Acetamiprid 20 SP Uses in Hindi | एसिटामिप्रिड 20 एसपी का उपयोग कैसे करें? रस चूसक कीट का करे सफाया

Acetamiprid 20 SP Uses in Hindi Acetamiprid 20 SP मार्केट में Dhan Preet, Manik, Pound, Baadshah, Kaitaku, Bprid, Wapkil, Proud, Sarvotam, Ace Star, Control, Antenna, Pyramid, Glide, K-Acepro, Sharp  आदि नाम से उपलब्ध है। इस लेख के माध्‍यम से आपको जानकारी मिलने वाली है इसका प्रयोग, प्रति लीटर पानी में दवा की मात्रा, मरने वाले कीट व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Acetamiprid 20 SP Uses in Hindi
Acetamiprid 20 SP के उत्पाद

Acetamiprid 20 SP क्या है?

Acetamiprid 20 SP कीटनाशक के Neonicotinoid समूह का एक प्रसिद्ध कीटनाशक है जो अत्‍यधिक प्रभावशाली सिस्‍टेमिक कीटनाशक (Highly Effective Systemic Insecticide) है और चूसने वाले कीट को मारने का कार्य करता है।

Acetamiprid 20 SP किस-किस कीट को मारता है?

Acetamiprid 20 SP एक सिस्‍टेमिक कीटनाशक (Systemic Insecticide) है और विभिन्‍न फसलों में लगने वाले चूसने वाले कीट जैसे एफिड, जैसिड, थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी , को मारने का कार्य करता है।

Acetamiprid 20 SP कैसे कार्य करता है?

यह पौधों में प्रणालीगत या सिस्‍टेमिक कार्य करता है इसके लिए यह पौधों की पत्तियों में Translaminar Action के द्वारा प्रवेश करता है और चूसने वाले कीट के लिए घातक साबित होता है। यह कीट के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर कीट में बेहोशी,ऐंंठन और पक्षाघात अथवा पैरालिसिस लाता है जिससे अंतत: यह कीट के मरने का कारण बनती है। यह कीटनाशक अपना तीहरा प्रभाव दिखाता है और कीट के अंडा, व्‍यस्‍क के साथ लार्वा तीनों को मारने का काम करता है ( Act as ovicidal, adulticidal & larvicidal)।

Acetamiprid 20 SP Uses in Hindi – फसल, कीट, डोज

क्र फसल कीट का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Acetamiprid 20 SP की मात्रा (ग्रााम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
धानब्राउन प्‍लांट हॉपर (भूरा माहो)40-800.17-0.20 से 0.33-40200-2407
1मिर्चएफिड, थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी40-800.17-0.20 से 0.33-40200-2403
2टमाटरएफिड, जैसिड, थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी40-800.17-0.20 से 0.33-40200-2403
3बैगनएफिड, जैसिड, थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी40-800.17-0.20 से 0.33-40200-240
4भिण्‍डीएफिड, जैसिड, थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी40-800.17-0.20 से 0.33-40200-2403
5आलूएफिड, जैसिड, थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी40-800.17-0.20 से 0.33-40200-240
6मूंंगफलीएफिड, जैसिड, थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी40-800.17-0.20 से 0.33-40200-240
7सरसोंएफिड40-600.17-0.20 से 0.25-0.30200-240
8जीराएफिड, थ्रिप्‍स40-600.17-0.20 से 0.25-0.30200-240
9धनियाएफिड, थ्रिप्‍स40-600.17-0.20 से 0.25-0.30200-240
10मूंगजैसिड,सफेद मक्‍खी60-800.25-0.30 से 0.33-40200-240
11उड्दजैसिड,सफेद मक्‍खी60-800.25-0.30 से 0.33-40200-240
12निबूसाइट्रस सिला, एफिड, सफेद मक्‍खी60-800.25-0.30 से 0.33-40200-240
13कपासएफिड, जैसिड, थ्रिप्‍स, सफेद मक्‍खी40-800.17-0.20 से 0.33-40200-24015
Acetamiprid 20 SP Dose

कीट के अनुसार इनकी प्रयोग मात्रा में अंतर की अनुशंसा की गई है जैसे- (1) एफिड में 20 ग्राम /एकड़ की दर से (2) जैसिड में 40 ग्राम /एकड़ की दर से और (3) सफेद मक्खी या व्हाइट फ्लाई के नियंत्रण के लिए 80 ग्राम/एकड़ की दर का प्रयोग करना चाहिए।

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Acetamiprid 20 SP की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की  मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है  कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और  कीटनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते  हैं।

नोट:- कृृृृपया कीटनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके  से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। स्‍प्रे हेेेतु Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करें।

Acetamiprid 20 SP उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कंपनीAcetamiprid 20 SP का ट्रेड नाम
1DhanukaDhan Preet
2TataManik
3Bharat CertisPound
4HPMBaadshah
5IFFCO-MCKaitaku
6BACFBprid
7BiostadtWapkil
8Rain BiotechProud
9ParijatSarvotam
10Star ChemicalsAce Star
11ShivalikControl
12Willwood Crop Sciences Pvt LtdAntenna
13Hifield-AGPyramid
14SafexGlide
15KatyayaniK-Acepro
16IILSharp
17Krishi RasayanEkka
Acetamiprid 20 SP उत्‍पादक कंपनी व उनके ट्रेड नाम

Acetamiprid 20 SP के प्रयोग में ध्यान देने वाली बात

  • इसके Residual effect से कपास व अन्य फसल में एक बार स्प्रे करने के बाद चूसने वाले कीट के लिए पुनः स्प्रे करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इसके बेहतरीन Translaminar action के कारण यह एफिड,जैसिड और थ्रिप्स कीट का बेहतरीन नियंत्रण करता है।
  • खुले हाथ से घोल तैयार नहीं करना चाहिए।
  • हवा के विपरित दिशा में प्रयोग नहीं करना है।
  • उपयोग करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे- हाथ का दस्‍ताना, एप्राॅॅन, मास्‍क आदि प्रयोग करना है।
  • स्‍प्रे करते समय धुँआ उड़ाना, पीना , खाना अथवा चबाना नहीं चाहिए।
  • मुँह,आँख और त्‍वचा  को इस कीटनाशक के संपर्क से बचाना चाहिए।
  • इसके स्‍प्रे के बाद अच्‍छी तरह से स्‍नान कर लेनी चाहिए।

बाजार में उपलब्‍ध Acetamiprid 20% SP का पैकिंग साइज

20 gm, 50 gm, 100 gm, 250 gm, 500 gm, 1 Kg

FAQ -[आइए इसे भी जानें]

Q. Acetamiprid 20% SP dosage per acre?

Acetamiprid 20 % SP को प्रति एकड़ 40 से 80 ग्राम लेकर इसे  200 से 240 लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करना चाहिए।

Q. Dhanpreet Insecticide Dose per Litre?

Dhanpreet कीटनाशक जिसमें Acetamiprid 20 % SP होता है इसे प्रति लीटर पानी में 0.17 से 0.40 ग्राम घोलकर स्प्रे करना चाहिए और प्रति एकड़ दर की बात करें तो इसे 40 से 80 ग्राम लेकर  200 से 240 लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करना चाहिए।

Q. Acetamiprid 20% SP uses Dosage per Litre?

Acetamiprid 20 % SP को प्रति लीटर पानी में 0.17 से 0.40 ग्राम घोलकर स्प्रे करना चाहिए इससे चूसने वाले कीट जैसे एफिड, जैसिड, थ्रिप्स, माहो सभी का प्रभावकारी नियंत्रण होता है।

इन कीटनाशकों के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment