Atrazine 50 WP Uses in Hindi | मक्‍का का ऐसा Famous और Powerful खरपतवारनाशक जिसका विकल्प है बाजार में उपलब्ध

Atrazine 50 WP Uses in Hindi- Atrazine 50% WP जो मार्केट में Atrahit, Atranex, Atari,Neozin, Solaro 50, Atrataf, Foost, Surya, Srizone, Parizine, Atlas,Dhanuzine, Atra Gold, Strike, G-Star, Atrazine, Tohfa, Attrastar, Eagazine-50, Finish, Atrafil, Aatish, Dhawansh,Traxx आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है।यहाँ आपको मिलेगी इस खरपतवारनाशक का परिचय, नियंत्रित होने वाले घास के नाम, किस फसल में उपयोग कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी।

आसानी से पढ़ें

Atrazine 50 WP Uses in Hindi
Atrazine 50 WP के उत्पाद

Atrazine 50 WP क्या है?

Atrazine 50 WP घुलनशील पावडर के रूप में पाया जाने वाला एक चयनात्‍मक, प्रणालीगत व अंकुरण पूर्व के साथ अंकुरण पश्‍चात् और व्यापक स्पेक्ट्रम (Selective, Systemic, Pre and Post Emergent & Broad Spectrum) मक्‍का और गन्‍ना फसल में प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है जो पानी में अच्‍छे से घुल जाता है। यह Triazine समूह का रसायन है और इसमें 50% सक्रिय घटक होता है।

Atrazine 50 WP किस-किस घास को मारता है?

Atrazine 50 WP मक्‍का और गन्‍ना फसल में उगने वाले संकरी और चौड़ी पत्‍ती वाले घास जैसे – 1.पत्‍थरचट्टा 2.लहसुआ 3.सॉवा प्रजाति के घास 4.मालंकुरी 5.आर्तगल या वनोकरा 6.पैरा घास 7.क्रैब घास 8.जंंगली चौलाई 9.हुरहुर 10.नॉटग्रास या बनलिया 11.जंंगली पाल‍क 12.पुुुुुनर्नवा 13.दूूधी प्रजाति के खरपतवार 14.गोखरू आद‍ि को मारता है। इसके स्‍प्रे करने के समय पर निर्भर करता है कि घास कितना नियंंत्रित होता है। खरपतवार के 2 से 3 पत्‍ती की अवस्‍था में इसे स्‍प्रे कर ही देना चाहिए।

Atrazine 50 WP कैसे कार्य करता है? (Atrazine 50 WP Mode of Action)

Atrazine 50 WP को मक्‍का या गन्‍ना फसल में मक्का बुवाई के बाद खरपतवार के अंकुरण पूर्व 3 दिन के अंदर स्‍प्रे किया जाता है तो यह उगते हुए खरपतवार के पौधों के पत्तियों और जड़ द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है या खरपतवार के अंकुरण पश्‍चात् खरपतवार के शुरूआती अवस्‍था में प्रयोग करने पर यह पत्तियों द्वारा अवशोषित होता है।

अवशोषित होने के बाद यह जायलम के माध्‍यम से खरपतवार के वृद्धि करते हुए भाग जैसे नए निकलते हुए पत्‍तों में पहुॅच जाता है (एैसे गति को Acropetal Movement कहते हैं) और पत्‍तों में पहुॅचकर यहॉ क्लोरोप्लास्ट में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया को रोक देता है जिसके कारण भोजन का निर्माण नहीं हो पाता। प्रकाश-संश्लेषण के रुकने से पौधे में भुखमरी उत्पन्न हो जाती है फलस्वरूप पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और सुखकर मर जाती हैं। इसके अलावा यह कुछ एंजाइम संबंधी क्रिया को भी रोकने का काम करता है।

Atrazine 50 WP Uses in Hindiफसल का नाम , नियंत्रित घास और डोज-

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम में)प्रति लीटर पानी में Atrazine 50% WP की मात्रा (ग्राम में) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1मक्‍का1.पत्‍थरचट्टा 2.लहसुआ 3.सॉवा प्रजाति के घास 4.मालंकुरी 5.आर्तगल या वनोकरा 6.पैरा घास 7.क्रैब घास 8.जंंगली चौलाई 9.हुरहुर 10.नॉटग्रास या बनलिया 11.जंंगली पाल‍क 12.पुुुुुनर्नवा 13.दूूधी प्रजाति के खरपतवार 14.गोखरू400 – 800

2 – 4


200
2गन्‍ना1.पत्‍थरचट्टा 2.लहसुआ 3.सॉवा प्रजाति के घास 4.मालंकुरी 5.आर्तगल या वनोकरा 6.पैरा घास 7.क्रैब घास 8.जंंगली चौलाई 9.हुरहुर 10.नॉटग्रास या बनलिया 11.जंंगली पाल‍क 12.पुुुुुनर्नवा 13.दूूधी प्रजाति के खरपतवार 14.गोखरू400 – 16002 – 8200
Atrazine 50% WP Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Atrazine 50 WP की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Atrazine 50 WP उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीAtrazine 50% WP का ट्रेड नाम
1HPMAtrahit
2AdamaAtranex
3IFFCO-MCAtari
4UPLNeozin
5PI IndustriesSolaro 50
6TataAtrataf
7NACLSurya
8Crystal Crop CareSrizone
9ParijatParizine
10Ram Shree ChemicalsAtlas
11DhanukaDhanuzine
12Gharda Chemicals LtdZinguard
13Insecticide India LimitedStrike
14Gujrat Pesticides CompanyG-Star
15BayerFoost
16Bharat Certis AgriscienceTohfa
17Swal Corporation LtdAttrastar
18Eagle Plant Protect Pvt LtdEagazine-50
19Paras Crops LtdFinish
20IndofilAtrafil
21IPLAatish
22BiostadtDhawansh
23Shivalik Crop Sciences Pvt LtdTraxx
24Darick Insecticides LtdRickatra
25Raja Sulphur UdyogAtrazen
26Tyrone Agro Chemicals Pvt LtdArbezied
27Hindustan Agro ChemicalsAtraman
28National Pesticides & ChemicalsAtrazoom
29Super Ford Insecticides LtdAtrazid
30Crop Chemicals India LtdAtragold
31Chemicals & Allied ProductsAtracap
32Volkschem Crop Science Pvt LtdAtrawin
33Heranba Industries LtdAtria
34Krishi Rasayan Exports Pvt LtdRasayanzine
35Chem RoboticsAtree
36Anu Products LtdAnutaf 50
37Peptech Biosciences LtdAtrazine 50% WP
38Sai Ram Agritech Pvt LtdTri-Atra
39Green Life Save & Protect Pvt LtdAtrafire
40Canary Agro Chemicals Pvt LtdPolar
41Fine Pest Sulphur (India) Pvt LtdAtra-50
42Ayushi Crop Science Pvt LtdAtratox
43Wilshire Pesticides & Fertilizer Pvt LtdWeeter
44Power GrowAtraz
45Agroking Pesticides Pvt LtdAtrox
46Plasma Crop ScienceUltrazone 50
47Nichino India Pvt LtdCrozin
48Nimla Organics Pvt LtdBhumi
49Kamdhenu OrganicsAltra Force
50Indo Crop Solutions (P) LtdIndoatra
51Shaktiman Agro LtdAratox
52Krishi Crop ScienceKingzine-50
53Agastya Agro LtdAaltrazin 50
54Star ChemicalsAtra Gold
55Ju Agri SciencesAtrazine
Atrazine 50% WP उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

बाजार में उपलब्‍ध Atrazine 50 WP का पैक साइज

250 gm, 500 gm , 1 Kg

Atrazine 50 WP का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए?

