पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? PM Kisan Beneficiary List Check 2023

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? या कहाँ से देखें? किसान जिनका पीएम किसकन पंजीयन 2023 में हुआ हो या पूर्व में किसी भी स्तर पर हुआ हो चाहे वह स्वयं से किए हों या CSC से या शासकीय विभाग जैसे कृषि विभाग के माध्यम से आपको इस सवाल का जवाब यहाँ मिलने वाली है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

PM Kisan Yojana प्रारम्भ होने से लेकर 15 नवंबर 2023 तक 15 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। किसान भाइयों को बताते चलें कि इस बीच में भी लगातार छूटे हुए किसानों का पंजीयन जारी है जो इस योजना के लाभ से अभी तक वंचित थे। यदि आप भी इस योजना का मापदंड पूरा कर रहे हों तो अपना पंजीयन कराकर 6000 रुपया प्रति वर्ष इसे 3 किस्तों में प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? स्टेप बाय स्टेप जानें

यदि आप भी पंजीयन करा चुके हैं और यह जानने के लिए परेशान हैं कि मेरा पंजीयन हुआ या नहीं या लिस्ट कहाँ से देखें तो परेशान न हों और स्टेप बाय स्टेप जानें कि पीएम किसान योजना की सूची में नाम कैसे देखना है-

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम , मोजिला फायरफॉक्स, सफारी या इसी तरह के अन्य ब्राउजर को खोलना है।
  2. ब्राउजर खोलने के बाद इसके सर्च बॉक्स में पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in टाइप करके इस साइट को खोलना है। या आप हिंदी में केवल पीएम किसान भी सर्च करेंगे तो सबसे ऊपर जो वेबसाइट दिखे उसे खोल लें जिसमें pmkisan.gov.in यूआरएल ही दिख रहा होगा।
  3. इस साइट के खुलने पर होमपेज में नीचे स्क्रॉल करके Farmers Corner को देखें। यहाँ पर आपको 13 सेक्शन दिख रहा होगा जैसे e-KYC, New Farmer Registration, Status of Self Registered Farmer/CSC Farmers आदि। इन्हीं में एक Beneficiary List का सेक्शन भी दिखाई देगा।
  4. आपको Beneficiary List वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।
  5. जब आप Beneficiary List वाले सेक्शन को क्लिक करेंगे तो आपको दिखाई देगा 1.State/राज्य 2.District/जिला 3.Sub-District/उप-जिला 4.Block/ब्लॉक और 5.Village/ग्राम
  6. इस सेक्शन में आपको राज्य से प्रारम्भ करते हुए ग्राम तक क्रम से चुनते जाना है। आपका जिस भी ग्राम में पंजीयन हुआ है उस ग्राम का चुनाव करने के बाद Get Report पर क्लिक करना है।
  7. जब आप Get Report को दबाते हैं या क्लिक करते हैं तो तीन कॉलम की एक सूची/लिस्ट खुलेगी जिसमें 1.सीरियल नंबर 2.किसान का नाम 3.Gender/लिंग दिखाई देगा । यदि आपका नाम पहले पेज की सूची में दिखाई न दे तो पेज में सबसे नीचे 1 , 2 ,3 ,4……करके नंबर दिखाई देगा जिसमें क्लिक करके उस नंबर के पेज में जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना की पूरी जानकारी देखें।

किस कारण से पीएम किसान की क़िस्त रुक सकती है

हम आपको यहां पर बताने वाले हैं 4 मुख्य कारण जिसके आधार पर आपकी पीएम किसान की किस्त रुक सकती है। तो आइए जानते हैं-

1.Land Seeding-

इसमें सबसे पहले है लैंड सीडिंग न होना जिसके अंतर्गत आपके भूमि का खसरा नंबर पोर्टल में दर्ज नहीं हुआ रहता है जिसके कारण क़िस्त रोक दी जाती है।

2.Aadhar Bank Account Seeding-

यह दूसरा कारण है जिसमें आपका बैंक खाता आधार से सीड नहीं रहता है।

3.e-KYC-

यह तीसरा कारण है जिसके अंतर्गत आपका ई के वाई सी नहीं हुए रहता है।

4.Name not as per AADHAAR-

यह चौथा कारण है जिसके कारण भी आपका क़िस्त आना रुक जाता है। इसके अंतर्गत आपका नाम आधार कार्ड में दर्ज नाम के अनुसार पीएम किसान पोर्टल में दर्ज नहीं होता है।पीएम किसान पोर्टल में दर्ज नाम में कोई न कोई त्रुटि होती है। जैसे स्पेलिंग मिस्टेक या उपनाम छूट जाना आदि।

विस्‍तार से जानें पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त नहीं आने का कारण

कैैैसे जानें कि मेरी पीएम किसान की किस्‍त रूक सकती है

इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने पंजीयन की स्थिति चे‍क करनी पडेगी जिसे Beneficiary Status/ बेनिफिसियरी स्‍टेटस कहते हैंं। इसे चेक करने पर आपको किस कारण से पीएम किसान की क़िस्त रुक सकती है इसका पता चल जाएगा और समय रहते इस कारण का समाधान कर आगामी किस्‍त पा सकते हैं। जब आप स्‍टेटस चेक करते हैं तो कुुछ बिन्‍दू दिखाई देते हैं जिसे आपको मुख्‍य रूप से देखने की आवश्‍यकता है, जैसे लैंड सिडिंग स्‍टेटस,आधार खाता सिडिंग स्‍टेटस, इकेवाइसी स्‍टेटस।

यदि उपरोक्‍त में से किसी एक में भी No है तो आपकी किस्‍त रूकेगी ही रूकेगी। जब तक इसे सुधार नहीं किया जाएगा किस्‍त नहीं आएगी।

PM KISAN Beneficiary Status Check 2023 | स्टेप बाई स्टेप जाने

यदि आपने भी अभी तक पंजीयन नहीं कराया है तो अभी भी पंजीयन कराकर इस याेेेेजना का लाभ ले सकते हैं।

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Mein Registration Kaise Kare | पीएम किसान में पंजीयन कैसे करें?

FAQ (Frequently Asked Question)

पीएम किसान योजना से जुड़ी जानकारी के लिए किसान अपनी शिकायत कहां दर्ज कर सकते हैं?

पीएम किसान योजना से संबंधित किसान अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए इस योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 (Toll Free Number) पर संपर्क कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना की बेनिफिसियरी लिस्‍ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

पीएम किसान योजना की बेनिफिसियरी लिस्‍ट चेक करने के लिए भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in है?

Leave a Comment