Chloropyriphos 50 EC Uses in Hindi |दीमक मारने की Top दवा

Chloropyriphos 50 EC Uses in Hindi- Chloropyriphos 50 EC जो मार्केट में Terminator, Hibiki, Cudgel, Terminator-50, Predator, Durmet Force, Tricel Power, Gibraltor Super, Lethal Super 550, Carbine-50, Clorocon Super, Eagaban TC ,Ghost आदि नाम से उपलब्ध है। इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बताने वाले हैं इसका प्रयोग, प्रति लीटर पानी में दवा की मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Chloropyriphos 50 EC Uses in Hindi
Chloropyriphos 50 EC के उत्‍पाद

Chloropyriphos 50 EC क्या है?

Chloropyriphos 50 EC एक नॉन सिस्‍टेमिक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो सम्‍पर्क , उदर व श्‍वसन तंत्र पर क्रिया (Contact , Stomach & Respiratory Action) द्वारा कीट को मारता है। Chloropyriphos कीटनाशक के Organophosphate रासायनिक समूह से है।यह इमल्सन सांद्र (Emulsifiable Concentrate) रूप में होता है जो आसानी से पानी में घुलनशील है।

Quick Knock Down प्रभाव के साथ किस-किस कीट को मारता है?

इसका प्रयोग मकान/बिल्डिंग बनाने से पूर्व या बाद में मकान/बिल्डिंग को दीमक से बचाने के लिए व धान,कपास, बैगन, भिण्‍डी फसल में लगने वाले लेपिडोप्टेरा गण के कीट जो चूसने वाले होते हैं के साथ हेेेेमीप्‍टेरा व कोलियोप्‍टेरा,डिप्‍टेरा,हाइमेनोप्‍टेरा,ऑर्थोप्‍टेरा,थाइसेनाेप्‍टेरा गण के कीट जो काटने, चबाने वाले होते हैं जैसे- तना छेदक, पत्‍ती मोड़क , बाॅॅॅलवर्म और माइट (घुन) व टिक(किलनी/कुटकी/चिचड़ी) को मारने के लिए किया जाता है। इस प्रकार यह कीटनाशक के साथ ही एक अच्‍छा दीमकनाशक (Termiticide) है। यह Quick Knock Down Action द्वारा इन कीटों को तुरंत मारकर गिराता है ।

Chloropyriphos 50 EC कैसे कार्य करता है?

यह संपर्क,उदर और धूमन द्वारा (धुँआ देकर) तीहरा काम करता है (Triple Action through Contact, Stomach and Fumigant)। Chloropyriphos एक एन्जाइम जिसे Acetylcholinesterase (एसिटाइलकोलाइनस्टरेज) कहते हैं का शक्तिशाली अवरोधक होता है जो कीट के तंत्रिका तंत्र के तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य सूचना जो इम्पल्स के रूप में स्थानांतरित होता है उसको रोकने का काम करता है। इम्पल्स (Impulse) के टूटने से तंत्रिका तंत्र में अत्‍यधिक उत्‍तेजना उत्‍पन्‍न होती है और य‍ह कीट में बेहोशी,ऐंंठन और पक्षाघात अथवा पैरालिसिस का कारण बनती है जो अंत में कीट के मरने का कारण बनती है। यह कीटनाशक अपने तीहरे प्रभाव 1. Contact 2. Stomach 3. Respiratory Action (As a Fumigant) से Quick Knock Down Action कर कीट को तुरंत मारकर गिराता है।

Chloropyriphos 50 EC Uses in Hindi फसल , कीट और डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Chloropyriphos 50 EC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानतना छेदक, पत्‍ती मोड़क300-3201.25 – 1.60200-24015
2कपासबाॅॅॅॅॅलवर्म4801.2 – 2.4200-40030
3मकान/बिल्डिंग निर्माण से पूर्व और बाद मेंदीमक100010आवश्‍यकतानुसार पानी या 99 लीटर पानी में 1 लीटर फार्मूलेशन मिलाकर प्रयोग करें
Chloropyriphos 50 EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Chloropyriphos 50 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्‍प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।

Chloropyriphos 50 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीChloropyriphos 50 EC का ट्रेड नाम
1IFFCO-MCHibiki
2HPMTerminator
3BACFCudgel
4SumitomoTricel Power
5ParijatGibraltor Super
6IILLethal 550
7FMCDurmet Force
8Crystal Crop CarePredator
9IPLChlorax-50
10AgrosisTerminator-50
11Icon Crop ScienceClorocon Super
12Eagle Plant Protect Pvt LtdEagaban TC
13Noble Crop ScienceCarbine-50
14Anmol Biotech Pvt LtdClorosun
15Mission Biotech Pvt LtdChlorossion
16Zivista Crop Protection Chloro 50
17Krushi Crop ScienceKingban-50
18Wizard CorporationBoron Gold
19Kamdhenu OrganicsDoomer Super
20JuChloro-50
21CanaryDangal
22Super Ford Insecticides LtdGhost
Chloropyriphos 50 EC उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Chloropyriphos 50 EC के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात

  1. जलीय क्षेत्र में जहॉ मछली पालन होता हो उस क्षेत्र में प्रयोग नहीं करना है।मछली के लिए अत्‍यंत हानिकारक है।
  2. यह कौआ प्रजाति के पक्षी और कबूतर के लिए अत्यंत जहरीला/विषाक्त है जबकि जंगली बतक आदि के लिए मध्यम जहरीला है।इसके प्रभाव से जंगली बतक कम अण्डे देती हैं जिसमें से बच्चे निकलने की दर कम होती हैं। अंडे की दीवार सामान्य अण्डे की तुलना में पतली हो जाती हैं और नए युवा बच्चे मर जाते हैं।
  3. यह मधुमक्खी के लिए अत्यंत हानिकारक है।
  4. यह केचुआ के लिए मिट्टी में मिलाए जाने से 2 सप्ताह तक जहरीला हो सकता है और 24 घण्टे तक Non-target कीट जैसे- मधुमक्‍खी आदि के लिए भी जहरीला हो सकता है।
  5. खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  6. हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना है।
  7. उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  8. स्‍प्रे करते समय धुँआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  9. मुँह,आँख और त्‍वचा को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  10. इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

बाजार में उपलब्‍ध Chloropyriphos 50 EC का पैकिंग साइज

100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L, 5 L

Chloropyriphos 50 EC के प्रयोग से लाभ-

  • यह अन्‍य कीटनाशक की तुुुुलना में सस्‍ता मिलता है।
  • इसका Non-Systemic Quick Knock Down Action कीटों को तुरंत मारकर गिराता है और काटने व चबाने वाले कीट के प्रति अत्‍यंंत प्रभावशाली है।
  • इसे फसलों में पर्ण स्‍प्रे (Foliar Spray) के साथ-साथ मिट्टी में प्रयोग कर सकते हैं। फसलों में कीट नियंत्रण के साथ भवन निर्माण में भवन निर्माण से पूर्व नीव में या भवन निर्माण के बाद फर्निचर या भवन में लगे लकड़ी आदि को दीमक से बचाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।यह मिट्टी में पाए जाने वाले कीट सफेद ग्रब और जड़ में लगने वाले ग्रब का प्रभावी नियंत्रण करता है।
  • फसल के पत्तियोें में लंबे समय तक रहकर फसलों को कीट से बचाता है।
  • यह प्रयोग किए जाने वाले सामान्‍य कीटनाशकों, फफूंदनाशक,उर्वरक के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैंं।

Chloropyriphos 50 EC के प्रयोग में सावधानी-

  • इसे Alkaline पदार्थ (जिनका पी एच मान 7 से उपर हो) जैसे-
    • अमोनिया
    • अमोनियम हाइड्रॉक्‍साइड
    • कैल्श्यिम हाइड्रॉक्‍साइड
    • कैल्श्यिम ऑक्‍साइड
    • पोटैशियम
    • पोटैशियम हाइड्रॉक्‍साइड
    • पोटैशियम कार्बोनेट
    • सोडियम
    • सोडियम कार्बोनेट
    • सोडियम परऑक्‍साइड
    • सोडियम सिलिकेट

इनके साथ मिलाकर प्रयोग नहीं करना है। यदि पानी जिसका पी एच मान 7 से उपर हो उसे भी घोल तैयार करने के लिए प्रयोग नहीं करना है। ऐसा करने से इसकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

What is the use of Chloropyriphos 50 EC?

इसका प्रयोग नॉन सिस्‍टेमिक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक के रूप में जो सम्‍पर्क , उदर व श्‍वसन तंत्र पर क्रिया (Contact , Stomach & Respiratory Action) द्वारा Quick Knock Down Action से काटने व चबाने वाले कीट जैसे धान का तना छेदक कीट, पत्‍ती मोड़क, कपास का बॉलवर्म आदि को नियंत्रित करने के साथ मिट्टी में उपस्थित कीट जैसे-दीमक, सफेद ग्रब व जड़ में लगने वाले ग्रब के नियंत्रण के लिए प्रयोग किया जाता है।

Chloropyriphos 50 EC dose?

Chloropyriphos 50 EC को 1.20 से 2.50 ml प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए। यह मात्रा कीट प्रकाेेप और कीट की प्रजाति पर निर्भर करती है। इसके प्रयोग में प्रति एकड़ 200 लीटर से लेकर 400 लीटर पानी का प्रयोग करना चाहिए। जैैैसे धान में 200 से 280 लीटर पानी तो कपास में 200 से 400 लीटर पानी का प्रयोग करना चाहिए। पानी की मात्रा फसल अवस्‍था, फसल को कितना क्‍वहर करना है और स्‍प्रेयर के प्रकार पर निर्भर करता है।
Chloropyriphos 50 EC का प्रयोग दीमक मारने के लिए करना हो तो 10 ml दवा प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए और पानी की मात्रा का निर्धारण आवश्‍यकता के आधार पर करना चाहिए।

Is chlorpyrifos 50% EC for termites?

हॉ बिल्‍कुल Chloropyriphos 50% EC का प्रयोग दीमक (Termite) मारने के लिए करना चाहिए। यह दीमक नियंत्रण के लिए एक उपयुक्‍त दवा है। इसमें सक्रिय तत्‍व इमल्‍सन सांद्र रूप में रहता है और इसका सम्‍पर्क , उदर व श्‍वसन तंत्र पर क्रिया दीमक को तुरंत मारकर गिराने की क्षमता रखता है। इसका धूमक गुण (Fumigant Nature) दीमक को दूर रखने का काम करता है और मिट्टी में लंबे समय तक रहकर प्रभावी नियंत्रण करता है।
इसी कारण यह कीटनाशक मकान बनाने से पूर्व व बाद में प्रयोग करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा सुझाव दिया जाता है। दीमक के लिए इसे 10 मीलीलीटर की मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए।

Which is better for termites imidacloprid or chlorpyrifos?

दीमक मारने के लिए इमिडाक्‍लोप्रिड और क्‍लाेेेेेेेेेरोपाइरीफॉस में दोनो अपनी प्रभावकारिता के हिसाब से सही हैं। आइए इसे बिंदूवाार तुलना से समक्षते हैंं-
1. इमिडाक्‍लोप्रिड का 30.5% SC जिसे दीमक मारने के लिए प्रयोग किया जाता है एक नॉन-रिपलेण्‍ट दीमकनाशक है जिससे यह अपने गंध द्वारा दीमक को दूूर नहीं भगाता बल्कि दीमक काे पास आने देता है और पूरे काॅलोनी को नष्‍ट करने में सहायता करता है। जबकि क्‍लाेेेेेेेेेरोपाइरीफॉस का 50% EC अथवा 20% EC एक रिपलेण्‍ट कीटनाशक है जो अपने गंध से दीमक को दूर भगाता है और Contact , Stomach & Respiratory Action के द्वारा धूमक प्रभाव के साथ दीमक को मारता है।
2.इमिडाक्‍लोप्रिड का 30.5% SC एक सिस्‍टेमिक कीटनाशक है जबकि क्‍लाेेेेेेेेेरोपाइरीफॉस का 50% EC या 20% EC एक नॉन-सिस्‍टेमिक कीटनाशक है। हांलाकि संपर्क क्रिया (Contact Action) दोनों रखते हैं।
3.इमिडाक्‍लोप्रिड का 30.5% SC को दीमक मारने में प्रयोग करने के लिए प्रति लीटर पानी में 2.1 मिलीलीटर दवा का प्रयोग करते हैं जबकि क्‍लाेेेेेेेेेरोपाइरीफॉस के 50% EC को 10 मिलीलीटर दवा का प्रयोग करते हैं।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment