Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP Uses in Hindi | With Higher Effect धान में घास मारने की दवा

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP Uses in Hindi Metsulfuron Methyl 10% + Chlorimuron Ethyl 10% WP जो मार्केट में Pimix, Diggaj, Freedom Mix, Green Mix, Topmix, Wirazer, Mahamix, Massacre, Dhurandar, Jiddi, Chlormax आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है। यहाँ आप जानेंगे इस खरपतवारनाशक के बारे में , यह किस-किस घास को मारता है और किस फसल में कितनी मात्रा में प्रयोग होता है , इन सबकी पूरी जानकारी।

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP Uses In Hindi
Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP के उत्पाद

Metsulfuron Methyl 10% + Chlorimuron Ethyl 10% WP क्या है और कैसे कार्य करता है?

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP धान फसल में अंकुरण पूर्व या अंकुरण पश्चात (Pre or Post Emergent) प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है जो Sulfonylurea समूह से आता है। यह व्यापक स्पेक्ट्रम, चयनात्मक, प्रणालीगत के साथ संपर्क क्रिया रखता है और प्रयोग किए जाने पर Residual effect के साथ कार्य करता है। (Broad Spectrum, Selective, Systemic with Contact and Residual Effect)

जब इसे धान फसल पर स्प्रे किया जाता है तो यह चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार और कुछ सँकरी पत्ती वाले घास में अमीनो अम्ल (Amino Acid) के संश्लेषण को रोक देता है ।जिससे खरपतवार मरने लगते हैं।

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम में)प्रति लीटर पानी में Metsulfuron Methyl 10% + Chlorimuron Ethyl 10% WP की मात्रा (ग्राम में) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
2धान
(Transplanted & Direct Sown Rice)
1.धान्‍यमुस्‍तक
2.छाता घास
3.मोथा
4.हुरह घास
5.भृंगराज
6.धान लौंग
7.काना काना या रेंंगने वाला पालना पौधा
8.पानपत्‍ता या ननका
9.चौपतिया या सुनसुनिया
8-120.03-0.06200 – 24090
Metsulfuron Methyl 10% + Chlorimuron Ethyl 10% WP Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Metsulfuron Methyl 10% + Chlorimuron Ethyl 10% WP की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

स्‍प्रे हेेतु घोल बनाने का तरीका :-

अत्‍यंत कम मात्रा की दर (8 से 12 ग्राम प्रति एकड़) प्रयोग होने के कारण स्‍प्रे करते समय प्रति टंकी या स्‍प्रेयर के अनुसार घोल तैयार न करके प्रति एकड़ प्रयोग होने वाले पानी और टंकी या स्‍प्रेयर अनुसार पहले गाढ़ा घोल (Stock Solution) तैयार करना चाहिए।

जैसे-धान फसल में प्रति एकड़ 200 लीटर पानी के अनुसार इसे मान लेते हैं 15 लीटर के स्‍प्रेयर में 13 टंकी स्‍प्रे करना है तो पहले 13 लीटर पानी या 13 गिलास पानी में 8 से 12 ग्राम Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP को लेकर गाढ़ा घोल (Stock Solution) तैयार करते हैं और स्‍प्रे करने के लिए जाते समय पहले टंकी में आधा पानी भरते हैं और 1 लीटर या 1 गिलास तैयार गाढ़ा घोल (Stock Solution) को स्‍प्रे टंकी में डालकर बाद में उपर से 15 लीटर के चिन्‍ह तक पानी भर देते हैं और खेत में स्‍प्रे करते हैंं।

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीMetsulfuron Methyl 10% + Chlorimuron Ethyl 10% WP का ट्रेड नाम
1PI IndustriesPIMIX
2 Bharat CertisDiggaj
3HPMFreedom Mix
4IILGreen Mix
5AdamaWirazer
6Anu Product LimitedTopmix
7KatyayaniMassacre
8MahindraMahamix
9Super Ford Insecticide LtdDhurandar
10Sterling Agrichem Pvt LtdJiddi
11Best Agrolife LtdChlormax
Metsulfuron Methyl 10% + Chlorimuron Ethyl 10% WP उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद

बाजार में उपलब्‍ध Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP का पैक साइज-

8 gm, 20 gm, 40 gm, 100 gm, 250 gm, 500 gm, 1000 gm

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP का प्रयोग कैसे और कब करना चाहिए?

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP Uses in Hindi – यह दवा इसे प्रयोग करने की स्‍वतंंत्रता प्रदान करता है इसे खरपतवार के अंकुरण पूर्व या अंकुरण पश्चात प्रयोग कर सकते हैं –

(1) रोपाई वाला धान (Transplanted Rice)- रोपा वाले धान में रोपाई के बाद 5 से 10 दिन बाद स्‍प्रे या ब्रॉडकास्‍ट के रूप में प्रयोग करना चाहिए।

(2) सीधी बुवाई वाला धान (Direct Sown Rice)- इसे सीधी बुवाई वाले धान में पडलिंग की स्थिति में स्‍प्रे या ब्रॉडकास्‍ट के रूप में प्रयोग करना चाहिए।

FAQ [Frequently Asked Question]

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP को कितनी मात्रा में प्रयोग करना चाहिए?

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP को धान फसल में 8 से 12 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 200 से 240 लीटर पानी में घोलकर स्‍प्रे के रूप में प्रयोग करना चाहिए। स्‍प्रे के लिए सबसे पहले स्‍टाॅॅक घोल तैयार कर लेना चाहिए उसके बाद उसे स्‍प्रेयर में डालना चाहिए।

What is the brand name for Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP?

Metsulfuron Methyl 10 Chlorimuron Ethyl 10 WP available in different brand name like Pimix, Diggaj, Freedom Mix, Green Mix, Topmix, Wirazer, Mahamix, Massacre, Dhurandar, Jiddi, Chlormax etc.

PIMIX herbicide किस-किस घास को मारता है?

PIMIX herbicide धान फसल में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार और कुछ सँकरी पत्ती वाले घास में अमीनो अम्ल (Amino Acid) के संश्लेषण को रोककर इन्‍‍हें मारने का काम करता है ।

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment