Carfentrazone Ethyl 40 DF Uses In Hindi – Carfentrazone Ethyl 40% DF जो मार्केट में Affinity, Nabood ट्रेड नाम से उपलब्ध है। यहाँ आप जानेंगे इस खरपतवारनाशक के बारे में , यह किस-किस घास को मारता है और किस फसल में कितनी मात्रा में प्रयोग होता है , इन सबकी पूरी जानकारी।
Carfentrazone Ethyl 40% DF क्या है?
Carfentrazone Ethyl 40% DF रसायन के एक नए वर्ग Aryl Triazolinones समूह से संबंधित है जो Protoporyphyrinogen Oxidase (PPO) एंजाइम को रोककर चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण में “अपने वर्ग में सर्वोत्तम” है। यह सीधी बुवाई वाले धान (DSR-Direct Seeded Rice) और गेहूँ में अंकुरण पश्चात (Post Emergent) प्रयोग किया जाता है और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार में कोशिका झिल्ली को लक्षित कर तेजी से मारकर नष्ट करता है।
Carfentrazone Ethyl 40% DF कैसे कार्य करता है?
Carfentrazone Ethyl 40% DF को जब सीधी बुवाई धान (DSR) में बुवाई के 10 से 15 दिन बाद और गेहूँ में 25-35 दिन बाद 2 से 3 पत्ती की अवस्था में स्प्रे किया जाता है तो यह खरपतवार के पत्ती के कोशिका झिल्ली में सीधे हमला कर उसे तेजी से मारने का काम करता है।
Carfentrazone Ethyl 40% DF किस-किस घास को मारता है?
Carfentrazone Ethyl 40% DF धान फसल में (सीधी बुवाई वाला धान में) 1.धान लौंग 2.लहसुआ या लटमहुरिया3.भुई आंवला 4.अकर या सूूूक्ष्मगोरखमुण्डी 5.भंगड़ा या भृंगराज 6.मोथा प्रजाति के घास को मारने का काम करता है वहीं गेहूं फसल में 1.बथुआ 2.पीली सैंजी या बन मेथी 3. सफेद सैंजी 4.रिज़का या अल्फाल्फा 5.पीली मटर या जंगली मटर 6. कृष्णनील 7.मटरी या चटरी या गेगला 8.कन्दई 9.जंगली पालक 10.मालवेसी कुल जैसे कपास, भिण्डी कुल के घास आदि को मारने का काम करता है।
Carfentrazone Ethyl 40 DF Uses In Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज
क्र | फसल | खरपतवार/घास का नाम | डोज प्रति एकड़ (ग्राम में) | प्रति लीटर पानी में Carfentrazone Ethyl 40 % DF की मात्रा (ग्राम में) | पानी की मात्रा (लीटर/एकड़) | वेटिंग पीरियड (दिन में) |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | धान (सीधी बुवाई वाला धान) | 1.धान लौंग 2.लहसुआ या लटमहुरिया 3.भुई आंवला 4.अकर या सूूूक्ष्मगोरखमुण्डी 5.भंगड़ा या भृंगराज 6.मोथा प्रजाति के घास | 25 | 0.21 | 120 | 102 |
2 | गेहूं | 1.बथुआ 2.पीली सैंजी या बन मेथी 3. सफेद सैंजी 4.रिज़का या अल्फाल्फा 5.पीली मटर या जंगली मटर 6. कृष्णनील 7.मटरी या चटरी या गेगला 8.कन्दई 9.जंगली पालक 10.मालवेसी कुल जैसे कपास, भिण्डी कुल के घास | 20 | 0.16 | 160 | 80 |
टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Carfentrazone Ethyl 40% DF की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।
नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।
Carfentrazone Ethyl 40% DF उत्पादित करने वाले कम्पनी व उनके ट्रेड नाम-
क्र. | कम्पनी | Carfentrazone Ethyl 40% DF का ट्रेड नाम |
---|---|---|
1 | Dhanuka | Nabood |
2 | FMC | Affinity |
बाजार में उपलब्ध Carfentrazone Ethyl 40% DF का पैक साइज-
20 gm
Carfentrazone Ethyl 40% DF का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए?
Carfentrazone Ethyl 40% DF को सीधी बुवाई वाले धान और गेहूँ में अंकुरण के पश्चात प्रयोग किया जाता है।
1.सीधी बुवाई वाले धान में (Direct Seeded Rice-DSR)
धान की बुवाई किए हुए 10 से 15 दिन हो जाए या 2 से 3 पत्ती अवस्था में हो जाए तब Carfentrazone Ethyl 40% DF को 25 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 120 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे के रूप में प्रयोग करना चाहिए।
2.गेहूँ में –
गेहूँ बुवाई किए हुए 25 से 35 दिन हो जाए या 2 से 3 पत्ती की अवस्था में आ जाए तब Carfentrazone Ethyl 40% DF को 20 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 160 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे के रूप में प्रयोग करना चाहिए।
Carfentrazone Ethyl 40% DF के उपयोग में ध्यान देने वाली मुख्य बातें
- इसको स्प्रे के रूप में प्रयोग करना चाहिए।
- खरपतवार जब 2 से 3 पत्ती की अवस्था में आ जाए तब प्रयोग करना चाहिए।
FAQ (आइए इसे भी जानें)
Carfentrazone Ethyl 40 DF को कितनी मात्रा में प्रयोग करना चाहिए?
Carfentrazone Ethyl 40% DF को सीधी बुवाई वाले धान और गेहूँ में अंकुरण के पश्चात प्रयोग किया जाता है।
1.सीधी बुवाई वाले धान में (Direct Seeded Rice-DSR)
धान की बुवाई किए हुए 10 से 15 दिन हो जाए या 2 से 3 पत्ती अवस्था में हो जाए तब Carfentrazone Ethyl 40% DF को 25 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 120 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे के रूप में प्रयोग करना चाहिए।
2.गेहूँ में –
गेहूँ बुवाई किए हुए 25 से 35 दिन हो जाए या 2 से 3 पत्ती की अवस्था में आ जाए तब Carfentrazone Ethyl 40% DF को 20 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 160 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे के रूप में प्रयोग करना चाहिए।
What is the trade name for Carfentrazone Ethyl 40 DF?
Carfentrazone Ethyl 40 DF available in different trade name like Affinity , Nabood etc.
What is Carfentrazone Ethyl 40 DF used for?
Carfentrazone-ethyl is a contact herbicide used to control broadleaf and sedge weeds in cereals. The mode of action of carfentrazone-ethyl is the disruption of membranes by inhibiting the action of protoporphyrinogen oxidase, causing cell death
ऐसे ही अन्य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –
- Bispyribac Sodium 10 SC Uses in Hindi | नाॅॅॅमिनी गोल्ड के समान अन्य कंपनी के Best खरपतवारनाशक । धान में घास मारने की सबसे अधिक प्रचलित दवा।
- Glyphosate 41 SL Uses in Hindi | Roundup Best Herbicide सभी घास का काम करे तमाम । अपने घर के आसपास के सभी घास को मारना चाह रहे हों या सफाई करना चाह रहे हों तो इस दृष्टि से सबसे उपयुक्त खरपतवारनाशक दवा।
- Tembotrione 34.4 SC Uses in Hindi | Laudis Herbicide Uses in Hindi & Best Herbicide For Post Emergent Application in Maize or Corn । मक्का में घास को मारे बेहतर परिणाम के साथ।
- Tynzer Herbicide Uses in Hindi | Topramezone 33.6 SC Uses in Hindi । आप इस खरपतवारनाशक को मक्का फसल में घास मारने के अंतिम विकल्प के रूप में प्रयोग कर सकते हैं जब आप अन्य घास मारने की दवा को प्रयोग करते-करते थक गए हैं।यह उस घास को भी मारता है जो अन्य दवा से नहीं मरता।