पेस्टीसाइड का घोल किस क्रम में तैयार करें | एग्राेेेकेमिकल मिक्सिंग का क्रम क्या है? इसे जानना अति महत्वपूर्ण है। आजकल किसानों के लिए फसल उगाना कीट व्याधि और फसल में लगने वाले रोगों के कारण अत्यधिक लागत वाला हो गया है। फसलों में इनसे होने वाले हानि से बचने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के पेस्टीसाइड जिसमें कीटनाशक, फफूंंदनाशक, खरपतवारनाशक आते हैं इनका प्रयोग करना पड़ता है। कई बार फसलाें में एक साथ कीट और फफूंदजनित रोग का प्रकोप होने पर किसानों को कीटनाशक और फफूंंदनाशक एक साथ प्रयोग करने की आवश्यकता होती है।
कई किसान कीटनाशक का प्रयोग करते समय एक ही कीटनाशक में कई अन्य उत्पाद को मिलाकर प्रयोग करना चाहते हैं। वे ऐसा करना चाहते हैं क्योंकि-
- स्प्रे करने में लगने वाले समय की बचत के लिए
- स्प्रे करने में लगने वाले मेहनत अथवा लागत में बचत के लिए
- कई बार स्प्रे करने में मनुष्य या वाहन के चलने से भूमि को दबने से बचाने के लिए
उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए किसान का इस तरह से प्रयोग करना या एक रसायन के साथ अन्य को मिक्स करके प्रयोग करना स्वाभाविक है परंतु सही टैंक मिक्सिंग की जानकारी के अभाव में इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं जैसे-
- सही क्रम से मिश्रण या घोल तैयार नहीं करने पर मिश्रण जेल या अवक्षेप बना सकता है जो सही तरह से पौधों पर स्प्रे नहीं होगा अथवा स्प्रे होने से पूर्व स्प्रे उपकरण के नोज़ल, पाइप आदि को अवरुद्ध या चोक कर सकता है।
- पेस्टिसाइड के परिणाम अच्छे नहीं मिल पाते या बदल जाते हैं कभी-कभी पौधों के वृद्धि पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
इन सबसे बचने के लिए प्रत्येक कृषक को स्प्रे उपकरण या टैंक में घोल बनाने के लिए पेस्टिसाइड के मिलाने के सही क्रम का पता होना चाहिए कि वह किस क्रम में घोल तैयार करें इसे ही टैंक मिक्सिंग कहा जाता है। आगे हम इसी के बारे में जानेंगे।
पेस्टीसाइड का घोल किस क्रम में तैयार करें, टैंक मिक्सिंग के लिए WALES विधि या WALES क्रम –

किसी भी पेस्टिसाइड घोल को बनाने के लिए इस विधि का उपयोग अति महत्वपूर्ण होता है इसमें WALES के अंग्रेजी अक्षर के क्रम से इसे समझ सकते हैं –
- W- Water
- W- WP, WSB, WDG
- A- Agitate
- L-Liquid Flowables, SC, SE
- E- EC Formulation
- S-Surfactants and Adjuvants
1. W- Water
WALES विधि के पहले क्रम में पानी आता है जिसमें किसी भी घोल को बनाने के लिए सबसे पहले टैंक में कम से कम आधा पानी लेना चाहिए। इसके बाद ही अन्य चीजों को जोड़ना चाहिए।
2. W- WP, WSB, WDG
पानी डालने के बाद दूसरे क्रम में पानी में घुलनशील पाउडर (WP-Wettable Powder) , पानी में घुलनशील बैग (WSB-Water Soluble Bags), पानी में घुलनशील दाने (WDG-Water Dispersible Granules) को पानी में डालना चाहिए।
3. A- Agitate Tank Mix Thoroughly
सुखे हुए पावडर , घुलनशील बैग और दानेदार केमिकल को पानी में डालने के बाद तीसरे क्रम में हमें इन्हें पानी में अच्छी तरह से घोल लेना चाहिए जब तक कि वे अच्छी तरह से घुल न जाए इसके बाद ही अगले क्रम में जाना चाहिए।
4. L- Liquid Flowables & Suspension
चौथे क्रम में सुखे पाउडर आदि के पानी में अच्छे से घुलने के बाद इस घोल में तरल फार्मूलेशन रसायन अथवा पेस्टीसाइड जैसे- SC-Suspension Concentrate , SE-Suspo-Emulsion, FC- Flowable Concentrate को मिलाना चाहिए और अच्छी तरह से खोल लेना चाहिए।
5. E- Emulsifiable Concentrate Formulation
पांचवे क्रम में EC Formulation (EC-Emulsifiable Concentrate) रसायनों को घोल में मिलाना चाहिए।
6. S- Surfactants and Adjuvants
WALES टैंक मिक्सिंग विधि के क्रम में सबसे अंत में Surfactants और Adjuvants को मिलाना चाहिए जो की घोल को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मिलाया जाता है। इसे डालने के बाद घोल को अच्छे से हिलाकर मिला लेना चाहिए। घोल के अच्छे से मिलने के बाद ही घोल को स्प्रे हेतु तैयार समझना चाहिए। ऐसे घोल तैयार करने पर स्प्रे के परिणाम अच्छे आते हैं अन्यथा परिणाम ठीक नहीं मिलते जैसा मिलना चाहिए।
आगे हम WALES Method का प्रयोग करते हुए कुछ प्रचलित खरपतवारनाशक (Herbicide) के सही घोल तैयार करने के क्रम के बारे में जानेंगे। इस वेबसाईट पर बने रहें।
Nano Urea Full Information | नैनो यूरिया प्रयोग से पूर्व 3 बातें अवश्य जानें