Metuslfuron Methyl 20 WP Uses in Hindi | धान गेहूं गन्‍ना में घास मारने की Common दवा

Metuslfuron Methyl 20 WP Uses in Hindi – Metsulfuron Methyl 20% WG फॉर्म में Sharpner , Hook आदि नाम से उपलब्ध है जबकि 20% WP फॉर्म में मार्केट में Makoto, Controller, Bilgrip, Freedom, MSM, Parasgrip, Metafit Grip, Scroll, Grip, Algo आदि नाम से उपलब्ध है। आप यहाँ जानेंगे इस खरपतवारनाशक के बारे में , यह किस फसल में कितनी मात्रा में प्रयोग करना है और किस-किस घास को मारने में यह सक्षम है इसकी पूरी जानकारी।

Metuslfuron Methyl 20 WP Uses in Hindi
Metsulfuron Methyl 20 WP And WG के उत्पाद

Metsulfuron Methyl 20 WP And WG क्या है?

Metsulfuron Methyl 20% WP और 20% WG सल्‍फोनिल यूरिया समूह का खरपतवारनाशक (Sulfonyl Urea Group Herbicide) है जिसे रोपा वाले धान (Transplanted Rice) , गेहूं (Wheat) और गन्‍ना (Sugarcane) फसल में अंकुरण पश्‍चात् (Post Emergent) चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवारो को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह एक चयनात्‍मक और प्रणालीगत (Selective and Systemic) खरपतवारनाशक है ।

Metsulfuron Methyl 20% WP And WG कैसे कार्य करता है?

Metsulfuron Methyl 20% WP And WG को जब फसलों में खरपतवार पर प्रयोग किया जाता है तो यह तेजी से पर्ण भाग/पत्तियों से और जड़ के माध्‍यम से अवशोषित होकर मेरीस्‍टेमिक कोशिकाओं में पहुॅच जाता है और वहॉ पहुॅचकर कोशिका विभाजन को रोक देता है जिसके परिणामस्‍वरूप खरपतवार की वृद्धि रूक जाती है और अंत में मर जाती हैंं।यह जड़ और पत्‍ती दोनों पर कार्य करके दोनों को मारने का काम करता है।

Metuslfuron Methyl 20 WP Uses in Hindi – फसल, नियंत्रित खरपतवार और डोज

क्र फसल खरपतवार/घास का नामडोज प्रति एकड़ (ग्राम में)प्रति लीटर पानी में Metsulfuron Methyl 20 WP And WG की मात्रा (ग्राम में) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धान (रोपण वाले धान में)1.धान लौंग
2.गठीला या गुलाबी नोड फूल
3.कनकउआ या केना या कृष्‍णा घास
4.गुजवीड या हंस खरपतवार
5.हुरह घास
6.मोथा
80.03-0.04200-240

(सरफेक्‍टैंट का प्रयोग इसमें नहीं करते हैंं)
60
2गेहूं1.बथुआ
2.सैंजी
3.जंगली मटर
4.कृष्‍णनील
5.चटरी या मटरी या गेगला
6.कन्‍दई
80.03-0.04200-240
+
सरफेक्‍टैंट 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से
80
3गन्‍ना1.पीला नट सेज या टाइगर नट
2.जंगली चौलाई
3.जंगली पालक
4.गाजर घास या कांग्रेस ग्रास
5.पत्‍थरचट्टा या वर्षाभू या विषखपड़ा
6.हुरहुर
7.सोलनम प्रजाति के खरपतवार जैसे जंगली बैगन, धतूरा आदि
8.कनकउआ या केना या कृष्‍णा घास
9.लहसुआ
10.छोटी दूधी व बड़ी दूधी
120.05-0.06200-240
+
सरफेक्‍टैंट 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से
340
Metsulfuron Methyl 20 WP And WG Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Metsulfuron Methyl 20 WP And WG की मात्रा (ग्राम में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और खरपतवारनाशक की की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया खरपतवारनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। खरपतवारनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके। खरपतवारनाशक के प्रयोग में हमेशा Flood Jet Nozzle या Flat Fan Nozzle का प्रयोग करना चाहिए।

स्‍प्रे हेेतु घोल बनाने का तरीका :-

अत्‍यंत कम मात्रा की दर (8 से 12 ग्राम प्रति एकड़) प्रयोग होने के कारण स्‍प्रे करते समय प्रति टंकी या स्‍प्रेयर के अनुसार घोल तैयार न करके प्रति एकड़ प्रयोग होने वाले पानी और टंकी या स्‍प्रेयर अनुसार पहले गाढ़ा घोल (Stock Solution) तैयार करना चाहिए।

जैसे-धान फसल में प्रति एकड़ 200 लीटर पानी के अनुसार इसे मान लेते हैं 15 लीटर के स्‍प्रेयर में 13 टंकी स्‍प्रे करना है तो पहले 13 लीटर पानी या 13 गिलास पानी में 8 ग्राम Metsulfuron Methyl 20% WP या 20% WG को लेकर गाढ़ा घोल (Stock Solution) तैयार करते हैं और स्‍प्रे करने के लिए जाते समय पहले टंकी में आधा पानी भरते हैं और 1 लीटर या 1 गिलास तैयार गाढ़ा घोल (Stock Solution) को स्‍प्रे टंकी में डालकर बाद में उपर से 15 लीटर के चिन्‍ह तक पानी भर देते हैं और खेत में स्‍प्रे करते हैंं।

Metsulfuron Methyl 20 WP (पावडर फॉर्म में) उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीMetsulfuron Methyl 20 WP का ट्रेड नाम
1IFFCO-MCMakoto
2Bharat Certis Agriscience LtdBilgrip
3ParijatController
4Crystal Crop CareAlgo
5HPMFreedom
6ParasParasgrip
7IPLGrip
8UPLScroll
9KatyayaniMSM
10Raja Sulphur UdyogMetafit Grip
11Supar Ford Insecticides LtdAll-Grip
12GPC (Gujrat Pesticides Company)G-Grip
13Anu Products LtdMetro
14ShivalikSacrip
15Wizard CorporationWizgrip
16Hindustan Agro ChemicalsMetron
Metsulfuron Methyl 20 WP उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद

Metsulfuron Methyl 20 WG (ग्रैन्‍यूल फॉर्म में) उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम

क्र.कम्‍पनीMetsulfuron Methyl 20 WG का ट्रेड नाम
1DhanukaHook
2Bharat Certis Agriscience LtdSharper
Metsulfuron Methyl 20 WG उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद

बाजार में उपलब्‍ध Metsulfuron Methyl 20 WP And WG का पैक साइज

8 gm ,

Metsulfuron Methyl 20 WP And WG का प्रयोग कैसे और कब करना चाहिए?

Metsulfuron Methyl 20 WP And WG का प्रयोग गेहूँ फसल में गेहूँ बुवाई के 25 से 35 दिन के अंदर करना चाहिए जबकि धान फसल (केवल रोपाई वाले धान में) में धान रोपाई के बाद 5 से 10 दिन के अंदर प्रयोग करना चाहिए। इसी तरह गन्ना फसल में गन्ना रोपाई के 10 से 15 दिन बाद इसका प्रयोग करना चाहिए।

Metsulfuron Methyl 20 WP And WG के उपयोग में ध्‍यान देने वाली मुख्‍य बातें

  1. Metsulfuron Methyl 20 WP का प्रयोग बताए गए समय अनुसार ही करना चाहिए।
  2. रोपण वाले धान में प्रयोग करते समय सरफेक्‍टैंट का प्रयोग नहीं करते हैंं।
  3. प्रयाेेग करते समय भूमि में पर्यांप्‍त मात्रा में नमी होना चाहिए।
  4. कुंंहासे मौसम में और अत्‍यंत सुबह इसका स्‍प्रे नहीं करना चाहिए।
  5. यह गेहूं फसल के लिए सुरक्षित है और अच्‍छी गुणवत्‍ता के गेहूं उत्‍पादन में सहायक होता हैै।
  6. गेहॅू फसल के साथ यदि चौड़ी पत्‍ती वाले फसल जैसे मटर, सरसों,सूर्यमुखी लिए हों तो इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  7. यह पर्ण के साथ मिटृटी में भी क्रिया करता है।
  8. यह पर्यावरण , जानवर और मनुष्‍य के लिए भी सुरक्ष्रित हैै।
  9. यह अन्‍य खरपतवारनाशकों के साथ मिलाकर प्रयोग करने के लिए उपयुुुक्‍त उत्‍पाद है।
  10. इसका rain-fastnes 4 घंंटा है जो इसे वर्षा के समय उपयोग का बेहतर समय प्रदान करता है।

FAQ (Frequently Asked Questions)

What is Metsulfuron Methyl 20% WP used for?

Metsulfuron Methyl 20% WP used in Rice, wheat and sugarcane crops to control several broad leaved weeds. It’s a selective and systemic weedicide.It belongs to sulfonylurea group. It can be used at 25-35 days after sowing in wheat and 5 to 10 days after transplanting of paddy/rice.In sugarcane it is used 10 to 15 days after planting of sugarcane.

What is the brand name for Metsulfuron Methyl 20 WP?

Metsulfuron Methyl 20% WP available in different brand name like Makoto, Controller, Bilgrip, Freedom, MSM, Parasgrip, Metafit Grip, Scroll, Grip, Algo etc. in market.

What is the brand name for Metsulfuron Methyl 20 WG?

Metsulfuron Methyl 20% WG available in different brand name like Sharpner , Hook etc. in market.

What weeds are controlled by Metsulfuron methyl?

Metsulfuron Methyl is used to control broadleaf weeds and certain grass weeds postemergence in bermudagrass, St. Augustine, and other warm season turfgrasses.

ऐसे ही अन्‍य खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस खरपतवारनाशक/ Herbicide के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment