Tebuconazole 25.9 EC Uses in Hindi | बायर फोलिकर का उपयोग कैसे करें और Better रिजल्‍ट पाएं?

Tebuconazole 25.9 EC Uses in Hindi- Tebuconazole 25.9 EC जो मार्केट में Folicur, Tebura, Tebucor, Caviet EC, Tebuzol, Bond 007, Orius, Indazole, Tebustar, Fullycare, Assist, Lark, Trim, Tebusis, Folistar, Tebulla, Tebusis,Foliar, Daconil आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है। इस फफूँदनाशक का परिचय, नियंत्रित होने वाले रोग के नाम, किन-किन फसलों में उपयोग कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी।

Tebuconazole 25.9 EC Uses in Hindi
Tebuconazole 25.9 EC के उत्‍पाद

Tebuconazole 25.9 EC क्या है?

Tebuconazole 25.9 EC भी Hexaconazole, Propiconazole, Difenconazole की तरह ट्राइजोल समूह का फफूँदनाशक है और इसी के समान रासायनिक गुण लिए रहता है।यह बहुआयामी और प्रणालीगत फफूँदनाशक (Broad Spectrum & Systemic Fungicide) है। यह Protective, Curative व Eradicative प्रकृति का फफूँदनाशक है जिससे यह फसलों में फफूँद को लगने से रोकता है और लग जाने के बाद स्प्रे किए जाने पर फफूँद को नष्ट भी करता है।

Tebuconazole 25.9 EC कैसे कार्य करता है?

Tebuconazole 25.9 EC को जब पौधों पर स्प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों द्वारा अवशोषित कर Translaminar action से पूरे अंग में फैला दिया जाता है। यह जायलम के माध्यम से आगे की ओर गति करता (Acropetally) है और नए निकलने वाले शाखाओं को भी सुरक्षा प्रदान करता है। टेबुकोनाजोल की प्रकृति (Triazole group के फफूँदनाशक की प्रकृति) अनुसार इसमें पाया जाने वाला Demethylase Inhibitor (DMI) फफूँद के कोशिका भित्ति को बनने से रोकता है।यह फफूँद के कोशिका भित्ति में एर्गोस्टेरॉल के संश्लेषण को बाधित कर देता है जो फफूँद के कोशिका भित्ति का एक अति आवश्यक घटक है।

एर्गोस्टेरॉल का संश्लेषण नहीं हो पाने के कारण फफूँद की कोशिका भित्ति कमजोर पड़ जाती है और यह पौधों की कोशिका में प्रवेश करने की क्षमता को खो देता है या पौधों की कोशिका भित्ति में प्रवेश करने में असमर्थ हो जाता है और न ही पहले से प्रवेश हो चुके होने पर कोशिका के अंदर वृद्धि कर पाता है।

इस प्रकार फफूँद की वृद्धि रुक जाती है और धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है।

Tebuconazole 25.9 EC Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित रोग व डोज

क्र फसल रोग का नामडोज प्रति एकड़ (मीली लीटर)प्रति लीटर पानी में Tebuconazole 25.9 EC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानझुलसा, शीथ ब्‍लाइट3001-1.5200-30010
2उड़दलीफ स्‍पॉट, एन्‍थ्रेकनोज3001.520017
3मूंगफलीटिक्‍का, रस्‍ट200-3001-1.520049
4सोयाबीनएन्‍थ्रेकनोज (पॉड ब्‍लाइट)2501.2520014
5मिर्चपावडरी मील्‍डयू, फ्रुट रॉट200-3001-1.52005
6प्‍याजपर्पल ब्‍लॉच250-3001.25-1.520021
Tebuconazole 25.9 EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Tebuconazole 25.9 EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और फफूँदनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया फफूँदनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। फफूँदनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Tebuconazole 25.9 EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीTebuconazole 25.9 EC का ट्रेड नाम
1BayerFolicur
2IFFCO-MCTebura
3Shri Ram Agro ChemicalsTebucor
4SumitomoTebuzol, Caviet EC
5HPMBond 007
6AdamaOrius
7ParijatIndazole
8FMCTebustar
9Paras Crops LtdFullycare
10Shaktiman Agro LtdFolistar
11Unify Agri ChemFoliar
12CistronicsTebulla
13Jay Bajrang Krupa TradersTebucaul
14Icon Crop ScienceTebucon
15Eagle Plant protect Pvt LtdTeglicure
16Neha Agro IndustriesTebuq
17AgrosisTebusis
18Agri VentureTebcon
19Bharat Insecticides LtdAssist
20Godrej Agrovet LtdLark
21IPLTrim
22JKD PesticideDaconil
Tebuconazole 25.9 EC उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद

बाजार में उपलब्‍ध Tebuconazole 25.9 EC का पैक साइज-

100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L

Tebuconazole 25.9 EC का प्रयोग कब करना चाहिए

टेबुकोनाजोल का प्रयोग फसलों में तभी कर लेना चाहिए जब यह प्रारंभिक अवस्था में हो और फफूँद लगने के लक्षण दिखाई देने लगें।

Tebuconazole 25.9 EC के उपयोग में ध्यान देने वाली बातें

  1. यह स्तनधारियों, लाभकारी कीट व वातावरण के लिए सुरक्षित है।
  2. इसमें पाया जाने वाला Demethylase Inhibitor (DMI) फफूँद के कोशिका भित्ति को बनने से रोकता है। यह गुण फफूँद से होने वाले रोग खासकर Anthracnose रोग के नियंत्रण में काफी कारगर साबित होता है।
  3. इसे अधिकांश कीटनाशक और फफूँदनाशक के साथ मिलाकर प्रयोग किया जा सकता है।
  4. यह पौधों के रोगों के प्रभावी नियंत्रण करने के साथ-साथ उसके गुणवत्ता में भी सुधार कर उत्पादन को बढ़ाने का कार्य करता है।
  5. Phytotonic effect- यह फफूँदनाशक विभिन्‍न फसलों में फायटोटोनिक प्रभाव दिखाता है जिसके कारण यह रोग को दूर तो करता ही है लेकिन साथ में पौधों के ओजपूर्ण विकास में सहायक होता है।
  6. यह पौधों में हरापन लाता है।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

What is the use of tebuconazole 25.9 EC?

Tebuconazole 25.9 EC is effective against various fungal diseases in crops like Rice,Black Gram, Groundnut, Soyabean, Onion, Chillies, Fruits, Vegetables and other field crops.Tebuconazole 25.9 EC is a protective, curative and eradicative fungicide.

What is the price of tebuconazole 25.9% EC?

Tebuconazole 25.9 EC at Rs 1200-1500/litre

What is the use of Tebuconazole Sulphur?

Tebuconazole 10% + Sulphur 65 % WG. It is an effective fungicide with protective, curative and eradicative action. It controls powdery mildew, fruit rot diseases of Chilli and leaf spot, pod blight disease of Soybean.

ऐसे ही अन्‍य फफूंदनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस फफूंदनाशक के बारे में पढ़ें –

  • Difenconazole 25 EC Uses in Hindi | सिंजेंटा स्‍कोर का उपयोग कैसे करें और Better रिजल्‍ट पाएं?

Leave a Comment