Chloropyriphos 20 EC Uses in Hindi | काटने चबाने वाले कीट की दवा

Chloropyriphos 20 EC Uses in Hindi- Chloropyriphos 20 EC जो मार्केट में Tafaban, Chlorguard 20 EC, Force, Vardan, Catnip, Dhanvan-20, Premain, Tricel, Alldin TC, Trishul 20EC, Eldrin, Chlorax-20, Rider, Hitler, Chemoban, Carbine 20, Terminator, Chloromass, Agloro, Lethal 20EC, CP Gold, Chloro 20, Sacban, Markpyriphos, Banest, Chloroxa-20, Eagaban आदि नाम से उपलब्ध है। इस लेख के माध्‍यम से Chloropyriphos 20 EC की सम्‍पूूर्ण जानकारी आपको हिन्‍दी में मिलने वाली है। इसका प्रयोग, प्रति लीटर पानी में दवा की मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Chloropyriphos 20 EC Uses in Hindi
Chloropyriphos 20 EC के उत्‍पाद

Chloropyriphos 20 EC क्या है?

Chloropyriphos 20 EC एक नॉन सिस्‍टेमिक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो सम्‍पर्क , उदर व श्‍वसन तंत्र पर क्रिया (Contact , Stomach & Respiratory Action) द्वारा कीट को मारता है। Chloropyriphos कीटनाशक के Organophosphate रासायनिक समूह से है।यह इमल्सन सांद्र (Emulsifiable Concentrate) रूप में होता है जो आसानी से पानी में घुलनशील है।इसमें 20 प्रतिशत सक्रिय घटक होता है।

Quick Knock Down प्रभाव के साथ किस-किस कीट को मारता है?

इसका प्रयोग मकान बनाने से पूर्व या बाद में मकान को दीमक से बचाने के लिए व धान,मूंगफली, उर्द ,मूंग, सरसों, चना, गन्‍ना,बैगन, पत्‍तागोभी व फूलगोभी, प्‍याज, आलू,तरबूज, सेव,बेर, कपास, तम्‍बाकू , नीबू प्रजाति के पौधों में लगने वाले लेपिडोप्टेरा गण के कीट जो चूसने वाले होते हैं के साथ हेेेेमीप्‍टेरा व कोलियोप्‍टेरा, डिप्‍टेरा, हाइमेनोप्‍टेरा,ऑर्थोप्‍टेरा,थाइसेनाेप्‍टेरा गण के कीट जो काटने, चबाने वाले होते हैं जैसे- तना छेदक, गाल मिज, पत्‍ती मोड़क , बाॅॅॅलवर्म, बिहार हेयरी कैैैैैैैटरपिलर, जैसिड, एफिड, जड़ में लगने वाला ग्रब, कटुआ इल्‍ली, प्ररोह भेदक व फल भेदक कीट, डायमंड बैैक मॉथ को मारने के लिए किया जाता है।

इस प्रकार यह कीटनाशक के साथ ही एक अच्‍छा दीमकनाशक (Termiticide) है। यह Quick Knock Down Action द्वारा इन कीटों को तुरंत मारकर गिराता है।

Chloropyriphos 20 EC कैसे कार्य करता है? (Chloropyriphos 20 EC Mode of Action)

यह संपर्क,उदर और धूमन (धुँआ देकर) द्वारा तीहरा काम करता है । Chloropyriphos एक एन्जाइम जिसे Acetylcholinesterase (एसिटाइलकोलाइनस्टरेज) कहते हैं का शक्तिशाली अवरोधक होता है जो कीट के तंत्रिका तंत्र के तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य सूचना जो इम्पल्स के रूप में स्थानांतरित होता है उसको रोकने का काम करता है। इम्पल्स (Impulse) के टूटने से तंत्रिका तंत्र में अत्‍यधिक उत्‍तेजना उत्‍पन्‍न होती है और य‍ह कीट में बेहोशी,ऐंंठन और पक्षाघात अथवा पैरालिसिस का कारण बनती है जो अंत में कीट के मरने का कारण बनती है। इस कीटनाशक तीहरे प्रभाव से Quick Knock Down Action से तुरंत मर जाता है।

