पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त नहीं आने का कारण – पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त आने से पहले इस कमी को अवश्य पूरी कर लें हो सकता है आपकी 14 वीं किस्त ना आए। यह भी हो सकता है कि आपकी 8 वीं किस्त या 9 वीं क़िस्त आने के बाद से या पहले से ही क़िस्त आनी बंद हो गई हो, तो इस स्थिति में भी यह लेख आपकी मदद करेगी उन सभी किस्तों को जारी करवाने में।
यहाँ हम आपको बिंदुवार जानकारी बताने वाले हैं जिससे आप इसे आसानी से समझ सकते हैं –
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त नहीं आने का कारण
यहाॅ पर आप जानेंगे कि कौन कौन से कारण है जिसके कारण पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आनी रुक जाती है? जब किसान भाई इस योजना के अंतर्गत पंजीयन करा लेते हैं और किसान के पात्र होने के बावजूद उनके खाते में ₹2000 की किस्त आनी बंद हो जाती है इसके मुख्य तीन कारण हैं-
1. लैंड सीडिंग (Land Seeding) न होना –
वे किसान जिनका पंजीयन तो हुआ है लेकिन पंजीयन के दौरान खसरा नंबर दर्ज नहीं है उन्हें अस्थाई तौर पर अपात्र कर दिया गया है और किस्त आनी बंद हो गई है। क्योंकि इस योजना का मुख्य आधार ही भूमि का होना है।
पहचान- लैंड सीडिंग वाले बिंदु में No होना।
समाधान– खसरा नंबर अपने ग्राम/क्षेत्र के कृषि अधिकारी जैसे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे अपने विकासखंड या जिला कार्यालय (विकासखंड स्तर पर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या जिला स्तर पर कार्यालय उप संचालक कृषि में जाकर दर्ज करा सकते हैं और इस त्रुटि के दूर होने उपरांत आपके खाते में क़िस्त आना पुनः प्रारंभ हो जाएगी।
2. e-KYC (ई के वाई सी) न होना –
किस्त के ना आने का मुख्य दूसरा कारण ईकेवाईसी का नहीं होना पाया गया है ।इसके कारण भी क़िस्त आना रोक दिया जाता है।
पहचान- ई के वाई सी वाले बिंदू में No का होना इसका मतलब ई के वाइ सी (e-KYC) नहीं हुआ है।
समाधान – अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या CSC में जाकर ई के वाई सी कराना है। ईकेवाईसी होने के बाद यह त्रुटि भी सुधर जाती है आर किस्त आना प्रारंभ हो जाती है।
3. आधार बैंक खाता सीडिंग न होना –
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के किस्त के रुक जाने का तीसरा कारण बैंक खाता में आधार का सीडिंग न होना पाया गया है।
पहचान- आधार बैंक खाता सीडिंग में No का होना।
समाधान- इस कमी को पूरा करने के लिए किसान भाइयों को अपने आधार कार्ड को बैंक में लेकर जाना होगा और अपने खाता से आधार को सीड करवाना होगा। एक बार खाते से आधार सीडिंग होने के बाद यह कमी पूरी हो जाती है और No के स्थान पर Yes हो जाता है। इसके बाद किस्त आना शुरू हो जाता है।
इसके लिए किसान भाई पोस्ट ऑफिस में जाकर नया खाता खुलवा सकते हैं जिसमें खाता खोलने के साथ-साथ खाता को आधार से सीड कर दिया जाता है। जिन किसानों के स्टेटस चेक करने पर यह समस्या हो वे पोस्ट ऑफिस वाले विकल्प को प्राथमिकता देवें।इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल अनुसार इसे अपडेट होने में 15 दिन तक लग सकते हैं इसलिए किसान भाई आधार सीड करवाने के बाद तुरंत ना घबराए।
किस्त रोकने के बैरियर और क्या-क्या हो सकते हैं?
उपरोक्त तीन कारणों के अलावा भी पूर्व में निम्न कारण थे जिसके कारण किसानों के किस्त रुक गए थे –
1. आधार कार्ड के अनुसार नाम का न होना (Name not as per AADHAAR)
कई किसानों के प्रारंभ में जब 2019 में योजना प्रारंभ की गई थी उस समय पंजीयन के समय किसी भी कारणवश आधार कार्ड के अनुसार अंग्रेजी के स्पेलिंग में त्रुटि हो तो प्रारंभ में 1 या 2 किस्त मिलने के बाद किस्त रोक दी गई क्योंकि उनका नाम आधार कार्ड के अनुसार नहीं था। जैसे- किसी किसान का नाम यदि महेश कुमार (Mahesh Kumar) हो तो इसे केवल निम्न रूप में लिख सकते थे-
(1) Mahesh Kumar,(2)Mahesh kumar, (3) mahesh Kumar या(4) mahesh kumar जबकि इसके अलावा किसी अन्य रूप में लिखने पर जैसे- Maheshkumar या maheshkumar या Mahish Kumar या Maahesh Kumar आदि किसी भी तरह के अंतर को अस्वीकृत (Reject) कर दिया गया और उनकी किस्त रोक दी गई।
2. बैंक आई एफ इस सी कोड गलत होना (Wrong IFSC)
पंजीयन के दौरान बैंक के आईएफएससी कोड में गलती होने पर भी इसे रिजेक्ट कर दिया गया था अथवा अपात्र कर दिया गया था। जिसे बाद में सुधार करने पर सही हुआ।
उपरोक्त में से आपके पंजीयन में किस चीज की कमी के कारण किस्त रूकी हुई है इसे जानने के लिए आपको Benificiary Status में जाना होगा और उसमें जाने के बाद Eligibility Status में देखना होगा कि किस-किस पर लाल रंग में “X” और “No” लिखा हुआ है। आप हमारे साइट पर बने रहे किसान के पंजीयन की स्थिति देखने की पूरी जानकारी आगामी लेख में मिलेगी।
लेख पसंंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे, दूसरों को शेयर करें और साइट को बुकमार्क करें। आप ऐसे ही जानकारी से अवगत कराए जाते रहेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस कैसे चेक करें?
पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस चेक करने के लिए आपको पीएम किसान पोर्टल में जाकर स्क्राॅल करते हुए नीचे जाना है जहॉ आपको फार्मर कॉर्नर मिलेगा जिसमें से Beneficiary Status को क्लिक करना है। क्लिक करने के साथ ही एक विंडो खुुुुुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर/पंजीयन नंबर डालकर और कैप्चा कोड डालकर आप अपनी स्थिति का पता लगा सकते हैंं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीयन नंबर कैसे पता करें?
किसी भी किसान का जिसका पूर्व में पंजीयन हो चुका हो यदि उसका पंजीयन नंबर पता करना हो तो सबसे पहले किसान पोर्टल में जाकर स्क्राॅल करते हुए नीचे जाना है जहॉ आपको फार्मर कॉर्नर मिलेगा वहॉ जाने के बाद Beneficiary Status में जायेंगे जहॉ रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीयन नंबर डालने का खाना या बॉक्स मिलेगा जिसके उपर कॉर्नर में Know your registration no का लिंक मिलेगा जिसे क्लिक करने पर विंडो खुलेगा जिसमें दो विकल्प पहले पंजीयन के समय उपयोग किये गए मोबाइल नंंबर या दूसरा विकल्प आधार नम्बर डालकर व कैप्चा कोड डालने के बाद मोबाइल ओटीपी प्राप्त करेंगे जिसे डालने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीयन नंबर प्राप्त हो जाएगा।
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीयन नंबर प्राप्त करने के लिए समीप के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं और पंजीयन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पूरी जानकारी कहॉ से प्राप्त कर सकते हैं?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट या हमारे वेबसाइट फार्मिंग की दुनिया के लेख पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पूरी जानकारी पर जाकर इसे हिन्दी में पढ़ सकते हैं और दूसरे किसानों को भी इसे शेयर कर सकते हैं।