Atrazine 50 WP का प्रयोग दो तरह से कर सकते हैं

1.खरपतवार के अंंकुरण पूर्व

मक्का बुवाई के बाद जब खरपतवार के पौधे अंकुरण नहीं किये रहते हैं अर्थात् मक्‍का बुवाई के बाद 3 दिन के अंदर, पानी में घोलकर स्‍प्रे करना चाहिए। इसी तरह गन्‍ने की फसल में जब खरपतवार अंकुरित नहीं हुए रहते हैं तब प्रयोग कर सकते हैं।

2.खरपतवार के अंंकुरण पश्‍चात्

इसे खरपतवार के अंकुरण पश्‍चात् भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन ध्‍यान रहे खरपतवार 2 से 3 पत्‍ती अवस्‍था में रहे क्‍योंकि इस अवस्‍था में यह अधिक कारगर साबित होेता है और स्‍प्रे करते समय नोजल में हुड/कैनोपी लगाकर स्‍प्रे करना चाहिए ताकि मुख्‍य फसल (मक्‍का या गन्‍ना) के बढ़े हुए या वृद्धि कर चुके पत्‍तों और अन्‍य भाग पर अधिक न पड़े।

Atrazine 50% WP Price & Online Purchasing

यदि आप ऑनलाइन इस प्रोडक्‍ट को खरीदना चाह रहे हों तो ऑफलाइन मार्केट रेट से अच्‍छे प्राइस में आपको उपलब्‍ध हो जाएगी तो देरी क्‍यों नीचे चेक करें

Check Price & Buy From Amazon ->>

कंपनीप्रोडक्‍ट खरीेदें
BayerFoost

Atrazine 50 WP के उपयोग में ध्‍यान देने वाली मुख्‍य बातें

  1. Atrazine 50 WP को किसके साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं – इसे पानी में घोलकर स्प्रे के रूप में प्रयोग करना है।इसे प्रभावी बनाने के लिए Adhesive जिसे किसान “चिपको” कहते हैं , मिला सकते है।
  2. इसे खरपतवार के अंकुरण पूर्व या अंंकुरण पश्‍चात् प्रयोग करना हो तो 2 से 3 पत्‍ती अवस्‍था में ही प्रयोग कर लेना चाहिए बाद में प्रयोग करने पर यह पूरे पौधे काे नहीं मार पाता क्‍योंकि यह केवल जायलम के माध्‍यम से उपर या आगे की ओर वृद्धि करते हुए पत्‍ते के अग्र भाग की ओर गति करता है जिससे जड़ क्षेत्र नहीं मरता और बाद में फिर से निकल आता है।
  3. इसके स्‍प्रे के समय भूमि/मिट्टी में पर्याप्‍त मात्रा में नमी होना चाहिए।
  4. यह मोथा घास को पूरी तरह नट सहित (नट-मोथा घास के जड़ में पाया जाने वाला गॉठ जो बीज का कार्य करता है) नहीं मार पाता जिससे मोथा घास फिर से निकल आता है। मोथा घास के नियंत्रण के लिए Halosulfuron Methyl 75% WG का प्रयोग करना चाहिए।
  5. इसे जंगली पालक, क्रैब घास, पुनर्नवा,दूूधी प्रजाति के खरपतवार, गोखरू को मारना हो तो 8 ग्राम Atrazine 50 WP दवा प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए।
  6. इसे बहते हुए पानी या नाली में स्‍प्रे नहीं करना चाहिए।

Atrazine 50 WP के प्रयोग में सावधानी

  1. इसे पर्ण स्‍प्रे (Foliar Spray) या मिट्टी की उपरी परत में स्‍प्रे करना चाहिए।
  2. खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  3. हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  4. उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  5. स्‍प्रे करते समय धुॅआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  6. मुॅह, ऑख और त्‍वचा को इस खरपतवारनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  7. इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

FAQ (Atrazine 50 WP Uses in Hindi से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले वाले प्रश्‍न)

Atrazine 50 WP Dose?

Atrazine 50 WP dose
मक्‍का फसल में- 30-60 gm दवा प्रति टंकी या 15 लीटर पानी में मिलाकर 200-280 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए। इसे मक्‍का बुवाई के बाद 3 दिन के अंदर स्‍प्रे करना चाहिए।
गन्‍ना फसल में- 30-120 gm दवा प्रति टंकी या 15 लीटर पानी में मिलाकर 200-280 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए। इसे गन्‍ना रोपाई के 3 दिन के अंदर स्‍प्रे करना चाहिए।

What is the use of Atrazine 50 WP?

Atrazine 50 WP का प्रयोग मक्‍का और गन्‍ना फसल में निम्‍न घास को मारने के लिए स्‍प्रे के रूप में किया जाता है –
1.पत्‍थरचट्टा
2.लहसुआ
3.सॉवा प्रजाति के घास
4.मालंकुरी
5.आर्तगल या वनोकरा
6.पैरा घास
7.क्रैब घास
8.जंंगली चौलाई
9.हुरहुर
10.नॉटग्रास या बनलिया
11.जंंगली पाल‍क
12.पुुुुुनर्नवा
13.दूूधी
14.गोखरू

एट्राजीन क्या है?

एट्राजीन मक्‍का और गन्‍ना फसल में खरपतवार मारने के लिए प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है।यह एक चयनात्‍मक, प्रणालीगत व अंकुरण पूर्व के साथ अंकुरण पश्‍चात् और व्यापक स्पेक्ट्रम (Selective, Systemic, Pre and Post Emergent & Broad Spectrum) खरपतवारनाशक है, जो पानी में अच्‍छे से घुल जाता है। यह Triazine समूह का रसायन है जो क्लोरोप्लास्ट में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया को रोक देता है जिसके कारण भोजन का निर्माण नहीं हो पाता और पौधा भूखमरी से मर जाता है।


एट्राजीन का उपयोग कैसे करें?

एट्राजीन का उपयोग मक्‍का और गन्‍ना फसल में फसल बुवाई के बाद 3 दिन के अंदर करना चाहिए। ऐसा करने के लिए मक्‍का या गन्‍ना का बुवाई करने के तुरंंत बाद या 3 दिन के अंदर जब फसल के साथ खरपतवार भी अंकुरित नहीं हुए रहते हैं तब पानी में घोल बनाकर और हो सके तो चिपको (Adhesive) मिलाकर प्रयोग करना चाहिए।
3 दिन के अंदर स्‍प्रे करने पर अंकुरण करते हुए खरपतवार इसे अवशोषित करते हैं और प्रभावी ढंग से नियंत्रित होते हैं जबकि अंकुरण पश्‍चात् स्‍प्रे करने पर जायलम के माध्‍यम से Acropetal Movement के कारण जड़ क्षेत्र में यह प्रभावी तरह से कार्य नहीं कर पाता खासकर मोथा घास और कुछ दिन बाद यह फिर निकल आता है।

एट्राजीन के साइड इफेक्ट्स क्‍या हैं?

लोगों द्वारा गलती से एट्राजीन निगले जाने पर यह पाया गया है कि उनकी नाक से खून बहने लगा, चेहरे पर सूजन आ गई, लार टपकने लगी और पलकें झपकने लगीं। उन्हें हंसबंप, मांसपेशियों में कमजोरी, थकान, कंपकंपी और सांस लेने में कठिनाई भी थी ।

What is the brand name for Atrazine 50% ?

Atarzine 50% available in different brand name like Atrahit, Atranex, Atari,Neozin, Solaro 50, Atrataf, Foost, Surya, Srizone, Parizine, Atlas,Dhanuzine, Atra Gold, Strike, G-Star, Atrazine, Tohfa, Attrastar, Eagazine-50, Finish, Atrafil, Aatish, Dhawansh,Traxx etc.

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Atrazine 50% WP प्रोडक्‍ट से संबंधित इस लेख Atrazine 50 WP Uses in Hindi के अलावा अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Atrazine 50 WP Uses in Hindi जैसे लेख पढ़ने के लिए साइट/ब्‍लाॅग को सब्‍सक्राइब करें और बुकमार्क करके रखें।

Leave a Comment