Farming Ki Duniya [फार्मिंग की दुनिया] एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जो कृषि व कृषकों से संबंधित सभी क्षेत्र को आच्छादित करते हुए जानकारी देगी । यह समय के साथ Update होते जायेगी और आशा है कि पाठकों के लिए काफी सहयोगी साबित होगी । इस वेबसाइट में कोई भी आर्टिकल अथवा पोस्ट डालने से पूूूर्व उसके बारे में गहन रिसर्च की जाती है जो विश्वसनीय पुस्तकों , आधिकारिक वेबसाइट, Youtube ,किसानों के अनुभव , फोरम आदि से अथक परिश्रम से एकत्रित होती है ।
स्थापना व उद्देश्य :– “Farming Ki Duniya” की स्थापना नवम्बर 2022 में की गई है जिसका उद्देश्य प्रगतिशील भारत में कृषि प्रधान देश के साथ डिजीटल प्लेेेेटफॉर्म के माध्यम से कृषि से संबंधित विश्वसनीय जानकारी कृषकों तक पहुँँचाना है।
संस्थापक के कलम से :- मैं सत्यभान सिंह इस वेबसाइट का संस्थापक छत्तीसगढ़ के उत्तरतम जिले बलरामपुर का रहने वाला हूँँ। मैंने अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा “शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला , बलरामपुर” व निजी स्कूल “मार्गदर्शन संस्थान ,अम्बिकापुर” से प्राप्त की है उसके बाद कृषि स्नातक “इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर” से संबंधित कॉलेज “राजमोहिनी देवी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन ,अम्बिकापुर” से की है। वर्तमान में मैं छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग में पदस्थ हूँ तथा लेखन में रूचि हाेने के कारण ब्लॉग बनाया जिसे मैंने अपने Passion के रूप में लिया है। आप मेरे इस यात्रा में साथ बने रहें। जय हिन्द…………जय भारत 💐💐