Quizalofop Ethyl 5 EC Uses in Hindi | सोयाबीन में घास मारने की बेहतरीन दवा

Quizalofop Ethyl 5 EC Uses in Hindi- Quizalofop Ethyl 5% EC खरपतवारनाशक जो मार्केट में Targa Super, Ryusei, Hakama, Builder, Khaleesi, Kainchi, Impool, Skype, Q-Fop, Tathaastu, Target, Quiz Master, Quizo, Traam, Rakha, Isabion आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है। यहाँ आपको मिलेगी इसकी पूरी जानकरी कि यह क्‍या है? यह कैसे कार्य करता है? विभिन्‍न कंंपनियों के ट्रेड नाम, इसका प्रयोग कैैैसे करना है, प्रति टंकी मात्रा, मरने वाले घास व फसल जिनमें प्रयोग करना है आदि।

Quizalofop Ethyl 5 EC Uses in Hindi
Quizalofop Ethyl 5% EC के उत्‍पाद

Quizalofop Ethyl 5% EC क्या है?

Quizalofop Ethyl 5% EC एक प्रणालीगत और अंकुरण पश्चात प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक है (Systemic & Post Emergent ) जो Aryloxy Phenoxy Propionate समूह के अंतर्गत आता है जिसका उपयोग चौड़ी पत्तीवाले फसल में सँकरी पत्तीवाले खरपतवारों को मारने के लिए किया जाता है। जैसे- सोयाबीन, मूंगफली, उड़द ,प्याज और कपास में सँकरी पत्ती के घास को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Quizalofop Ethyl 5% EC किस-किस घास को मारता है?

Quizalofop Ethyl 5% EC विभिन्न चौड़ी पत्तीवाले फसलों में उगने वाले सकरी पत्ती के घास जैसे दूब घास, सांवा घास, जंगली धान, लव ग्रास जिसमें कुश भी आता है, कांस, क्रैब घास, वाइपर घास, मकड़ा घास, जंगली जई, आदि को मारने का काम करता है। इसके अलावा यह चौड़ी पत्ती वाले फसल में अवांछित रूप से उग आए मक्का और धान को भी मारता है।

Quizalofop Ethyl 5% EC कैसे कार्य करता है?

Quizalofop Ethyl 5% EC घास पर स्प्रे किये जाने पर तेजी से अवशोषित होता है फिर जायलम और फ्लोएम के माध्यम से घास के पूरे अंग में फैल जाता है और घास को मारने का काम करता है। यह Acetyl CoA Carboxylase Inhibitor के रूप में कार्य करता है जो वसीय अम्ल के जैवसंश्लेषण को पूरी तरह रोक देता है। इससे प्रभावित कोई भी घास दुबारा जीवित नहीं हो पाता इसके साथ ही नए उगने वाले घास के लिए भी यह घातक सिद्ध होता है।

Quizalofop Ethyl 5 EC Uses in Hindi-फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Quizalofop Ethyl 5% EC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1उड़दसांवा घास, मकड़ा घास, वाइपर घास, क्रैैब घास,लव ग्रास जिसमें कुश भी आता है, गुज ग्रास या मालंकुरी300-4001.5 – 220052
2सोयाबीनसांवा घास, जंगली धान, लव ग्रास जिसमें कुश भी आता है, क्रैैब घास300-4001.25 – 2 200-24095
3मूंगफलीसांवा घास, वाइपर घास, मकड़ा घास300-4001.5 – 220089
4प्‍याजमकड़ा घास, क्रैैब घास, लव ग्रास जिसमें कुश भी आता है, गुज ग्रास या मालंकुरी300-4001.66 – 2.66150-1807
5कपाससांवा घास, जंगली धान, वाइपर घास, क्रैैब घास400220094
Quizalofop Ethyl 5% EC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Quizalofop Ethyl 5% EC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Quizalofop Ethyl 5% EC की प्रति टंकी मात्रा (नैैैपसेक स्‍प्रेयर)

यह मात्रा 16 लीटर के नैैैपसेक स्‍प्रेयर में 15 लीटर पानी के अनुसार है –

क्र फसल Quizalofop Ethyl 5% EC की प्रति टंकी मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)
1उड़द22.5 – 30200
2सोयाबीन18.75 – 30200-240
3मूंगफली22.5 – 30200
4प्‍याज24.9 – 39.9150-180
5कपास30200
Quizalofop Ethyl 5% EC की प्रति टंकी मात्रा

Quizalofop Ethyl 5% EC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्रकंपनीQuizalofop Ethyl 5% EC का ट्रेड नाम
1DhanukaTarga Super
2IFFCO-MCRyusei
3Insecticides India LtdHakama
4Bharat Certis Agriscience LtdBuilder
5HPMKhaleesi
6Crystal Crop CareTraam
7ParijatRakha
8SyngentaIsabion
9super Ford Insecticides LtdKainchi
10Godrej AgrovetImpool
11AgFarm India Pvt LtdSkype
12Best Agrochem Pvt LtdQ-Fop
13KatyayaniTathaastu
14Plantix Crop CareTarget
15AgrostarQuiz Master
16Anu Products LtdQuizo
Quizalofop Ethyl 5% EC के उत्‍पाद

Quizalofop Ethyl 5% EC का प्रयोग कब करना चाहिए?

Quizalofop Ethyl 5% EC का प्रयोग फसल बुवाई के 20 से 25 दिन बाद करना चाहिए। सामान्‍यत: इसका प्रयोग खरपतवार के 2 से 5 पत्‍ती की अवस्‍था में करते हैं।

बाजार में उपलब्‍ध Quizalofop Ethyl 5% EC का पैकिंग साइज-

100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L

Quizalofop Ethyl 5% EC के उपयोग में ध्यान देने वाली बातें व इसके गुण

  1. ध्यान देने वाली बात-
    • इसे फसल बुआई के 20 से 25 दिन बाद स्प्रे करना चाहिए।
    • इसे धान, मक्का, गेहूँ, गन्ना, जौ, ज्वार, बाजरा में घास मारने के लिए बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करना चाहिए।
    • इसके स्प्रे करने में कम से कम 150 से 160 लीटर पानी प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करना चाहिए। कम पानी प्रयोग करने पर खरपतवार में इसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न हो सकती है।
    • यह 1 से 4 घंटे के अंदर अवशोषित हो जाता है जिसके कारण इतने समय बाद वर्षा आने पर भी इसके घास मारने की क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
  2. यह सोयाबीन फसल में घास मारने की बेहतरीन दवा है क्योंकि अभी तक इसका कोई प्रतिरोध उत्पन्न होते नहीं देखा गया है।
  3. इसे घास पर स्प्रे करने के बाद 5 से 8 दिन में प्रभाव दिखना प्रारम्भ हो जाता है और 10 से 15 दिन में घास पूरी तरह से मर जाता है। घास बैगनी-लाल रंग का हो जाता है। यह घास को जलाता नहीं बल्कि मारने का काम करता है जिससे मरा हुआ घास दुबारा जीवित नहीं हो पाता और कार्बनिक खाद में परिवर्तित हो जाता है , बाद में फसल उत्पादन को बढ़ाने का काम करता है।
  4. यह फसल के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और यदि किसान भाइयों को कांस और दूब घास को मारना हो तो डोज को बढ़ाकर 500-600 ml प्रति एकड़ करना होगा।

FAQ -[Frequently Asked Question]

What is quizalofop ethyl 5% EC used for

It is used to control narrow leaf weeds in broad leaf crops.

quizalofop ethyl 5% ec uses in hindi

यह सोयाबीन, मूंगफली, प्याज एवं उड़द, कपास की फसलों में घासकुल के खरपतवारों के नियंत्रण हेतू अनुशंसित खरपतवारनाशक है।

Quizalofop Ethyl 5% EC dose per Litre

उड़द 1.5 ml/litre
सोयाबीन 1.25 – 2 ml/litre
मूंगफली 1.5 – 2 ml/litre
प्‍याज 1.66 – 2.66 ml/litre
कपास 2 ml/litre
अधिक जानकारी हेतु टेबल देखें

Quizalofop Ethyl 5% EC dose

In different broad leaf crops like Soyabean, Urd, Onion, Cotton and Groundnut Quizalofop Ethyl 5% EC dose vary from 300 to 400 ml per acre and diluted in 150 to 240 litre of water.

quizalofop ethyl 5% ec trade name

In different Pesticide producing company quizalofop ethyl 5% ec trade name are Targa Super, Ryusei, Hakama, Builder, Khaleesi, Kainchi, Impool, Skype, Q-Fop, Tathaastu, Target, Quiz Master, Quizo, Traam, Rakha, Isabion.In this few name is very famous like Targa Super, Khaleesi etc.

What is Targa Super?

Targa Super (Quizalofop Ethyl 5% EC) is a product of Dhanuka company.It is selective, systemic herbicide of Aryloxyphenoxy-propionates group.It is used to control narrow leaf weeds in broad leaf crops.

Which chemical is used for spraying grass?

Non-Selective Herbicides – These are weed killers that kill all plants, weeds and grasses that it comes into contact with. These types of weed killers include Glyphosate like herbicide that is suitable for all type of grass.

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस  खरपतवारनाशक/ Herbicide  के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment