Authority NXT FMC Uses in Hindi | Sulfentrazone 28 + Clomazone 30 WP Uses in Hindi

Authority NXT FMC Uses in Hindi – Authority NXT खरपतवारनाशक जो FMC कंपनी द्वारा उत्पादित किया जाता है और इस रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क नाम से मार्केट में विक्रय किया जाता है। इसमें Sulfentrazone 28% और Clomazone 30% होता है जो घुुुलनशील पावडर के रूप में होता है। आपको यहाँ इसी के बारे में जानकारी मिलने वाली है।

Authority NXT FMC Uses in Hindi
Authority NXT उत्पाद

तो आइए जानते हैं –

Authority NXT क्या है?

Authority NXT नई पीढ़ी का अंकुरण पूर्व (Pre emergence) प्रयोग किया जाने वाला चयनात्‍मक, प्रणालीगत व व्‍यापक स्‍पेक्‍ट्रम (Selective , Systemic & Broad Spectrum) खरपतवारनाशक है जो FMC India Private Limited द्वारा पंजीकृत है व इसी के द्वारा निर्मित कर विक्रय किया जाता है। इसे सोयाबीन और गन्ना फसल में बुवाई के 0 से 2 दिन के अंदर खरपतवार के अंकुरण पूर्व प्रयोग किया जाता है और यह चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार और सँकरी पत्ती वाले घास को मारने में उपयोग होता है।

Authority NXT को क्‍या खास बनाता है?

Authority NXT खरपतवारनाशक में Sulfentrazone 28% और Clomazone 30% WP फॉर्म में होता है । इन दोनों का पूर्व-मिश्रण संयोजन (Pre-mix Combination) होना और घास मारने की दोहरी क्रिया इसे Unique बनाता है। इसमें Sulfentrazone , Aryl triazolinone खरपतवारनाशक के अन्‍तर्गत जबकि Clomazone , Isoxazolidinone खरपतवारनाशक के अन्‍तर्गत आता है। इसमें अन्‍य खरपतवारनाशकों के प्रति कोई Cross resistance नहीं पाया जाता है।

Authority NXT किस-किस घास को मारता है?

Authority NXT को सोयाबीन और गन्‍ना फसल में चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार के साथ संकरी पत्‍ती वाले घास को नियंत्रित करने अथवा मारने के लिए किया जाता है। जैसे- कनकउआ या केना , अरिस्‍टामंजरी या कॉपर लीफ प्लांट , नाल्टा जूट , बड़ी दुधी, गाजर घास, जंगली धान, पैरा घास, वाइपर घास, मोथा, भथुआ, पत्‍थरचट्टा, लहसुआ या लटमहूरिया, ग्राउंड चेरी या रस भरी , दूब घास, मकरा या मकड़ा घास आदि। इस खरपतवारनाशक का प्रयोग करने पर यह स्‍प्रे के पहले दिन से ही उपरोक्‍त खरपतवार को मारने का काम तेजी से करने लगता है ।

Authority NXT कैसे कार्य करता है?

Authority NXT को जब घास पर अंकुरण पूर्व स्प्रे किया जाता है तो यह उगते हुए या अंकुरण करते हुए घास पर दो तरह से कार्य करता है। इसमें पाया जाने वाला Sulfentrazone जो 28% होता है एक एंजाइम जिसे Protoporphyrinogen Oxidase (PPO) एंजाइम कहते हैं को राेेेेकने का काम करता है जिसके कारण कोशिका झिल्‍ली (Cell Membrane) विघटित (Disrupt) हो जाती है और इस प्रकार यह घास को मारने का कार्य करता है साथ ही Residual Effect के साथ बाद में उगने वाले खरपतवार को भी मारता है।

दूसरी ओर इसमें पाया जाने वाला दूसरा पदार्थ Clomazone जो 30% होता है संपर्क और अवशिष्‍ट गतिविधि (Contact & Residual activity) के साथ जड़ और उगते हुुए प्ररोह तंत्र (Shoot system) में अवशोषित होकर क्‍लोरोफिल और कैरोटिन दोनों के संश्‍लेषण को बाधित कर देती है जिसके परिणामस्‍वरूप खरपतवार का पौधा हरितहीनता का शिकार हो जाता है और पूूूरा पौधा सफेद होकर ऊर्जा के अभाव में मर जाता है।

Authority NXT FMC Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम)प्रति लीटर पानी में Authority NXT की मात्रा (ग्राम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1सोयाबीनकनकउआ या केना , अरिस्‍टामंजरी या कॉपर लीफ प्लांट , नाल्टा जूट , बड़ी दुधी, गाजर घास, जंगली धान, पैरा घास, वाइपर घास, मोथा5002.5 20084
2गन्‍नाभथुआ, पत्‍थरचट्टा, लहसुआ या लटमहूरिया, ग्राउंड चेरी या रस भरी , पैरा घास, दूब घास, जंंगली धान, मकरा या मकड़ा घास, मोथा घास10005200302
Authority NXT Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Authority NXT की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Authority NXT की प्रति टंकी मात्रा (नैैैपसेक स्‍प्रेयर)

यह मात्रा 16 लीटर के नैैैपसेक स्‍प्रेयर में 15 लीटर पानी के अनुसार है –

क्र फसल Authority NXT की प्रति टंकी मात्रा (ग्राम) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)
1सोयाबीन37.5200
2गन्‍ना75200
Authority NXT की प्रति टंकी मात्रा

Authority NXT का प्रयोग कब करना चाहिए?

Authority NXT का प्रयोग सोयाबीन और गन्ना फसल में फसल बुवाई के 0 से 2 दिन में करना चाहिए। यह एक Pre-emergence खरपतवारनाशक है।

बाजार में उपलब्‍ध Authority NXT का पैकिंग साइज-

500 ग्राम, 1 किलोग्राम

Authority NXT के उपयोग में ध्यान देने वाली बातें व इसके गुण

  1. ध्यान देने वाली बात-
    • इसे फसल बुवाई के बाद खरपतवार के अंकुरण पूर्व अर्थात् फसल बुआई के बाद 0 से 2 दिन में स्प्रे करना चाहिए।
    • इसे ब्रॉ्डकास्‍ट या बालू में मिश्रित करके प्रयोग नहीं करना
    • इसके स्प्रे करने में कम से कम 200 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए।
    • शेष सावधानियॉ कीटनाशकों के प्रयोग के समान होंगीी।
  2. यह सोयाबीन और गन्‍ना फसल में घास मारने की बेहतरीन दवा है क्योंकि यह स्प्रे करने के दिन से ही घास को मारना प्रारम्भ कर देता है जो किसानों को स्पष्ट दिखाई देता है।

FAQ -[Frequently Asked Question]

Authority NXT uses in hindi

Authority NXT का उपयोग सोयाबीन और गन्‍ना फसल में चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार के साथ संकरी पत्‍ती वाले घास को मारने के लिए किया जाता हैै।

Authority NXT dose per Litre

सोयाबीन 2.5 gm/litre of water
गन्‍ना 5 gm/litre of water
अधिक जानकारी हेतु टेबल देखें

Authority NXT EC dose

In different crops like Soyabean and Sugarcane Authority NXT dose vary from 500 to 1000 gm per acre and diluted in 200 litre of water.

authority nxt fmc price 1kg

Authority nxt fmc price 1 Kg, Box at Rs 2800/kg in Nagpur, Maharashtra.

What is Authority NXT herbicide used for?

Authority® NXT herbicide is a pre-emergent herbicide for effective control of broad leaf and grassy weeds in Sugarcane and Soyabean. It is a premix of two active ingredients- Sulfentrazone @ 28% and Clomazone @ 30% . Sulfentrazone is an aryl triazolinone herbicide whereas, Clomazone is an isoxazolidinone herbicide.

Authority NXT FMC uses in Hindi

अथॉरिटी-एन. एक्स.टी. का प्रयोग बड़े पैमाने पर सोयाबीन और गन्‍ना फसल में चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवार के साथ संकरी पत्‍ती वाले घास को नियंत्रित करने अथवा मारने के लिए किया जाता है। जैसे- कनकउआ या केना , अरिस्‍टामंजरी या कॉपर लीफ प्लांट , नाल्टा जूट , बड़ी दुधी, गाजर घास, जंगली धान, पैरा घास, वाइपर घास, मोथा, भथुआ, पत्‍थरचट्टा, लहसुआ या लटमहूरिया, ग्राउंड चेरी या रस भरी , दूब घास, मकरा या मकड़ा घास आदि। इस खरपतवारनाशक का प्रयोग करने पर यह स्‍प्रे के पहले दिन से ही उपरोक्‍त खरपतवार को मारने का काम तेजी से करने लगता है जिसके कारण इसके बार-बार स्‍प्रे करने की आवश्‍यकता नहीं होती जिससे खरपतवार नियंत्रण में कम लागत आती हैै।

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस  खरपतवारनाशक/ Herbicide  के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment