मक्का फसल में सभी प्रकार के खरपतवारों को नष्ट करने के लिए Tembotrione 34.4% SC का प्रयोग सबसे अधिक होता है। उसी में से एक है लौडिस (Laudis) जो बायर कंपनी का आता है। हम यहाॅ पर आपको बताने वाले हैं कि मक्के में घास मारने की दवाई लौडिस का घोल कैसे तैयार करें ।

लौडिस (Laudis) एक Selective और Post Emergence खरपतवारनाशक है जो मक्का फसल में घास मारने के लिए पूरे विश्व में प्रयोग किया जाता है। इसके पैकिंग में केवल लौडिस (Laudis) नाम से Tembotrione 34.4% SC केमिकल नहीं होता इसके साथ पावडर फॉर्म में फूस्ट (Foost) नाम से Atrazine 50% WP और तरल रूप में Surfactant भी होता है जो Adjuvant की तरह कार्य करता है।
मक्के में घास मारने की दवाई लौडिस का घोल कैसे तैयार करें? आइए जानते हैं Step by Step –
कई किसान जानकारी के अभाव में इस केमिकल को दूकान से क्रय तो कर लेते हैं लेकिन घोल बनाने के सही क्रम को जानने के अभाव में किसी भी क्रम से घोल तैयार करते हैं और घोल सही तरह से तैयार न हो पाने की स्थिति में घास मारने के परिणाम में अंतर दृष्टव्य होता है।सही परिणाम पाने के लिए हमारे अन्य पोस्ट में WALES Method या घोल बनाने के WALES क्रम को जान सकते हैं।इसी के अनुसार यहाँ पर लौडिस के घोल को भी तैयार करने के क्रम को बताया गया है-
1.पहले क्रम पर घोल बनाने के लिए क्या लें
Water– आपको जितने भी पानी की मात्रा में घोल तैयार करनी हो सबसे पहले उस अनुशंसित पानी के मात्रा की आधी मात्रा (50% मात्रा) लेंगे।
2. दूसरे क्रम पर क्या लेना चाहिए
Wettable Powder– पानी की उपरोक्त मात्रा में दूूूूसरे क्रम पर WP (Wettable Powder) के फॉर्म में उपस्थित एट्राजिन 50% (Atrazine 50%) की मात्रा को लेकर अच्छी तरह से हिलाकर मिलाएँ और तब तक मिलाएँ जब तक अच्छे से मिल न जाए। सूखे पावडर का कोई भी अंश सूखा न बचे और न ही पानी के साथ मिलकर दानेदार बन पाए।

3.तीसरे क्रम पर क्या मिलाएँ
Suspension Concentrate– जब एट्राजिन अच्छी तरह से घुल जाए तब तीसरे क्रम पर Tembotrione 34.4% जो SC फॉर्म (Suspension Concentrate) में उपस्थित रहता है उसे भी मिलाकर अच्छी तरह से घोल लेना चाहिए।

4.चौथे क्रम पर क्या मिलाएँ
Surfactants– चाैथे व अंतिम क्रम में लौडिस के पैकिंग में उपस्थित सर्फेक्टेंट (Surfactant) जो एड्जुवेंट (Adjuvant) भी होता है उसे मिलाकर घोल को अच्छी तरह से हिलाते हुए मिला लें। जब घोल मिल जाए तब पानी की बची हुई 50% मात्रा को मिलाकर घोल तैयारी को पूर्ण कर लें। अब यह घोल स्प्रे हेतु तैयार है। इसे स्प्रे टैंक या स्प्रे उपकरण में डालकर फसलों पर फ्लैट फैन नोजल से समान मात्रा में स्प्रे करें। इसके 100% परिणाम प्राप्त होंगे।

अन्य कई कंपनियों के भी इसी Formulation में मक्के में घास मारने की दवाई आती है जो अलग-अलग नाम से मार्केट में उपलब्ध हैं। जैसे- IIL का Torry, चम्बल फर्टीलाइजर का Temone, Tata का Trimbo आदि नाम से, लेकिन सभी के पैकिंग में तीनों तरह के केमिकल होते हैं जिन्हें पहचानकर सही परिणाम के लिए अच्छे से इसी क्रम में मिलानी चाहिए उसके बाद ही स्प्रे करना चाहिए।
सुविधा के लिए आप इसे स्टाक घोल तैयार करके भी प्रयोग कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें-
- Tembotrione 34.4 SC की विस्तृत जानकारी व किस-किस कंपनी की आती है जानने के लिए पढ़ें।
- अन्य खरपतवारनाशक (Herbicide) के बारे में जानें।