Carbendazim 50 WP Uses In Hindi | Better रिजल्‍ट के लिए बाविस्टिन का प्रयोग कैसे करें

Carbendazim 50 WP Uses In Hindi – Carbendazim 50 WP फफूँदनाशक जो मार्केट में Bavistin,Dhanustin,Yamato,Xpert, Markvax, Fungiguard,Benfil,Zen, Crosstin, Rickstin, Carbostin, Commando, Goldstin, Curator आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है। इसका परिचय, नियंत्रित होने वाले रोग,किन-किन फसलों में उपयोग कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी।

Carbendazim 50 WP Uses In Hindi
Carbendazim 50 WP के उत्‍पाद

Carbendazim 50 WP क्या है?

Carbendazim 50 WP फफूँदनाशक के Benzimidazole समूह से है।यह बहुआयामी व प्रणालीगत (Broad Spectrum and Systemic) फफूँदनाशक है जो Preventive व Curative प्रकृति का है जिससे यह फसलों में फफूँद को लगने से रोकता है और लग जाने के बाद स्प्रे किए जाने पर फफूँद को नष्ट भी करता है।

Carbendazim 50 WP कैसे कार्य करता है? (Mode of Action)

Carbendazim 50 WP को जब पौधों पर स्प्रे किया जाता है तो यह पौधे के भाग द्वारा अवशोषित कर अन्‍य भाग में पहुँचाया जाता है।अब यह दो तरीके से होता है-

1.प‍त्तियों में स्‍प्रे करने पर(Foliar Spray)-

जब इसे पत्तियों में या पौधों के उपरी भाग में स्‍प्रे किया जाता है तो यह अवशोषित होकर पौधों के जायलम (Xylem) में मिल जाता है और यहां से जायलम वेसल (Xylem Vessels) के माध्‍यम से आगे की ओर अन्‍य पत्तियों में पहुँचा दिया जाता है लेकिन पत्तियोें में स्‍प्रे करने पर यह जड़ क्षेत्र में नहीं पहुँच पाता।

2.जड़ क्षेत्र में देने पर (Root Application)–

जब इसे पौधों के जड़ क्षेत्र में दिया जाता है तो यह जड़ द्वारा अवशोषित कर जायलम वेसल (Xylem Vessels) के माध्यम से जिसका कार्य अवशोषित जल और पोषक तत्व को ऊपर की ओर तनों,पत्तियों, फल और फूल तक पहुँचाना होता है तो इसके साथ ही Carbendazim 50 WP को भी पहुँचा दिया जाता है।इस प्रकार जड़ क्षेत्र में देना ज्यादा प्रभावशाली होता है क्योंकि यह जड़ तंत्र से लेकर ऊपर प्ररोह तंत्र तक (Root and Shoot System) सभी को उपचारित करती है।

अब जब Carbendazim 50 WP जिस क्षेत्र में पहुँचता है उस क्षेत्र में फफूँद के जर्म ट्यूब, एप्रेसोरिया निर्माण और माइसेलिया के वृद्धि व निर्माण को रोक देता है। इस प्रकार फफूँद Carbendazim 50 WP से उपचारित पौधे में नष्ट हो जाता है।

