Pendimethalin 38.7 CS Uses in Hindi | फसलों में घास मारने की बेजोड़ दवा

Pendimethalin 38.7 CS Uses in Hindi- यह खरपतवारनाशक जो मार्केट में Dhanutop Super, Zakiyama Plus, Dost Super, Panida Grande, Stomp Xtra, Gadar Max, Pandora, Napoleon Xtra, Penadril Plus, Pandora, Hitbac आदि नाम से उपलब्ध है।इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बताने वाले हैं इसका प्रयोग ,प्रति टंकी मात्रा, मरने वाले घास व फसल जिनमें प्रयोग करना है।

Pendimethalin 38.7 CS Uses in Hindi
Pendimethalin 38.7 CS के उत्‍पाद

Pendimethalin 38.7 CS क्या है?

Pendimethalin 38.7 CS एक चयनात्मक व्यापक स्पेक्ट्रम अंकुरण पूर्व प्रयोग किया जाने वाला खरपतवारनाशक (Selective and Broad Spectrum, Pre-emergent Weedicide) है जो Dinitroaniline रासायनिक समूह से है जिसका प्रयोग घास वाले खरपतवार और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार, एकवर्षीय खरपतवार को मारने के लिए विभिन्न फसलों में किया जाता है।

Pendimethalin 30 EC से यह Pendimethalin 38.7 CS क्‍यों है अलग? Pendimethalin 38.7 CS एक आधुनिक व एडवांस कैप्सूल तकनीक (Capsule Technology) पर आधारित होता है जिसमें सक्रिय घटक (Active Ingredient) कैप्सूल के रूप में पैक होता है और स्प्रे किये जाने पर इसके अणु मिट्टी की सतह में धीरे-धीरे छूटते हैं और नए उगने वाले खरपतवारों को लंबे समय तक नियंत्रित करते हैं ।

यह एक प्री इमरजेंस (Pre Emergence) खरपतवारनाशक है जो प्रणालीगत और अवशिष्ट क्रिया (Systemic & Residual Action) द्वारा इससे प्रभावित खरपतवार को निष्क्रिय कर लंबे समय तक फसलों को खरपतवार से मुक्त रखता है। इसे घास के अंकुरण के पूर्व प्रयोग करते हैं।

Pendimethalin 38.7 CS किस-किस घास को मारता है?

यह फसल जैसे प्‍याज, सोयाबीन, मिर्च, कपास आदि में सकरी पत्ती वाली घास,चौड़ी पत्ती वाली घास और सेज जैसे-नागरमोथा,साँवा,बड़ी दुद्धी,बन तुलसी,लेसुआ, कनकउआ (केना), विशखपरा या सबुनी, कुश आदि घास को मारने का कार्य करता है।

Pendimethalin 38.7 CS कैसे कार्य करता है?

Pendimethalin 38.7 CS को जब Pre-emergence और Pre-Plant Incorporation के रूप में खरपतवार मारने के लिए स्‍प्रे किया जाता है तो यह उगते हुए खरपतवार के बीज द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है। यह उगते हुए खरपतवार के जड़ और तना में होने वाले कोशिका विभाजन और कोशिका के लम्‍बाई में बढ़ने को रोक देता है जिससे अंतत: खरपतवार का अंकूरण ही नहीं हो पाता।

यह जड़ व तने के Meristemic उत्तक की कोशिकाओं में कोशिका विभाजन के समय Microtubule के संश्लेषण को रोक देता है जिससे Microtubule नहीं बन पाता परिणामस्वरूप कोशिका विभाजन रुक जाता है और कोशिका की लंबाई भी नहीं बढ़ती। यह Microtubule एक लंबा फिलामेंट होता है जो सतत रूप से आपस में जुड़ते और अलग होते रहते हैं। यह Microtubule माइटोसिस कोशिका विभाजन (Mitosis Cell Division) के दौरान पुत्री क्रोमोसोम से नए पुत्री कोशिका निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। माइक्रोट्यूबुल के बिना पुत्री कोशिका निर्माण संभव नहीं है।

इसके स्प्रे से प्रभावित अंकुरण करते हुए खरपतवार का जड़ और प्ररोह तंत्र (Root & Shoot System) दोनों की ही वृद्धि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।खरपतवार की वृद्धि रुक जाती है और मर जाता है।

Pendimethalin 38.7 CS Uses in Hindiफसल , मरने वाले घास और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (मीलीलीटर)प्रति लीटर पानी में Pendimethalin 38.7 CS की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेेेेटिंग पिरियड (दिन में)
1सोयाबीनजंगली धान, वाइपर घास, क्रैब घास, पैरा घास, मकड़ा, जंंगली पालक, जंगली चौलाई, हुरहुर, बड़ी दुद्धी,600-7003-3.520040
2प्‍याजमकरा,वाइपर घास, क्रैब घास, सांवा प्रजाति के घास,जंगली पालक, कनकउआ या केना, जंगली चौलाई, पत्‍थरचट्टा् 600-7003-3.5200104
3मिर्चजंगली धान,वाइपर घास, पैरा घास, जंगली पालक,जंगली चालाई, कनकउआ या केना, गाजर घास या कांग्रेस ग्रास, लहसुआ या लटमहूरिया600-7003-3.5 20098
4कपासक्रैब घास, जंगली धान,वाइपर घास, कुश, पंचफूली, पैरा घास, जंगली पालक, जंगली चौलाई, गाजर घास या कांग्रेस ग्रास, कनकउआ या केना600-7003-3.5200101
Pendimethalin 38.7 CS Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Pendimethalin 38.7 CS की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

Pendimethalin 38.7 CS उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीPendimethalin 38.7 CS का ट्रेड नाम
1IFFCO-MCZakiayama Plus
2DhanukaDhanutop Super
3TataPanida Grande
4BASFStomp Xtra
5HPMGadar Max
6UPLDost Super
7Crystal Crop CarePenadril Plus
8SwalPandora
9ParijatNapoleon Xtra
10BiostadtHitbac
11KatyayaniPenda
12IILPendamil Super
13SP Agrochemical IndustriesPendikill
14Super Ford Insecticides LtdParcham
15GPC (Gujrat Pesticides Company)Panda Extra
Pendimethalin 38.7 CS उत्‍पादक कंपनी व उत्‍पाद

Pendimethalin 38.7 CS का प्रयोग कब करना चाहिए?

Pendimethalin 38.7 CS का प्रयोग खरपतवार मारने के लिए फसल बुवाई के तुरंत बाद 3 दिन के अन्दर करना चाहिए जब फसल के साथ-साथ खरपतवार के बीजों का भी अंकुरण नहीं हुए रहता है या अंकुरण अवस्था में होता है।

Pendimethalin 38.7 CS के स्प्रे करने पर यह मिट्टी में एक पतली फ़िल्म का स्तर/लेयर बना लेता है जिससे यह उगते हुए अथवा अंकुरण होते हुए खरपतवार द्वारा अवशोषित होकर उन पर तेजी से काम करता है।

बाजार में उपलब्‍ध Pendimethalin 38.7 CS का पैकिंग साइज-

250 ml, 500 ml, 1 L, 5 L

Pendimethalin 38.7 CS के उपयोग में ध्यान देने वाली बातें

  1. इसे Pre emergence के रूप में प्रयोग करना चाहिए और यह Systemic है व लगे हुुए फसल में लंबे समय तक खरपतवारों का प्रभावकारी नियंंत्रण करता है लेकिन इसका Residual Effect लंंबे समय तक नहीं रहता जिससे बाद में लगने वाले फसल को विपरीत प्रभाव से बचाता है।
  2. यह खरपतवारनाशक कैप्‍सूल फॉर्म में रहकर मिट्टी में धीरे-धीरे रीलीज होता है जो इसे लंंबे समय तक प्रभावकारी बनाता है।
  3. स्प्रे करते समय- स्प्रे करते हुए आगे की ओर नहीं चलना है बल्कि पीछे की ओर जाते हुए स्प्रे करना है (Reverse Walking Spray)। आगे की ओर स्प्रे करते हुए जाने से इसके स्प्रे से बनने वाली फिल्म अथवा लेयर टूट जाती है जहाँ पर खरपतवार उग आते हैं और खरपतवार का प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पाता।
  4. इसका बार-बार प्रयोग करने पर खरपतावार में प्रतिरोध उत्‍पन्‍न हो सकता है।
  5. निर्धारित खुराक से अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो मुख्‍य फसल में भी विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है।
  6. इसे अन्‍य कीटनाशक व फफूँदनाशक में मिलाकर उपयोग बिल्‍कुल नहीं करना चाहिए। इसे एकल स्‍प्रे करना चाहिए।
  7. इसके स्‍प्रे के बाद स्‍प्रे टैंक को अच्‍छी तरह धोकर अन्‍य फसलों में स्‍प्रे हेेेतु प्रयोग करना चाहिए।

FAQ -[Frequently Asked Question]

What is pendimethalin 38.7% CS?

Pendimethalin 38.7 CS is Selective pre-emergent & pre plant incorporation Herbicide. It is used to control most annual grasses and some broad-leaved weeds. Pendimethalin 38.7 CS is recommended for use in Soybean, Cotton, Chilli and Onion crop.

What is pendimethalin used for?

Pendimethalin is the most widely used pre-emergent herbicide in the urban residential environment. It is used in the spring and has increasingly replaced bensulide and dacthal. Pendimethalin is also used to control grasses and weeds in field crops.

What is the mode of action of pendimethalin 38.7 CS?

Pendimethalin 38.7 CS inhibits root and shoot growth. It controls the weed population and prevents weeds from emerging, particularly during the crucial development phase of the crop. Its primary mode of action is to prevent plant cell division and elongation in susceptible species.

How long is pendimethalin effective?

Time from application to loss of weed control approximately 9 weeks.

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

  • Oxyfluorfen 23.5 EC Uses in Hindi | प्‍याज में घास मारने की Excellent दवा जिसके बिना बड़े स्‍तर पर प्‍याज उत्‍पादन संभव नहीं है।
  • Pendimethalin 30 EC Uses in Hindi | दलहनी फसल में घास मारने की बेजोड़ दवा | धान (रोपाई वाले धान में),गेहूं,सोयाबीन,अरहर,मिर्च,प्‍याज,कपास में घास मारने की दवा
  • Imazethapyr 10 SL Uses in Hindi | उड़द मूंग में घास मारने की Best दवा | सोयाबीन,मूंगफली,उड़द,मूंग,अरहर,अरहर,ग्‍वार,मटर में घास मारने की जबरदस्‍त दवा

1 thought on “Pendimethalin 38.7 CS Uses in Hindi | फसलों में घास मारने की बेजोड़ दवा”

Leave a Comment