | वेटिंग पीरियड (दिन में) |
---|---|---|---|---|---|---|
2 | गेहूं | 1.गुल्ली-डंडा (Phalaris Minor) 2.जंगली जई (Avena Fatua) 3.कृष्णनील, 4.बथुआ 5.सैंजी प्रजाति के खरपतवार 6.वनसाेया गजरी 7.चटरी,मटरी 8. जंगली पालक 9. हिरनखुरी | 160 | 1 – 1.06 | 150 – 160 | 100 – 110 |
टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% WP की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।
नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।
Clodinafop Propargyl 15 Metsulfuron Methyl 1 WP उत्पादित करने वाले कम्पनी व उनके ट्रेड नाम-
क्र. | कम्पनी | Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% WP का ट्रेड नाम |
---|---|---|
1 | UPL | Vesta |
2 | Swal | Sandesh |
3 | Parijat | Rubah Plus |
4 | Agrostar | Fogger |
5 | Greenwell | Greenspa |
6 | Deacons Crop Science Pvt Ltd | Otiz |
बाजार में उपलब्ध Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% WP का पैक साइज-
160 gm
Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% WP का प्रयोग कैसे और कब करना चाहिए?
Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% WP एक काॅम्बिनेशन वाला खरपतवारनाशक है जिसे गेहूँ फसल बुवाई के 30 से 35 दिन बाद करना चाहिए जब गेहूं के साथ खरपतवार के पौधे भी उग आते हैंं और 2 से 6 पत्ती की अवस्था में आ जाएं। इसे पानी में घोलकर और चिपको (Surfactant) मिलाकर प्रयोग करना चाहिए।
FAQ -[Frequently Asked Question]
Clodinafop Propargyl 15 + Metsulfuron Methyl 1 WP Uses
Clodinafop Propargyl 15 + Metsulfuron Methyl 1 का प्रयोग गेहूं फसल में संकरी और चौडी पत्ती वाले खरपतवार को मारने के लिए किया जाता है।
ऐसे ही अन्य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –
- Metuslfuron Methyl 20 WP Uses in Hindi | धान गेहूं गन्ना में घास मारने की Common दवा
- Clodinafop Propargyl 15 WP Uses in Hindi | गेहूँ फसल में प्रयोग किया जाने वाला एक बेहतरीन खरपतवारनाशक
- Authority NXT FMC Uses in Hindi | Sulfentrazone 28 + Clomazone 30 WP Uses in Hindi सोयाबीन और गन्ना फसल में घास मारने की दवा जाे पहले दिन से करे घास का सफाया
- Pretilachlor 50 EC Uses in Hindi | रोपा वाले धान में घास मारने की बेेेहतरीन दवा। इसके बारे में जानने के लिए क्लिक करके पढ़ें।
- Pyrazosulfuron Ethyl 10 WP Uses In Hindi | Saathi खरपतवारनाशक का प्रयोग कैसे करें । नाॅॅमिनी गोल्ड (Bispyribac Sodium 10 SC) के समान थरहा/नर्सरी में , रोपा धान और सीधी बुवाई वाले धान में घास मारने की दवा।
- Bispyribac Sodium 10 SC Uses in Hindi | नाॅॅॅमिनी गोल्ड के समान अन्य कंपनी के Best खरपतवारनाशक । धान में घास मारने की सबसे अधिक प्रचलित दवा।
- Tynzer Herbicide Uses in Hindi | Topramezone 33.6 SC Uses in Hindi । आप इस खरपतवारनाशक को मक्का फसल में घास मारने के अंतिम विकल्प के रूप में प्रयोग कर सकते हैं जब आप अन्य घास मारने की दवा को प्रयोग करते-करते थक गए हैं।यह उस घास को भी मारता है जो अन्य दवा से नहीं मरता।
- Glyphosate 41 SL Uses in Hindi | Roundup Best Herbicide सभी घास का काम करे तमाम | चाय और गैैर फसली क्षेेत्र या जहॉ फसल न लगी हो घास मारने की दवा
- Ammonium Salt of Glyphosate 71 SG Uses in Hindi | सभी घास को मारने का Bestखरपतवारनाशक | चाय और गैैर फसली क्षेेत्र या जहॉ फसल न लगी हो घास मारने की दवा