Carbendazim 50 WP Uses In Hindi – फसल , नियंत्रित रोग और डोज

क्र फसल रोग का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Carbendazim 50 WP की मात्रा (ग्राम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)विशेष
1धानझुलसा (Blast)100-2000.33-0.66300
धानशीथ ब्‍लाइट2 ग्राम प्रति किलो ग्राम बीज1 लीटर पानी प्रति 10 किलो ग्राम बीजबीज उपचार करना है- गीला घोल उपचार से
2गेहूं , जौलूूज स्‍मट (Loose Smut)2 ग्राम प्रति किलो ग्राम बीज1 लीटर पानी प्रति 10 किलो ग्राम बीजबीज उपचार करना है- गीला घोल उपचार से
3मूंगफलीलीफ स्‍पॉट (टिक्‍का रोग)900.30300
4मूंगवेेब ब्‍लाइट, लीफ स्‍पॉट100-2000.33-0.66300
मूंगपावडरी मील्‍डयू2000.66300
5मटरपावडरी मील्‍डयू1000.42240
6लोबिया (बरबटी)लीफ स्‍पॉट, कालर रॉट, पावडरी मील्‍डयू, एन्‍थ्रैैकनोज1200.50240
7ग्‍वार फली (Cluster Bean)पावडरी मील्‍डयू1400.47300
8कददू या खीरा वर्गीय फसलपावडरी मील्‍डयू, एन्‍थ्रैैकनोज1200.50240
9मिर्चडैम्पिंग ऑफ या आर्द्र गलन रोग (Damping Off)2 ग्राम प्रति किलो ग्राम बीज1 लीटर पानी प्रति 10 किलो ग्राम बीजबीज उपचार करना है- गीला घोल उपचार से
10बैगनलीफ स्‍पॉट,
फल सड़़न
1201120
11चुकन्दर (Sugar Beet)लीफ स्‍पॉट,पावडरी मील्‍डयू1200.50240
12गुलाब (Rose)पावडरी मील्‍डयू12 लीटर पानी प्रति पौधा
13सेवस्‍कैैब (Scab)2 ग्राम प्रति लीटर पानी10 लीटर पानी प्रति पेड़
14अंगूरएन्‍थ्रैैकनोज1200.50240
15बेर पावडरी मील्‍डयू1010 लीटर पानी प्रति पेड़
16अखरोट (Walnut)डाउनी लीफ स्‍पॉट3 ग्राम प्रति लीटर पानी10 लीटर पानी प्रति पेड़
17कपास लीफ स्‍पॉट1000.33300
18जूटअंकुर झुलसा (Seedling Blight)2 ग्राम प्रति किलो ग्राम बीज1 लीटर पानी प्रति 10 किलो ग्राम बीजबीज उपचार करना है- गीला घोल उपचार से
19तम्‍बाकूएन्‍थ्रैैकनोज, मेंढक ऑख (Frog Eye Spot)90300
Carbendazim 50 WP Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Carbendazim 50 WP की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और फफूँदनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया फफूँदनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। फफूँदनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Carbendazim 50 WP उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनी Carbendazim 50 WP का ट्रेड नाम
1DhanukaDhanustin
2IFFCO-MCYamato
3CrystalBavistin
4Paras Crops LtdXpert
5Gharda Chemical Ltd (GCL)Fungiguard 50 WP
6IndofilBenfil
7Markfed Agro Chemicals(Markfed Punjab)Markvax
8Shivalik Crop ScienceCrosstin
9NACL Industries Ltd (Nagarjuna)Zen
10Hifield-AGCarbostin
11Ram Shree ChemicalsCommando
12Crop ChemicalsGoldstin
13Darrick Insecticides LtdRickstin
14Plant Remedies Pvt LtdCurator
Carbendazim 50 WP उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद के ट्रेड नाम

बाजार में उपलब्‍ध Carbendazim 50 WP का पैक साइज-

100 gm, 250 gm, 500 gm, 1 kg

Carbendazim 50 WP का प्रयोग कब करना चाहिए

Carbendazim 50 WP का प्रयोग जड़ उपचार में अधिक प्रभावशाली है जैसे सब्जी फसल में जड़ गलन रोग इसके लिए रोपाई के समय ही जड़ उपचार कर पौध रोपण करना चाहिए इसलिए किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि ऐसे रोग में पत्तियों में स्प्रे करने से अच्छा है जड़ क्षेत्र में उपचार करें।

इसके अतिरिक्त इसका प्रयोग फसलों में तभी कर लेना चाहिए जब फफूँद का प्रकोप प्रारंभिक अवस्था में हो और फफूँद लगने के लक्षण दिखाई देने लगें।क्योंकि यह Curative के साथ Preventive भी है जिसके कारण यह पौधे के अंदर लंबे समय तक बने रहता है और फफूँद को लगने से रोकता है।

Carbendazim 50 WP के उपयोग में ध्यान देने वाली बातें

  1. यह फफूँदनाशक काफी किफायती है और प्रयोग होने वाले अधिकांश कीटनाशक व फफूँदनाशक में मिलाकर उपयोग कर सकते हैं। इसे अन्‍य तरीके से काम करने वाल फफूँदनाशकों के साथ मिलाकर भी प्रयोग कर सकते हैं।
  2. इसे विभिन्‍न तरीके से प्रयोग कर सकते हैं जैैैसे-1. Soil Drench 2. Soil Mixture 3. Foliar Spray केरूप में
  3. य‍ह मल्‍टीसाइड प्रभाव के साथ ही स्‍पेसीफीक साइट क्रिया दिखाता है जो इसे प्रभावशील बनाता है और प्रतिरोध प्रबंधन में भी सहायता करता है।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

कार्बेंडाजिम क्या काम करता है?

