Hexaconazole 5 SC Uses in Hindi | हेक्साकोनाजोल 5 एससी का प्रयोग करके कैसे Better रिजल्ट पाएँ?

Hexaconazole 5 SC Uses in Hindi – Hexaconazole 5 SC जो मार्केट में Contaf Plus, Kinki, Hexer, Hexadhan Plus, Hexarin Plus, Hexa 5 Plus, Hexza, Hexa Gold, Hexa Nob, Hiren, Counter Plus, Indi Plus, Hexazole आदि ट्रेड नाम से उपलब्ध है।इस फफूँदनाशक का परिचय, नियंत्रित होने वाले रोग के नाम, किन-किन फसलों में उपयोग कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी।

Hexaconazole 5 SC Uses in Hindi
Hexaconazole 5 SC उत्‍पाद

Hexaconazole 5 SC क्या है?

Hexaconazole 5% SC भी Propiconazole 25% EC, Tebuconazole 25.9% EC, Difenconazole 25% EC की तरह Triazole Group का फफूँदनाशक है जो अत्यधिक प्रणालीगत (Highly Systemic) व सम्पर्क(Contact) फफूँदनाशक है। इसकी प्रकृति Protective व Curative दोनों है, इसका तात्पर्य हुआ कि यह फफूँद को पौधों में लगने से रोकता भी है और लग जाने पर ठीक भी करता है।

Hexaconazole 5 SC कैसे कार्य करता है? (Mode of Action)

Hexaconazole 5% SC को जब पौधों पर स्प्रे किया जाता है तो यह पत्तियों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और Translaminar action द्वारा सभी ओर फैैैला दिया जाता है। इसमें पाया जाने वाला Antisporulant गुण फफूंद के स्‍पोर कोे बढ़ने नहीं देता। Hexaconazole 5% SC एर्गोस्टेरॉल के संश्लेषण को रोकने वाला होता है। यह एर्गोस्टेरॉल अधिकांश फफूँद में मुख्‍य स्‍टेरॉल होता है जो फफूँद के झिल्‍ली निर्माण में अति आवश्‍यक घटक है। Hexaconazole 5% SC के प्रयोग करने पर एर्गोस्टेरॉल का संश्लेषण नहीें हो पाता इस प्रकार फफूँद की झिल्‍ली कमजोर हो जाती है और फफूँद नष्‍ट हो जाता है या पौधे के अन्‍दर प्रवेश नहीं कर पाता।

Hexaconazole 5 SC Uses in Hindiफसल ,नियंत्रित रोग व डोज

क्र फसल रोग का नामडोज प्रति एकड़ (मीली लीटर)प्रति लीटर पानी में Hexaconazole 5 SC की मात्रा (मीलीलीटर) पानी की मात्रा (लीटर/एकड़)वेटिंग पीरियड (दिन में)
1धानशीथ ब्‍लाइट400 220040
2अंगूरपावडरी मील्‍डयू200-4001-220014
3आमपावडरी मील्‍डयू2 मीलीलीटर / लीटर पानी2 मीलीलीटर / लीटर पानी में मिलाकरआवश्‍यकतानुसार27
Hexaconazole 5 SC Dose

टेबल में दिए गए प्रति लीटर पानी में Hexaconazole 5 SC की मात्रा (मीलीलीटर में) की गणना प्रति एकड़ अनुशंसित पानी की मात्रा के आधार पर निकाली गई है। सामान्‍यत: देखा गया है कि किसान प्रति एकड़ पानी की मात्रा कम कर देते हैं और फफूँदनाशक की मात्रा को प्रति लीटर पानी के आधार पर बढ़ा देेेते हैं।

नोट:- कृृृृपया फफूँदनाशक प्रयोग से पूर्व पैकिंग में दिए गए लीफलेट को पढ़ें व दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें। फफूँदनाशक का प्रयोग करने के बाद पैकिंग को सुरक्षित तरीके से निपटान करें ताकि पर्यावरण व जल प्रदूूूषण को रोका जा सके।

Hexaconazole 5 SC उत्‍पादित करने वाले कम्‍पनी व उनके ट्रेड नाम-

क्र.कम्‍पनीHexaconazole 5 SC का ट्रेड नाम
1TataContaf Plus
2BACFHexer
3DhanukaHexadhan Plus
4IFFCO-MCKinki
5Rain Biotech IndustriesHexarin Plus
6KatyayaniHexa 5 Plus
7Power GrowHexza
8Shamrock Overseas LtdHexa Gold
9Noble Crop ScienceHexa Nob
10Grenovate Agrotech Pvt LtdHiren
11Hifield-AgCounter Plus
12Alfa Crop Science Pvt LtdHexa Gold
13IndichemIndi Plus
14Agri VentureHexazole
Hexaconazole 5 SC उत्‍पादक कम्‍पनी व उत्‍पाद के ट्रेड नाम

बाजार में उपलब्‍ध Hexaconazole 5 SC का पैक साइज-

100 ml, 250 ml, 500 ml, 1 L , 2.5L , 5L , 20L

Hexaconazole 5 SC का प्रयोग कब करना चाहिए

Hexaconazole 5 SC का प्रयोग फफूँद के शुरूआती हमला में ही कर देना चाहिए जब 2 से 3 प्रतिशत पत्‍ती का भाग इससे प्रभावित हो।

Hexaconazole 5 SC के उपयोग में मुख्‍य बातें

  • यह स्तनधारियों, मछली, चिड़ियाँ और लाभकारी कीड़ों के लिए कम जहरीला है।
  • इसे चूना, सल्फर, बोर्डेक्स मिक्चर और अल्कलाइन घोल को छोड़कर लगभग सभी के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं।
  • यह सस्ता होता है और इसे पौधों के जड़ क्षेत्र में भी दिया जा सकता है।
  • आज पर्यंत यह काफी प्रभावशाली बना हुआ है और इसके प्रति कोई प्रतिरोधिता अभी तक नहीं पाई गई है।

FAQ (आइए इसे भी जानें)

हेक्साकोनाज़ोल किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

हेक्साकोनाज़ोल एक प्रणालीगत (Systemic) कवकनाशी है जिसका उपयोग कई बीज-जनित (Seed borne) और मिट्टी-जनित (Soil borne) रोगों और कवक विशेष रूप से एस्कोमाइसेट्स और बेसिडिओमाइसेट्स के नियंत्रण के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग आमतौर पर सेव, कॉफी और मूंगफली के रोगों के नियंत्रण में किया जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग धान में शिथ ब्‍लाईट रोग, अंगूर और आम में पावडरी मील्‍डयू राेेग जिसे आम भाषा में भभूूूूतिया राेेग भी कहते हैं , को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

Hexaconazole 5 EC क्या है?

Hexaconazole 5% EC एक शक्तिशाली एर्गोस्टेरोल बायोसिंथेसिस अवरोधक है। Hexaconazole 5% EC ट्रायजोल समूह का Systemic Fungicide है। यह पौधों को हराभरा रखता है जिससे फसल का उत्पादन अधिक होता है। Hexaconazole 5% EC ऐसा Fungicide है जो कि बहुत सी फसलों में फफूँद से होने वाली कई बीमारियों के संक्रमण को रोकता है.

हेक्साकोनाजोल कौन सा रोग नियंत्रित करता है?

यह बीज-जनित (Seed borne) और मिट्टी-जनित (Soil borne) रोगों की एक विस्तृत श्रृंखला को नियंत्रित करता है, विशेष रूप से एस्कोमाइसेट्स और बेसिडिओमाइसेट्स । जैसे-Powdery mildew, Ustilago, Aspergillus, Neuspora, Trichoderma, Albugo , Claviceps आदि से होने वाले रोग।

What is hexaconazole 5 SC used for?

Hexaconazole 5 SC is a systemic fungicide that is used to control scab in apple, tikka or leaf spot in groundnut, powdery mildew in mango and grapes, blast and sheath blight in rice.

ऐसे ही अन्‍य फफूंदनाशक के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस फफूंदनाशक के बारे में पढ़ें –

Leave a Comment