Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC Uses in Hindi | तुरंत मारकर गिराने वाला कीटनाशक

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC Uses in Hindi- Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC जो मार्केट में Yujo, Hamla 550, Lara-909, Super-D, Permit 99, Cannon, Arex 505, Major 505, Killer 505, Doctor 505, ActaCombi 505, Miyogi, SAC 505, Mass-505, URI 505, Advance 505, Turbo 505 आदि नाम से उपलब्ध है।अपने लेख के माध्‍यम से हम आपको बताने वाले हैं इसका प्रयोग ,प्रति टंकी मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC Uses in Hindi
Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC उत्‍पाद

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC क्या है?

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC एक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जिसमें दो कीटनाशकों का Synergistic combination होता है जिसमें दोनों एक दूसरे को सहयोग करते हैं। इसमें उपस्थित Chloropyriphos कीटनाशक के Organophosphate रासायनिक समूह से आता है जबकि Cypermethrin कीटनाशक के Pyrethroid Ester रासायनिक समूह से आता है। दोनों मिलकर कीट पर बेजोड़ तरीके से काम करते हैं और व्‍यापक प्रभावशाली हो जाते हैं।

Chloropyriphos कीटनाशक के साथ-साथ एकैरिसनाशी (Acaricide) भी है जो चूसने वाले कीट (मुख्यतः लेपिडोप्टेरा समूह के कीट) और Mites (घुन) व Ticks (किलनी/कुटकी/चिचड़ी) को नियंत्रित करता है दूसरी ओर Cypermethrin चूसने वाले कीट के साथ काटने व चबाने वाले कीट को नियंत्रित करता है।यह इमल्सन सांद्र (Emulsifiable Concentrate) रूप में होता है जो आसानी से पानी में घुलनशील है।

High & Quick Knock Down प्रभाव के साथ किस-किस कीट को मारता है?

इसका प्रयोग धान,कपास, बैगन, भिण्‍डी फसल में लगने वाले लेपिडोप्टेरा गण के कीट जो चूसने वाले होते हैं के साथ हेेेेेेेेमीप्‍टेरा व कोलियोप्‍टेरा,डिप्‍टेरा,हाइमेनोप्‍टेरा,ऑर्थोप्‍टेरा,थाइसेनाेप्‍टेरा गण के कीट जो काटने, चबाने वाले होते हैं जैसे- तना छेदक, पत्‍ती मोड़क ,स्‍पॉट्टेड बाॅॅॅॅॅलवर्म, पिंक बाॅॅॅॅॅलवर्म, अमेरिकन बाॅॅॅॅॅलवर्म, तम्‍बाकू कैटरपिलर, जैसिड, एफिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी , प्ररोह भेदक व फल भेदक कीट ,एपीलैक्‍ना बीटल और माइट (घुन) व टिक(किलनी/कुटकी/चिचड़ी) को मारने के लिए किया जाता है। यह Quick Knock Down Action द्वारा इन कीटों को तुरंत मारकर गिराता है ।

एकल रूप से सायपरमेथ्रिन का प्रयोग घरेलू कीट को मारने के लिए भी किया जाता है जैसे-कॉकरोच, मच्‍छर, मॉथ, ड्रेगन फ्लाई,मई मक्‍खी,अश्‍व मक्‍खी आदि क्‍योंकि यह कीट के लिए हानिकारक होता है लेकिन मनुुुष्य के लिए हानिकारक नहीं होता। सायपरमेथ्रिन जलीय जीव मुख्‍यत: मछली के लिए अति हानिकारक होता है।

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC कैसे कार्य करता है?

इसमें उपस्थित दो कीटनाशक दो तरह से काम करते हैं । Chloropyriphos एक एन्जाइम जिसे Acetylcholinesterase (एसिटाइलकोलाइनस्टरेज) कहते हैं का शक्तिशाली अवरोधक होता है जो कीट के तंत्रिका तंत्र के तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य सूचना जो इम्पल्स के रूप में स्थानांतरित होता है उसको रोकने का काम करता है। इम्पल्स (Impulse) के टूटने से तंत्रिका तंत्र में अत्‍यधिक उत्‍तेजना उत्‍पन्‍न होती है और य‍ह कीट में बेहोशी,ऐंंठन और पक्षाघात अथवा पैरालिसिस का कारण बनती है जो अंत में कीट के मरने का कारण बनती है।

वहीं दूसरी ओर Cypermethrin जो एक Synthetic Pyrethroid (SPs) होता है और यही Pyrethroid प्राकृतिक रूप से गुलदाउदी के फूल में पाया जाता है जो एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में कार्य करता है और कीटों को गुलदाउदी फूल से दूर रखता है । Synthetic Pyrethroid भी इसी तरह काम करता है। Pyrethroid एक Axonic Excitotoxin है जिसके जहरीले प्रभाव से कीट के अक्षीय झिल्‍ली (Axonal membrane) में वोल्‍टेज गेटेेड सोडियम चैनल बंद होने से रूक जाता है अर्थात चैनल को खुला रखता है।

सोडियम चैनल एक झिल्‍ली प्रोटीन है जिसमें एक हाइड्रोफिलिक इंंटिरियर होता है। इस इंंटिरियर का आकार ऐसा होता है कि यह अपने माध्‍यम से सोडियम आयनों को झिल्‍ली के माध्‍यम से होकर गुजरने देता है और सोडियम आयन अक्ष (Axon) में पहुॅचता है तो यह Action Potential की शुरूआत करता है।जब यह विष चैैैनल को खुला रखता है तो तंत्रिकाएं दुबारा ध्रुवीकरण नहीं कर पाती जिससे अक्षीय झिल्‍ली (Axonal membrane) स्‍थायी रूप से विध्रुवित (Permanently Depolarized) हो जाती है जिसके प्रभाव से कीट अथवा जीव पक्षाघात (Paralyzed) का शिकार हो जाता है या पंंगु हो जाता है।

इस कीटनाशक का दोहरा प्रभाव इसके स्‍प्रे से संपर्क में आने वाला कीट सम्‍पर्क क्रिया के साथ उदर क्रिया (Contact & Stomach Poison) द्वारा Quick Knock Down Action से तुरंत मर जाता है और Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC का उपरोक्‍त गुण इसे किसानों के लिए आकर्षक बनाता है। किसान भाई इसके प्रयोग से कीट को तुरंत मरता देख खुश हो जाते हैं

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC Uses in Hindiफसल , कीट व डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानतना छेदक, पत्‍ती मोड़क250-3001.25 – 1.50200-28015
2कपासएफिड, जैसिड,थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी, स्‍पॉट्टेड बाॅॅॅॅॅलवर्म, पिंक बाॅॅॅॅॅलवर्म, अमेरिकन बाॅॅॅॅॅलवर्म, तम्‍बाकू कैटरपिलर4001 – 2200-40015
Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्‍प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।

इसके अलावा किसान भाई इसका प्रयोग मक्‍का में तना छेदक कीट, बैैैगन और भिण्‍डी में फल भेदक व प्ररोह भेदक कीट के प्रभावी नियंत्रण के लिए भी कर सकते हैं।

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीChloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC का ट्रेड नाम
1IFFCO-MCYujo
2TataKoranda
3Gharda Chemicals LtdHamla 550
4Crystal Crop CareLara-909
5DhanukaSuper-D
6HPMTerminator 505
7NACL Industries LtdCannon
8AdamaPremain Super
9Hifield AGMajor 505
10AgrosisKiller 505
11Shri Ram Agro ChemicalsShriram Chlor Plus
12Ram Shree ChemicalsPrahar
13Aristo BiotechActaCombi 505
14Greenovate Agrotech Pvt LtdMiyogi
15Shivalik Crop Science Pvt LtdSAC 505
16Biomass LabMass-505
17AnshulChlocip
18Green India CareURI 505
19National Pesticides & ChemicalsAdvance 505
20MatrixTurbo 505
21Power GrowArex 505
22KatyayaniDoctor 505
23Aroxa Crop Science Pvt LtdChloroxa-505
24ParijatShatrujeet 505
Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात

  1. इसे पर्ण स्‍प्रे (Foliar Spray) करना चाहिए।
  2. जलीय क्षेत्र में जहॉ मछली पालन होता हो उस क्षेत्र में प्रयोग नहीं करना है।मछली के लिए अत्‍यंत हानिकारक है।
  3. खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  4. हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना है।
  5. उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  6. स्‍प्रे करते समय धुॅआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  7. मुॅह, ऑख और त्‍वचा को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  8. इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

बाजार में उपलब्‍ध Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC का पैकिंग साइज

100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L, 5 L

 Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC का प्रयोग कब करना चाहिए?

पहला छिड़काव/स्‍प्रे-

किसान भाइयों को इसका प्रयोग फसलों में सर्वप्रथम उस समय करना चाहिए जब कीट का प्रकोप तो हो जाए लेकिन वह आर्थिक क्षति स्‍तर (Economic Threshold Level) तक पहुॅॅच जाए क्‍योंकि इस समय से पूर्व प्रयोग करने पर फसल क्षति की तुलना में कीटनाशक प्रयोग की लागत अधिक आएगी। अलग-अलग कीट की आर्थिक क्षति स्‍तर भिन्‍न होती है जिसे फसलों में प्रति वर्ग मीटर में कीट की संख्‍या के आधार पर निर्धारित की जाती है।

दूसरा छिड़काव/स्‍प्रे-

दूसरा स्‍प्रे पहले स्‍प्रे के 10 से 15 दिन बाद करनी चाहिए। इसके बाद स्‍प्रे करने की आवश्‍यकता सामान्‍यत: नहीं पड़ती और अधिक कीट प्रकोप होने पर तीसरा स्‍प्रे दूसरे स्‍प्रे के 10 से 15 दिन बाद करनी चाहिए।

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC के प्रयोग से लाभ-

  1. इसमें Chloropyriphos और Cypermethrin का Synergistic Combination इसे एकल फार्मूलेशन वाले कीट की तुलना में अत्‍यधिक घातक बनाता है। यह कीटनाशक के साथ-साथ एकैैैैरिसाइड के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसमें माइट्स का नियंत्रण विभिन्‍न फसलों में प्रभावी रूप से होता है।
  2. यह कीट के लार्वा के शरीर के मोटे भित्‍‍ती को जो वैक्‍स और लिपिड से बना होता है उसको भी पार करने की क्षमता रखता है। तेजी से भेदने की क्षमता के कारण यह अन्‍य कीटनाशक की तुलना में अत्‍यन्‍त प्रभावशाली और किसानों के बीच भी लोकप्रिय है।
  3. यह कीट के अंडों को मारने के साथ-साथ वयस्‍क कीट को भी मारने का काम करता है। (Ovicide and Adulticide)
  4. Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC is a High & Quick Knock Down Insecticide– सबसे बड़ी विशेषता जिससे किसान सबसे अधिक प्रभावित होते हैं वो है इसका Quick knock down action के साथ लंबे समय तक बने रहने वाला Residual Activity का गुण मतलब य‍ह स्‍प्रे किये जाने पर कीट को तुरंत मारकर गिराता है साथ ही पौधे के भाग में बने रहकर बाद में भी सुरक्षा प्रदान करता रहता है।
  5. यह Translaminar Action दिखाता है जिससे यह पत्‍ती की उपरी सतह द्वारा तेजी से अवशोषित होकर निचली सतह के साथ अन्‍य भाग में भी पहुॅॅंंच जाता है और निचली सतह के कीट को भी नियंत्रित करता है।
  6. अन्‍य कीटनाशक की तुलना में इसका अंतिम स्‍प्रे और कटाई के मध्‍य प्रतिक्षा अवधि (Waiting Period) कम होता है।
  7. यह अंडे से तुरंत निकले लार्वा और कपास में लगने वाले बॉलवर्म के नियंत्रण के लिए अत्‍यंत प्रभावशाली है। इसके अलावा मक्‍का में तना छेदक कीट, बैैैगन और भिण्‍डी में फल भेदक व प्ररोह भेदक कीट का भी प्रभावी नियंत्रण करता है।
  8. यह कम खुराक या डोज में भी बेहतर Bio-efficacy दिखाता है।
  9. इसे सामान्‍यत: प्रयोग किए जाने वाले सभी कीटनाशक, फफूंंदनाशक और वृद्धि नियामक रसायनों के साथ प्रयोग किया जा सकता है।

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

What is chlorpyriphos 50 cypermethrin 5 use for?

chlorpyriphos 50 cypermethrin 5 is a broad-spectrum contact and systemic insecticide which controls both sucking and chewing pests like Spotted Bollworm, Pink Bollworm, American Bollworm, Tobacco Caterpillar, Aphid, Jassid, Thrips, Stem Borer, Leaf Folder etc.

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC dose?

Chloropyriphos 50 + Cypermethrin 5 EC को 1 से 2 ml प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए। यह मात्रा कीट प्रकाेेप और कीट की प्रजाति पर निर्भर करती है। प्रति एकड़ 200 लीटर से लेकर 400 लीटर पानी का प्रयोग करना है। जैैैसे धान में 200 से 280 लीटर पानी तो कपास में 200 से 400 लीटर पानी का प्रयोग करना चाहिए। पानी की मात्रा फसल अवस्‍था, फसल को कितना क्‍वहर करना है और स्‍प्रेयर के प्रकार पर निर्भर करता है।

ऐसे ही अन्‍य कीटनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कीटनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Chloropyriphos 50 EC Uses in Hindi | यह कीटनाशक दीमक मारने की Top दवा है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़ेंं।

Leave a Comment