कार्बेंडाजिम Benzimidazole समूह का फफूँदनाशक है जो व्‍यापक है और प्रणालीगत रूप से कार्य करता है। यह विभिन्‍न फसलों में हाेेेने वाले फफूँदजनक रोग को दूर करता है।कार्बेंडाजिम का उपयोग धान में झुलसा, शीथ ब्‍लाइट ,गेहूॅ और जौ में लूूज स्‍मट (Loose Smut), मूंगफली में लीफ स्‍पॉट (टिक्‍का रोग),मूंग में वेेब ब्‍लाइट, लीफ स्‍पॉट,पावडरी मील्‍डयू, मटर में पावडरी मील्‍डयू,लोबिया (बरबटी) में लीफ स्‍पॉट, कालर रॉट, पावडरी मील्‍डयू, एन्‍थ्रैैकनोज, ग्‍वार फली (Cluster Bean) में पावडरी मील्‍डयू, कददू या खीरा वर्गीय फसल में पावडरी मील्‍डयू, एन्‍थ्रैैकनोज, मिर्च में डैम्पिंग ऑफ या आर्द्र गलन रोग (Damping Off), बैगन में लीफ स्‍पॉट, फल सड़़न, चुकन्दर (Sugar Beet) में लीफ स्‍पॉट,पावडरी मील्‍डयू, गुलाब (Rose) में पावडरी मील्‍डयू, सेव में स्‍कैैब(Scab), अंगूर में एन्‍थ्रैैकनोज, बेर में पावडरी मील्‍डयू, अखरोट (Walnut) में डाउनी लीफ स्‍पॉट,कपास में लीफ स्‍पॉट, जूट में अंकुर झुलसा (Seedling Blight), तम्‍बाकू में एन्‍थ्रैैकनोज, मेंढक ऑख (Frog Eye Spot) रोग को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
यह Preventive व Curative प्रकृति का है जिससे यह फसलों में फफूँद को लगने से रोकता है और लग जाने के बाद स्प्रे किए जाने पर फफूँद को नष्ट भी करता है।

What is the price of carbendazim 50 wp?

Carbendazim 50 WP Rs 189-203 per 250 gm.

What is the use of carbendazim in paddy?

कार्बेंडाजिम का उपयोग धान फसल में झुलसा (Blast) और शीथ ब्‍लाइट (Sheath Blight)नामक फफूँदजनक रोग को दूर करने के लिए किया जाता है।

Is Bavistin a carbendazim?

Bavistin, Carbendazim ही है। Bavistin एक ट्रेड नाम है, यह फफूँदनाशक बनाने वाली या एग्रो केमिकल उत्‍पादक कंंपनी Crystal Crop Care का एक फफूँदनाशक उत्‍पाद है जिसमें Benzimidazole समूह का फफूँदनाशक Carbendazim केमिकल 50% मात्रा में घुलनशील चूूर्ण (Wettable Powder) रूप में हाेेेता है।

Which is better mancozeb or carbendazim?

कार्बेंडाजिम और मैनकोजेेब दोनों की प्रकृति अलग-अलग है।कार्बेंडाजिम प्रणालीगत है जबकि मैनकोजेेब स्‍पर्श फफूँदनाशक है और यह दाेेनों का समूूह
भी अलग है। लेकिन जब दोनाें को एक निश्चत अनुपात (carbendazim12% +mancozeb 63%) में मिलाया जाता है तो यह फफूँद नियंत्रण के लिए अधिक प्रभावशाली हो जाता है। Carbendazim + mancozeb is the best among all the treatments, resulting in lowest disease score of 3.1 as against 3.7 – 7.0 in the rest of the treatments. Carbendazim was rated the second best treatment for reducing the leaf blight.

ऐसे ही अन्‍य फफूंदनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस फफूंदनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Carbendazim 12 Mancozeb 63 WP Uses In Hindi | UPL का SAAF नाम का Fungicide जो सर्वाधिक प्रयोग होता है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसे क्लिक करके पढ़ेंं।

Leave a Comment