Chloropyriphos 20 EC Uses in Hindi – फसल ,कीट और डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Chloropyriphos 20 EC की मात्रा (मिलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)
1धानतना छेदक, हिस्‍पा, गाल मिज, व्‍होर्ल मैगट5001.25 – 2.5200-400
धानपत्‍ती लपेटक7501.88 – 3.75200-400
2मूंगफलीएफिड, जड़ में लगने वाला ग्रब400-4501-2200-400
3बीन्‍सफल भेेेदक, ब्‍लैक बग12003-6200-400
4उर्द व मूंगबिहार हेयरी कैटरपिलर600-10001.5-3 से लेकर 2.5-5200-400
5सरसोंएफिड2000.5-1200-400
6चनाकटुआ इल्‍ली (कट वर्म)10002.5-5200-400
7गन्‍नाब्‍लैक बग3000.75-1.5200-400
गन्‍नाअगैती स्‍टाक और प्ररोह भेदक500-6001.25-2.5 से लेकर 1.5-3200-400
गन्‍नापायरीला6001.5-3200-400
8बैगनप्ररोह व फल भेदक4001-2200-400
9पत्‍तागोभी व फूलगोभीडायमंड बैैक मॉथ8002-4200-400
10प्‍याजजड़ मे लगने वाला ग्रब20005-10200-400
11आलूबिटल10002.5-5200-400
12तरबूजपंपकिन बिटल2000.5-1200-400
13सेवएफिड1500-20001.88-2.5 से लेकर 2.5-3.33600-800
14बेरलीफ हॉपर900-12001.13-1.5 से लेकर 1.5-2600-800
15नीबू प्रजाति के पौधेब्‍लैैक साइट्रस एफिड600-8000.75-1 से लेकर 1-1.33600-800
16कपासएफिड, जैसिड,थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी, स्‍पॉट्टेड बाॅॅॅॅॅलवर्म, अमेरिकन बाॅॅॅॅॅलवर्म, तम्‍बाकू कैटरपिलर5001.25-2.5200-400
कपासपिंक बाॅॅॅॅॅलवर्म500-9001.25-2.5 से लेकर 2.25-4.5200-400
कपासकटुआ इल्‍ली (कट वर्म)15003.75-7.5200-400
17तम्‍बाकूग्राउंड बिटल600-7001.5-3 से लेकर 1.75-3.5200-400
Chloropyriphos 20 EC Dose

इसके अलावा दीमक नियंत्रण के लिए इसे दो तरह से प्रयोग कर सकते हैं

क्रदीमक नियंत्रण हेतु प्रयोग क्षेत्रप्रयोग क्षेेत्रडोज
1जहॉ फसल न लगा होजैसे-(1) भवन में निर्माण से पूर्व व बाद में (2) वानिकी में1% की दर से (99 लीटर पानी में 1 लीटर दवा या 1 लीटर पानी में 10 मिलीलीटर दवा डालकर प्रयोग करना है
2फसल क्षेत्र में(1) गेहूॅ(1) बीज उपचार हेतु – 3-4 मिलीलीटर दवा प्रति किलोग्राम बीज की दर से
(2) मिट्टी उपचार हेतु- 0.8 से 1.2 लीटर दवा प्रति एकड़ की दर से
(2) जौबीज उपचार हेतु – 4-6 मिलीलीटर दवा प्रति किलोग्राम बीज की दर से
(3) चनाबीज उपचार हेतु – 15-30 मिलीलीटर दवा प्रति किलोग्राम बीज की दर से
(4) गन्‍ना2.5 लीटर दवा प्रति एकड़ की दर से कुंड में ड्रेंचिंग करेंगे
Chloropyriphos 20 EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Chloropyriphos 20 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्‍प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।

Chloropyriphos 20 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीChloropyriphos 20 EC का ट्रेड नाम
1TataTafaban
2Gharda Chemicals LtdChlorguard 20 EC
3NACL Industries LtdForce
4HPMVardan
5BACFCatnip
6DhanukaDhanvan-20
7AdamaPremain
8SumitomoTricel
9Shri Ram Agro ChemicalsAlldin TC
10Coromandel International LtdTrishul 20EC
11Crystal Crop CareEldrin
12IPL (India Pesticides Ltd)Chlorax-20
13Super Ford ChemicalsRider
14Hindustan BiotechHitler
15IndochemChemoban
16Noble Crop ScienceCarbine 20
17AgrosisTerminator
18Biomass LabChloromass
19Power GrowAgloro
20IIL (Insecticides (India) Ltd)Lethal 20 EC
21Alfa Crop ScienceCP Gold
22KatyayaniChloro 20
23Shivalik Crop ScienceSacban
24Markfed Agro ChemicalsMarkpyriphos
25Arysta Crop ScienceBanest
26Aroxa Crop Science Pvt LtdChloroxa-20
27Eagle Plant Protect Pvt LtdEagaban
28National Pesticides & ChemicalsRamban
29Ram Shree ChemicalsTerminator
30Chemet Wets & Flows Pvt LtdNoban-TC
31Amrit PesticidesTermi Guard
32Uttam Phosphates Pvt LtdLyinder-20
33Universal Agro Chemical IndustriesUniphos
34Aristo BiotechActaban
35Ganesh ChemicalChloro Super
36Tanish Agriscience Pvt LtdAladin TC
37Gujarat pesticidesMolban-TC
38Volkschem Crop Science Pvt LtdChloro Win
39Dhruv PesticidesDhruvban
40Orenta Agro Tech Pvt LtdCloro Max
41Crop Chemicals India LtdGoldban-20
42Adarsh Chemicals & PesticidesAldrin
43Sulfag Products LtdCalban 20% EC
44Sikko Industries LtdSikkoban
45Sandhya Organic Chemicals Pvt LtdSan Chloro Super TC
46Indogulf Cropscience LtdL-drint 20 TC
47Sterling Agrichem Pvt LtdSamba
48Shree Pesticides Pvt LtdShree Chlor 20
49Lotus BiotechChlorphos
50Velcare InternationalTerramite TC
51Global Crop CareDawco
52Krishi Rasayan Exports Pvt LtdKri-Shan
53Gujarat Agriscience Pvt LtdAgrichlor
54Gujarat Pesticides Company (GP)20/20 Twenty/Twenty
55Mani Agro ChemicalsMani Ban 20
56Globe International Crop ScienceGithal
57Anu Products LtdClear Out
58Unique Farm Aid Pvt LtdUniban-20
59Maxeema Biotech Pvt LtdLothar 20
60Heranba Industries LtdHeraban
Chloropyriphos 20 EC उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Chloropyriphos 20 EC के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात

  1. जलीय क्षेत्र में जहॉ मछली पालन होता हो उस क्षेत्र में प्रयोग नहीं करना है।मछली के लिए अत्‍यंत हानिकारक है।
  2. यह कौआ प्रजाति के पक्षी और कबूतर के लिए अत्यंत जहरीला/विषाक्त है जबकि जंगली बतक आदि के लिए मध्यम जहरीला है।इसके प्रभाव से जंगली बतक कम अण्डे देती हैं जिसमें से कम बच्चे निकलते हैं। अंडे की दीवार सामान्य अण्डे की तुलना में पतली हो जाती हैं और नए युवा बच्चे मर भी जाते हैं।
  3. यह मधुमक्खी के लिए अत्यंत हानिकारक है।
  4. यह मिट्टी में मिलाए जाने से 2 सप्ताह तक केचुआ के लिए जहरीला हो सकता है और 24 घण्टे तक Non-target कीट के लिए भी जहरीला हो सकता है।
  5. खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  6. हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना है।
  7. उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  8. स्‍प्रे करते समय धुँआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  9. मुँह,आँख और त्‍वचा को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  10. इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

बाजार में उपलब्‍ध Chloropyriphos 20 EC का पैकिंग साइज

100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L, 5 L

Chloropyriphos 20 EC के प्रयोग से लाभ-

  • यह अन्‍य कीटनाशक की तुुुुलना में सस्‍ता मिलता है।
  • इसका Non-Systemic Quick Knock Down Action कीटों को तुरंत मारकर गिराता है और काटने व चबाने वाले कीट के प्रति अत्‍यंंत प्रभावशाली है।
  • इसे फसलों में पर्ण स्‍प्रे (Foliar Spray) के साथ-साथ मिट्टी में प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही भवन निर्माण से पूर्व नीव में या भवन निर्माण के बाद फर्निचर या भवन में लगे लकड़ी आदि को दीमक से बचाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
  • इसका प्रभाव भूमि में 2 माह से लेकर 4 माह तक रह सकता है।
  • इसे अन्‍य कीटनाशकों, फफूंदनाशक, एकेेरिसाइड के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैंं।

Chloropyriphos 20 EC के प्रयोग में सावधानी-

  • इसे Alkaline पदार्थ (जिनका पी एच मान 7 से उपर हो) जैसे-
    • अमोनिया
    • अमोनियम हाइड्रॉक्‍साइड
    • कैल्श्यिम हाइड्रॉक्‍साइड
    • कैल्श्यिम ऑक्‍साइड
    • पोटैशियम
    • पोटैशियम हाइड्रॉक्‍साइड
    • पोटैशियम कार्बोनेट
    • सोडियम
    • सोडियम कार्बोनेट
    • सोडियम परऑक्‍साइड
    • सोडियम सिलिकेट

इनके साथ मिलाकर प्रयोग नहीं करना है। यदि पानी जिसका पी एच मान 7 से उपर हो उसे भी घोल तैयार करने के लिए प्रयोग नहीं करना है। ऐसा करने से इसकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।

FAQ – [आइए इसे भी जानें]

What is the use of Chloropyriphos 20 EC?

Chloropyriphos 20 EC का प्रयोग मकान बनाने से पूर्व या बाद में मकान को दीमक से बचाने के लिए व धान,मूंगफली, उर्द ,मूंग, सरसों, चना, गन्‍ना,बैगन, पत्‍तागोभी व फूलगोभी, प्‍याज, आलू , तरबूज, सेव, बेर, कपास, तम्‍बाकू , नीबू प्रजाति के पौधों में लगने वाले लेपिडोप्टेरा गण के कीट जो चूसने वाले होते हैं के साथ हेेेेमीप्‍टेरा व कोलियोप्‍टेरा, डिप्‍टेरा, हाइमेनोप्‍टेरा,ऑर्थोप्‍टेरा,थाइसेनाेप्‍टेरा गण के कीट जो काटने, चबाने वाले होते हैं जैसे- तना छेदक, गाल मिज, पत्‍ती मोड़क , बाॅॅॅलवर्म, बिहार हेयरी कैैैैैैैटरपिलर, जैसिड, एफिड, जड़ में लगने वाला ग्रब, कटुआ इल्‍ली, प्ररोह भेदक व फल भेदक कीट, डायमंड बैैक मॉथ को मारने के लिए किया जाता है।
इस प्रकार यह कीटनाशक के साथ ही एक अच्‍छा दीमकनाशक (Termiticide) है। यह Quick Knock Down Action द्वारा इन कीटों को तुरंत मारकर गिराता है । यह एकेेेेेेरिसाइड की तरह भी काम करता हैै।

Chloropyriphos 20 EC dose?

Chloropyriphos 20 EC को 1ml से लेकर अधिकतम 10 ml प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं। यह मात्रा कीट प्रकाेेप और कीट की प्रजाति पर निर्भर करती है। प्रति एकड़ 200 लीटर से लेकर 800 लीटर पानी का प्रयोग करना है। जैैैसे धान में 200 से 400 लीटर पानी प्रति एकड़ प्रयोग करते हैं तो बेर, सेव, नीबूवर्गीय फसल में 600 से 800 लीटर पानी का प्रयोग करते हैं। पानी की मात्रा फसल अवस्‍था, फसल को कितना क्‍वहर करना है और स्‍प्रेयर के प्रकार पर निर्भर करता है।

How do you use chlorpyrifos for termite control?

Chloropyriphos 20 EC is used as a liquid termite repellent. Appropriate to its name, Chloropyriphos 20 EC has to be used in 1:19 proportion wherein one litre of it is mixed with 19 litres of water to create the required solution.

How long does Chloropyriphos 20 EC last in soil?

Chloropyriphos 20 EC persist in soil almost 2 to 4 months.

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment