Best Insecticide For Rice Stem Borer | धान में तना छेदक की टॉप दवा 2023

Best Insecticide For Rice Stem Borer – किसान भाइयों धान को नुकसान पहुँचाने वाले कीट में से भूरा माहो (BPH- Brown Plant Hopper), गंंधी बग/कीट के साथ तना छेदक (Stem Borer) की भी भूमिका अहम है। यहाँ पर Best Insecticide For Rice Stem Borer की जानकारी के साथ ही आपको इसकी पहचान और कीटनाशक का प्रयाेग कब करना चाहिए आदि की सम्‍पूर्ण जानकारी मिलेगी। धान में तना छेदक की दवा की बात हो या किसी अन्य कीट के नियंत्रण की सबसे पहले उसकी प्रकृति जानने की आवश्यकता होती है। आइए इसे जानते हैं विस्‍तार से-

Best Insecticide For Rice Stem Borer

धान में तना छेदक के प्रकार और क्षति के लक्षण –

(1) पीला तना छेदक (Yellow Stem Borer)

वैज्ञानिक नाम- Scirpophaga incertulas धान में लगने वाले तना छेदक कीट में यह सबसे अधिक मात्रा में लगने वाला तना छेदक है। इसका लार्वा हल्‍के पीले रंग का और सिर गहरे भूरे रंग का होता है।धान पौधे के वानस्पतिक वृद्धि के समय या अवस्था में इसका लार्वा कंसों को छेद करके उनके तनों को खाते हैं जिसके परिणामस्वरूप पूरे पौधे का तना भाग सूख जाता है जिसे “डेड हार्ट” (Dead Heart) कहते हैं जबकि पौधे की अन्‍य पत्तियॉ हरी की हरी रहती हैंं। इस सूखे भाग को हाथ से उपर खींचने पर निकलकर आसानी से बाहर आ जाता है।

धान की बाली आने की अवस्‍था में इसका आक्रमण हाेने पर लार्वा तना को छेद करके केन्द्रीय तना के उत्तकों को खाते हैं जिससे दाने नहीं भरते और पूरी बाली के दाने ही खाली (पोचा/पोचका/खखरी) रह जाते हैं जिसे “व्‍हाइट इयरहेड” (White Earhead) कहते हैं।दाने में दूध नहीं भरने से ये “व्‍हाइट इयरहेड” सीधे खड़े के खड़े रहते हैं जबकि बाकि भरे हुए दाने वाले धान की बालियाँ उपर जाकर नीचे की ओर झुक जाती हैंं।

(2) गुलाबी तना छेदक (Pink Stem Borer)

इसका लार्वा गुलाबी रंग का होता है जिसमें कोई पट्टी नहीं होती जबकि प्रौढ़ भूसे के रंग का होता है। इसके क्षति करने का लक्षण भी पीला तना छेदक के समान होता है।

(3) पट्टीदार तना छेदक (Stripped Stem Borer)

इसका लार्वा गुलाबी या हल्‍के भूरे रंग का होता है जिसके शरीर में पांच कतार की लम्‍बवत पट्टी पाई जाती है और प्रौढ़ भी भूरे पीले रंग का होता है जिनमें अगले पंखों पर 1-2 काले बिंदी पाई जाते हैं जबकि पिछले पंख सफेद रंग के होते हैं।

(4) सफेद तना छेदक (White Stem Borer)

इसका लार्वा सफेद हल्‍के पीले रंग का होता है जिसमें कोई पट्टी नहीं होता। इसका मादा मोथ पीले तना छेदक के समान दिखता हैं लेकिन नर मोथ पूरे सफेद रंग का होता है जिसके अगले पंखों पर कोई धब्बा नहीं पाया जाता है।

(5) डार्कहेडेड तना छेदक (Dark Headed Stem Borer)

इसका लार्वा धुसरनुमा सफेद रंग का होता है और शरीर पर पांच लम्बवत पट्टी पाई जाती है तथा सिर गहरे भूरे से काले रंग का होता है।इसका प्रौढ़ भूरे पीले रंग का होता हैै।

ये तो हुई पाँचों प्रकार के तना छेेेदक की जानकारी और पहचान का तरीका अब आप इनके नियंत्रण के लिए रासायनिक दवाओं (Best Insecticide For Rice Stem Borer) के बारे में जानेंगे-

Best Insecticide For Rice Stem Borer & Dose

क्र.कीटनाशक/Insecticideतना छेदक के अतिरिक्‍त नियंत्रित होने वाले अन्‍य कीटमार्केट में प्रचलित
व्यापारिक नाम (Trade name)
डोज प्रति एकड़प्रति लीटर पानी में मात्रापानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1Thiamethoxam 25% WGगाल मीज, पत्‍ती मोड़क , भूरा माहो, व्‍हाइट बैक्‍ड प्‍लाण्‍ट हाॅॅॅपर,थ्रिप्‍सActara (एक्‍टारा)40 gm0.2020014
2Fipronil 5% SCपत्‍ती मोड़क, गाल मिज, गोभ गिडार, व्‍हाइट बैक्‍ड प्‍लाण्‍ट हाॅॅॅपर, भूरा माहो, हरा पत्‍ती फुुुुदकाRegent (रिजेण्‍ट)400-600 ml2-3 ml20032
3Chlorantraniliprole 18.5% SCपत्‍ती मोड़कCoragen (कोराजन)60 ml0.30 ml20047
4Tetraniliprole 200% SCएफिड, जैसिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी, लीफ माइनर, बॉल वर्म, सैनिक कीट (Army Worm) , मिली बग, भूरा माहो (BPH)Vayego (वायेगो)80-100 ml0.40 – 0.50
ml
200
5Flubendiamide 480% SC (39.35% w/w)पत्‍ती मोड़कFame (फेम)20 ml0.10 ml200
6Chloropyriphos 50% + Cypermethrin 5% ECपत्‍ती मोड़कHamla 550 (हमला 550)250-300 ml1.25 – 1.50 ml200-28015
7Chloropyriphos 50 ECपत्‍ती मोड़कTerminator (टर्मिनेटर)300-320 ml1.25 – 1.60 ml200-24015
8Chloropyriphos 20% ECहिस्‍पा, गाल मिज, व्‍होर्ल मैगट ,पत्‍ती लपेटकChlorguard 20 EC (क्‍लोरगॉर्ड 20 इसी)500 ml1.25 – 2.5 ml200-400
9Lambda Cyhalothrin 5% ECपत्ती लपेटक, हिस्‍पा, गाल मिज, हरा माहो, थ्रिप्सKarate (कराटे)100 ml0.40 – 0.60 ml160-240
10Chlorpyriphos 10% GRपत्‍ती मोड़क, गाल मिजBanest 10 G (बैनेस्‍ट 10)4000 gm16 – 20 gm200-24030
11Acephate 75% SP पत्‍ती मोड़क, प्लांट हॉपर (माहू या माहो), पत्ती में लगने वाला हरा माहो या ग्रीन लीफ हॉपरAsataf (आसाटाफ)266-400 gm0.67-1.33 से लेकर 1.00-2.00 gm120-20015
12Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP पत्‍ती मोड़क, प्लांट हॉपर (माहू या माहो), पत्ती में लगने वाला हरा माहो या ग्रीन लीफ हॉपLancergold (लैंसरगोल्‍ड)500 gm2.50 gm20040
तना छेदक का रासायनिक नियंत्रण

उपरोक्‍त दवाओं की विस्‍तृत जानकारी जैसे प्रयोग में सावधानी, कौन सी दवाई कैसे कार्य करती है, इन दवाइयों के अन्‍य कंपनियों के उत्‍पाद किस व्‍यापारिक नाम अथवा Trade name से उपलब्‍ध हैं आदि जानने के लिए लिंक पर जाएँ अथवा कीटनाशक पेज पर जाकर देखें।

धान के तना छेदक नियंत्रण में ध्‍यान देने वाली बात

यह धान फसल को बहुत ही अधिक नुकसान पहुँचाने वाला कीट है इसलिए इसके नियंत्रण के लिए खेत/फील्‍ड में समय पर खासकर शुरूआती आक्रमण के समय इसकी पहचान करना अति आवश्‍यक है। शुरूआती अवस्‍था में धान के पौधों में पीले धब्‍बे और छोटे पौधों (Seedlings) में छोटे आकार के छिद्र या प्रौढ़ मॉथ दिखाई देंगे तभी से एक जागरूक किसान को आगाह हो जाना चाहिए और समय रहते कीटनाशक का प्रयोग कर लेना चाहिए।

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

Q. धान में तना छेदक (Stem Borer)

धान में तना छेदक एक मुख्‍य कीट समस्‍या है और यह भूरा माहो (BPH), गंधी बग और पत्‍ती लपेटक कीट जैसा नुकसानदायक है।यह धान में पाॅॅच प्रकार का होता है जिसमें पीला तना छेदक (Yellow Stem Borer) मुख्‍य रूप से नुकसान पहुॅचाता है जबकि शेष गुलाबी तना छेदक (Pink Stem Borer), पट्टीदार तना छेदक (Stripped Stem Borer), सफेद तना छेदक (White Stem Borer), डार्कहेडेड तना छेदक (Dark Headed Stem Borer) कम स्‍तर पर क्षति पहुॅचाते हैं।

Q. तना छेदक में कौन सी दवा डालें?

तना छेदक नियंत्रण हेतु मार्केट में कई रासायनिक कीटनाशक उपलब्‍ध हैं। आप इनमें से कोई भी एक दवाई समय रहते प्रयोग करके इसका नियंंत्रण कर सकते हैंं-
1.Thiamethoxam 25% WG
2.Fipronil 5% SC
3.Chlorantraniliprole 18.5% SC
4.Tetraniliprole 200% SC
5.Flubendiamide 480% SC (39.35% w/w)
6.Chloropyriphos 50% + Cypermethrin 5% EC
7.Chloropyriphos 50 EC
8.Chloropyriphos 20% EC
9.Lambda Cyhalothrin 5% EC
10.Chlorpyriphos 10% GR
11.Acephate 75% SP
12.Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP
विस्‍तृत जानकारी के लिए लिंंक पर जाऍ।

Q. तना छेदक का मुख्य लक्षण क्या है?

तना छेदक कई फसलों में लगता है जैसे धान, मक्‍का, गेहूॅ आदि में लेकिन यह कीट मक्‍का व धान में समय पर नियंत्रण न किया जाय तो बहुत अधिक हाानि पहुॅचाता है। धान में तना छेेेदक मुख्‍य रूप से पीला तना छेदक अधिक हानि पहुॅचाता है। यह धान में Dead Heart और White Earhead का निर्माण करता है। धान के प्रारंभिक अवस्‍था में इसका आक्रमण होने पर पत्तियों में पीले धब्‍बे और छोटे पौधों (Seedlings) में छोटे आकार के छिद्र या प्रौढ मॉथ दिखाई देते हैं। पौधों की बाद की अवस्‍था में लार्वा कंसों को छेद करके उनके तनों को खाते हैं जिससे पूरे पौधे का तना भाग सूख जाता है जिसे “डेड हार्ट” (Dead Heart) कहते हैं जबकि पौधे की अन्‍य पत्तियॉ हरी की हरी रहती हैंं।इस सूखे भाग को हाथ से उपर खींचने पर निकलकर आसानी से बाहर आ जाता है।
धान की बाली आने की अवस्‍था में इसका आक्रमण हाेने पर लार्वा तना को छेद करके केन्द्रीय तना के उत्तकों को खाते हैं जिससे दाने नहीं भरते और पूरी बाली के दाने ही खाली (पोचा/पोचका/खखरी) रह जाते हैं जिसे “व्‍हाइट इयरहेड” (White Earhead) कहते हैं।दाने में दूध नहीं भरने से ये “व्‍हाइट इयरहेड” सीधे खडे के खडे रहते हैं जबकि बाकि भरे हुए दाने वाले धान की बालियॉ उपर जाकर नीचे की ओर झुक जाती हैंं।

Q. तना छेदक कैसे फैलता है?

तना छेेेदक कीट धान फसल में तेजी से फैैैैलता है। यह मुख्‍य रूप से तना में छेदकर घुस जाता है और उत्‍तकों को खाकर तना को सुखा देता है और बाद में बाली में दूध भी नहीं भरने देता जिससे उत्‍पादन सीधे तौर पर प्रभावित होता है। तना छेदक जुलाई माह से लेकर पूरे अगस्‍त तक फैैैैलता है इस समय नियंत्रित नहीं करने पर सितम्‍बर माह में अध्कि नुकसान पहुॅचाता है।

Q. धान में तना छेदक कब लगता है?

धान में तना छेदक थरहा (Seedling) अवस्‍था से लेकर वानस्‍पतिक वृद्धि तक और समय की बात करें तो जुलाई से लेकर अगस्‍त तक लगता है और इसका प्रभाव सितम्‍बर से लेेकर अक्‍टूबर तक किसान भाइयों को दिखता है।यह बालियों में दाने न भरने देकर सीधे तौर पर उत्‍पादन में हानि कर अ‍ार्थिक क्षति पहुॅचाता है।

Q. तना छेदक के लिए सबसे अच्छा कीटनाशक कौन सा है?

तना छेदक के नियंत्रण के लिए आप जल्‍दी बुवाई कर सकते हैं या रोपाई भी जल्‍दी कर इसके प्रकोप को कम कर सकते हैं।यदि यह संभव न हो तों मार्केट में उपलब्‍ध रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग कर सकते हैंं। इसके लिए आप निम्‍न में से किसी भी एक कीटनाशक का प्रयोग अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं-
1.Thiamethoxam 25% WG
2.Fipronil 5% SC
3.Chlorantraniliprole 18.5% SC
4.Tetraniliprole 200% SC
5.Flubendiamide 480% SC (39.35% w/w)
6.Chloropyriphos 50% + Cypermethrin 5% EC
7.Chloropyriphos 50 EC
8.Chloropyriphos 20% EC
9.Lambda Cyhalothrin 5% EC
10.Chlorpyriphos 10% GR
11.Acephate 75% SP
12.Acephate 50% + Imidacloprid 1.8% SP

विस्‍तार से जानने के लिए इन पर क्लिक करके पढ सकते हैं।

Q. बोरर्स के लिए सबसे अच्छा कीटनाशक कौन सा है?

बोरर्स के लिए बाजार में उपलब्‍ध निम्‍न में से किसी भी एक कीटनाशक का प्रयोग कर सकते हैंं। यहॉ पर कुछ व्‍यापारिक नाम सुझाए जा रहे हैं जो इस तरह हैं जैसे- Actara (एक्‍टारा), Regent (रिजेण्‍ट), Coragen (कोराजन), Vayego (वायेगो), Fame (फेम), Hamla 550 (हमला 550), Terminator (टर्मिनेटर), Chlorguard 20 EC (क्‍लोरगॉर्ड 20 इसी), Karate (कराटे), Banest 10 G (बैनेस्‍ट 10), Asataf (आसाटाफ), Lancergold (लैंसरगोल्‍ड)
इनके डोज, वेटिंग पिरियड देखने के लिए पोस्‍ट के टेबल को देखें।

Q. तना छेदक के लिए धान की कौन सी प्रतिरोधी किस्म है?

Luna Barial ( CR Dhan 406 ) या सीआर धान 406 –
इस धान की किस्‍म का दाना छोटा एवं मोटा होता है और औसत उपज क्षमता 3.9 टन प्रति हेक्टेयर या 39 क्विण्‍टल प्रति हेेेेेेक्‍टेयर है। धान का मुख्‍य तना छेदक जो पीला तना छेदक होता है इसके प्रति यह सहिष्णु या सहनशील है तथा शीथ ब्‍लाइट (Sheath Blight) व बैैैैैैैैक्‍टेरियल लीफ ब्‍लाइट (Bacterial Leaf Blight) के प्रति मध्यम प्रतिरोधी है।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसके अतिरिक्‍त इन कीटनाशकों को जानें –

Leave a Comment